Category: टीकाकरण (vaccination)
By: Salan Khalkho | ☺4 min read
हेपेटाइटिस A वैक्सीन (Hepatitis A Vaccine Pediatric in Hindi) - हिंदी, - हेपेटाइटिस A का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
भारत में हेपेटाइटिस A (hepatitis A) का संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है। इसका संक्रमण मुख्यता दूषित पानी और आहार के जरिये फैलता है।
हेपेटाइटिस A एक प्रकार का विषाणु (virus) है जो लिवर यानि फेफड़े को संक्रमित करता है। व्यक्ति का लिवर अगर ठीक से काम न करे या कहरब हो जाये तो इसमें जान भी जा सकती है।
हेपेटाइटिस A से संक्रमित व्यक्ति या बच्चे किसी भी प्रकार का कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं करते हैं, जिस वजह से यह जान पाना की व्यक्ति हेपेटाइटिस A से संक्रमित है या नहीं - बहुत मुश्किल है।
चूँकि हेपेटाइटिस A का संक्रमण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक बहुत तेज़ी से फैलता है - इसीलिए बच्चों को हेपेटाइटिस A के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा स्कूल या playway में रहता है जहाँ और भी ढेर सरे बच्चे पढ़ते हैं। अगर आप के बच्चे को हेपेटाइटिस A का टिका (hepatitis A vaccine) नहीं दिया गया है तो आप के बच्चे को हेपेटाइटिस A के संक्रमण का खतरा बना रहता है।
इसीलिए आवश्यक है की हर बच्चे को टीकाकरण चार्ट - 2018 के अनुसार समय पे टीका लगवाया जाये और बच्चे को तथा देशो को हेपेटाइटिस A की महामारी से बचाया जा सके।
हेपेटाइटिस A का टिका (hepatitis A vaccine) एक बहुत ही आसान, सुरक्षित और प्रभावी तरीका है शिशु को हेपेटाइटिस A (hepatitis A) के संक्रमण से बचाने का। अपने बच्चे को स्कूल या playway भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की उसे हेपेटाइटिस A का टिका (hepatitis A vaccine) दिया गया है।
अगर शिशु को थोड़ा भी बुखार है या उस की तबियत ठीक नहीं है तो उसे तब तक हेपेटाइटिस A का वैक्सीन (Hepatitis A Pediatric Vaccine) न लगवाएं जब तक की आप का शिशु पूरी तरह से ठीक न हो जाये।
अगर हेपेटाइटिस A के टिके (Hepatitis A Pediatric Vaccine) लगने के बाद शिशु में निम्न लक्षण दिखे तो तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
इन लक्षणों का दिखना बहुत ही दुर्लभ मगर गंभीर बात है। इस लक्षणों से शिशु की जान भी जा सकती है। इसीलिए अगर हेपेटाइटिस A के टिके (Hepatitis A Pediatric Vaccine) लगने के बाद आप के शिशु में यह लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
हेपेटाइटिस A के टिके (Hepatitis A Pediatric Vaccine) से होने वाले आम दुष्प्रभाव (side effects) इस प्रकार है:
ये बहुत ही आम दुष्प्रभाव (side effects) और कुछ समय बाद अपन आप ही ठीक हो जायेगा। इसके लिए डॉक्टर के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।