Category: शिशु रोग

शिशु में फ़ूड पोइजन (Food Poison) का घरेलु इलाज

By: Editorial Team | 9 min read

जब शिशु हानिकारक जीवाणुओं या विषाणु से संक्रमित आहार ग्रहण करते हैं तो संक्रमण शिशु के पेट में पहुंचकर तेजी से अपनी संख्या बढ़ाने लगते हैं और शिशु को बीमार कर देते हैं। ठीक समय पर इलाज ना मिल पाने की वजह से हर साल भारतवर्ष में हजारों बच्चे फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत के शिकार होते हैं। अगर समय पर फूड प्वाइजनिंग की पहचान हो जाए और शिशु का समय पर सही उपचार मिले तो शिशु 1 से 2 दिन में ही ठीक हो जाता है।

शिशु में फ़ूड पोइजन (Food Poison) का घरेलु इलाज

 इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप फूड प्वाइजनिंग के लक्षणों को पहचान सकती हैं और घर पर ही फूड प्वाइजनिंग का ट्रीटमेंट भी कर सकती है।  फूड प्वाइजनिंग जिसे विषाक्त भोजन कहा जाता है  - इसका इलाज आसानी से घरेलू उपचार के माध्यम से किया जा सकता है।

इस लेख मे : 

  1. बच्चे आसानी से फूड प्वाइजनिंग के शिकार होते हैं
  2. फूड प्वाइजनिंग क्यों बच्चों के लिए बन जाता है जानलेवा
  3. फूड प्वाइजनिंग के लक्षण
  4. घर पे फ़ूड पोइज़निंग का ट्रीटमेंट
  5. फूड प्वाइजनिंग की गंभीर परिस्थिति में
  6. विषाक्त भोजन के लिए घरेलू उपचार
  7. फूड प्वाइजनिंग में कब डॉक्टर की मदद लें
  8. फूड प्वाइजनिंग में इमरजेंसी वाली स्थिति
  9. फूड प्वाइजनिंग से बचाव

बच्चे आसानी से फूड प्वाइजनिंग के शिकार होते हैं

फूड प्वाइजनिंग का शिकार कोई भी हो सकता है,  लेकिन बच्चे सबसे आसानी से इसके शिकार हो जाते हैं क्योंकि उनका शरीर बड़ों की तुलना में कमजोर होता (कमजोर रोग प्रतिरोधक तंत्र प्रणाली) है और हानिकारक तत्वों से लड़ने में सक्षम नहीं होता है।बच्चे आसानी से फूड प्वाइजनिंग के शिकार होते हैं

 लेकिन अगर शिशु को  पोषण से भरपूर आहार मिले तो उसके शरीर में रोग प्रतिरोधक तंत्र तेजी से विकसित  होगा और शरीर में प्रवेश करने वाले रोगाणुओं और  विषाणुओं (bacteria and viruses) से लड़ने में सक्षम बनेगा। 

पढ़ें: शिशु में Food Poisoning का इलाज - घरेलु नुस्खे

फूड प्वाइजनिंग क्यों बच्चों के लिए बन जाता है जानलेवा

फूड प्वाइजनिंग क्यों बच्चों के लिए बन जाता है जानलेवा

 इसके तीन कारण है।  पहला -  बड़ों की तुलना में बच्चों के पेट में ‘पाचन संबंधी एसिड’ (stomach acid) कम होता है जो आहार में मौजूद जीवाणु और विषाणु को नष्ट कर सके। दूसरा -  शिशु का शरीर बहुत छोटा होता है और बार-बार दस्त (diarrhea) करने की वजह से उसके शरीर में जल का स्तर बहुत घट जाता है जिससे डिहाइड्रेशन की वजह से उसका जान का खतरा बढ़ जाता है। तीसरा -  शिशु के शरीर में रोग प्रतिरोधक तंत्र कमजोर होता है और इतना सक्षम नहीं होता है कि वह  रोगाणुओं और विषाणुओं से शरीर की रक्षा कर सकें। 

फूड प्वाइजनिंग के लक्षण

रोगाणुओं या विषाणु से संक्रमित आहार ग्रहण करने के बाद फूड प्वाइजनिंग के लक्षण  दिखने में आधे घंटे से लेकर 2 दिन  तक का समय लग सकता है।

फूड प्वाइजनिंग के लक्षण

 

