Category: बच्चों का पोषण

शिशु के लिए विटामिन डी से भरपूर आहार

By: Salan Khalkho | 12 min read

विटामिन डी की कमी से शिशु के शरीर में हड्डियों से संबंधित अनेक प्रकार की विकार पैदा होने लगते हैं। विटामिन डी की कमी को उचित आहार के द्वारा पूरा किया जा सकता। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने शिशु को कौन कौन से आहार खिलाए जिनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। ये आहार आपके शिशु को शरीर से स्वस्थ बनाएंगे और उसकी शारीरिक विकास को गति प्रदान करेंगे।

शिशु के लिए विटामिन डी से भरपूर आहार

बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए और उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी बहुत महत्वपूर्ण है। शिशु के लिए विटामिन डी इतना महत्वपूर्ण है कि अगर इसकी कमी हो जाए शरीर में तो यह जानलेवा भी हो सकता है। 

शिशु के लिए जन्म से पहले कुछ साल बहुत महत्वपूर्ण है  क्योंकि इस दौरान शिशु का शारीर बहुत तेजी से विकास करता है। इस दौरान शिशु की हड्डियां,  रीड की हड्डी और  शरीर के अन्य  तंत्रों कभी विकास होता है जिसके लिए विटामिन डी बहुत आवश्यक है।  

इस दौरान अगर विटामिन डी की कमी हो जाए तो शिशु के शरीर में हड्डियों का निर्माण अच्छी तरह नहीं होता है और अन्य बच्चों की मुकाबले उनकी हड्डियां उतनी मजबूत नहीं होती है।  कुछ बच्चों में विटामिन डी की कमी की वजह से रिकेट्स  नामक बीमारी होती है। 

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की मांसपेशियों में ऐंठन होना  शुरू होता है जिसकी वजह से पैरों का आकार धनुष जैसा हो जाता है।  शिशु के शरीर में विटामिन डी की कमी को बहारों के द्वारा पूरा किया जा सकता है। 

इस लेख में:

  1. बच्चों में रिकेट्स बीमारी
  2. क्यों होता है बच्चों में रिकेट्स बीमारी
  3. विटामिन डी क्या होता है
  4. विटामिन डी क्या करता है
  5. क्यों बच्चों के लिए जरूरी है विटामिन डी
  6. शिशु को किन सोत्रों से विटामिन डी मिलता है
  7. शिशु के शरीर में विटामिन डी से संबंधित सावधानियां
  8. विटामिन डी से भरपूर आहार
  9. महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी के नुकसान

बच्चों में रिकेट्स बीमारी

बच्चों में रिकेट्स बीमारी

रिकेट्स बच्चों में हड्डियों से संबंधित एक प्रकार का विकार है जिससे शरीर की हड्डियां बहुत नाजुक हो जाती है।  और नाजुक होने की वजह से ये शरीर के भार को सहन नहीं कर पाती है और इसमें व्कृति आना प्रारंभ हो जाता है। 

रिकेट्स वजह से फ्रैक्चर का खतरा भी बढ़ जाता है।विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों में यह बीमारी बहुत दुर्लभ है।  लेकिन कई विकासशील देशों में यह एक सामान्य बीमारी मानी जाती है जिसकी मुख्य वजह है विटामिन डी की कमी।  

पढ़ें: बढ़ते बच्चों के लिए 7 महत्वपूर्ण पोष्टिक आहार

क्यों होता है बच्चों में रिकेट्स बीमारी

 जैसा कि हमने पहले बताया कि रिकेट्स की मुख्य वजह है शरीर में विटामिन डी की कमी।  यह तब होता है जब शिशु को पर्याप्त मात्रा में उसके आहार से विटामिन डी नहीं मिल पाता है।  

शिशु के प्रथम की कुछ वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।  इन वर्षों में यह आवश्यक है कि आप अपने शिशु को हर प्रकार के आहार प्रदान करें जिससे शिशु  के शरीर को हर प्रकार का पोषण मिल सके।  अगर आप किसी को एक ही प्रकार का आहार खिलाएंगे तो शिशु को केवल एक ही प्रकार का पोषण मिलेगा।  

