Category: बच्चों की परवरिश

बड़े होते बच्चों को सिखाएं ये जरुरी बातें - Sex Education

By: Salan Khalkho | 10 min read

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और teenage वाली उम्र में आते हैं उनके शरीर में तेज़ी से अनेक बदलाव आते हैं। अधिकांश बच्चे अपने माँ बाप से इस बारे कुछ नहीं बोलते। आप अपने बच्चों को आत्मविश्वास में लेकर उनके शरीर में हो रहे बदलाव के बारे में उन्हें समझएं ताकि उन्हें किसी और से कुछ पूछने की आवश्यकता ही न पड़े।

बड़े होते बच्चों को सिखाएं ये जरुरी बातें - Sex Education

बच्चों की मासूमियत देखकर उन्हें कभी कुछ बोलने का जी ही नहीं करता। बच्चों की हर अदा माँ-बाप का मन मोह लेती है।  समय कब पंख लगा कर उड़ जाता है, ये तब पता चलता है जब बच्चे बड़े हो जाते हैं। और फिर कई बार ये लगता  है की काश बचपन में उन्हें यह अच्छी बात सीखा दी होते या वो बता दिया होता है। 

बहनों में आप की मनोदशा समझ सकती हूँ। इसीलिए बताना चाहूंगी की जरुरी है की बच्चों को समय रहते सही और गलत का ज्ञान दिया जाये ताकि बच्चे जहाँ भी जाएँ उन्हें वहां इज़्जत मिले। कोई यह न कहे की बच्चों के माँ-बाप ने कुछ सिखाया नहीं। इसके आलावा कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं जो उम्र के अलग-अलग पड़ाव पे आप के बच्चों के मन में उठेंगे। हो सकता है संकोच से वो कभी आप से उन सवालों के जवाब न पूछें। 

educate your child about sex

बच्चों के toddler होने से लेकर उनके teenage उम्र तक का जो समय होता है, वही समय है जब बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए। लकिन toddler से लेकर teenage तक के बीच का जो समय होता है वो बड़ा मनमोहक होता। जी करता है बस उन्हें देखते रहे, उनकी हर नादानियों पर हस्ते रहें। 

लेकिन यह समय जब बच्चे छोटे होते हैं तो [बच्चों sex education] देने का भी होता है। जैसे की पांच साल तक के बच्चे को अपने शरीर के हर अंग के नाम पता होने चाहिए। अपने शरीर से सम्बंधित privacy के बारे में उन्हें पता होनी चाहिए। उन्हें यह भी पता होनी चाहिए की किस तरह से लोग उन्हें पकड़ सकते हैं या छू सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण यह है की उन्हें पता होना चाहिए की उनके शरीर के किस अंग को कोई भी व्यक्ति छू नहीं सकता या या किसी विशेष तरह से पकड़ नहीं सकता।

जैसे जैसे बच्चे बड़े होते हैं उन में शारीरिक बदलाव आते हैं उनके मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं। कुछ सवाल ऐसे होते हैं की बच्चे शर्म के कारण आप से कुछ पूछ नहीं पाते। ऐसे में जरुरी है की आप इंतज़ार न करें की जब आपका बच्चा पूछेगा तो बता देंगे। बहुत सी चजें ऐसे हैं जिनके बारे में बच्चों से बात करने में थोड़ी हिचक होगी। मगर कहीं ऐसा न हो की उन सवालों के उत्तर आपके बच्चे ऐसे स्रोतों से पता करें जिनसे आप नहीं चाहते की वो consult करें।

यह भी पढ़ें:  8 Tips माँ-बाप के लिए बच्चों के sex-education से सम्बंधित  - article 934 >>

कुछ ऐसे अनकही बातें होती हैं माँ-बाप और बच्चों के बीच जो जरुरी हैं बतानी बढ़ते बच्चों को। 

समय के साथ होने वाला शारीरक बदलाव

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और teenage वाली उम्र में आते हैं उनके शरीर में तेज़ी से अनेक बदलाव आते हैं।  अचानक से होने वाले इस बदलाव से जहाँ कुछ बच्चे घबरा जाते हैं तो वहीँ कुछ बच्चे शर्मा भी जाते हैं और उन बदलाव को छुपाने की कोशिश भी करते हैं। अधिकांश बच्चे अपने माँ बाप से इस बारे कुछ नहीं बोलते। 

