Category: बच्चों की परवरिश

बच्‍चों में दांत काटने की आदत को दूर करने का आसन तरीका

By: Editorial Team | 11 min read

छोटे बच्चों की सही और गलत पर करना नहीं आता इसी वजह से कई बार अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते हैं और अपने अंदर की नाराजगी को जाहिर करने के लिए दूसरों को दांत काट देते हैं। अगर आपका शिशु भी जिसे बच्चों को या बड़ो को दांत काटता है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप उसके इस आदत को छुड़ा सकती है।

बच्‍चों में दांत काटने की आदत को दूर करने का आसन तरीका

जब  छोटे बच्चे खुश होते हैं तो अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए वह हंसते हैं और खिलाते हैं और पूरा घर खुशियों से भर जाता है। लेकिन यही बच्चे जब नाराज होते हैं तो अपनी नाराजगी को जाहिर करने के लिए वह रोते हैं,  चिल्लाते हैं, जमीन पर लोटते  हैं,  सामानों को उठाकर फेंकने लगते हैं और कुछ बच्चे तो दांत भी काट देते हैं। 

 बच्चों को यह नहीं पता होता है कि अपनी नाराजगी को किस तरह जाहिर करें।  इसलिए बच्चों के साथ बहुत संयम बरतने की आवश्यकता है। बच्चों में एक खास आदत होती है की अगर आप उन्हें कोई काम करने के लिए मना करें तो वे उस काम को जरूर करने की कोशिश करते हैं। 

पढ़ें: बच्चे के दाँत निकलते समय दर्द और बेचैनी का घरेलु उपचार

 तो अगर आप अपने शिशु को इस बात के लिए डाटेंगे कि वह दांत क्यों काटता है तो वह आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए दांत काटने की और मौके खोजेगा जाएगा। इसीलिए अपने शिशु के दांत काटने की आदत को छुड़ाने के लिए आपको समझदारी से काम लेना पड़ेगा।  इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने छोटे बच्चे के दांत काटने की आदत को छोड़ा सकते हैं।

इस लेख मे:

  1. क्यों बच्चे दांत काटते हैं
  2. 3 साल तक की उम्र  के बच्चों में यह आम समस्या है
  3. दांत काटना छुड़ाने के लिए क्या करें
  4. शिशु के दांत काटने की आदत को छुड़ाने का सही तरीका
  5. दांत काटने के लिए किसी को प्रेरित ना करें
  6. बच्चे की ध्यान को भटका दें
  7. बच्चे को टीथर दीजिए
  8. अपने शिशु का अच्छा ध्यान रखें
  9. आप अपने शिशु पर बिल्कुल भी गुस्सा ना करें 

क्यों बच्चे दांत काटते हैं

 अगर आप अपनी शिशु के दांत काटने की वजह को जानने की कोशिश करेंगे तो आप उसके दांत काटने की आदत को ज्यादा प्रभावी तरीके से थोड़ा सकती है।  

क्यों बच्चे दांत काटते हैंबच्चे अक्सर दो वजह से दांत काटते हैं -  अगर वे किसी प्रकार की चुनौती का सामना कर रहे हैं या फिर अपनी किसी अतृप्त इच्छा को पूरी करना चाहते हैं। इसके अलावा भी बहुत ही वजह हैं जिनके कारण आपका शिशु दांत काट सकता है। 

बात ना कर पाने की वजह से सही तरह से अपनी इच्छा को बच्चे प्रकट नहीं कर पाते हैं और इस झुनझुनाहट में दांत काटने की कोशिश करते हैं। 

जब बच्चे अत्यधिक आवाज,  रोशनी,  या  शारीरिक क्रियाकलापों की वजह से अभिभूत (overwhelmed) हो जाते हैं तो भी वे दांत काटने की कोशिश। 

 कई बार बच्चे जिज्ञासा वश भी दांत काटते हैं यह देखने के लिए ऐसा करने पर क्या होगा। 

अत्यधिक थकान की वजह से भी  कुछ बच्चे दांत काटने।

 जब बच्चों का दांत निकल रहा होता है उस वक्त  भी बच्चे दांत  काटते हैं।

3 साल तक की उम्र के बच्चों में यह आम समस्या है

3 साल तक की उम्र  के बच्चों में यह आम समस्या है

दांत काटने की समस्या बहुत से बच्चों में पाई जाती है इसीलिए आपको अपनी शिशु के दांत काटने की आदत को लेकर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। इस अवस्था में अकेली नहीं है।  

