Category: बच्चों की परवरिश
By: Salan Khalkho | ☺3 min read
आज के भाग दौड़ वाली जिंदगी में जहाँ पति और पत्नी दोनों काम करते हैं, अगर बच्चे का ध्यान रखने के लिए दाई (babysitter) मिल जाये तो बहुत सहूलियत हो जाती है। मगर सही दाई का मिल पाना जो आप के गैर मौजूदगी में आप के बच्चे का ख्याल रख सके - एक आवश्यकता बन गयी है।
भाग-दौड़ वाली इस दुनिया में सही दाई (babysitter) का मिल पाना किसी वरदान से कम नहीं है।
ऐसी दाई (babysitter) को खोजना जो आप के शिशु का आप की गैर मौजूदगी में ख्याल रख सके - किसी चुनौती से कम नहीं है।
अगर आप अपने शिशु की देख भाल के लिए दाई (babysitter) ढूंढ रहें है - तो परेशान मत होइए। अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आप अपने शिशु के लिए आसानी से सही दाई (babysitter) का चुनाव कर सकेंगे। आखिर आप अपने शिशु को किसी के हाथों में जब सौपेंगी तो उस दाई (babysitter) के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश जरूर करेंगी।
ऐसी बहुत सी घटनाएं सुनने को मिलती हैं जहाँ दाई (babysitter) ने शिशु के साथ अच्छा व्यहार नहीं किया - ख्याल रखना तो दूर की बात है। छोटे बच्चों के साथ इस उम्र में दुर्व्यहार उनके मानसिक विकास पे बुरा प्रभाव डालता है।
हम आप को बताएँगे की आप को अपने शिशु के लिए दाई (babysitter) चुनते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखने की आवश्यकता है।
दाई (babysitter) को काम पे रखने से पहले किसी ऐसे परिचित व्यक्ति से बात करें जो दाई (babysitter) को पहले से जनता हो - जो आप को दाई (babysitter) के काम और उसके व्यहार के बारे में बता सके। दाई (babysitter) खोजने के लिए अपने रिश्तेदारों से बात करें। संभव प्रयास यह करें की जो भी दाई (babysitter) आप काम पे रखें वो आप के शिशु की उम्र के बच्चों की देख भाल पहले सा कर चुकी हो। दाई (babysitter) का background check करवाना भी बेहद आवश्यक है। इन सवालों को गौर से देखें:
आप दाई (babysitter) से पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट त्यार करें। इसमें ऐसे सवालों को शामिल करें जो आप के बच्चे और आप के परिवार के लिए बहुत मायने रखती हों। कुछ आम सवाल (जैसे की उम्र, तजुर्बा और कितना समय काम को दे पायेगी इत्यादि) तो सब पूछते हैं मगर कुछ सवाल जो आप के परिवार के लिए खास हों - जैसे की आप के दफ्तर के समय के अनुसार से क्या दाई (babysitter) अपने काम के समय को ढाल सकेगी? इसी प्रकार की बातें। इन सवालों को गौर से देखें:
कुछ देर के लिए अपने शिशु को दाई (babysitter) को सँभालने के लिए दें। देखें की आप का शिशु कितना घुल-मिल पा रहा है। कुछ दाई (babysitter) ऐसी होती हैं जिनके पास हर बच्चे खुश रहते हैं वहीँ कुछ दाई (babysitter) ऐसे होती हैं जिन्हे बच्चे को खुश रखने के लिए बहुत मशकत करनी पड़ती है - इनके बस की बात नहीं की लम्बे समय तक वे बच्चों को संभाल पाएं। देखने और परखने की कोशिश करें की दाई (babysitter) की पर्सनालिटी क्या है, क्या वो बच्चे को कुछ अच्छा सीखा सकती है, क्या उसे बच्चे के साथ खेलने में आनंद आता है? अगर आप का बच्चा बहुत ज्यादा शैतानी करे तो क्या आप बच्चे को शांत कराने के उसके तरीके से संतुष्ट हैं। आप का संतुष्ट होना बहुत जरुरी है - आखिर-कार आप की गैर मौजूदगी में ये दाई (babysitter) ही आप के बच्चे की देख-भाल करेगी।
कई बार सब कुछ सही होने के बाद भी आप को शायद कोई दाई (babysitter) सही न लगे। अगर आप के मन में कुछ खटके तो अपने अंतर्मन की सुने। सब कुछ सही होने के बावजूद भी अगर कोई दाई (babysitter) सही न लगे तो उसे काम पे न रखें।