बढ़ते बच्चों में शारीरिक बदलाव आते हैं child sex education

Solution - चूँकि माँ बच्चों के काफी करीब होती है, उसे ही पहल करनी पड़ेगी। यानी ये आप की जिम्मेदारी है की आप अपने बच्चों को आत्मविश्वास में लेकर उनके शरीर में हो रहे बदलाव के बारे में उन्हें समझएं ताकि उन्हें किसी और से कुछ पूछने की आवश्यकता ही न पड़े। आप अपने बच्चों को बताएं की जो भी शारीरिक बदलाव हो रहे हैं वो सब कुछ बिलकुल normal है। बताएं की जब आप उनकी उम्र की थी तब इन तमाम शारीरक बदलाव से आप को भी गुजरना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: Sex Education -  बच्चों को किस उम्र में क्या पता होना चाहिए! - article 935>>

यौवन - puberty  

जब बच्चे यौवन के देहलीज पे कदम रखते हैं तो कुछ मुख्या बदलाव उनके शरीर में होता है। जैसे की उनकी आवाज भारी हो जाती है, जघवास्थि के बाल (pubic hair) निकलते हैं, बहुत से बच्चों के चहरे पे अचानक से ढेर सरे दाने (pimple) निकल आते हैं, लम्बाई (height) अचानक से बढ़ने लगता है। Hormones में बदलाव आते हैं। अचानक से इतने सारे होने वाले बदलाव को बच्चे समझ नहीं पाते। कई बच्चे डर जाते हैं तो कई बच्चों में शर्म के कारण आत्मविश्वास की कमी भी अति है।

pubic hair, pimple, hormones, height - यौवन - puberty in children

Solution - सबसे उपयुक्त ये होगा की आप अपने बच्चे को समय से पहले, बिना इंतज़ार किये, होने वाले इन बदलावों के बारे में बताएं। मगर ऐसी उम्र में बताएं जब आप का बच्चा समझ सके की आप बात क्या कर रहें हैं। आप ये इंतज़ार न करें की जब आपका बच्चा आ कर आप से पूछेगा तो आप बता देंगे। आज का दौर अलग है। Internet और smartphone  के इस युग में बच्चों को समय से पहले ही सब जानकारी हो जाती है। इंटरनेट पे मिलने वाली हर जानकारी विश्वास योग नहीं होती। अधिकांश जानकारी ऐसी नहीं होती की उसे बच्चों के कोमल मन को परोसा जाये। सिर्फ एक माँ-बाप ही अपने बच्चों को सही जानकारी दे सकते हैं और वो भी सही वातावरण में। अपने बच्चों को समय से पहले educate करें और उन्हें मानसिक रूप से इन बदलावों के लिए तैयार करें। 

यह भी पढ़ें:  10 तरीके बच्चों को यौन शोषण से बचने के article 936>>

मानसिक धर्म - माहवारी - Periods in हिंदी Menstruation Cycle (MC)

अगर आप एक बेटी की मां हैं तो इस इंतज़ार में न रहें की जब आप की बच्ची का  periods शुरू होगा तब आप उसे मानसिक धर्म या माहवारी Menstruation Cycle (MC) के बारे में उसे बताएँगे। सच बात तो यह की वो Menstruation Cycle शुरू होने पे खून (blood) देख कर आप की बेटी घबरा जाएगी। 

मानसिक धर्म - माहवारी - Periods in हिंदी Menstruation Cycle (MC)

Solution - आप अपनी बेटी को मानसिक धर्म - माहवारी, के बारे में पहले से बता दें ताकि आपकी बेटी mentally उसके लिए त्यार हो जाएँ और जान ले की यह एक प्राकृतिक क्रिया है जो उम्र के पड़ाव के बाद हर लड़की को आता है। अपनी लड़की को समझएं की इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं। 

यह भी पढ़ें:  कहीं आपके बच्चे के साथ यौन शोषण तो नहीं हो रहा article 937>>

Teenage मैं आकर्षण (attraction)