फूड प्वाइजनिंग की कई प्रकार के कारण हो सकते हैं और अलग-अलग कारणों के अलग-अलग लक्षण भी हो सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लक्षण ऐसे हैं जो लगभग हर प्रकार के फूड पॉइजनिंग  की घटनाओं में देखे जा सकते हैं।  यह किस प्रकार से हैं - 

  • मितली
  •  उलटी 
  •  पतला दस्त
  •  पेट में दर्द,  ऐठन एवं मरोड़न  
  •  बुखार
  • शारीरिक कमजोरी 
  •  सर दर्द

घर पे फ़ूड पोइज़निंग का ट्रीटमेंट 

बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के अधिकांश मामलों में या बिना किसी उपचार के खुद ही ठीक हो जाता है।  लेकिन क्योंकि बच्चों का शरीर कमजोर होता है, इसीलिए यह आवश्यक है कि आप अपने शिशु को विषाक्त भोजनके लक्षण दिखने पर तुरंत ‘बाल शिशु रोग  विशेषज्ञ’ के पास लेकर जाएं।  ताकि समय पर शिशु का सही उपचार हो सके। 

घर पे फ़ूड पोइज़निंग का ट्रीटमेंट

अगर आपके शिशु को बार बार पतला दस्त और उल्टी हो रहा है तो बिना समय कमाए डॉक्टर के पास तुरंत लेकर जाएं क्योंकि इससे शिशु के शरीर में डिहाइड्रेशन होने की संभावना है। यह फूड प्वाइजनिंग की गंभीर स्थिति है।  ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर आपके शिशु को इंजेक्शन के माध्यम से IV  देगा,  या फिर अगर शिशु कचरी सक्षम है तो उसे ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन देने की सलाह देगा। 

 इससे शिशु के शरीर में electrolytes  का स्तर फिर से सामान्य होने में मदद मिलेगा। IV या ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन में मिनरल्स होते हैं जो शरीर में electrolytes  का काम करते हैं।  मुख्य था यह मंदिर सोडियम और पोटैशियम होते हैं।  यह शरीर में दिल की धड़कन को नियंत्रित करने और सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं।  यह शरीर में जल के स्तर को भी बनाए रखने में मदद करते हैं। 

फूड प्वाइजनिंग की गंभीर परिस्थिति में

कुछ जीवाणुओं द्वारा शिशु के शरीर में  फूड प्वाइजनिंग गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है। यह मुख्यता listeria नामक बैक्टीरिया की वजह से होता है। 

फूड प्वाइजनिंग की गंभीर परिस्थिति में 

इस परिस्थिति में आपके शिशु का डॉक्टर आपके शिशु को एंटीबायोटिक (antibiotics) भी दे सकता है। लेकिन अगर आपके शिशु का रोग प्रतिरोधक तंत्र कमजोर नहीं है तो फूड प्वाइजनिंग के अधिकांश मामलों में आपकी शिशु को एंटीबायोटिक की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

  शिशु का शरीर उनसे खुद ब खुद निपट लेने में सक्षम होता है।  हां लेकिन शिशु के शरीर को इनसे निपटने में एक से 2 दिन का समय लग जाता है। 

विषाक्त भोजन के लिए घरेलू उपचार

फूड प्वाइजनिंग में शिशु का सबसे बेहतरीन घरेलू उपचार है कि उसे हर थोड़ी थोड़ी देर पर आप चम्मच से चीनी पानी का घोल पिलाते रहे या सर द्वारा बताए गए तरीके से ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन  देते रहे।  यीशु के शरीर में जल का स्तर कम नहीं होगा और उसे  डिहाइड्रेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

चीनी पानी का घोल पिलाते रहे

  1. अगर आप किसी से को फूड प्वाइजनिंग हो गया है तो अपने शिशु को तब तक दूध,  कॉफी,  या कोल्डड्रिंक ना पीने को दें जब तक कि आपका शिशु पूरी तरह स्वस्थ ना हो जाए। अगर शिशु 6 महीने से छोटा है तो आप उसे स्तनपान कराते रहे। अगर आप  के शिशु का डॉक्टर आपकी 6 माह से छोटे बच्चे को ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन  देने की सलाह देता है तो उसके बताए हुए निर्देशों का पालन करें।  छह माह से बड़े बच्चों को दूध ना दे,  उन्हें इसके बदले ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन  दें,  आहार में आप उन्हें पतला खिचड़ी और सब्जियों का सूप दे सकती है। 
  2. शिशु में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखने पर पहले कई घंटों तक अपने शिशु को कुछ भी खाने को ना दें।  लेकिन थोड़ा थोड़ा ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन  थोड़ा-थोड़ा पिलाते रहे। जब शिशु को थोड़ा भूख लगे तो उसे हलका आहार जैसे पटना खिचड़ी खाने के लिए दे।  शिशु को इस दौरान कोई भी ऐसा आहार ना दें जिसमें तेल का इस्तेमाल किया गया हो या जो आहार पचाने में शिशु के पेट को बहुत मेहनत करना पड़े। 
  3. फूड प्वाइजनिंग के दौरान शिशु को जितना हो सके आराम करने दें।  इस दौरान उसे स्कूल ना भेजें और ना ही उसे दौड़ भाग वाले खेल करने दे।  शिशु के कमरे में टीवी ना चलाएं ताकि शिशु ज्यादा से ज्यादा समय सो सके।  जितना ज्यादा शिशु  के शरीर को आराम मिलेगा उतना जल्दी वह ठीक हो सकेगा। 