क्यों होता है बच्चों में रिकेट्स बीमारी

लेकिन शिशु के विकास के लिए विशेषकर प्रथम के कुछ वर्षों में हर प्रकार के पोषण की आवश्यकता होती है।  इसीलिए अपने शिशु को मौसम के अनुसार फल और सब्जियां खिलाएं जिससे उसे हर वह पोषक तत्व मिल सके जिसकी उसके शरीर को आवश्यक। 

शिशु को जब उसके आहार के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी और कैल्शियम नहीं मिल पाता है तब उसे रिकेट्स बीमारी का सामना करना पड़ता है।  अभी कुछ ही दिनों पहले कोई शोध में यह भी सामने आया है कि जिन बच्चों में विटामिन डी की कमी होती है उनमें अस्थमा का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है।

अगर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में विटामिन डी की कमी हो तो होने वाले शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ता है।  इसीलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि विटामिन डी गर्भवती महिला और शिशु दोनों के लिए बहुत आवश्यक है।  

अगर आपका शिशु पूरी तरह से स्तनपान पर निर्भर है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने आहार में ऐसे फल सब्जियों को सम्मिलित करें जिनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है ताकि स्तनपान के  जरिए आपके शिशु को विटामिन डी मिल सके। 

विटामिन डी क्या होता है

विटामिन डी क्या होता है

 विटामिन डी शरीर में पाए जाने वाला पोषक तत्व है जो शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  इसका निर्माण शरीर में सेवन हाइड्रक्सी कोलेस्ट्रॉल और अल्ट्रावायलेट किरणों की मदद से होता है।  

ठंड के दिनों में अपने शिशु को कुछ समय के लिए सूरज की किरणों में निकालें ताकि उसकी शरीर में अल्ट्रावॉयलेट किरणों की मदद से विटामिन डी का निर्माण हो सके।  विटामिन डी मां के दूध में भी पाया जाता है इसीलिए स्तनपान के जरिए भी शिशु को विटामिन डी मिलता है।  

अगर आप का शिशु आपके दूध पर निर्भर है तो अपने शरीर में विटामिन डी की कमी होने ना दीजिए। हमारे शरीर में कोलिकल कैसिरॉल  नामक एक रसायन पाया जाता है,  यह भी विटामिन डी की निर्माण में मदद करता है।

विटामिन डी क्या करता है

विटामिन डी क्या करता है

 हमारे शरीर में विटामिन डी का मुख्य काम है कैल्शियम का निर्माण करना।  जो  कैल्शियम युक्त आहार हम ग्रहण करते हैं,  उसमें से कैल्शियम को अवशोषित करने के लिए विटामिन डी मुख्य भूमिका निभाता है।  विटामिन डी हमारी आंखों से कैल्शियम को अवशोषित कर के हड्डियों तक पहुंचाता है।   

इतना ही नहीं,  बल्किंग विटामिन डी हड्डियों में कैल्शियम को संचित करके रखने में भी मदद करता है।  अगर शारीर में कैल्शियम की कमी होने लगे तो मांसपेशियों में दर्द भी होना शुरू होता है। 

क्यों बच्चों के लिए जरूरी है विटामिन डी

क्यों बच्चों के लिए जरूरी है विटामिन डी

 जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि शिशु के जन्म के प्रथम कुछ वर्षों में उसका शरीर बहुत तेजी से विकसित होता है।  जब शरीर विकसित होता है तो शरीर के बहुत सारे अंगों को विकसित होने के लिए प्रचुर मात्रा में कैल्शियम की आवश्यकता पड़ती है -  उदाहरण के लिए बच्चे की दातों को,  उसकी हड्डियों को इत्यादि। विटामिन डी बच्चों को निम्न तरीकों से स्वस्थ रखता है