Teenage यानी यौवन अवस्था मैं hormonal बदलाव के कारण opposite sex के प्रति आक्रषण होना स्वाभाविक है। पिछले कई दशकों में हमारे देश के educational system मैं कई बदलाव हुए हैं। मगर फिर भी इन तमाम बदलाव के बावजूद भी हमारे देश मैं बहुत से school में sex education नहीं दिया जाता है। दूसरी तरफ हमारे संस्कार और घरेलू माहौल ऐसा है की sex शब्द का इस्तेमाल ही वर्जित समझा जाता है। ऐसी मैं बच्चे न तो कुछ पूछ पाते हैं और न ही कुछ समझ पाते हैं। ऐसी स्थिति का परिणाम गंभीर हो सकता है। बच्चे ऐसी मामलों में सलाह अपने दोस्तों से लेते हैं और अगर दोस्त अच्छे न हों तो उनके गुमराह होने के chances भी हैं Sex से सम्बंधित बातों को लेकर बच्चों में विकृत मानसिकता न पनपे।

Teenage मैं आकर्षण (attraction infactuation)

Solution -  इसके लिए जरुरी है की माँ-बाप सामने आएं और बच्चों को बताएं की teenage मैं आकर्षण एक आम बात है, उन्हें sex के बारे में बताएं, sex से होने वाली बीमारियोँ के बारे मैं बताएं। बच्चों को यह भी बताएं की teenage मैं आकर्षण hormones के कारण स्वाभाविक है। ऐसी मैं जरुरी है की बच्चे आत्मसयम बरतें, बडों की सलाह लें, गलत दोस्तों से दूर रहें, और अपने पढ़ाई और करियर पे ध्यान दें। बच्चों को बताएं की यह उम्र पढाई और healthy competition की है। 

STD – Sexual Transmitted Diseases

इस उम्र में बच्चों को Sexual Transmitted Diseases के बारे में भी बताना उनके हित में है। जानकारी के आभाव में कई बच्चे experiment करने की सोचते हैं, ऐसी में Sexual Transmitted Diseases की जानकारी देकर आप उन्हें STD के खतरों के बारे में आगाह कर सकते हैं। इस उम्र में बच्चे सेक्स से सम्बंधित जानकारी ढूंढ़ने के लिए काफी लालायित रहते हैं। ऐसी में बच्चों को सतर्क करना आप की जिम्मेदारी और जरुरत है। बच्चों को STD और उससे सम्बंधित गंभीर परिणामों के बारे में पता होना चाहिए।       

STD – Sexual Transmitted Diseases

Teenage pregnancy

आज कल इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते चलन से जानकारियोँ की बाढ सी आ गयी है। मगर बच्चों को मिलने वाली हर जानकारी जरुरी नहीं की सही हो। चूँकि सेक्स के बारे में अधिकतर जानकारी जो इंटरनेट पे उपलब्ध है वो वयस्कों के लिए है। ऐसी जानकारियां बच्चों की मदद कम करती हैं और नुकसान ज्यादा। नतीजा बच्चे सेक्स में जल्दी engage होने लगे हैं। अधिकतर बच्चे इस के दुष्परिणामों के बारे मैं नहीं जानते। पिछले कुछ दशकों में teenage pregnancy से सम्बंधित घटनाएं बड़े शहरों में काफी बढ़ीं हैं 

Teenage pregnancy

Solution - आप अपने बच्चों को बचा सकते हैं उचित जानकारी दे कर। सेक्स सम्बंधित बहुत सी ऐसी जानकारी है जो एक माँ-बाप होने के नाते आप अपने बच्चों को नहीं दे सकते। क्योँकि हमारे संस्कार ऐसी नहीं हैं। ऐसी में आप अपने बच्चों को sex education विशेषकर teenage pregnancy  और उससे सम्बंधित होने वाले प्रोब्लेम्स पे आधारित अच्छे लेख (literature) अपने बच्चों को पढ़ने को दे सकते हैं।

नशा की लत

बच्चे  teenage की उम्र में हर तरह का experiment करना चाहते हैं। सेक्स से ले कर नशा तक -  वो हर प्रकार का अनुभव  करना चाहते हैं इस उम्र में बच्चे बहुत तेज़ी से आकर्षित होते हैं हर प्रकार की चीज़ से। 

नशा की लत addiction

Solution - बच्चे इस उम्र में माँ-बाप की बातों को सुनना पसंद नहीं करते। ऐसी मैं सबसे बेहतर तरीका है की आप अपने बच्चों के लिए एक अच्छे role model बने। आप अपने behavior को control  करें। नाराज होने की बजाय धैर्य से काम लें। अपना आपा नहीं खोएं। हर बुरी आदत से दूर रहें। इसी के साथ-साथ आपको अपने बच्चों को नशा की लत से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। अपने बच्चों के दोस्तों पे भी ध्यान रखें ताकि पता चले की आप के बच्चे किस संगती मैं हैं। 

