Category: टीकाकरण (vaccination)
By: Salan Khalkho | ☺4 min read
इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine in Hindi) - हिंदी, - इन्फ्लुएंजा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
इन्फ्लुएंजा (Influenza) बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो एक तरह के जीवाणु (virus) के संक्रमण से फैलता है। इस बीमारी को contagious बीमारी के श्रेणी में रखा गया है क्योँकि यह बहुत आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को फ़ैल सकता है। इसका संक्रमण हवा के माध्यम से फैलता है और इस बीमारी के जीवाणु (virus) हफ़्तों तक वातावरण में मौजूद रह सकते हैं।
इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine) का टिका बहुत ही प्रभावी तरीका शिशु को इन्फ्लुएंजा के वायरस के संक्रमण से बचाने का। इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine) का टिका हर साल नए तरीके से त्यार (redeveloped) किया जाता है ताकि लोगों को इन्फ्लुएंजा के प्रति सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine) में बहुत ही कम मात्रा में इन्फ्लुएंजा के मृत विषाणु (virus) होते हैं। जब ये मृत विषाणु शरीर में पहुंचते हैं तो शरीर का रोग प्रतिरोधक तंत्र सक्रिय हो जाता है और इन्फ्लुएंजा बीमारी के प्रति एंटीबाडी (antibody) त्यार कर लेता है। इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine) के द्वारा एक बार शिशु के शरीर में immunity विकसित हो जाने के बाद, शिशु का शरीर इन्फ्लुएंजा (Influenza) के विषाणु (virus) से सुरक्षित हो जाता है।
इसीलिए आवश्यक है की हर बच्चे को टीकाकरण चार्ट - 2018 के अनुसार समय पे टीका लगवाया जाये और बच्चे को तथा देशो को इन्फ्लुएंजा की महामारी से बचाया जा सके।
अगर आप के बच्चे की तबियत ठीक नहीं है तो कुछ दिन इंतजार कर लें जब तक की आप का शिशु पूर्ण रूप से ठीक न हो जाये।
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें अगर बच्चे में ये लक्षण दिखाई दें और अगर आसानी से ख़त्म न हो रहे हों तो
निचे दिए गए दुष्प्रभाव (side effects) आम बात है और घबराने की कोई भी बात नहीं है। समय के साथ ये ख़त्म हो जायेंगे। लेकिन अगर इन दुष्प्रभाव (side effects) का गंभीर रूप दिखे तो चरण डॉक्टर से संपर्क करें अन्यथा परेशां होने की कोई आवश्यकता है। इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine) के टिके से ये दुष्प्रभाव (side effects) होना आम बात है।
अगर शिशु को ज़ुकाम के टिके से पहले कभी खतरनाक एलर्जिक प्रतिक्रिया (severe allergic reaction) हो चूका है तो अपने बच्चे को इन्फ्लुएंजा का टिका (Influenza Vaccine) न लगवाएं।
अगर आप के शिशु को रक्त स्राव या शरीर में खून का थक्का (Blood Clotting) बनने की बीमारी है - या - आप के शिशु को आसानी से चोट (bruise) लग जाता है तो यह बात आप शिशु को इन्फ्लुएंजा का टिका (Influenza Vaccine) लगवाने से पहले डॉक्टर को अवशय बता दें।
अगर आप के शिशु को तंत्रिका संबंधी विकार है जिससे की उसका मस्तिष्क भी प्रभावित है, तो यह बात भी आप अपने डॉक्टर से टिके लगने पे पूर्व ही बता दें।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।