  1.  कैल्शियम और पोटैशियम शिशु की दातों को और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं
  2.  विटामिन डी शिशु के शरीर में मीनल के संतुलन को बनाता है और ब्लड क्लोटिंग को रोकने में भी सहायता करता है
  3.  सही मात्र में विटामिन डी शिशु के हृदय व नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) को ठीक रखता है 
  4. विटामिन डी शरीर में इंसुलिन के सही स्तर को बनाए रखता है

शिशु को किन सोत्रों से विटामिन डी मिलता है

शिशु को किन सोत्रों से विटामिन डी मिलता है

  1. बच्चों के लिए विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत आहार है। शिशु के आहार में डेयरी उत्पाद और अंडे का पीला हिस्सा भी कभी-कभी बिना चाहिए।  इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन डी होता है।
  2.  सूरज की रोशनी में शिशु का शरीर खुद-ब-खुद विटामिन डी का निर्माण करता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप अपनी चीजों को कड़ी धूप में लेकर जाएं।  लेकिन सुबह और शाम की हल्की धूप में आपको कुछ समय के लिए रख सकती है।  इतना पर्याप्त है आपके शिशु के शरीर में विटामिन डी के निर्माण के लिए। 
  3. शिशु को स्तनपान के जरिए मां के दूध से भी विटामिन डी मिलता है।  जो बच्चे फार्मूला दूध पर आधारित हैं उन्हें फार्मूला दूध से विटामिन डी मिल जाता है। फार्मूला दूध का निर्माण किस तरह से किया जाता है जिससे शिशु के शरीर की पोषक तत्वों की सारी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। 

शिशु के शरीर में विटामिन डी से संबंधित सावधानियां

शिशु के शरीर में विटामिन डी से संबंधित सावधानियां

  1. जितना हो सके शिशु को पौष्टिक आहार खिलाए जिससे उसके शरीर की विटामिन डी की आवश्यकता पूरी हो सके।
  2. कोशिश करें कि शिशु के शरीर में कैल्शियम की मात्रा संतुलित रहे।
  3. हर दिन अपने बच्चे को कुछ समय के लिए धूप में खेलने दे
  4. अगर आपका शिशु 1 साल से छोटा है तो उसे आवश्यक रूप से स्तनपान कराएँ।  स्तनपान शिशु के लिए सबसे बेहतरीन आहार है। 

विटामिन डी से भरपूर आहार

विटामिन डी से भरपूर आहार

  • सॉल्‍मन और टुना फिश में प्रचुर मात्रा में विटामिन डी होता है।  इसको खाने से शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है।
  • अगर आप मछली नहीं खाती हैं तो कोई बात नहीं।  आप अपने शिशु को ब्रेकफास्ट में या लंच में अंडा दे सकती हैं।  अंडे का पीला हिस्सा विटामिन डी से भरपूर होता है। 
  •  शिशु के शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए डेयरी प्रोडक्ट भी बहुत अच्छे विकल्प है।  डेरी प्रोडक्ट में सम्मिलित हैं गाय का दूध, पनीर, दही, मक्खन आदि। 
  • अक्सर देखा गया है कि लोग अपने बच्चों को जब दूध पीने के लिए देते हैं तो उसमें से मलाई निकाल देते हैं।  आप ऐसा नहीं करें क्योंकि दूध में से मलाई निकाल देने के बाद दूध उतना स्वास्थ्यपर्द नहीं रह जाता है। 
  • कॉड लिवर में भी विटामिन डी बहुत प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
  •  गाजर भी शिशु के शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने में सहायक है।  आप अपनी शिशु को खाने के लिए कच्ची गाजर को छीलकर दे सकती हैं,  उसे गाजर का जूस पिला सकती हैं या गाजर को उबालकर के भी खिला सकती हैं।
  • सोया उत्पाद में भी विटामिन डी पाया जाता है।  आप अपने शिशु को सोया से बने आहार दे सकती हैं या सोया दूध भी पीने के लिए दे सकती हैं। 
  • अगर आप अपने शिशु को लंच बॉक्स में ब्रेड दे रही हैं तो ब्रेड में मक्खन लगा कर के दें क्योंकि मक्खन में भी विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
  •  मशरूम भी एक बहुत ही स्वादिष्ट आहार है जिसमे विटामिन डी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। 

महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी के नुकसान

महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी के नुकसान

जो महिलाएं मोटापे से या ओबीसी थी से ग्रसित हैं उनकी शरीर में विटामिन डी का स्तर बहुत कम होता है।विटामिन डी की कमी से महिलाओं में निम्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं  होने की संभावना रहती है।

  1. जिन महिलाओं में विटामिन डी की कमी बढ़े हुए वजन की वजह से होता है वह महिलाएं अक्सर उदास और तनाव  से ग्रसित रहती हैं।
  2.  विटामिन डी की कमी से बिना वजह शरीर से पसीना आने की शिकायत होती है। अक्सर जब आप कोई शारीरिक श्रम करते हैं तब पसीना आना एक  स्वभाविक बात है।  लेकिन अगर बिना वजह के आपके शरीर से पसीना आए तो समझ लें की हो सकता है आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो रही है।  ऐसी परिस्थिति में आप को तुरंत अपने शरीर में विटामिन डी की कमी की जांच करानी चाहिए।
  3. अगर आपको रहे मांसपेशियों में दर्द या हड्डियों में दर्द की समस्या हो तो भी आपको विटामिन डी की कमी की जांच करानी चाहिए।  हड्डियों में दर्द विटामिन डी की कमी के लक्षण है।
  4. विटामिन डी की कमी शरीर को अंदर से कमजोर बनाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है।  अगर आपकी  शरीर में विटामिन डी की कमी हो रही है तो संभावना है कि आप जल्दी-जल्दी बीमार पड़ेंगी हैं और मौसम के बदलाव के वक्त आसानी से कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं। 
  5.  विटामिन डी की कमी से शरीर में एनर्जी की कमी होती है जिसकी वजह से अब दिन भर अपने आपको थका हुआ महसूस करेंगे तथा किसी भी काम को करने में आप का मन नहीं लगेगा। 
  6.  अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो रही है तो यह भी संभावना है कि आप समय से पहले वृद्ध दिखाई देंगी।  विटामिन डी की कमी से समय से पहले चेहरे और हाथों में झुर्रियां पड़ने लगती हैं। 
  7.  विटामिन डी की कमी की वजह से शरीर में ब्लड प्रेशर भी लगातार बढ़ा हुआ रहता है। 
  8. विटामिन डी की कमी के कारण कई तरह के पाचन संबंधी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।
  9.  अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो या तो आप  मसूड़ों से संबंधित बीमारियों का सामना कर रही हैं या आने वाले समय में संभावना है कि आप मसूड़ों से संबंधित बीमारियों का सामना करें। 

यह लेख बच्चों के स्वस्थ से सम्बंधित है लकिन यहाँ पे हमने महिलाओं के स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी इस लिए दे रहर हूँ क्यूंकि विटामिन जितना जरुरी बच्चों के लिए है उतना ही जरुरी महिलाओं के लिए भी है। 

Related searches: विटामिन डी कैप्सूल्स, बच्चे के लिए विटामिन डी 3 की खुराक, विटामिन डी की कमी का कारण, विटामिन डी 3 की कमी, बच्चों में विटामिन डी की कमी के लक्षण, विटामिन डी की कमी के साइड इफेक्ट, विटामिन डी की कमी के उपचार, विटामिन डी 3 के स्रोत, विटामिन डी 3 साइड इफेक्ट, विटामिन डी 3 की कमी के लक्षणों, विटामिन डी 3 खाद्य पदार्थ, विटामिन डी की कमी को कैसे पूरा करे, विटामिन डी की कमी थकान