फूड प्वाइजनिंग में कब डॉक्टर की मदद

फूड प्वाइजनिंग में कब डॉक्टर की मदद लें

  • अगर शिशु 5 साल से छोटा है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। ऐसे बच्चे फूड पॉइजनिंग से लड़ने में शारीरिक रूप से तैयार नहीं होते हैं।  
  • अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि  क्या करें,  तो तुरंत अपने शिशु को डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
  •  शिशु का मुंह सूख गया है और उसकी हूं चिपक रहे हैं तो भी आप अपने शिशु को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं क्योंकि इसका मतलब यह है कि आप के शिशु में डिहाइड्रेशन हो रहा है।  डिहाइड्रेशन की वजह से शिशु का जान भी जा सकता है या उसके दिमाग पर असर भी पड़ सकता है। 
  •  अगर आपकी शिशु को बहुत ज्यादा प्यास लग रहा है तो भी बेहतर यही है कि आप अपने शिशु को डॉक्टर के पास लेकर जाएं या अस्पताल में भर्ती का। 
  • अगर शिशु की आंखें या आंखों के चारों ओर का हिस्सा धंसा हुआ लगे तो इसका मतलब आपका शिशु डिहाइड्रेशन के बहुत गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है।  थोड़ी भी देरी शिशु के लिए जानलेवा हो सकती है।
  •  हां रोते वक्त शिशु की आंखों से पानी नहीं निकल रहा है,  यह एक लक्षण है जो यह बताता है कि शिशु के शरीर में पानी की कमी हो रही है। 
  •  शिशु बहुत कमजोर दिख रहा है या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिशु को बहुत नींद आ रहा (dizziness) है।
  •  बहुत देर से शिशु को कोई पेशाब नहीं हो रहा है
  •  शिशु की दिल की धड़कन बहुत ज्यादा बढ़ गई है
  • शिशु के सर पर जो मुलायम जगह होती है वह थोड़ी धंसी हुई प्रतीत हो रही है -  तो इसका मतलब शिशु में डिहाइड्रेशन हो रहा है। 

फूड प्वाइजनिंग में इमरजेंसी वाली स्थिति

 हम आपको कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में बता रहे हैं जो अगर आप अपने बच्चे में देखें तो तुरंत उसे नजदी अस्पताल में लेकर जाएं।

फूड प्वाइजनिंग में इमरजेंसी वाली स्थिति

  • अगर आपके शिशु की उल्टी में खून निकल रहा है यह आपका शिशु खून की उल्टी कर रहा है
  • शिशु के मन में भी अगर आपको खून दिखाई दे तो यह भी चिंताजनक स्थिति है
  • अगर फूड प्वाइजनिंग की वजह से शिशु को ठीक ठीक दिखाई नहीं दे रहा है (Blurry vision)
  • दस्त हो रहा है और उसका बुखार 101 F या इससे ज्यादा बढ़ा हुआ है
  •  पेट में तेज़ ऐठन  जो मल त्याग के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है
  •  मांसपेशियों में कमजोरी तथा शिशु को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
  •  12 घंटे से शिशु की उल्टी रुक नहीं रही है
  •  हाथ पैरो में झुनझुनाहट 