लेकिन खुशी की बात यह है कि ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी सहायता से आप अपनी शिशु के दांत काटने की आदत को छोड़ा सकती हैं। मगर ध्यान रहे शिशु को डांट कर या उसे सजा देकर उसकी आदत को नहीं बदल सकती है।  इसीलिए उसके  दांत काटने की आदत को छुड़ाना आपके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा।

दांत काटना छुड़ाने के लिए क्या करें

दांत काटना छुड़ाने के लिए क्या करें

 कई बार आपको ऐसे अवसर मिलेंगे जब आप अपने शिशु को बहुत ध्यान से देख रही हो और आपको आभास होने लगे कि अब आप का शिशु किसी को दांत काट सकता है।  इस प्रकार की स्थितियां आपको यह जानने में मदद करेंगी की कौन कौन सी वजह  हैं जो आपके शिशु को दांत काटने के लिए उकसाती है। 

शिशु के दांत काटने की आदत को छुड़ाने का सही तरीका

 अगर आप का शिशु नाराज होने पर दांत काटता है तो हो सकता है कई बार घर आए मेहमानों के सामने आपको थोड़ी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़े।  हो सकता है आपका शिशु दूसरे साथ खेलने वाले बच्चों के हाथ या गले पर अपने दांत कांटे,  यह स्थिति दूसरे बच्चे के लिए बहुत  गंभीर हो सकती है।  

दांत काटने के लिए किसी को प्रेरित ना करें दांत काटने के लिए किसी को प्रेरित ना करें

 जब बच्चे छोटे होते हैं तक उनकी हर छोटी-बड़ी हरकत से मां-बाप भलीभांति वाकिफ होते हैं। ऐसे समय में अगर आप देखें कि आपका शिशु बुरी आदतें सीख रहा है तो उसकी इस आदत को रोकने के लिए आप उसे उकसाए नहीं।  अगर आप उसे नहीं उठ पाएंगे तो कुछ दिनों के अंदर ही वह अपने दांत काटने की आदत को पूरी तरह से भूल जाएगा।  एक बच्चे के अंदर दांत काटने की आदत को छुड़ाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका। 

बच्चे की ध्यान को भटका दें

बच्चे की ध्यान को भटका दें

 खेलते वक्त अगर आप पाए हैं कि आप का शिशु नाराज हो रहा है और थोड़ी ही देर में शायद वह दांत काटने के लिए आमद हो जाए, तो ऐसी स्थिति आने से पहले आप उसके ध्यान को किसी दूसरी तरफ भटका दें।

 इसके लिए आपको थोड़ा टेक्टफुल बनना पड़ेगा।  अगर  आप यह तरीका अपनाएंगे तो कुछ दिन में आपके बच्चे के दांत काटने की आदत बिल्कुल छूट जाएगी।

बच्चे को टीथर दीजिए

बच्चे को टीथर दीजिए

बच्चे अक्सर उस उम्र में दांत काटते हैं जब उनकी दांत निकलने वाले हो या दांत निकलने के कुछ महीने बाद तक।  इस दौरान उनके दांतों में अजीब सी बेचैनी होती है। उनकी इच्छा होती है की किसी भी सख्त चीज में अपनी दातों को गडा कर देखें।

 ऐसे में अगर आप उन्हें रब्बर या प्लास्टिक का एक टीथर दे देंगे तो वे अपने दांत काटने की इच्छा को प्लास्टिक किया रबर की टीथर  में दांत गड़ा कर पूरी कर लेंगे।  यह टीथर शिशु के नए दांत में होने वाली दर्द को भी कम करता है और शिशु के ध्यान को उलझा कर रखता है जिससे शिशु दांत नहीं काटते हैं। तो अपने बच्चे को बाइटिंग से रोकने उसे टीथर दीजिए।

अपने शिशु का अच्छा ध्यान रखें

 अधिकांश मामलों में ऐसे बच्चों के अंदर दांत काटने की आदत को देखा गया है जो अपने आप को तिरस्कृत महसूस करते हैं।  कई बार जब मां-बाप अपनी शिशु की जरूरतों को नहीं समझ पाते हैं तो उनका शिशु अपने मां बाप के ध्यान को आकर्षित करने के लिए भी दांत काटने की कोशिश करते हैं। 

अपने शिशु का अच्छा ध्यान रखें

आपको समझना पड़ेगा कि अगर आपका शिशु इस वजह से दांत काट रहा है तो यह बच्चे की प्रक्रिया देने का एक तरीका मात्र है।  बच्चों को सही गलत का  पता नहीं होता है।  इस वजह से उन्हें नहीं पता कि  प्रतिक्रिया देने का सही तरीका क्या है।  अगर आप अपने शिशु का अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे तो उसे आपके ध्यान को आकर्षित करने के लिए इस प्रकार  कि कोई प्रतिक्रिया नहीं करनी पड़ेगी। 

