Category: स्वस्थ शरीर

6 महीने के बच्चे (लड़की) का आदर्श वजन और लम्बाई

By: Salan Khalkho | 12 min read

6 महीने की लड़की का वजन 7.3 KG और उसकी लम्बाई 24.8 और 28.25 इंच होनी चाहिए। जबकि 6 महीने के शिशु (लड़के) का वजन 7.9 KG और उसकी लम्बाई 24 से 27.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। शिशु के वजन और लम्बाई का अनुपात उसके माता पिता से मिले अनुवांशिकी और आहार से मिलने वाले पोषण पे निर्भर करता है।

height and weight of a one year old baby girl

6 महीने के शिशु का वजन

इस लेख में आप पढ़ेंगी:

  1. बेटी का वजन और उसकी लम्बाई
  2. 6 महीने की लड़की का औसत  वजन और लम्बाई
  3. WHO के अनुसार लड़कियों का growth chart
  4. WHO दुवारा निर्धारित चार्ट
  5. कुपोषण से बच्चों की लम्बाई और वजन कम हो सकता है
  6. बेटी के लम्बाई और वजन में पोषण की भूमिका
  7. लड़किओं और लड़कों का विकास दर
  8. WHO के growth cart को इस तरह समझें
  9. अपनी बच्ची का वजन देखते वक्त इन बातों का ख्याल रखें
  10. WHO के चार्ट को देखते वक्त इस बात का ध्यान रखें

माँ-बाप की सबसे बड़ी चिंता ये रहती है की उनके बेटी का वजन कहीं कम तो नहीं। 

माँ-बाप की चिंता और बढ़ जाती है जब वे अपने बेटी के उम्र के दुसरे बच्चों को अपने बच्चे से ज्यादा लम्बा और वजनी देखते हैं। 

लेकिन

बहुत सी बातें निर्भर करती हैं।

बेटी का वजन और उसकी लम्बाई

बेटी का वजन और उसकी लम्बाई 

शिशु के वजन और लम्बाई का बढ़ना बहुत सी बातों पे निर्भर करता है। उनमें सबसे मुख्या है:

  • शिशु को माँ-बाप से मिली अनुवंशकी (genetics) 
  • शिशु का खान-पान और क्रियाशीलता 
  • शिशु के पहले कुछ साल का वजन और लम्बाई उसके जन्म के वजन पे भी निर्भर करता है 

इसका मतलब साफ़ है।

अगर माँ-बाप लम्बे हैं तो बच्चे भी अपने माँ-बाप की लम्बाई पकड़ेंगे। इसीलिए अपनी बेटी का दुसरे बच्चों के साथ तुलना न करें। 

6 महीने के लड़के का आदर्श वजन और लम्बाई क्या होना चाहिए? - यहाँ पढ़ें!

महीने की लड़की का औसत वजन और लम्बाई

6 महीने की लड़की का औसत  वजन और लम्बाई चार्ट (height weight chart)

जब आप की बेटी 6 महीने की होगी तब उसका औसत वजन 7.3 kg और उसकी लम्बाई 24.8 से लेकर 28.25 inch के आस पास होनी चाहिए। 

शिशु की उम्र महीनो में लड़का (KG)लड़की (KG)
नवजात शिशु 3.33.2
1 महिना 3.5-4.43.32-4.1
2 महिना 4.7-5.44.35-5
3 महिना 5.6-6.25.2-5.7
4 महिना 76.4
5 महिना 7.56.9
6 महिना 7.97.3
7 महिना 8.37.7
8 महिना 8.67.95
9 महिना 8.98.2
10 महिना 9.28.5
11 महिना 9.48.7
12 महिना 9.78.95

शिशु के उम्र के अनुसार लंबाई और वजन का चार्ट - Baby Growth Weight & Height Chart

WHO के अनुसार लड़कियों का growth chart

WHO weight chart for girls

WHO दुवारा निर्धारित चार्ट

निचे WHO दुवारा निर्धारित चार्ट को हमने इस लेख में दिए है। उसके आधार पे आप अपनी बेटी के विकास का उसके उम्र के अनुसार सही निष्कर्ष निकल सकती हैं। 