फूड प्वाइजनिंग से बचाव

फूड प्वाइजनिंग से बचाव

  • बच्चों को सिखाएं की आहार ग्रहण करने से पहले वह अपने हाथों को ठीक तरह से धोएं।  जब भी वे बाथरूम से आए,  या खेल कूद के बाद अपने हाथों को ठीक से धोएं।
  • आहार तैयार करते समय  आप भी अपने हाथों को ठीक तरह से धोएं। 
  • अच्छी तरह से पके हुए आहार बच्चों को खिलाएं। 
  • जब भी आप ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए जाएं तो आहार खरीदते समय  डब्बे पर अंकित एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। 
  • ऐसी कोई भी आहार ना खुद खाएं और ना बच्चों को खिलाएं जिसमें से बांसीपन की महक आ रही हो या देखने से ऐसा लग रहा हो कि आहार खराब हो गया है। 
  • फल और सब्जियों को पकाने से पहले अच्छी तरह से धो लें।
  •  दूध को उबालकर बच्चों को पीने को दें।
  • अगर आपको उल्टी और दस्त हो रहा है तो आप तब तक परिवार के बाकी सदस्यों के लिए आहार तैयार ना करें जब तक कि आप पूर्ण रुप से ठीक ना हो जाए।  संभावना है कि आहार तैयार करते समय आप से संक्रमण घर के बाकी सदस्यों को भी फैल सकता है विशेषकर छोटे बच्चों को। 
  • अगर आपके घर में पालतू पशु हैं तो घर के सभी सदस्यों को समझाएं कि पालतू जानवरों को छूने के बाद अपने हाथों को ठीक तरह से धो लें। 
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

प्रेग्नेंसी-में-उल्टी-और-मतली
यूटीआई-UTI-Infection
सिजेरियन-या-नार्मल-डिलीवरी
गर्भपात
डिलीवरी-के-बाद-पेट-कम
डिलीवरी-के-बाद-आहार
होली-सिखाये-बच्चों
स्तनपान-आहार
स्तनपान-में-आहार
प्रेगनेंसी-के-दौरान-गैस
बालों-का-झाड़ना
प्रेगनेंसी-में-हेयर-डाई
अपच-Indigestion-or-dyspepsia
गर्भावस्था-(प्रेगनेंसी)-में-ब्लड-प्रेशर-का-घरेलु-उपचार
गर्भधारण-का-उपयुक्त-समय-
बच्चे-में-अच्छा-व्यहार-(Good-Behavior)
शिशु-के-गले-के-टॉन्सिल-इन्फेक्शन
बच्चों-का-गुस्सा
गर्भावस्था-में-बालों-का-झड़ना
क्या-गर्भावस्था-के-दौरान-Vitamins-लेना-सुरक्षित-है
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-देखभाल-के-10-तरीके
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-खान-पान-(Diet-Chart)
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-मालिश
बच्चे-के-दातों-के-दर्द
नार्मल-डिलीवरी-के-बाद-बार-बार-यूरिन-पास-की-समस्या
डिलीवरी-के-बाद-पीरियड
कपडे-जो-गर्मियौं-में-बच्चों-को-ठंडा-व-आरामदायक-रखें-

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

नवजात शिशु और बच्चों के स्वस्थ के लिए UHT Milk
नवजात-शिशु-और-बच्चों-के-स्वस्थ-के-लिए-UHT-Milk बच्चों को UHT Milk दिया जा सकता है मगर नवजात शिशु को नहीं। UHT Milk को सुरक्षित रखने के लिए इसमें किसी भी प्रकार का preservative इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। चूँकि इसमें गाए के दूध की तरह अत्याधिक मात्र में पोषक तत्त्व होता है, नवजात शिशु का पाचन तत्त्व इसे आसानी से पचा नहीं सकता है।
Read More...

प्रेगनेंसी के दौरान गैस की समस्या और घरेलु उपचार
प्रेगनेंसी-के-दौरान-गैस गर्भावस्था के दौरान पेट में गैस का बनना आम बात है। लेकिन मुश्किल इस बात की है की आप इसे नियंत्रित करने की लिए दवाइयां नहीं ले सकती क्यूंकि इसका गर्भ में पल रहे बच्चे पे बुरा असर पड़ेगा। तो क्या है इसका इलाज? आप इसे घरेलु उपचार के जरिये सुरक्षित तरीके से कम सकती हैं। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप को इस लेख में मिलेगी।
Read More...

डिस्लेक्सिया (Dyslexia) - बच्चों में बढ़ता प्रकोप – लक्षण कारण और इलाज
डिस्लेक्सिया-Dyslexia डिस्लेक्सिया (Dyslexia) से प्रभावित बच्चों को पढाई में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। ये बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं। डिस्लेक्सिया (Dyslexia) के लक्षणों का इलाज प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए बच्चों पे ध्यान देने की ज़रुरत है। उन्हें डांटे नहीं वरन प्यार से सिखाएं और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करें।
Read More...