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

प्रेगनेंसी-के-दौरान-गैस
बालों-का-झाड़ना
प्रेगनेंसी-में-हेयर-डाई
अपच-Indigestion-or-dyspepsia
गर्भावस्था-(प्रेगनेंसी)-में-ब्लड-प्रेशर-का-घरेलु-उपचार
गर्भधारण-का-उपयुक्त-समय-
बच्चे-में-अच्छा-व्यहार-(Good-Behavior)
शिशु-के-गले-के-टॉन्सिल-इन्फेक्शन
बच्चों-का-गुस्सा
गर्भावस्था-में-बालों-का-झड़ना
क्या-गर्भावस्था-के-दौरान-Vitamins-लेना-सुरक्षित-है
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-देखभाल-के-10-तरीके
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-खान-पान-(Diet-Chart)
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-मालिश
बच्चे-के-दातों-के-दर्द
नार्मल-डिलीवरी-के-बाद-बार-बार-यूरिन-पास-की-समस्या
डिलीवरी-के-बाद-पीरियड
कपडे-जो-गर्मियौं-में-बच्चों-को-ठंडा-व-आरामदायक-रखें-
शिशु-में-फ़ूड-पोइजन-(Food-Poison)-का-घरेलु-इलाज
बच्चों-को-कुपोषण-से-कैसे-बचाएं
बच्चों-में-विटामिन-और-मिनिरल-की-कमी
विटामिन-डी-remedy
शिशु-में-चीनी-का-प्रभाव
विटामिन-बच्चों-की-लम्बाई-के-लिए
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-पोष्टिक-आहार
विटामिन-डी-की-कमी
विटामिन-ई-बनाये-बच्चों-को-पढाई-में-तेज़

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

Vitamin D - गर्भावस्था में इस्तेमाल और सावधानियां
गर्भावस्था-में-Vitamin-D विटामिन डी (Vitamin D) एक ऐसा विटामिन है जिसके लिए डॉक्टर की परामर्श की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसे कोई भी आसानी से बिना मेडिकल प्रिसक्रिप्शन के दवा की दुकान से खरीद सकता है। विटामिन डी शरीर के कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से कार्य करने में कई तरह से मदद करता है। उदाहरण के लिए यह शरीर को कैल्शियम को अवशोषित करने में सहायता करता है। मजबूत और सेहतमंद हड्डियों के निर्माण में सहायता करता है। तथा यह विटामिन शरीर को कई प्रकार के संक्रमण से भी सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन अगर आप गर्भवती हैं या फिर गर्भ धारण करने का प्रयास कर रही है तो विटामिन डी (Vitamin D) के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श कर ले।
Read More...

बच्‍चों में दांत काटने की आदत को दूर करने का आसन तरीका
बच्‍चों-में-दांत-काटने-की-आदत-को-दूर-करने-का-आसन-तरीका छोटे बच्चों की सही और गलत पर करना नहीं आता इसी वजह से कई बार अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते हैं और अपने अंदर की नाराजगी को जाहिर करने के लिए दूसरों को दांत काट देते हैं। अगर आपका शिशु भी जिसे बच्चों को या बड़ो को दांत काटता है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप उसके इस आदत को छुड़ा सकती है।
Read More...

शिशु की आंखों में काजल या सुरमा हो सकता है खतरनाक
शिशु-की-आंखों-में-काजल-या-सुरमा-हो-सकता-है-खतरनाक- बच्चों की आंखों में काजल लगाने से उनकी खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है। लेकिन शिशु की आंखों में काजल लगाने के बहुत से नुकसान भी है। इस लेख में आप शिशु की आँखों में काजल लगाने के सभी नुकसानों के बारे में भी जानेंगी।
Read More...