नवजात शिशु का Infant Growth Percentile Chart यहाँ calculate करें।

कुपोषण से बच्चों की लम्बाई और वजन कम हो सकता है

कुपोषण से बच्चों की लम्बाई और वजन कम हो सकता है 

जिन बच्चों को पोषण ठीक से नहीं मिलता है, उन बच्चों को कुपोषण हो सकता है और उन बच्चों की लम्बाई या वजन या दोनों को नुकसान पहुँच सकता है। उदहारण के लिए - अगर शिशु को आप केवल खिचड़ी खाने को दे रही हैं तो उसे केवल एक ही तरह का पोषण मिलगा और बच्चे में कुछ समय के बाद कुपोषण के लक्षण दिखने लगेंगे। इसीलिए बच्चे को तरह-तरह के आहार खाने को दें - ताकि बच्चे को सभी प्रकार के पोषण मिल सके। 

नवजात शिशु का BMI Calculate करने की विधि यहाँ पढ़ें।  

बेटी के लम्बाई और वजन में पोषण की भूमिका

बेटी के लम्बाई और वजन में पोषण की भूमिका 

बच्चे को आहार में मौसम के अनुसार सब्जियां और फल भी खाने को दें। 

बढ़ते हुए उम्र के साथ शिशु के शरीर का सामान्य दर से वजन बढ़ता है। अगर शिशु का वजन सामान्य दर से नहीं बढ़ रहा है तो यह वाकई चिंता का विषय है और माँ-बाप को अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखलाना चाहिए। 

लड़किओं और लड़कों का विकास दर

लड़किओं और लड़कों का विकास दर

लड़किओं और लड़कों का विकास दर अलग अलग होता है। इसीलिए लड़किओं का विकास चार्ट लड़कों के विकास चार्ट से अलग होता है।

आप की बेटी जन्म से लेकर पांच साल तक की उम्र तक कई तरह के विकास अवस्था से गुजरेगी। उदहारण के लिए कुछ महीने ऐसे होंगे जब आप देखेंगी की आप के बच्ची का विकास बहुत तीव्र गति से हो रहा है और कुछ ऐसे समय ऐसा गुजरेगा जब आप को कोई विशेष विकास नहीं दिखेगा। 

1 साल के बच्चे (लड़के) का आदर्श वजन और लम्बाई - यहाँ पढ़ें। 

WHO के growth cart को इस तरह समझें

WHO के growth cart को इस तरह समझें 

  1. WHO दुवारा प्रस्तुत चार्ट में पहले दो columns शिशु के उम्र से सम्बंधित है। तीसरा columns बेटी के वजन का निचला रेंज है। इसका मतलब ये 3rd percentile है। भारत में 3% बच्चे इस रेंज (range) से निचे रहेंगे। 
  2. दूसरा column दर्शाता है 15th percentile, जिसका मतलब है की भारत में 15% बच्चे graph में इस रेंज से निचे रहेंगे। उदहारण के लिए मेरी बेटी जिसका वजन है 2.7 kg, वो ऊपर दिए चार्ट के अनुसार 15th percentile के भीतर है और 12 months में उसका औसत वजन हो जाना चाहिए 7.9 kgs। कोई मतलब नहीं है अपनी बेटी का तुलना उन बच्चों से करने में जो 50th या 85th percentile में हों। 
  3. तीसरा column, median का है। भारत में 50% बच्चे ग्रोथ चार्ट में इससे निचे पाए जाते हैं। 
  4. चौथा column 85th percentile का है - जिसका मतलब है की भारत में 85% बच्चे growth chart में इससे निचे पाए जाते हैं। या दूसरी भाषा में 15% बच्चे इससे उप्पर पाए जाते हैं। 
  5. पांचवा column है 97% percentile का। इसका मतलन केवल 3% बच्चे इस weight chart से ऊपर हैं। 

WHO growth chart for girl birth to 36 months

--------------- xxx -----------------

WHO growth chart for girl 2 to 20 years

यह जानना बहुत आवशयक है की यह सम्पूर्ण रेंज (range) ही सामान्य है। अब यह जानने के लिए की आप की बेटी का विकास ठीक तरीके से हो रहा है, डॉक्टर आप की बेटी का वजन - जन्म से लेकर अब तक किस दर से बढ़ा - इसका आकलन करेगा और उसके आधार पे ही इस निष्कर्ष पे पहुंचेगा की आप के बेटी का विकास सामान्य रूप से हो रहा है या नहीं। 