Communication के द्वारा बच्चे के confidence को बढ़ाएं

अपने बच्चे को एक बात अच्छे से समझएं की गलती चाहे कितनी भी बड़ी क्योँ न हो, उनमें इतना आत्मविशवास होना चाहिए की वे अपनी गलती माने और आ कर आपको बताएं। बच्चों को यह भरोसा होना चाहिए की उसके माँ-बाप हर कदम पे उनके साथ हैं। माँ-बाप हर अच्छी बातों में उनका support करेंगे और अगर कहीं गलती हो गयी है तो उसे सुधारने में मदद भी करेंगे। अगर जानबूझ कर या अनजाने में भी उनसे कोई गलती हो जाती है तो घबराये बिना आप से share कर सकते हैं। बच्चों को बताएं की गलती किसी भी उम्र में हो सकती है, महत्वपूर्ण यह है की गलती को पहचाने और जल्द से जल्द उन्हें सुधारे।  

Communication के द्वारा बच्चे के confidence को बढ़ाएं

बच्चों को समझाते वक्त रखें इन बातों  का ध्यान

कहना आसान है पर असल में बच्चों को समझाना काफी कठिन है। इसीलिए मैं निचे कुछ टिप्स आप को दे रहा हूँ जो आप की मदद करेंगे बच्चों से बात और उनको educate करते वक्त। 

  • जब आप बच्चों से बात कर रहें हो तो आप के बात करने का टोन बहुत casual होना चाहिए। आत्मविश्वास से बात करें, और कोई अलग तरह का माहौल बना कर बात न करें। इस तरह communicate करें की बच्चे uncomfortable महसूस न करें। 
  • शारीरिक बदलाव के बारे में जब बात करें तो इस तरह बात कर सकते हैं - जिस तरह तुम बड़े हो रहे हो, तुम्हरी लम्बाई बढ रही है। उसी तरह तुम्हारे body के organs भी धीरे-धीरे बड़े होते हैं।
  • 10-11 साल तक के छोटे बच्चों को nightfall के बारे में बता सकते हैं की जो चीज़ शरीर में ज्यादा हो जाती है, शरीर उसे बहार फेंख देता है। इसी लिए इसमें घबराने जैसे कोई बात नहीं।       
  • बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार समझाएं। आज कल बच्चों को puberty बहुत जल्दी ही होने लगी है। उदहारण के तौर पे कई बच्चियोँ को 6th class में ही periods होने लगा है। ये उम्र नहीं है सेक्स education देने की। ऐसी मैं आप को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार समझएं। छोटे बच्चों को इस तरह समझएं ताकि होने वाले शारीरिक बदलाव की वजह से वे घबराएं नहीं। बड़े बच्चों या युवा वर्ग को इस तरह समझएं ताकि वे कोई नादानी न कर बैठें जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी बार पछताना पड़े। 
  • बेटियोँ को जब आप periods  के बारे में बता रहें हो तो ये न कहें की मानसिक धर्म - माहवारी में blood निकलता है। बच्चे तो blood का नाम सुनकर ही डर जायेंगे। उन्हें इस तरह समझएं की समय के साथ शरीर में बहुत प्रकार के toxins इकठे हो जाते हैं। इन विषैले तत्वों का बहार आना जरुरी है। जिस तरह अगर आँखों में कुछ पड़ जाये तो आँखों से कचरा बहार आता है। ठीक उसी तरह शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को भी शरीर अनेक प्रकार से समय समय पर शरीर से बहार निकलता रहता है। उन्हीं तरीकों में से एक है periods।
  • बच्चे जब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहें हो तो साथ बैठें। कुछ smart software का इस्तेमाल करें ताकि इंटरनेट पे बच्चों को adult content न दिखे। 
  • बच्चों को घर पे अकेला न छोड़ें। 
  • कई ऐसी topics होते हैं जिनके बारे मैं बच्चों से directly बात नहीं की जा सकती। उन विषयोँ के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन आप अच्छी किताबों, articles, पत्रिका, और इंटरनेट पे उपलब्ध अच्छी websites के द्वारा कर सकती हैं। 
  • जिन बातों का आप खुद अपने जीवन में पालन नहीं कर सकते उनके बारे मैं बच्चों से बात न ही करें तो बेहतर होगा। जैसे की अगर आप खुद सिगरेट पीते हैं तो बच्चों को सिगरेट के बारे मैं कैसे मना करेंगे। अगर आप खुद घंटो-घंटों टीवी के सामने बैठे रहते हैं तो बच्चों को कैसे मना करेंगे। बच्चे आप की बातों को seriously नहीं लेंगे। आप की बातें उन्हें मात्र lecture लगेगा। बच्चों को सुधारने से पहले आप को खुद अपनी जिंदगी सुधारनी पड़ेगी। बच्चे माँ-बाप के जीवन से काफी प्रभावित  होते हैं। वे आप को हर वक्त monitor कर रहे होते हैं। किन परिस्थितिओं में आप कैसे react करते हैं, बच्चे भी उन परिस्थितियोँ में उसी तरह react करेंगे। 

