Category: शिशु रोग
By: Editorial Team | ☺10 min read
कोरोना महामारी के इस दौर से गुजरने के बाद अब तक करीब दर्जन भर मास्क आपके कमरे के दरवाजे पर टांगने होंगे। कह दीजिए कि यह बात सही नहीं है। और एक बात तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कम से कम एक बार आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि क्या कपड़े के बने यह मास्क आपको कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमनी क्रोम से बचा सकता है?
इस लेख में आपने जानेंगे कि कपड़ों से बनी यह मास्क आपको कोरोनावायरस से बचाने में कितने सक्षम है। तथा आपको इन्हें पहनकर कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आप अपने आप को कोरोना के संक्रमण से और ओमनी क्रोन के संक्रमण से बचा सके।
डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एक बात तो तय है कि चेहरे को ढकने वाली यह मास्क हमारे चारों तरफ वातावरण में मौजूद वायरस से हमें प्रभावी रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति से यह वायरस को वातावरण में फैलने से रोकती है। इसीलिए अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क पहनना बहुत जरूरी है। और अगर आप संक्रमित तो आपको मास्क पहनना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है ताकि आपसे दूसरों को संक्रमण ना हो।
कपड़े का बना मास्क कॉटन या इसी तरह के मटेरियल से बना होता है। यह इतना सक्षम नहीं होता है कि वातावरण में मौजूद वायरस के कणों को आप तक पहुंचने को रोक सके। इस बात को जानना जरूरी है कि ओमनी क्रोन साधारण कोरोनावायरस के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम है संक्रमण फैलाने में।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी तक इस बात को पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं की ओमनी क्रोन संक्रमण फैलाने में इतना ज्यादा शक्तिशाली है। हां - लेकिन एक बात तो साफ है की यह अत्यधिक संक्रमण शील है और इससे बचाव बहुत बहुत दूर है।
ओमनी क्रोन से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है कि हर वक्त मास्क पहना जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए। लेकिन इस बार एक बात का ध्यान और रखने की आवश्यकता है कि हम कौन सा मास्क पहनते हैं। क्योंकि कोई भी साधारण मास्क आपको ओमनी क्रोन से बचा नहीं सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे मास्क का इस्तेमाल करें जो आपको सही मायने में कोरोनावायरस के इस वेरिएंट - ओमनी क्रोन से प्रभावी रूप से बचा सके।
अगर आप अपने आप को कोरोनावायरस से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कपड़े से बने मास्क का त्याग करना पड़ेगा और इसके बदले में ऐसे मास्क पहला पड़ेगा जो सच में आपको ओमनी क्रोम से बचा सके। आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि जो मास्क आप पहने वह आपके चेहरे को अच्छी तरह से ढक सके। आपके चेहरे और मास्क के बीच में थोड़ा भी खाली जगह ना रहे जहां से संक्रमण के घुसने की कोई गुंजाइश हो।
यह एक विशेष प्रकार का मास्क है जिन्हें आपने आमतौर पर अस्पतालों में डॉक्टर तथा नर्सेज को पहने हुए देखा होगा। यह मास्क चेहरे को बहुत अच्छी तरह से ढक लेते हैं और इन्हें कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। यह मास्क वायु को बहुत अच्छी तरह फ़िल्टर करते हैं। यह ९५% तक वायु में मौजूद संक्रमण को रोक देते हैं।
इस मास्क की भी संरचना इस तरह होती है कि या चेहरे को बहुत अच्छी तरह से ढक लेता है और संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकता है। इसकी संरचना किस तरह होती है कि जल लाभ तथा चेहरे के ऊपर थोड़ा उठा हुआ होता है। इस वजह से इसे पहनकर सांस लेने में काफी सहूलियत होती है। यह भी ९५% तक वायु में मौजूद संक्रमण को रोक देते हैं।
दिखने में और बनावट में यह मास्क बहुत हद तक KN95s की तरह है। , वायु में मौजूद संक्रमण को यह 94% तक रोकने में सक्षम होते हैं.
आपको जानकर दुख होगा और ताजुब भी की बाजार में बिकने वाले करीब 60% मास्क नकली है। इस बात की जानकारी हम आपको दे रहे हैं the Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के हवाले से। इसीलिए मास्क को खरीदने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप यह सुनिश्चित कर लें कि जो मास्क आप खरीदने वाले हैं वह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
मान्यता प्राप्त होने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि जो मास्क आप पहने वह आपके चेहरे को ठीक तरह से ढक ले।
जिस प्रकार से कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट - ओमनी क्रोन अपने पांव तेजी से पसार रहा है - यह बहुत जरूरी हो गया है कि आप अपने आप को संक्रमण से बचाने का हर संभव प्रयास करें और इसके लिए जरूरी है पीजे मास्क आप अपने चेहरे को ढकने के लिए इस्तेमाल करें वह संक्रमण रोकने में कारगर हो।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।