अगर आप की बेटी का विकास graph में दर्शाये गए curve के अनुसार बढ़ रहा है तो सब कुछ ठीक है। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आप की बेटी को चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। 

भारत में एक आम धारणा है की वजनी बच्चे ज्यादा तंदरूस्त होते हैं और पतले बच्चे कमजोर। लेकिन जब आप ऊपर दिए WHO के अनुसार अपनी लड़की के विकास का मिलान करेंगी तो सही निष्कर्ष निकल पाएंगी। 

अपनी बच्ची का वजन देखते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

अपनी बच्ची का वजन देखते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

  1. अपनी बच्ची के विकास दर को उसकी उम्र के लड़कों से तुलना न करें।
  2. WHO दुवारा त्यार चार्ट में 3rd percentile से लेकर 97th percentile को शामिल किया गया है। 
  3. भारत में 94% प्रतिशत बच्चे, वजन और लम्बाई के हिसाब से इसी रेंज में पड़ते हैं। अगर आप की बेटी का वजन और लम्बाई इसी रेंज (range) के अंदर है तो इसका मतलब है की आप की बेटी का विकास सामान्य (ठीक) ढंग से हो रहा है। 
  4. एक ध्यान देने वाली बात यह भी है की अगर आप की बेटी का वजन जन्म के समय कम था तो उसका वजन (पहले कुछ साल) उसके उम्र के दुसरे बच्चों से कम रहेगा। बात सीधी सी है, बेटी का वजन अचानक से नहीं बढ़ जायेगा। लेकिन अपने समय पे कुछ सालों में आप के बेटी का वजन उसके हमउम्र दुसरे बच्चों के समतुल्य हो जायेगा। इसीलिए परेशान होने वाली बात नहीं है। बस अपनी बेटी को पौष्टिक आहार देती रहें। सबसे ज्यादा पोषण शिशु को सब्जियों और फलों से मिलता है।  चीनी में कोई पोषण नहीं होता है, केवल कैलोरी होती है, इसीलिए चीनी को empty calorie कहते हैं। 
  5. आप की बेटी का वजन उसके माँ-बाप से मिले अनुवांशिकी पे भी निर्भर करता है। 

WHO के चार्ट को देखते वक्त इस बात का ध्यान रखें

WHO के चार्ट स्कूल से मिलने वाले grade की तरह नहीं है - की जितना ज्यादा हो उतना अच्छा है। अगर आप की बेटी का वजन और लम्बाई WHO दुवारा त्यार चार्ट में 3rd percentile से लेकर 97th percentile में कहीं भी है, ते बेहतर है - वार्ना चिंता का विषय है। 

अगर आपकी बेटी का वजन और लम्बाई WHO दुवारा त्यार चार्ट में 3rd percentile से लेकर 97th percentile से ज्यादा या कम है तो यह चिंता का विषय है और आप को अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखलाना चाहिए। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

पेट्रोलियम-जैली---Vaseline
Khasi-Ke-Upay
खांसी-की-अचूक-दवा
sardi-ki-dawa
Khasi-Ki-Dawai
पराबेन-(paraben)
खांसी-की-अचूक-दवा
jukam-ki-dawa
बंद-नाक
जुकाम-के-घरेलू-उपाय
khasi-ki-dawa
कई-दिनों-से-जुकाम
बच्चों-की-नाक-बंद-होना
शिशु-सर्दी
Best-Baby-Carriers
शिशु-खांसी-के-लिए-घर-उपचार
शिशु-को-खासी
शिशु-बुखार
1-साल-के-बच्चे-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई
नवजात-शिशु-वजन
शिशु-की-लम्बाई
बच्चों-का-BMI
शिशु-का-वजन-घटना
नवजात-शिशु-का-BMI
6-महीने-के-शिशु-का-वजन
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी
शिशु-को-अंडा
शिशु-को-देशी-घी
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
देसी-घी