क्या माँ बेटों से और बाप बेटियोँ से sex education सम्बन्धी समस्यों के बारे मैं बात कर सकते हैं? 

अक्सर देखा गया है की सेक्स जैसी संवेदनशील बातों के लिए माँ बेटियोँ को समझती हैं और बाप बेटों को समझतें हैं। यह थोड़ा सरल और सहज भी है। ऐसी विषयोँ पर बाप अगर बेटी से और माँ अगर बेटों से बात करें तो थोड़ा अटपटा सा लगता है। मगर अगर आप tactfully ऐसा कर सकते हैं तो जरूर करीये। क्योँकि भिन gender के होने के बाद भी अगर माँ-बाप इस तरह से बच्चों से बात करते हैं तो बच्चे इस बात को समझेंगे की यह बहुत normal से बात है तथा स्त्री और पुरुष दोनों एक दूसरे के शरीर के विषय मैं जानते हैं और इसमें हिचकिचाने जैसी कोई बात नहीं। मगर ऐसा करने पे अगर आप को अटपटा लगे या संकोच महसूस हो तो ऐसा न करें। यह उचित नहीं क्योँकि जब आप confident नहीं हैं तो अनजाने में आप अपने बच्चों के लिए एक बहुत असहज से परिस्थिति पैदा कर सकते हैं। 

बाप बेटियोँ से sex education सम्बन्धी समस्यों के बारे मैं बात कर सकते हैं

अक्सर बहुत से माँ-बाप के मन में एक सवाल आता है की क्या बेटों को लड़कियों के शरीर के बारे में और बेटियोँ को लड़कों के शररीर के बारे में बताना (educate करना) उचित है या नहीं? 

क्योँ नहीं? सही तरीके से अगर बच्चों को बताया जाये तो उनका मानसिक और शारीरिक स्वस्थ अच्छा रहेगा। Opposite gender के बारे में बच्चों में उतना ही उत्सुकता होती है जितना की वे अपने बारे मैं जानने में होती है। अगर आप नहीं बताएँगे तो वे उन सूत्रों से पता करेंगे जो शायद आप के बच्चे के मानसिक स्वस्थ के लिए सही न हो। चाहे बेटा हो या बेटी, दोनों को यह पता होना चाहिए की यौवन/puberty अवस्था में लड़का और लड़की दोनों को शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ता है और यह साधारण सी बात है। 

क्या बेटों को लड़कियों के शरीर के बारे में educate करना उचित है

जब आप सही तरीके से बच्चों को स्त्री/पुरुष दोनों जेंडर के बारे में अवगत/educate कराएँगे  तो उनकी सिर्फ जिज्ञासा ही शांत नहीं होगी बल्कि उनके अंदर एक दूसरे के प्रति समानता की भावना, अधिक सम्वेदनशीलता और अधिक सामान भी पनपेगा। 

बच्चों की निगरानी किस हद तक करें? 

पुलिस विभाग की ख़ुफ़िया agency की तरह उनके पीछे न पड़े रहें। बल्कि उनमें दिलचस्पी दिखाएं। आप अपनी दिन भर की routine बताएं और बातों-बातों में उनके दिनचर्या के बार में भी पूछें जैसे की उनका दिन कैसा गुजरा, स्कूल के बाद कहाँ गए, दोस्तों का हाल पूछें, नई movie, खेल-कूद और पढ़ाई के बारे में बात करें। जितना ज्यादा बात करेंगे और जितना ज्यादा बच्चों के साथ time spend करेंगे, उतना आप अपने बच्चे के बारे में जान सकेंगे। 

बच्चों की निगरानी किस हद तक करें

बच्चों के दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ाएं?

