Category: स्मार्ट एक्टिविटीज
By: J M Group India | ☺2 min read
गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर रहकर बहूत शैतानी करते है ऐसे में बच्चो को व्यस्त रखने के लिए फन ऐक्टिविटीज (summer fun activities for kids) का होना बहूत जरूरी है! इसके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट मोजूद है जो आपकी मदद कर सकती है! आइये जानते है कुछ ऐसी ही ख़ास फन ऐक्टिविटी वाली वेबसाइट्स (websites for children summer activities) के बारे में जो फ्री होने के साथ बहूत लाभकारी भी है! J M Group India के संस्थापक बालाजी के अनुसार कुछ ज्ञान वर्धक बातें।
गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर रहकर बहूत शैतानी करते है ऐसे में बच्चो को व्यस्त रखने के लिए फन ऐक्टिविटीज का होना बहूत जरूरी है! इसके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट मोजूद है जो आपकी मदद कर सकती है! आइये जानते है कुछ ऐसी ही ख़ास फन ऐक्टिविटी वाली वेबसाइट्स के बारे में जो फ्री होने के साथ बहूत लाभकारी भी है!
https://www.printableboardgames.net/
J M Group India के संस्थापक बालाजी के अनुसार इस वेबसाइट से आप 39 board games PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। यह सरे board games छोटे बच्चों को काफी पसंद आएंगे। इनमें से कई ऐसे हैं जहाँ आपको पुरे विस्तार से खेल का instruction दिया गया है। सरे गेम मैं बहुत साधारण सामाग्रियों का इस्तेमाल किया गया है जैसे की - पासा (dice) कार्ड (deck of card), पेंसिल, रबर, कैची।
https://www.freecoloringsheets.net/
इस वेबसाइट पर आपको 1350 कलरिंग शीट्स (coloring sheets) मिलेंगे जिन्हे आप प्रिंट कर सकते है। बच्चों को कलरिंग शीट्स में क्र्यों कलर या फिर पेंसिल कलर के द्वारा रंग भरने मैं काफी मजा आता है। कलरिंग शीट्स एक दिशा मैं बच्चों को स्ट्रोक (right stroke) देना सिखाता है और बच्चे सही ढंग से पेंसिल पकड़ना भी सिख जाते हैं। । यह एक अच्छा गेम है बच्चों को व्यस्त रखने के लिए।
http://www.sciencekids.co.nz/
अगर आप चाहते हैं की आप का बच्चा गर्मियों में ज्ञान और विज्ञानं (science and technology) की बातें सीखे तो यह वेबसाइट सबसे बेहतरीन है। इस वेबसाइट पर आप को 30 से भी जयदा साइंस से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स (science projects for summer vacations) मिलेंगे जिनसे आपका बच्चा पौधें से लेकर अंतरिक्ष तक की वैज्ञानिक बातों को सीखेगा। J M Group India के संस्थापक बालाजी के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों का इससे बेहतरीन इस्तेमाल और कुछ भी नहीं हो सकता।
http://jonakashima.com.br/
यह एक बेहतरीन वेबसाइट है उन बच्चों के लिए जिन्हें आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में रूचि है। इस वेबसाइट से आप के बच्चे तरह तरह के हैंडीक्राफ्ट्स (handicrafts) बनाना सिख सकते हैं। आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स से बच्चों में सकारात्मक और रचनातमक सोच विकसित होता है। बच्चों में problem solving skill भी विकसित develop होता है।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।