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

गर्भावस्था में खतरों से बचाए 6 महत्वपूर्ण विटामिन और सप्लीमेंट
गर्भावस्था-में-खतरों-से-बचाए-ये-महत्वपूर्ण-विटामिन-और-सप्लीमेंट विटामिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह से मदद करते हैं। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, शरीर के जख्मों को ठीक करते हैं, आंखों की दृष्टि को मजबूत बनाते हैं और शरीर को भोजन से ऊर्जा प्राप्त करने में मदद करते हैं। लेकिन गर्भावस्था के द्वारा विटामिन आपके लिए और की आवश्यक हो जाता है। इस लेख में हम आपको 6 ऐसे महत्वपूर्ण विटामिन के बारे में बताएंगे जो अगर गर्भावस्था के दौरान आपके शरीर को आहार के माध्यम से ना मिले तो यह आपके लिए तथा आपके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Read More...

जलशीर्ष - लक्षण इलाज और बचाव
जलशीर्ष-Hydrocephalus जलशीर्ष यानी Hydrocephalus एक गंभीर बीमारी है जो शिशु के विकास को प्रभावित कर सकती है और उसके मस्तिष्क को हमेशा के लिए नुक्सान पहुंचा सकती है। गर्भावस्था के दौरान कुछ सावधानियां बारत कर आप अपने शिशु को जलशीर्ष (Hydrocephalus) से बचा सकती हैं।
Read More...

शिशु में Food Poisoning का इलाज - घरेलु नुस्खे
शिशु-में-Food-Poisoning-का-इलाज---घरेलु-नुस्खे फूड पाइजनिंग (food poisining) के लक्षण, कारण, और घरेलू उपचार। बड़ों की तुलना में बच्चों का पाचन तंत्र कमज़ोर होता है। यही वजह है की बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं। बच्चों में फूड पाइजनिंग (food poisoning) एक आम बात है। इस लेख में हम आपको फूड पाइजनिंग यानि विषाक्त भोजन के लक्षण, कारण, उपचार इलाज के बारे में बताएंगे। बच्चों में फूड पाइजनिंग (food poisoning) का घरेलु इलाज पढ़ें इस लेख में:
Read More...

प्रेगनेंसी में नारियल पानी वरदान है - जानिए इसके फायदे
प्रेगनेंसी-में-वरदान-है-नारियल-पानी नारियल का पानी गर्भवती महिला के लिए पहली तिमाही में विशेषकर फायदेमंद है अगर इसका सेवन नियमित रूप से सुबह के समय किया जाए तो। इसके नियमित सेवन से गर्भअवस्था से संबंधित आम परेशानी जैसे कि जी मिचलाना, कब्ज और थकान की समस्या में आराम मिलता है। साथी या गर्भवती स्त्री के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, शिशु को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है और गर्भवती महिला के शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है।
Read More...

शिशु के लिए विटामिन डी से भरपूर आहार
शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार विटामिन डी की कमी से शिशु के शरीर में हड्डियों से संबंधित अनेक प्रकार की विकार पैदा होने लगते हैं। विटामिन डी की कमी को उचित आहार के द्वारा पूरा किया जा सकता। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने शिशु को कौन कौन से आहार खिलाए जिनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। ये आहार आपके शिशु को शरीर से स्वस्थ बनाएंगे और उसकी शारीरिक विकास को गति प्रदान करेंगे।
Read More...

सर्दियौं में शिशु को किस तरह Nappy Rash से बचाएं
डायपर-के-रैशेस नवजात शिशु को डायपर के रैशेस से बचने का सरल और प्रभावी घरेलु तरीका। बच्चों में सर्दियौं में डायपर के रैशेस की समस्या बहुत ही आम है। डायपर रैशेस होने से शिशु बहुत रोता है और रात को ठीक से सो भी नहीं पता है। लेकिन इसका इलाज भी बहुत सरल है और शिशु तुरंत ठीक भी हो जाता है। - पढ़िए डायपर के रैशेस हटाने के घरेलू नुस्खे।
Read More...

