Category: Baby food Recipes
By: Salan Khalkho | ☺3 min read
दाल का पानी (Dal ka pani/ lentil soup for infants) शिशु के लिए एक बेहतरीन आहार है। प्रोटीन और विटामिन से भर पूर, और पचाने में बहुत ही हल्का, पेट के लिए आरामदायक लेकिन पोषक तत्वों के मामले में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
इस लेख में आप देखेंगे की किस तरह शिशु के लिए दाल का पानी त्यार करें।
Dal ka pani/ lentil soup for infants
अगर आप गौर करें तो आप पाएंगे की जो आहार शिशु के लिए बहुत पौष्टिक है - उसे बनाना भी उतना ही आसान है।
जैसे की साधारण सा दिखने वाला दाल का पानी।
शिशु के पोषण के लिए दाल के पानी को कम न समझें।
यूं तो शिशु के लिए अलग से दाल का पानी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। घर के बाकि लोगों के लिए जब खाना बन रहा हो तब आप घर पे सबके लिए बने दाल से से उप्पर-उप्पर से पानी निकल दें।
बस बन गया शिशु के लिए दाल का पानी।
मगर कुछ लोग अलग से शिशु के लिए दाल का पानी त्यार करते हैं।
दाल का पानी बनाने के बहुत से तरीके हैं।
शिशु को एक साल से पहले ना तो नमक की और ना ही चीनी की आवश्यकता होती है।
इसीलिए जब आप शिशु के लिए दाल का पानी बनायें तो उसमे नमक ना डालें।
अपने शिशु को छह महीने से पहले कुछ भी खाने को न दें - दाल और चावल का पानी भी नहीं। यहाँ तक की शिशु को सदा पानी भी न दें।
शिशु को दाल का पानी देने से पहले आहार के तीन दिवसीय नियम का पालन करें।