6 महीने के शिशु का आदर्श वजन और लम्बाई
6-महीने-के-शिशु-का-वजन 6 महीने के शिशु (लड़के) का वजन 7.9 KG और उसकी लम्बाई 24 से 27.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। जबकि 6 महीने की लड़की का वजन 7.3 KG और उसकी लम्बाई 24.8 और 28.25 इंच होनी चाहिए। शिशु के वजन और लम्बाई का अनुपात उसके माता पिता से मिले अनुवांशिकी और आहार से मिलने वाले पोषण पे निर्भर करता है।
Read More...

शिशु को 6 महीने की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
6-महीने-पे-टीका शिशु को 6 महीने की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को पोलियो, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लुएंजा से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

शिशु को जन्म के समय लगाये जाने वाले टीके (Vaccination)
जन्म-के-समय-टीके शिशु के जन्म के तुरन बाद ही उसे कुछ चुने हुए टीके लगा दिए जाते हैं - ताकि उसका शारीर संभावित संक्रमण के खतरों से बचा रह सके। इस लेख में आप पढेंगे की शिशु को जन्म के समय लगाये जाने वाले टीके (Vaccination) कौन कौन से हैं और वे क्योँ जरुरी हैं।
Read More...

अपने बच्चे को ब्‍लू-व्‍हेल गेम से इस तरह बचाएं
ब्‍लू-व्‍हेल-गेम अब तक ३०० बच्चों की जन ले चूका है हत्यारा ब्‍लू-व्‍हेल गेम। अगर आप ने सावधानी नहीं बाराती तो आप का भी बच्चा हो सकता है शिकार। ब्‍लू-व्‍हेल गेम खलता है बच्चों के मानसिकता से। बच्चों का दिमाग बड़ों की तरह परिपक्व नहीं होता है। इसीलिए बच्चों को ब्‍लू-व्‍हेल गेम से सुरक्षित रखने के लिए माँ-बाप की समझदारी और सूझ-बूझ की भी आवश्यकता पड़ेगी।
Read More...

टीकाकरण के बाद शिशु की तकलीफ को इस तरह करें शांत
टीकाकरण-2018 शिशु का टीकाकार शिशु को बीमारियोँ से बचाने के लिए बहुत जरुरी है। मगर टीकाकार से शिशु को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जानिए की आप किस तरह अपने शिशु को टीकाकरण २०१८ से हुए दर्द से शिशु को कैसे राहत पहुंचा सकते हैं।
Read More...

नवजात बच्चे के लिए कपडे खरीदते वक्त रखें इन बत्तों का ख्याल
बच्चे-के-कपडे अक्सर नवजात बच्चे के माँ- बाप जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में अपने बच्चे के लिए ढेरों कपडे खरीद लेते हैं। यह भी प्यार और दुलार जाहिर करने का एक तरीका है। मगर माँ-बाप अगर कपडे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान न रखे तो कुछ कपड़ों से बच्चे को स्किन रैशेज (skin rash) भी हो सकता है।
Read More...

5 TIPS - कैसे बनाये घर पे पढ़ाई का माहौल
पढ़ाई-का-माहौल अगर आप का बच्चा पढाई में मन नहीं लगाता है, होमवर्क करने से कतराता है और हर वक्त खेलना चाहता है तो इन 12 आसान तरीकों से आप अपने बच्चे को पढाई के लिए अनुशाषित कर सकते हैं।
Read More...

शिशु के साथ यात्रा करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
बच्चों-के-साथ-यात्रा बच्चों के साथ यात्रा करते वक्त बहुत सी बातों का ख्याल रखना जरुरी है ताकि बच्चे पुरे सफ़र दौरान स्वस्थ रहें - सुरक्षित रहें| इन आवश्यक टिप्स का अगर आप पालन करेंगे तो आप भी बहुत से मुश्किलों से अपने आप को सुरक्षित पाएंगे|
Read More...

बच्चे के लिए बनाये होममेड शिशु आहार (baby food)
homemade-baby-food बाजार में उपलब्ध शिशु आहार (baby food) बहुत हद तक नई माताओं के लिए समय बचाने का काम करता है| मगर घर के बने शिशु आहार का कोई तुलना नहीं| बच्चों के लिए घर का बना शिशु आहार सर्वोत्तम है| पौष्टिक गुणों से भरपूर, यह बच्चों के लिए बेहद सुरक्षित है और बढ़ते बच्चे के लिए जो भी पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता होती है, वो सब घर का बना शिशु आहार प्रदान करता है|
Read More...