क्योँ देर से बोलते हैं कुछ बच्चे - आसान घरेलु उपचार
-देर-से-बोलते-हैं-कुछ-बच्चे सभी बचों का विकास दर एक सामान नहीं होता है। यही वजह है की जहाँ कुछ बच्चे ढाई साल का होते होते बहुत बोलना शुरू कर देते हैं, वहीँ कुछ बच्चे बोलने मैं बहुत समय लेते हैं। इसका मतलब ये नहीं है की जो बच्चे बोलने में ज्यादा समय लेते हैं वो दिमागी रूप से कमजोर हैं, बल्कि इसका मतलब सिर्फ इतना है की उन्हें शारीरिक रूप से तयार होने में थोड़े और समय की जरूरत है और फिर आप का भी बच्चा दुसरे बच्चों की तरह हर प्रकार की छमता में सामान्य हो जायेगा।आप शिशु के बोलने की प्रक्रिया को आसन घरेलु उपचार के दुवारा तेज़ कर सकती हैं।
Read More...

बच्चों पे चिल्लाना उनके बौधिक विकास को बाधित करता है
बच्चों-पे-चिल्लाना सभी बच्चे नटखट होते हैं। लेकिन बच्चों पे चलाना ही एक मात्र समस्या का हल नहीं है। सच तो ये है की आप के चिल्लाने के बाद बच्चे ना तो आप की बात सुनना चाहेंगे और ना ही समझना चाहेंगे। बच्चों को समझाने के प्रभावी तरीके अपनाएं। इस लेख में हम आप को बताएँगे की बच्चों पे चिल्लाने के क्या - क्या बुरे प्रभाव पड़ते हैं।
Read More...

BMI calculator
BMI-Calculator Online BMI Calculator - बॉडी मास इन्डेक्स (BMI) का गणना करने के लिए आप को BMI calculator में अपना वजन और अपनी लम्बाई दर्ज करनी है। सब्मिट (submit) दबाते है calculator आप के BMI को दिखा देगा।
Read More...

नवजात शिशु का आदर्श वजन कितना होना चाहिए?
नवजात-शिशु-वजन नौ महीने पुरे कर समय पे जन्म लेने वाले नवजात शिशु का आदर्श वजन 2.7 kg - से लेकर - 4.1 kg तक होना चाहिए। तथा शिशु का औसतन शिशु का वजन 3.5 kg होता है। यह इस बात पे निर्भर करता है की शिशु के माँ-बाप की लम्बाई और कद-काठी क्या है।
Read More...

विटामिन डी है सर्दी जुकाम की दवा - sardi ki dawa
sardi-ki-dawa शिशु के शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र विटामिन डी का इस्तेमाल सूक्ष्मजीवीरोधी शक्ति (antibody) बनाने के लिए करता है। ये एंटीबाडी शिशु को संक्रमण से बचते हैं। जब शिशु के शरीर पे विषाणु और जीवाणु का आक्रमण होता है तो शिशु के शरीर में मौजूद एंटीबाडी विषाणु और जीवाणु से लड़ते हैं और उनके संक्रमण को रोकते हैं।
Read More...

D.P.T. का टीका - Schedule और Side Effects (Complete Guide)
D.P.T. D.P.T. का टीका वैक्सीन (D.P.T. Vaccine in Hindi) - हिंदी, - diphtheria, pertussis (whooping cough), and tetanus का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

शिशु को एक्जिमा (eczema) है - लक्षण और इलाज
शिशु-एक्जिमा-(eczema) एक्जिमा (eczema) एक ऐसी स्थिति है जिसमे बच्चे के शरीर की त्वचा पे चकते पड़ जाते हैं। त्वचा बहुत शुष्क हो जाती है। त्वचा पे लाली पड़ जाती है और त्वचा पे बहुत खुजली होती है। घरेलु इलाज से आप अपने शिशु के एक्जिमा (eczema) को ख़त्म कर सकती हैं।
Read More...

दाल का सुप बच्चों के लिए - दाल का पानी
दाल-का-पानी दाल का पानी (Dal ka pani/ lentil soup for infants) शिशु के लिए एक बेहतरीन आहार है। प्रोटीन और विटामिन से भर पूर, और पचाने में बहुत ही हल्का, पेट के लिए आरामदायक लेकिन पोषक तत्वों के मामले में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
Read More...