गर्भावस्था के बाद ऐसे रहें फिट और तंदुरुस्त
गर्भावस्था गर्भावस्था के बाद तंदरुस्ती बनाये रखना बहुत ही चुनौती पूर्ण होता है। लेकिन कुछ छोटी-मोती बातों का अगर ख्याल रखा जाये तो आप अपनी पहली जैसी शारीरिक रौनक बार्कर रख पाएंगी। उदहारण के तौर पे हर-बार स्तनपान कराने से करीब 500 600 कैलोरी का क्षय होता है। इतनी कैलोरी का क्षय करने के लिए आपको GYM मैं बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
Read More...

फ्राइड राइस बनाने की विधि - शिशु आहार
fried-rice घर पे करें तयार झट से शिशु आहार - इसे बनाना है आसन और शिशु खाए चाव से। फ्राइड राइस में मौसम के अनुसार ढेरों सब्जियां पड़ती हैं। सब्जियौं में कैलोरी तो भले कम हो, पौष्टिक तत्त्व बहुत ज्यादा होते हैं। शिशु के मानसिक और शारीरक विकास में पौष्टिक तत्वों का बहुत बड़ा यौग्दन है।
Read More...

शिशु में आहार से एलर्जी - बचाव, कारण और इलाज
शिशु-एलर्जी आप के शिशु को अगर किसी विशेष आहार से एलर्जी है तो आप को कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ेगा ताकि आप का शिशु स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे। मगर कभी medical इमरजेंसी हो जाये तो आप को क्या करना चाहिए?
Read More...

किस उम्र में दे बच्चों को स्मार्ट फ़ोन
स्मार्ट-फ़ोन स्मार्ट फ़ोन के जरिये माँ-बाप अपने बच्चे के संपर्क में २४ घंटे रह सकते हैं| बच्चे अगर स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से करे तो वो इसका इस्तेमाल अपने पढ़ाई में भी कर सकते हैं| मगर अधिकांश घटनाओं में बच्चे स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से नहीं करते हैं और तमाम समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है|
Read More...

अंगूर की प्यूरी - शिशु आहार - Baby Food
अंगूर-शिशु-आहार अंगूर से बना शिशु आहार - अंगूर में घनिष्ट मात्र में पोषक तत्त्व होता हैं जो बढते बच्चों के लिए आवश्यक है| Grape Baby Food Recipes – Grape Pure - शिशु आहार -Feeding Your Baby Grapes and the Age to Introduce Grapes
Read More...

दही चावल बनाने की विधि - शिशु आहार
दही-चावल दही तो दूध से बना है, तो जाहिर है की इससे आप के शिशु को calcium भरपूर मिलेगा| दही चावल या curd rice, तुरंत बन जाने वाला बेहद आसान आहार है| इसे बनान आसान है इसका मतलब यह नहीं की यह पोशाक तत्वों के मामले में कम है| यह बहुत से पोषक तत्वों का भंडार है| baby food शिशु आहार 9 month to 12 month baby
Read More...

शिशु में डायपर रैशेस से छुटकारा पाने का तुरंत उपाय
शिशु-में-डायपर-रैशेस बहुत लम्बे समय तक जब बच्चा गिला डायपर पहने रहता है तो डायपर वाली जगह पर रैशेस पैदा हो जाते हैं। डायपर रैशेस के लक्षण अगर दिखें तो डायपर रैशेस वाली जगह को तुरंत साफ कर मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम लगा दें। डायपर रैशेज होता है बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से और मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम में एंटी बैक्टीरियल तत्त्व होते हैं जो नैपी रैशिज को ठीक करते हैं।
Read More...

गर्मियों में बच्चों को बिमारियों से ऐसे बचाएं
गर्मियों-में-बिमारियों-से-ऐसे-बचें गर्मियों का मतलब ढेर सारी खुशियां और ढेर सारी छुट्टियां| मगर सावधानियां न बरती गयीं तो यह यह मौसम बिमारियों का मौसम बनने में समय नहीं लगाएगा| गर्मियों के मौसम में बच्चे बड़े आसानी से बुखार, खांसी, जुखाम व घमोरियों चपेट में आ जाते है|
Read More...