कभी कभार dinner/lunch पे बच्चों के दोस्तों को भी invite करें। इससे आप को बच्चो के दोस्तों के बारे में पता चलेगा। माँ-बाप होने के नाते आप को पता होना चाहिए की आप के बच्चों के दोस्त कौन हैं, आप का बच्चा किस प्रकार के संगती में दिन गुजरता है। 

बच्चों के दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ाएं

बच्चों में भरोसा जतायें और उनका confidence बढ़ाएं 

बच्चों में बहुत जल्दबाजी होती है खुद को बड़ा और जिम्मेदार दिखाने की। बच्चे चाहते हैं के बड़े उन पे भरोसा करें, उन्हें गम्भीरता से लें। आप अपने बच्चों के confidence को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। उन्हें कुछ जिम्मेदारियां सौपनी शुरू करें। ऐसा करने पे उनका confidence बढ़ेगा, वे खुद को महत्वपूर्ण महसूस करेंगे और responsibility से काम करने की कोशिश करेंगे। 

बच्चों में भरोसा जतायें और उनका confidence बढ़ाएं

बच्चों में भरोसा जतायें और उनका confidence बढ़ाएं

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

फूड-प्वाइजनिंग
बच्चों-में-भूख-बढ़ने
baby-food
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे
अपने-बच्चे-को-कैसे-बुद्धिमान-बनायें
शिशु-को-सुलाने-
एक-साल-तक-के-शिशु-को-क्या-खिलाए
दूध-पिने-के-बाद-बच्चा-उलटी-कर-देता-है----क्या-करें
रोते-बच्चों-को-शांत-करने-के-उपाए
सूजी-का-खीर
गर्मियों-में-अपने-शिशु-को-ठंडा-व-आरामदायक-कैसे-रखें
नाख़ून-कुतरने
सतरंगी-सब्जियों-के-गुण
गर्मियों-में-नवजात
दिमागी-बुखार---जापानीज-इन्सेफेलाइटिस
BCG-वैक्सीन
पोलियो-वैक्सीन
हेमोफिलस-इन्फ्लुएंजा-बी-(HIB)-
रोटावायरस
न्यूमोकोकल-कन्जुगेटेड-वैक्सीन
इन्फ्लुएंजा-वैक्सीन
खसरे-का-टीका-(वैक्सीन)
हेपेटाइटिस-A-वैक्सीन
एम-एम-आर
मेनिंगोकोकल-वैक्सीन
टी-डी-वैक्सीन
कुपोषण-का-खतरा
पढ़ाई
नमक-चीनी
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-

Most Read

Other Articles

बच्चा बिस्तर से गिर पड़े तो क्या करें - संकेत और लक्षण
बच्चा-बिस्तर-से-गिर अगर बच्चा बिस्तर से गिर पड़े तो आप को कौन से बातों का ख्याल रखना चाहिए? कौन से लक्षण और संकेत ऐसे हैं जो शिशु के अंदरूनी चोट के बारे में बताते हैं। शिशु को चोट से तुरंत रहत पहुँचाने के लिए आप को क्या करना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख में पढ़ेंगी।
Read More...

बच्चों में दमा का घरेलु उपाय, बचाव, इलाज और लक्षण
बच्चों-में-दमा-का-घरेलु-उपाय,-बचाव,-इलाज-और-लक्षण बच्चों में अस्थमा के कई वजह हो सकते हैं - जैसे की प्रदुषण, अनुवांशिकी। लेकिन यह बच्चों में ज्यादा इसलिए देखने को मिलती है क्यूंकि उनका श्वसन तंत्र विकासशील स्थिति में होता है इसीलिए उनमें एलर्जी द्वारा उत्पन्न अस्थमा, श्वसन में समस्या, श्वसनहीनता, श्वसनहीन, फेफड़े, साँस सम्बन्धी, खाँसी, अस्थमा, साँस लेने में कठिनाई देखने को मिलती है। लेकिन कुछ घरेलु उपाय, बचाव और इलाज के दुवारा आप अपने शिशु को दमे की तकलीफों से बचा सकती हैं।
Read More...

10 Signs: बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों को हर दिन सही मात्र में पोषण ना मिले तो उन्हें कुपोषण तक हो सकता है। अक्सर माँ-बाप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की क्या उनके बच्चे को सही मात्र में सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल पा रहे हैं या नहीं। इस लेख में आप जानेंगी 10 लक्षणों के बारे मे जो आप को बताएँगे बच्चों में होने वाले पोषक तत्वों की कमी के बारे में।
Read More...