बच्चों के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
बच्चों-के-पेट-के-कीड़े घरेलु नुस्खे जिनकी सहायता से आप अपने बच्चे के पेट में पल रहे परजीवी (parasite) बिना किसी दवा के ही समाप्त कर सकेंगे। पेट के कीड़ों का इलाज का घरेलु उपाए (stomach worm home remedies in hindi). शिशु के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
Read More...

लौकी की प्यूरी बनाने की विधि - शिशु आहार
लौकी-की-प्यूरी बच्चों के नाजुक पाचन तंत्र में लौकी का प्यूरी आसानी से पच जाता है| इसमें प्रचुर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते हैं जैसे की कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन A, C. जो बच्चे के पोषण के लिए अच्छा है।
Read More...

माँ का दूध छुड़ाने के बाद क्या दें बच्चे को आहार
बच्चे-को-आहार हर बच्चे को कम से कम शुरू के 6 महीने तक माँ का दूध पिलाना चाहिए| इसके बाद अगर आप चाहें तो धीरे-धीरे कर के अपना दूध पिलाना बंद कर सकती हैं| एक बार जब बच्चा 6 महीने का हो जाता है तो उसे ठोस आहार देना शुरू करना चाहिए| जब आप ऐसा करते हैं तो धीरे धीरे कर अपना दूध पिलाना बंद करें।
Read More...

माँ का दूध नवजात के लिए वरदान
माँ-का-दूध माँ का दूध बच्चे की भूख मिटाता है, उसके शरीर की पानी की आवश्यकता को पूरी करता है, हर प्रकार के बीमारी से बचाता है, और वो सारे पोषक तत्त्व प्रदान करता है जो बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए और अच्छे शारारिक विकास के लिए जरुरी है। माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क के सही विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Read More...

चावल का पानी बच्चों के लिए (चावल का सूप) for 6 to 9 month baby
चावल-का-पानी चावल का पानी (Rice Soup, or Chawal ka Pani) शिशु के लिए एक बेहतरीन आहार है। पचाने में बहुत ही हल्का, पेट के लिए आरामदायक लेकिन पोषक तत्वों के मामले में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
Read More...

सेब और चावल से बना बेबी फ़ूड
बेबी-फ़ूड सेब और चावल के पौष्टिक गुणों से भर पूर यह शिशु आहार बच्चों को बहुत पसंद आता है। सेब में वो अधिकांश पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो आप के शिशु के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उसे स्वस्थ रहने में सहायक हैं।
Read More...

सांवले बच्चे को कैसे बनाएं गोरा
गोरा-बच्चा कौन नहीं चाहता की उनका शिशु गोरा हो! अगर आप भी यही चाहते हैं तो कुछ घरेलु नुस्खे हैं जिनकी सहायता से आप के शिशु की त्वचा गोरी और निखरी बन सकती है। जानिए की आप सांवले बच्चे को कैसे बनाएं गोरा
Read More...

दिमागी बुखार - मेनिन्जइटिस (Meningitis) का वैक्सीन
दिमागी-बुखार दिमागी बुखार (मेनिन्जइटिस) की वजह से दिमाग को नुकसान और मौत हो सकती है। पहले, बहुत अधिक बच्चों में यह बीमारियां पाई जाती थी, लेकिन टीकों के इस्तेमाल से इस पर काबू पाया गया है। हर माँ बाप को अपने बच्चों को यह टिका अवश्य लगवाना चाहिए।
Read More...

बच्चों में अण्डे से एलर्जी
बच्चों-में-अण्डे-एलर्जी अंडे से एलर्जी होने पर बच्चों के त्वचा में सूजन आ जाना , पूरे शरीर में कहीं भी चकत्ता पड़ सकता है ,खाने के बाद तुरंत उलटी होना , पेट में दर्द और दस्त होना , पूरे शरीर में ऐंठन होना , पाचन की समस्या होना, बार-बार मिचली आना, साँस की तकलीफ होना , नाक बहना, लगातार खाँसी आना , गले में घरघराहट होना , बार- बार छीकना और तबियत अनमनी होना |
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com