आप अपने शिशु पर बिल्कुल भी गुस्सा ना करें

 जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि बच्चे को यह नहीं पता की क्या सही है और क्या गलत है इस वजह से कई बार बच्चे खुश होकर भी दांत काट लेते हैं।  जरूरी नहीं कि बच्चे केवल गुस्से में या नाराजगी की स्थिति में ही दांत काटे।

आप अपने शिशु पर बिल्कुल भी गुस्सा ना करें दांत काटने के बाद शिशु को तो यह भी नहीं पता होता कि उसने कोई गलती की है।  इसीलिए अगर आप का शिशु को दांत काटता है -  चाहे उसकी वजह जो भी हो -  आप बिल्कुल भी अपने शिशु को डांटे नहीं।  डांटने पर आपकी शिशु को यह पता चल जाएगा कि ऐसा करने से वे आपके ध्यान को आकर्षित कर सकते हैं। 

 इसीलिए जब आपका शिशु दांत काटे तो आप नाराज नहीं हो बल्कि शांत बने रहे। जब भी आपको ऐसा प्रतीत हो कि आपका शिशु दांत काट सकता है अब तुरंत उसके ध्यान को किसी दूसरी दिशा में भटकाने की कोशिश करें।  कुछ समय बाद आपका शिशु पूरी तरह से अपने दांत काटने की आदत को भूल जाएगा। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

शिशु-के-दांतों-में-संक्रमण-के-7-लक्षण
बच्चों-में-माईग्रेन-के-लक्षण-और-घरेलु-उपचार
बच्चों-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर-
बच्चा-बिस्तर-से-गिर
बाइपोलर-डिसऑर्डर-(bipolar-disorder)
क्या-बच्चे-बाइपोलर-डिसऑर्डर-(Bipolar-Disorder)-
शिशु-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर
गर्भधारण-कारण,-लक्षण-और-इलाज
त्वचा-की-झुर्रियां-कम-करें-घरेलु-नुस्खे
गर्भावस्था-की-खुजली
शिशु-में-कब्ज-की-समस्या-का-घरेलु-उपचार-
आहार-जो-माइग्रेन-के-दर्द-को-बढ़ाते-हैं
शिशु-की-तिरछी-आँख-का-घरेलु-उपचार
शिशु-की-आंखों-में-काजल-या-सुरमा-हो-सकता-है-खतरनाक-
शिशु-का-घुटनों-के-बल-चलने-के-फायेदे
शिशु-में-कब्ज-की-समस्या-और-घरेलु-उपचार
नवजात-शिशु-और-बच्चों-के-स्वस्थ-के-लिए-UHT-Milk
बच्चों-के-टेड़े-मेढे-दांत-crooked-teeth-remedy
अंगूठा-चूसने-से-शिशु-के-दांत-ख़राब
शिशु-के-दांतों-के-बीच-गैप-डायस्टेमा-कारण-और-उपचार
पराठे-से-शिशु-बीमार-ग्लूटेन-एलर्जी
बच्चे-सोते-हुए-अपने-दातों-को-क्योँ-पिसते-हैं---इलाज
कैल्शियम-से-भरपूर-आहार-जो-बनायें-बच्चों-को-मजबूत
मिसकैरेज---लक्षण,-कारण-और-बचाव
पोक्सो-एक्ट-POCSO
हाई-ब्लड-प्रेशर-इन-प्रेगनेंसी
क्या-12-महीने-के-शिशु-को-full-fat-UHT-milk-दिया-जा-सकता-है
UHT-Milk-शिशु-को-एक्जिमा-से-बचाता-है
क्या-UHT-Milk-ताजे-दूध-से-बेहतर-है
UTH-milk-को-कितने-दिनों-तक-सुरक्षित-रखा-जा-सकता-है

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

मिसकैरेज क्यों होता है? लक्षण, कारण और बचाव
मिसकैरेज---लक्षण,-कारण-और-बचाव मुख्यता दस कारणों से मिसकैरेज (गर्भपात) होता है। अगर इनसे बच गए तो मिसकैरेज नहीं होगा। जाने की मिसकैरेज से बचाव के लिए आप को क्या करना और क्या खाना चाहिए। यह भी जाने की मिसकैरेज के बाद फिर से सुरक्षित गर्भधारण करने के लिए आप को क्या करना चाहिए और मिसकैरेज के बाद गर्भधारण कितना सुरक्षित है?
Read More...