गाजर मटर और आलू से बना शिशु आहार
गाजर-मटर-और-आलू-से-बना-शिशु-आहार गाजर, मटर और आलू से बना यह एक सर्वोतम आहार है 9 महीने के बच्चे के लिए। क्यूंकि यह आलू के चोखे की तरह होता है, ये बच्चों को आहार चबाने के लिए प्ररित करता है। इससे पहले बच्चों को आहार प्यूरी के रूप में दिया जा रहा था। अगर आप अब तक बच्चे को प्यूरी दे रहें हैं तो अब वक्त आ गया है की आप बच्चे को पूरी तरह ठोस आहार देना शुरू कर दें।
Read More...

बच्चों को बचाये एलेर्जी से भोजन के तीन दिवसीय नियम
तीन-दिवसीय-नियम तीन दिवसीय नियम का सीधा सीधा मतलब यह है की जब भी आप आपने बच्चे को कोई नया आहार देना प्रारम्भ कर रहे हैं तो तीन दिन तक एक ही आहार दें। अगर बच्चे मैं food allergic reaction के कोई निशान न दिखे तो समझिये की आप का बच्चा उस नए आहार से सुरक्षित है
Read More...

शिशु में डायपर रैशेस से छुटकारा पाने का तुरंत उपाय
शिशु-में-डायपर-रैशेस बहुत लम्बे समय तक जब बच्चा गिला डायपर पहने रहता है तो डायपर वाली जगह पर रैशेस पैदा हो जाते हैं। डायपर रैशेस के लक्षण अगर दिखें तो डायपर रैशेस वाली जगह को तुरंत साफ कर मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम लगा दें। डायपर रैशेज होता है बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से और मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम में एंटी बैक्टीरियल तत्त्व होते हैं जो नैपी रैशिज को ठीक करते हैं।
Read More...

बच्चों के मजबूत हड्डियों के लिए उत्तम आहार
मजबूत-हड्डियों-के-लिए-आहार बचपन के समय का खान - पान और पोषण तथा व्यायाम आगे चल कर हड्डियों की सेहत निर्धारित करते हैं। आइये अब हम आपको कुछ ऐसे आहार से परिचित कराते है , जिससे आपके बच्चे को कैल्शियम और आयरन से भरपूर पोषक तत्व मिले।
Read More...

गर्मियों में बच्चों को घमोरियों से कैसे बचाएं - घमोरी का घरेलू इलाज
घमोरी-का-घरेलू-इलाज शरीर पर घमौरियों के छोटे-छोटे दानों में खुजली व जलन होती है। गर्मी की वजह से सिर्फ घमौरियाँ ही नहीं होती बल्कि लू लगना भी एक आम बात है|घमौरियों का इलाज घर पर आसानी से किया जा सकता है|
Read More...

बच्चों में गर्मियों की आम बीमारियां
गर्मियों-की-बीमारियां गर्मियों की आम बीमारियां जैसे की बुखार, खांसी, घमोरी और जुखाम अक्सर बच्चो को पीड़ित कर देती हैं। साधारण लगने वाली ये मौसमी बीमारियां जान लेवा भी हो सकती हैं। जैसे की डिहाइड्रेशन, अगर समय रहते बच्चे का उपचार नहीं किया गया तो देखते देखते बच्चे की जान तक जा सकती है।
Read More...

6 आसान तरीके बच्चों की लम्बाई बढ़ाने के
बच्चों-की-लम्बाई शोध (research studies) में यह पाया गया है की जेनेटिक्स सिर्फ एक करक, इसके आलावा और बहुत से करक हैं जो बढ़ते बच्चों के लम्बाई को प्रभावित करते हैं। जानिए 6 आसान तरीके जिनके द्वारा आप अपने बच्चे को अच्छी लम्बी पाने में मदद कर सकते हैं।
Read More...

7 उत्तम तरीके बच्चों को गर्मियों से बचाने के
गर्मियों-से-बचें कुछ बातों का अगर आप ख्याल रखें तो आप अपने बच्चों को गर्मियों के तीखे तेवर से बचा सकती हैं। बच्चों का शरीर बड़ों की तरह विकसित नहीं होता जिसकी वजह से बड़ों की तुलना में उनका शरीर तापमान को घटाने और रेगुलेट करने की क्षमता कम रखता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com