Category: शिशु रोग
By: Salan Khalkho | ☺3 min read
प्राथमिक उपचार के द्वारा बहते रक्त को रोका जा सकता है| खून का तेज़ बहाव एक गंभीर समस्या है। अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो ये आप के बच्चे को जिंदगी भर के लिए नुकसान पहुंचा सकता है जिसे शौक (shock) कहा जाता है। अगर चोट बड़ा हो तो डॉक्टर स्टीच का भी सहारा ले सकता है खून के प्रवाह को रोकने के लिए।
बच्चे चंचल होते हैं। इसी वजह से कई बार खेलते वक्त उन्हें चोट लग जाती है। बच्चों को चोट लगना आम बात है, मगर कभी कभार बच्चों को गंभीर चोट लग जाती है
खून का तेज़ बहाव एक गंभीर समस्या है। अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो ये आप के बच्चे को जिंदगी भर के लिए नुकसान पहुंचा सकता है जिसे शौक (shock) कहा जाता है। If profuse bleeding is not stopped timely, it can cause life-threatening condition called shock. अगर चोट बड़ा हो तो डॉक्टर स्टीच का भी सहारा ले सकता है खून के प्रवाह को रोकने के लिए।
अगर बच्चों की नाक से खून बिना वजह बह रहा हो तो पढ़िए बच्चों के नाक से खून बहने का घरेलु इलाज (नकसीर फूटना)।
अगर बच्चे को ऐसी चोट लगी हो जिसकी वजह से उसका खून नहीं रुक रहा है तो आप को प्राथमिक उपचार करना पड़ेगा। प्राथमिक उपचार द्वारा बहते खून को रोकना बेहद जरुरी है। खून अगर नहीं रोका गया तो डॉक्टर के पास पहुँचते पहुँचते या फिर मेडिकल हेल्प मिलते मिलते बहुत देर हो सकती है।
खून जीवन है। और अगर खून नहीं रुक रहा तो ये जानलेवा भी हो सकती है। एक एक मिनट कीमती है। समय पर किया गया प्राथमिक उपचार जीवन बचा सकता है।
बच्चे के शरीर पे चोट वाली जगह पर कस कर दबाएं ताकि रक्त का बहना रुक जाये। साफ रुमाल या पट्टी को उस जगह पर कस कर दबाएं और बांध दें। अगर खून हांत से निकल रहा हो तो हांत को इतना ऊंचा करें की वो ह्रदय से ऊपर हो जाये। ऐसे करने पर खून का दबाव कम हो जायेगा और बहते हुए खून को रोकना आसान हो जायेगा।
बच्चे को सहारा देकर लिटा दें। आराम देने के लिए सर के निचे पतला तकिये लगा सकते हैं। चोट वाले हिस्से को ह्रदय के स्तर से ऊपर रखें। चोट वाली जगह जहाँ से रक्त निकल रहा है कस कर दबाएं रखें। करीब 10 मिनट तक दबाएं रखें। Keep the wound part raised above the level of heart.
चोट वाले हिस्से को ह्रदय के स्तर से ऊपर बनाये रखें। बैंडेज या जो पट्टी बंधी गयी है उसे जीवाणुरहित (sterile) कपडे में लपेट दें ताकि चोट वाली जगह पर संक्रमण ना लगे। बैंडेज या पट्टी पूरी तरह ढक जाये। बैंडेज या पट्टी इतनी टाइट बंधी हो की चोट वाली जगह पर इतना दबाव हो की खून का बहना रुक जाये मगर ध्यान रहे की खून का प्रवाह ना रुक जाये। Be careful that bandage or pad is not secured so tightly that it cuts off the blood supply to the area beyond injury.
अगर इतना सबकुछ करने के बावजूद भी खून का बहना ना रुके तो बच्चे के पैरों के निचे कई तकिये रख दे ताकि पैरों का स्तर ह्रदय से ऊपर हो जाये। सर के निचे से तकिये को हटा दें। बच्चे के शरीर को गरम रखने के लिए उसे चादर उढ़ा दें। अगर बच्चे को प्यास लगे तो थोड़े पानी से उसके होटों को नम कर दें मगर पानी ना पिलायें। बच्चे को कुछ खिलाएं भी नहीं।
अगर खून का बहना ना रुके तो एम्बुलेंस बुलाएँ (call ambulance).
जब खून का बहना रुक जाये तब चोट वाली जगह को सपोर्ट की मदद से ऊचां बनाये रखें।