Category: प्रेगनेंसी
By: Admin | ☺5 min read
जानिए की आप अपनी त्वचा की देखभाल किस तरह कर सकती हैं की उन पर झुर्रियां आसानी से ना पड़े। अगर ये घरेलु नुस्खे आप हर दिन आजमाएंगी तो आप की त्वचा आने वाले समय में अपने उम्र से काफी ज्यादा कम लगेंगे।
क्या आप अपनी उम्र के कम दिखना चाहती हैं?
कोमल, मुलायम, और जवान त्वचा कितनी खूबसूरत लगती है। लेकिन समय के साथ उम्र का प्रभाव हमारी त्वचा पर साफ दिखने लगता है, विशेष कर के चेहरे की त्वचा पर।
जैसे-जैसे बुढ़ापा हावी होता है, वैसे वैसे त्वचा अपना लचीलापन खोने लगती है और इस वजह से हमारी आंखों के ऊपर और माथे पर शिकन दिखाई देने लगती है जो आगे चलकर झुर्रियों का रुप ले लेती है।
लेकिन,
क्या आपको पता है, अगर आप अपनी त्वचा की देखभाल करें तो काफी उम्र होने पर भी आपकी त्वचा पर झुर्रियां दिखाई नहीं देंगी। उदाहरण के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी को ही ले लीजिए। इतनी उम्र दराज होने के बावजूद भी उनके चेहरे पर एक भी झुर्रियां नहीं थी। इस प्रकार की त्वचा पाने के लिए आपको अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करनी पड़ेगी।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी त्वचा को इस प्रकार मेंटेन कर सकती हैं कि आपकी त्वचा पर आसानी से झुर्रियां नहीं पड़ेगी और आप अपनी उम्र से काफी ज्यादा यंग दिखेंगी।
लेकिन उससे पहले, आपको यह जानने की जरूरत है कि वह कौन-कौन से कारण है जिनकी वजह से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां उत्पन्न हो सकती हैं। ये ऐसे कारण है जिनसे आपको अपनी त्वचा को बचाकर रखना है नहीं तो आप चाहे अपनी त्वचा की कितनी भी देखभाल कर ले, उनका कोई फायदा नहीं होगा।
अगर आप ऊपर बताए गए 5 कारणों से अपनी त्वचा को बचाकर रखने में सफल हो सकती हैं, तो समय से पहले आपकी त्वचा पर झुर्रियां अपना प्रभाव नहीं डाल सकेंगे।
चलिए अब देखते हैं, कि किस प्रकार से आप अपनी त्वचा की इस प्रकार देखभाल कर सकती हैं कि उन पर झुर्रियां आसानी से ना पड़े। अगर आप हर दिन यह कम से कम सप्ताह में एक बार इनका पालन करेंगे तो आप की त्वचा आने वाले समय में अपने उम्र से काफी ज्यादा कम लगेंगे।
आपको बताएंगे 6 प्रकार के प्राकृतिक स्किन टाइटनिंग मास्क जो आपके चेहरे से आसानी से झुर्रियों को दूर करेंगे:
खीरे का जूस प्राकृतिक रूप से एक astringent है। इसी वजह से खीरे का जूस प्राकृतिक रूप से बड़ी आसानी से चेहरे की त्वचा को टोन करने में मदद करता है।
चेहरे पर बहुत बारीक छिद्र (pores) होते हैं। ये छिद्र साधारणतया नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन उम्र के साथ ये छिद्र आकार में बड़े हो जाते हैं, जिस वजह से चेहरे की त्वचा पर बुढ़ापा झलकने लगता है।
खीरे का जूस जो कि प्राकृतिक रूप से एक astringent है, चेहरे पर मौजूद इन छिद्रों (pores) के आकार को छोटा करने में मदद करता है।
इस तरह से चेहरा की त्वचा बच्चों की तरह जवान दिखने लगती है। खीरा त्वचा के लिए एक और बेहतरीन काम करता है। यह त्वचा को रिफ्रेशिंग और हाइड्रेट करता है।
चेहरे पर खीरे से बना स्किन टाइटनिंग मास्क लगाने के लिए एक ताजे खीरे का रस एक कटोरे में निकालिए। अब रुई के सहारे खीरे के रस को अपने चेहरे पर लगाइए।
ऐसा आपको हर दिन करना है। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे की खीरे के रस का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की त्वचा की झुर्रियां धीरे-धीरे गायब होने लगी है।
खीरे का जूस चेहरे की त्वचा के लिए इतना प्रभावी है कि अगर आप चाहे तो चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर सकती है और इसकी जगह केवल खीरे के जूस का प्रयोग कर सकती हैं।
शुष्क त्वचा के लिए केला बहुत प्रभावी है। वातावरण में नमी के अभाव के कारण चेहरे की त्वचा रूखी-सूखी हो जाती है। कई महीनों या कई सालों तक चेहरे की त्वचा के रूखी-सुखी रहने के कारण, समय से पहले ही बूढी लगने लगती है।
