Category: टीकाकरण (vaccination)
By: Salan Khalkho | ☺4 min read
मस्तिष्क ज्वर/दिमागी बुखार (Japanese encephalitis - JE) का वैक्सीन मदद करता है आप के बच्चे को एक गंभीर बीमारी से बचने में जो जापानीज इन्सेफेलाइटिस के वायरस द्वारा होता है। मस्तिष्क ज्वर मछरों द्वारा काटे जाने से फैलता है। मगर अच्छी बात यह है की इससे वैक्सीन के द्वारा पूरी तरह बचा जा सकता है।
जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो मछरों के काटने से फैलता है। जापानीज इन्सेफेलाइटिस (मस्तिष्क ज्वर/दिमागी बुखार) की अधिकांश घटनाएँ देखने को मिलती है। एशिया महाद्वीप के गावों, देहातों और बीहड़ों में जापानीज इन्सेफेलाइटिस की घटनाएँ देखने को मिलती है। मगर इस बीमारी का प्रकोप सिर्फ गावों तक ही सिमित नहीं है। शहरों में भी यह बीमारी धीरे धीरे अपना पैर पसार रही है।
जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) का संक्रमण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को नहीं फैलता है। इसका संक्रमण केवल एक खास किस्म के वायरस के द्वारा होता है, जो मच्छर या सूअर के द्वारा फैलते हैं। जिन जगहों में जापानीज इन्सेफेलाइटिस की घटनाएँ जयादा देखने को मिलती हैं, उन जगहों पे जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) के संक्रमण का खतरा भी ज्यादा होता है।
अधिकांश व्यक्ति जो जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) से संक्रमित हैं, कोई भी लक्षण प्रदर्शित नहीं करते हैं की जिनसे संक्रमण होने का पता चल सके। मगर बाकि लोगों को बुखार, सर दर्द या फिर दिमागी बुखार (मस्तिष्क ज्वर) के लक्षण दिख सकते हैं।
इसीलिए आवश्यक है की हर बच्चे को टीकाकरण चार्ट - 2018 के अनुसार समय पे टीका लगवाया जाये और बच्चे को तथा देशो को जापानीज इन्सेफेलाइटिस की महामारी से बचाया जा सके।
जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) का वैक्सीन एक बहुत ही प्रभावी और आसन तरीका है अपने शिशु को इस भयंकर बीमारी से बचने का। Japanese encephalitis (JE) vaccine के इस्तेमाल से शिशु के अन्दर इस बीमारी के वायरस के प्रति रोग प्रतिरोधक छमता (increased immunogenicity) विकसित हो जाती है।
जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis JE) का वैक्सीन दिए जाने पे हर दस में से चार बच्चों में कुछ हलके फुल्के टिके के दुष्प्रभाव (mild and short-lived side effects) देखने को मिलते हैं - जो कुछ समय पश्च्यात बिना इलाज के ही ठीक हो जाते हैं। जापानीज इन्सेफेलाइटिस का टिका (Japanese Encephalitis JE) देने पे निम्न दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं।
ये दुष्प्रभाव ऐसे हैं जिनसे घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। मगर ये देशप्रभाव अगर गंभीर रूप लेलें तो शिशु के डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें या फिर अपने बच्चे को नजदीकी शिशु स्वस्थ केंद्र पे लेके जाएँ।
जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis JE) के वैक्सीन से कुछ दुष्प्रभाव (side effects) होना आम बात है और इनसे परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। परन्तु कुछ बच्चों में ये दुष्प्रभाव (side effects) गंभीर रूप ले सकते हैं - हालाँकि ऐसे दुष्प्रभाव (side effects) का होना बहुत ही दुर्लभ बात है। गंभीर दुष्प्रभाव (side effects) में समलित हैं
इस प्रकार के लक्षण बेहद दुर्लभ हैं - मगर अगर आप के बच्चे में ये लक्षण दिखे तो तुरंत अपने बच्चे को लेके डॉक्टर के पास जाएँ ताकि समय पे उचित इलाज हो सके।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।