Category: Baby food Recipes
By: Salan Khalkho | ☺3 min read
गाजर, मटर और आलू से बना यह एक सर्वोतम आहार है 9 महीने के बच्चे के लिए। क्यूंकि यह आलू के चोखे की तरह होता है, ये बच्चों को आहार चबाने के लिए प्ररित करता है। इससे पहले बच्चों को आहार प्यूरी के रूप में दिया जा रहा था। अगर आप अब तक बच्चे को प्यूरी दे रहें हैं तो अब वक्त आ गया है की आप बच्चे को पूरी तरह ठोस आहार देना शुरू कर दें।
इस शिशु आहार को बनाया गया है आलू, हरा मटर, और गाजर के साथ। बेहद स्वादिस्ट, इसे आप पाना पाएंगी सिर्फ 8 minute में। ये वाकई एक बेहतरीन तरीका है अपने बच्चे के आहार में पोषक तत्वों को समलित करने का।
गाजर, मटर और आलू से बना यह एक सर्वोतम आहार है 9 महीने के बच्चे के लिए। क्यूंकि यह आलू के चोखे की तरह होता है, ये बच्चों को आहार चबाने के लिए प्ररित करता है।
इससे पहले बच्चों को आहार प्यूरी के रूप में दिया जा रहा था। अगर आप अब तक बच्चे को प्यूरी दे रहें हैं तो अब वक्त आ गया है की आप बच्चे को पूरी तरह ठोस आहार देना शुरू कर दें।
प्यूरी छोड़ कर एक बार जब आप अपने बच्चे को इस तरह के ठोस आहार देना प्रारंभ करते हैं तो आप पाएंगे की अब आप के पास ढेरों विकल्प हैं बच्चे को तरह तरह के आहार देने के।
इस प्रकार के चोखे की तरह के आहार बच्चे में काटने और चबाने की कला को विकसित करता है। ये आहार बच्चे के जबड़े को भी मजबूत बनाते हैं और उनके बोलने की काबिलियत को भी बढ़ावा देते हैं।
शुरुआत में बहुत सावधानी से थोड़ा थोड़ा कर के बच्चे को खाने को आहार दें। ध्यान रखें की आहार बच्चे के गले में अटके नहीं। हालाँकि इसकी समभावना बिलकुल नहीं है - मगर फिर भी स्वधानी बरतने में क्या हर्ज है।