शिशु के लिए विटामिन डी से भरपूर आहार
शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार विटामिन डी की कमी से शिशु के शरीर में हड्डियों से संबंधित अनेक प्रकार की विकार पैदा होने लगते हैं। विटामिन डी की कमी को उचित आहार के द्वारा पूरा किया जा सकता। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने शिशु को कौन कौन से आहार खिलाए जिनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। ये आहार आपके शिशु को शरीर से स्वस्थ बनाएंगे और उसकी शारीरिक विकास को गति प्रदान करेंगे।
Read More...

शिशु में विटामिन डी की कमी के 10 ख़तरनाक संकेत
विटामिन-डी-की-कमी विटामिन डी की कमी से शिशु का शारीर कई प्रकार के रोगों से ग्रसित हो सकता है। शिशु का शारीरिक विकास भी रुक सकता है। इसीलिए जरुरी है की शिशु के शारीर को पर्याप्त मात्र में विटामिन डी मिले। जब बच्चे बाहर धूप में खेलते हैं और कई प्रकार के पौष्टिक आहार ओं को अपने भोजन में सम्मिलित करते हैं तो उन के शरीर की विटामिन डी की आवश्यकता पूरी हो जाती है साथ ही उनकी शरीर को और भी अन्य जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं जो शिशु को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है।
Read More...

BMI calculator
BMI-Calculator Online BMI Calculator - बॉडी मास इन्डेक्स (BMI) का गणना करने के लिए आप को BMI calculator में अपना वजन और अपनी लम्बाई दर्ज करनी है। सब्मिट (submit) दबाते है calculator आप के BMI को दिखा देगा।
Read More...

बच्चे के पीठ दर्द को नजर-अंदाज न करें
बच्चे-के-पीठ-दर्द पीट दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए| आज के दौर में सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चों को भी पीठ दर्द का सामना करना पद रहा है| नाजुक सी नन्ही उम्र से ही बच्चों को अपने वजन से ज्यादा भारी बैग उठा के स्कूल जाना पड़ता है|
Read More...

दही चावल बनाने की विधि - शिशु आहार
दही-चावल दही तो दूध से बना है, तो जाहिर है की इससे आप के शिशु को calcium भरपूर मिलेगा| दही चावल या curd rice, तुरंत बन जाने वाला बेहद आसान आहार है| इसे बनान आसान है इसका मतलब यह नहीं की यह पोशाक तत्वों के मामले में कम है| यह बहुत से पोषक तत्वों का भंडार है| baby food शिशु आहार 9 month to 12 month baby
Read More...

मछली और गाजर की प्यूरी बनाने की विधि - शिशु आहार
मछली-और-गाजर मछली में omega-3 fatty acids होता है जो बढ़ते बच्चे के दिमाग के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| ये बच्चे के nervous system को भी मजबूत बनता है| मछली में प्रोटीन भी भरपूर होता है जो बच्चे के मांसपेशियोँ के बनने में मदद करता है और बच्चे को तंदरुस्त और मजबूत बनता है|शिशु आहार - baby food
Read More...

2 साल के बच्चे का मांसाहारी food chart और Recipe
मांसाहारी-baby-food-chart दो साल के बच्चे के लिए मांसाहारी आहार सारणी (non-vegetarian Indian food chart) जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। अगर आप सोच रहे हैं की दो साल के बच्चे को baby food में क्या non-vegetarian Indian food, तो समझिये की यह लेख आप के लिए ही है।
Read More...

6 माह के बच्चे का baby food chart और Recipe
6-महीने-के-बच्चे-का-आहार बच्चों में आहार शुरू करने की सबसे उपयुक्त उम्र होती है जब बच्चा 6 month का होता है। इस उम्र में बच्चे को दूध के साथ साथ पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता पड़ती है। लेकिन पहली बार बच्चों के ठोस आहार शुरू करते वक्त (weaning) यह दुविधा होती है की क्या खिलाएं और क्या नहीं। इसीलिए पढ़िए baby food chart for 6 month baby.
Read More...