इन्फ्लुएंजा वैक्सीन - Schedule और Side Effects - इन्फ्लुएंजा I, इन्फ्लुएंजा II, इन्फ्लुएंजा III
इन्फ्लुएंजा-वैक्सीन इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine in Hindi) - हिंदी, - इन्फ्लुएंजा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

नाख़ून कुतरने की आदत कैसे छुड़ाएं बच्चों में
नाख़ून-कुतरने बच्चों का नाख़ून चबाना एक बेहद आम समस्या है। व्यस्क जब तनाव में होते हैं तो अपने नाखुनो को चबाते हैं - लेकिंग बच्चे बिना किसी वजह के भी आदतन अपने नाखुनो को चबा सकते हैं। बच्चों का नाखून चबाना किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा नहीं करता है। लेकिन यह जरुरी है की बच्चे के नाखून चबाने की इस आदत को छुड़ाया जाये नहीं तो उनके दातों का shape बिगड़ सकता है। नाखुनो में कई प्रकार के बीमारियां अपना घर बनाती हैं। नाख़ून चबाने से बच्चों को कई प्रकार के बीमारी लगने का खतरा बढ़ जाता है, पेट के कीड़े की समस्या तथा पेट दर्द भी कई बार इसकी वजह होती है।
Read More...

दूध पिने के बाद बच्चा उलटी कर देता है - क्या करें
दूध-पिने-के-बाद-बच्चा-उलटी-कर-देता-है----क्या-करें अगर आप का शिशु बहुत ज्यादा उलटी करता है, तो आप का चिंता करना स्वाभाविक है। बच्चे के पहले साल में दूध पिने के बाद या स्तनपान के बाद उलटी करना कितना स्वाभाविक है, इसके बारे में हम आप को इस लेख में बताएँगे। हर माँ बाप जिनका छोटा बच्चा बहुत उलटी करता है यह जानने की कोशिश करते हैं की क्या उनके बच्चे के उलटी करने के पीछे कोई समस्या तो नहीं। इसी विषेय पे हम विस्तार से चर्चा करते हैं।
Read More...

बच्चों में वायरल बुखार: लक्षण और कारण
वायरल-बुखार-Viral-fever वायरल संक्रमण हर उम्र के लोगों में एक आम बात है। मगर बच्चों में यह जायद देखने को मिलता है। हालाँकि बच्चों में पाए जाने वाले अधिकतर संक्रामक बीमारियां चिंताजनक नहीं हैं मगर कुछ गंभीर संक्रामक बीमारियां भी हैं जो चिंता का विषय है।
Read More...

मेरे बच्चे को दूध से एलर्जी है - मुझे क्या करना चाहिए
बच्चे-को-दूध-से-एलर्जी दूध से होने वाली एलर्जी को ग्लाक्टोसेमिया या अतिदुग्धशर्करा कहा जाता है। कभी-कभी आप का बच्चा उस दूध में मौजूद लैक्टोज़ शुगर को पचा नहीं पाता है और लैक्टोज़ इंटॉलेन्स का शिकार हो जाता है जिसकी वजह से उसे उलटी , दस्त व गैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ बच्चों में दूध में मौजूद दूध से एलर्जी होती है जिसे हम और आप पहचान नहीं पाते हैं और त्वचा में इसके रिएक्शन होने लगता है।
Read More...

बच्चों मे सीलिएक रोग: लक्षण और कारण
बच्चों-मे-सीलिएक बच्चों में होने वाली कुछ खास बिमारियों में से सीलिएक रोग (Celiac Disease ) एक ऐसी बीमारी है जिसे सीलिएक स्प्रू या ग्लूटन-संवेदी आंतरोग (gluten sensitivity in the small intestine disease) भी कहते हैं। ग्लूटन युक्त भोजन लेने के परिणामस्वरूप छोटी आंत की परतों को यह क्षतिग्रस्त (damages the small intestine layer) कर देता है, जो अवशोषण में कमी उत्पन्न करता (inhibits food absorbtion in small intestine) है। ग्लूटन एक प्रोटीन है जो गेहूं, जौ, राई और ओट्स में पाया जाता है। यह एक प्रकार का आटो इम्यून बीमारी (autoimmune diseases where your immune system attacks healthy cells in your body by mistake) है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अपने ही एक प्रोटीन के खिलाफ एंटी बाडीज (antibody) बनाना शुरू कर देती है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com