आहार जो माइग्रेन के दर्द को बढ़ाते हैं
आहार-जो-माइग्रेन-के-दर्द-को-बढ़ाते-हैं ये आहार माइग्रेन के दर्द को बढ़ाते करते हैं। अगर माइग्रेन है तो इन आहारों को न खाएं और न ही किसी ऐसे व्यक्ति को इन आहारों को खाने के लिए दें जिसे माइग्रेन हैं। इस लेख में हम आप को जिन आहारों को माइग्रेन के दौरान खाने से बचने की सलाह दे रहे हैं - आप ने अनुभव किया होगा की जब भी आप इन आहारों को कहते हैं तो 20 से 25 minutes के अंदर सर दर्द का अनुभव होने लगता है। पढ़िए इस लेख में विस्तार से और माइग्रेन के दर्द के दर्द से पाइये छुटकारा।
Read More...

नार्मल डिलीवरी से मौत का जोखिम
बालों-का-झाड़ना नॉर्मल डिलीवरी से शिशु के जन्म में कई प्रकार के खतरे होते हैं और इसमें मौत का जोखिम भी होता है - लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है। शिशु का जन्म एक साधारण प्रक्रिया है जिसके लिए प्राकृतिक ने शरीर की रचना किस तरह से की है। यानी सदियों से शिशु का जन्म नॉर्मल डिलीवरी के पद्धति से ही होता आया है।
Read More...

सिजेरियन डिलीवरी के बाद माँ को क्या खाना चाहिए (Diet After Pregnancy)
डिलीवरी-के-बाद-आहार बच्चे के जन्म के बाद माँ को ऐसे आहार खाने चाहिए जो माँ को शारीरिक शक्ति प्रदान करे, स्तनपान के लिए आवश्यक मात्र में दूध का उत्पादन में सहायता। लेकिन आहार ऐसे भी ना हो जो माँ के वजन को बढ़ाये बल्कि गर्भावस्था के कारण बढे हुए वजन को कम करे और सिजेरियन ऑपरेशन की वजह से लटके हुए पेट को घटाए। तो क्या होना चाहिए आप के Diet After Pregnancy!
Read More...

भाप है जुकाम की दवा और झट से खोले बंद नाक - jukam ki dawa
jukam-ki-dawa सांस के जरिये भाप अंदर लेने से शिशु की बंद नाक खुलने में मदद मिलती है। गर्मा-गर्म भाप सांस के जरिये अंदर लेने से शिशु की नाक में जमा बलगम ढीला हो जाता है। इससे बलगम (कफ - mucus) के दुवारा अवरुद्ध वायुमार्ग खुल जाता है और शिशु बिना किसी तकलीफ के साँस ले पाता है।
Read More...

12 Tips शिशु की खांसी का घरेलु उपचार - khansi ka gharelu upchar
khansi-ka-gharelu-upchar बच्चों को ठण्ड के दिनों में सर्दी और जुकाम लगना आम बात है। लेकिन बच्चों में 12 तरीके से आप खांसी का घरेलु उपचार कर सकती है (khansi ka gharelu upchar)। सर्दी और जुकाम में अक्सर शिशु के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। यह एक अच्छा संकेत हैं क्योँकि इसका मतलब यह है की बच्चे का शरीर सर्दी और जुखाम के संक्रमण से लड़ रहा है। कुछ घरेलु तरीकों से आप शिशु के शारीर की सहायता कर सकती हैं ताकि वो संक्रमण से लड़ सके।
Read More...

मुँह में दिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन (OPV) - Schedule और Side Effects
OPV पोलियो वैक्सीन OPV (Polio Vaccine in Hindi) - हिंदी, - पोलियो का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

भीगे चने खाने के फायदे भीगे बादाम से भी ज्यादा
भीगे-चने सुबह उठकर भीगे बादाम खाने के फायेदे तो सबको पता हैं - लेकिन क्या आप को पता है की भीगे चने खाने के फायेदे बादाम से भी ज्यादा है। अगर आप को यकीन नहीं हो रहा है तो इस लेख को जरूर पढिये - आप का भ्रम टूटेगा।
Read More...

शिशु potty (Pooping) करते वक्त क्योँ रोता है?
शिशु-potty क्या आप का शिशु potty (Pooping) करते वक्त रोता है। मल त्याग करते वक्त शिशु के रोने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप को इन कारणों का पता होगा तो आप अपने शिशु को potty करते वक्त होने वाले दर्द और तकलीफ से बचा सकती है। अगर potty करते वक्त आप के शिशु को दर्द नहीं होगा तो वो रोयेगा भी नहीं।
Read More...