शुष्क त्वचा के कारण अगर आपके चेहरे की त्वचा की रौनक खत्म हो गई है तो केला आपके चेहरे की त्वचा को टाइट करने में मदद कर सकता है।
केले से बना स्किन टाइटनिंग मास्क चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए आपको एक पका हुआ केला लेना है। इस पके हुए केले को एक कटोरी में अच्छी तरह से मैश करें।
अब मैश किए हुए केले को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे इसी तरह छोड़ दे। देखते ही देखते आपकी त्वचा केले का सारा मॉइस्चराइजर सोख लेगी और खिल उठेगी।
अबसे आपको जब भी अपने चेहरे की त्वचा रूखी लगे, उसके ऊपर केले का बना स्किन टाइटनिंग मास्क का इस्तेमाल कीजिए।
दूध बड़े ही काम का चीज है। बच्चों की शारीरिक विकास को गति देता है, हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दूध आपके चेहरे की त्वचा को जवान और मुलायम भी बनाता है।
इतना ही नहीं, यह चेहरों पर मौजूद झाइयों को भी दूर भगाता है तथा चेहरे को ब्राइट और गोरा बनाता है। एक बात और - दूध आपके चेहरे पर मॉइस्चराइजर (moisturizer) का भी काम करता है।
दूध से बनी स्किन टाइटनिंग मास्क को चेहरे पर लगाने के लिए आपको एक कप दूध लेना है। इस दूध को आइस-ट्रे में डालकर के बरफ की तरह जमा।
दूध के बने आइस क्यूब को, सोने से पहले पूरे चेहरे पर रगड़ने। चेहरे पर दूध का इस तरह इस्तेमाल आपके स्किन को टाइट करेगा और साथ ही रिफ्रेश भी करेगा। यह चेहरे पर मौजूद (pores) के आकार को भी कम करता है जिससे चेहरा साफ, नरम और यंग दीखता है।
कैस्टर ऑयल में प्रचुर मात्रा में फैटी एसिड होता है। यह फैटी एसिड चेहरे की त्वचा को नरम बनाता है और भरा भरा बनाता है। चेहरे पर कैस्टर ऑयल को इस्तेमाल करने पर इसमें मौजूद फैटी एसिड त्वचा के अंदर समा जाता है।
कैस्टर ऑयल बहुत ही गाढ़ा तेल होता है इसीलिए इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करना पड़ेगा। आप इसे नारियल के तेल के साथ या किसी मंडल वालों के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
विटामिन ई तेल त्वचा के लिए अमृत का काम करती है। त्वचा पर मौजूद किसी भी प्रकार के चोट या घाव को यह ठीक (heal) करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, त्वचा के साथ-साथ नाखूनों और बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
विटामिन ई एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है। एंटीऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है। हमारे शरीर मैं मौजूद फ्री-रेडिकल्स की वजह से ही बुढ़ापे के लक्षण उभरकर सामने आते हैं।
विटामिन इ शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है और इस तरह से उम्र के बढ़ने के असर को कम करता है। शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई देने के लिए आपको अपने भोजन में इस प्रकार के आहार को सम्मिलित करना पड़ेगा जिनमें विटामिन ए पाया जाता है।
विटामिन ई के तेल से चेहरे की त्वचा पर मसाज करने से चेहरे की त्वचा टाइट बनती है और जवान दिखती है।
अगर आप अपने चेहरे पर विटामिन ई का तेल नहीं लगाना चाहती हैं तो आप बदाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में विटामिन इ मौजूद होता है।
बदाम के तेल को चेहरे पर मसाज कर रात भर के लिए छोड़ दीजिए। चेहरे की त्वचा रात भर बदाम के तेल के संपर्क में रहने पर, उसमें मौजूद विटामिन इ को सोख लेती है।
एलोवेरा जेल चेहरे की त्वचा के लिए इतना उपयुक्त और प्रभावी है कि इसका इस्तेमाल अनेक प्रकार के क्रीम और लोशन में होता है। एलोवेरा की खास बात यह होती है कि इसे आप अत्यधिक संवेदनशील त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह हर प्रकार की त्वचा पर लगाने के लिए सुरक्षित है और रिजेक्ट नहीं करती है। चेहरे की त्वचा पर एलोवेरा के जेल का इस्तेमाल, त्वचा को स्मूथ बनाता है, अंदर से हाइट वेट करता है। आप एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर दिन में किसी भी समय लगा सकती है।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।