बच्चे के मेमोरी को बूस्ट करने का बेस्ट तरीका
बच्चे-के-मेमोरी-को-बूस्ट-करने-का-बेस्ट-तरीका बच्चे के साथ अगर पेरेंट्स सख़्ती से पेश आते है तो बच्चे सारे काम सही करते हैं। ऐसे वो सुबह उठने के बाद दिनचर्या यानि पेशाब ,पॉटी ,ब्रश ,बाथ आदि सही समय पर ले कर नाश्ते के लिए रेड़ी हो जायेंगे। और खुद से शेक और नाश्ता तथा कपड़े भी सही रूप से पहन सकेंगे।
Read More...

बच्चों का लम्बाई बढ़ाने का आसान घरेलु उपाय
बच्चों-का-लम्बाई अगर आप यह चाहते है की आप का बच्चा भी बड़ा होकर एक आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी बने तो इसके लिए आपको अपने बच्चे के खान - पान और रहन - सहन का ध्यान रखना होगा।
Read More...

कागज का हवाई मेढक कैसे बनायें
कागज-का-हवाई-मेढक-कैसे-बनायें हैंडी क्राफ्ट एक्टिविटीज बच्चों में सकारात्मक और रचनातमक सोच विकसित करता है। हम आप को बताएंगे की आप सरलता से कागज का हवाई मेढक कैसे बनायें।
Read More...

10 Tips: बच्चों को सिखाएं शिष्टाचार और अच्छे संस्कार
बच्चों-की-गलती बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए बचपन से ही उन्हें अच्छे और बुरे में अंतर करना सिखाएं। यह भी जानिए की बच्चों को बुरी संगत से कैसे बचाएं। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दीजिये।
Read More...

हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हेमोफिलस-इन्फ्लुएंजा-बी-(HIB)- हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) वैक्सीन (Hib Vaccination। Haemophilus Influenzae Type b in Hindi) - हिंदी, - हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

भूलकर भी बच्चों को ना खिलाएं ये आहार नहीं तो खतरनाक परिणाम हो सकते हैं
फूड-प्वाइजनिंग हर प्रकार के आहार शिशु के स्वस्थ और उनके विकास के लिए ठीक नहीं होता हैं। जिस तरह कुछ आहार शिशु के स्वस्थ के लिए सही तो उसी तरह कुछ आहार शिशु के स्वस्थ के लिए बुरे भी होते हैं। बच्चों के आहार को ले कर हर माँ-बाप परेशान रहते हैं।क्योंकि बच्चे खाना खाने में बहुत नखड़ा करते हैं। ऐसे मैं अगर बच्चे किसी आहार में विशेष रुचि लेते हैं तो माँ-बाप अपने बच्चे को उसे खाने देते हैं, फिर चाहे वो आहार शिशु के स्वस्थ के लिए भले ही अच्छा ना हो। उनका तर्क ये रहता है की कम से कम बच्चा कुछ तो खा रहा है। लेकिन सावधान, इस लेख को पढने के बाद आप अपने शिशु को कुछ भी खिलने से पहले दो बार जरूर सोचेंगी। और यही इस लेख का उद्देश्य है।
Read More...

चावल का पानी बच्चों के लिए (चावल का सूप) for 6 to 9 month baby
चावल-का-पानी चावल का पानी (Rice Soup, or Chawal ka Pani) शिशु के लिए एक बेहतरीन आहार है। पचाने में बहुत ही हल्का, पेट के लिए आरामदायक लेकिन पोषक तत्वों के मामले में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
Read More...

4 से 6 माह के बच्चे के लिए चावल की रेसेपी
शिशु-आहार अगर आप इस बात को ले के चिंतित है की अपने 4 से 6 माह के बच्चे को चावल की कौन सी रेसेपी बना के खिलाये - तो यह पढ़ें चावल से आसानी से बन जाने वाले कई शिशु आहार। चावल से बने शिशु आहार बेहद पौष्टिक होते हैं और आसानी से शिशु में पच भी जाते हैं।
Read More...

तुरंत तैयार घर का बना बेबी फ़ूड
बेबी-फ़ूड घर पे शिशु आहार तयार करना है आसन और इसके हैं ढेरों फायेदे। जब आप बाजार से बिना लेबल को ध्यान से पढ़े आहार खरीद कर अपने शिशु के देती हैं, तो जरुरी नहीं की आप के शिशु को वो सभी पोषक तत्त्व मिल पा रहें हो जो उसके शरीर को चाहिए बेहतर विकास के लिए।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com