Indian Baby Sleep Chart
Indian-Baby-Sleep-Chart Indian baby sleep chart से इस बात का पता लगाया जा सकता है की भारतीय बच्चे को कितना सोने की आवश्यकता है।। बच्चों का sleeping pattern, बहुत ही अलग होता है बड़ों के sleeping pattern की तुलना मैं। सोते समय नींद की एक अवस्था होती है जिसे rapid-eye-movement (REM) sleep कहा जाता है। यह अवस्था बच्चे के शारीरिक और दिमागी विकास के लहजे से बहुत महत्वपूर्ण है।
Read More...

नवजात शिशु का वजन बढ़ाने के तरीके
शिशु-का-वजन अगर जन्म के समय बच्चे का वजन 2.5 kg से कम वजन का होता है तो इसका मतलब शिशु कमजोर है और उसे देखभाल की आवश्यकता है। जानिए की नवजात शिशु का वजन बढ़ाने के लिए आप को क्या क्या करना पड़ेगा।
Read More...

बच्चे के पेट में कीड़े - कारण लक्षण और उपचार
पेट-में-कीड़े बच्चों के पेट में कीड़े होना बहुत ही आम बात है। अगर आप के बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो परेशान या घबराने की कोई बात नहीं। बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से बच्चों के पेट के कीड़ों को ख़तम (getting rid of worms) किया जा सकता है।
Read More...

इडली दाल बनाने की विधि - शिशु आहार
इडली-दाल इडली बच्चों के स्वस्थ के लिए बहुत गुण कारी है| इससे शिशु को प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट और प्रोटीन मिलता है| कार्बोहायड्रेट बच्चे को दिन भर के लिए ताकत देता है और प्रोटीन बच्चे के मांसपेशियोँ के विकास में सहयोग देता है| शिशु आहार baby food
Read More...

चावल का खीर बनाने की विधि - शिशु आहार
चावल-का-खीर चावल का खीर मुख्यता दूध में बनता है तो इसमें दूध के सारे पौष्टिक गुण होते हैं| खीर उन चुनिन्दा आहारों में से एक है जो बच्चे को वो सारे पोषक तत्त्व देता है जो उसके बढते शारीर के अच्छे विकास के लिए जरुरी है|
Read More...

2 साल के बच्चे का शाकाहारी आहार सारणी - baby food chart और Recipe
शाकाहारी-baby-food-chart दो साल के बच्चे के लिए शाकाहारी आहार सारणी (vegetarian Indian food chart) जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। अगर आप सोच रही हैं की दो साल के बच्चे को baby food में क्या vegetarian Indian food, तो समझिये की यह लेख आप के लिए ही है। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

बच्चों के मजबूत हड्डियों के लिए उत्तम आहार
मजबूत-हड्डियों-के-लिए-आहार बचपन के समय का खान - पान और पोषण तथा व्यायाम आगे चल कर हड्डियों की सेहत निर्धारित करते हैं। आइये अब हम आपको कुछ ऐसे आहार से परिचित कराते है , जिससे आपके बच्चे को कैल्शियम और आयरन से भरपूर पोषक तत्व मिले।
Read More...

हेपेटाइटिस A वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हेपेटाइटिस-A-वैक्सीन हेपेटाइटिस A वैक्सीन (Hepatitis A Vaccine Pediatric in Hindi) - हिंदी, - हेपेटाइटिस A का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

सेब और चावल से बना बेबी फ़ूड
बेबी-फ़ूड सेब और चावल के पौष्टिक गुणों से भर पूर यह शिशु आहार बच्चों को बहुत पसंद आता है। सेब में वो अधिकांश पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो आप के शिशु के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उसे स्वस्थ रहने में सहायक हैं।
Read More...

बच्चों को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं
सर्दी-जुकाम-से-बचाव छोटे बच्चों की प्रतिरोधक छमता बड़ों की तरह पूरी तरह developed नहीं होती। इस वजह से यदि उनको बिमारियों से नहीं बचाया जाये तो उनका शरीर आसानी से किसी भी बीमारी से ग्रसित हो सकता है। लकिन भारतीय सभ्यता में बहुत प्रकार के घरेलू नुस्खें हैं जिनका इस्तेमाल कर के बच्चों को बिमारियों से बचाया जा सकता है, विशेष करके बदलते मौसम में होने वाले बिमारियों से, जैसे की सर्दी।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com