Category: स्वस्थ शरीर
By: Salan Khalkho | ☺5 min read
अधिकांश बच्चे जो पैदा होते हैं उनका पूरा शरीर बाल से ढका होता है। नवजात बच्चे के इस त्वचा को lanugo कहते हैं। बच्चे के पुरे शरीर पे बाल कोई चिंता का विषय नहीं है। ये बाल कुछ समय बाद स्वतः ही चले जायेंगे।
माँ बनने की बधाई आपको।
अब जब ये खुशियों का तोफा आप की कोख से बहार आकर आप के गोद में है तो आप अपने बच्चे के बारे मैं बहुत सी बातों को गौर करेंगी।
आप ने देखा होगा की आपके बच्चे की त्वचा उतनी मुलायम और प्यारी नहीं प्रतीत हो रही है जितना की अक्सर हम एक छोटे बच्चे के बारे में सोचते हैं।
जब बच्चे का जन्म होता है तो जन्म के समय बच्चे की त्वचा सुखी और थोड़ी सख्त (flaky) होती है। साथ ही साथ बच्चे के पुरे शरीर पर महीन बाल भी होते हैं।
बच्चे के सर पे बाल तो समझ में आता है मगर पुरे शरीर में बाल, बहुत से माँ या बाप के समझ से बहार होता है। कई माँ या बाप के लिए तो ये एक चिंता का विषय भी होता है।
क्या आप भी इसी लिए चिंतित हैं? (फिकर NOT)
अगर आप पहली बार माँ या बाप बने हैं तो जाहिर है की आप ने भी इस पे गौर किया होगा। हो सकता है की इसी वजह से आप इस article को भी पढ़ रहें हैं।
चिंता न करें!
ये बाल कुछ समय बाद स्वतः ही चले जायेंगे।
बच्चे के पुरे शरीर पे बाल कोई चिंता का विषय नहीं है।
अधिकांश बच्चे जो पैदा होते हैं उनका पूरा शरीर बाल से ढका होता है। नवजात बच्चे के इस त्वचा को lanugo कहते हैं। अंग्रेजी भाषा का यह शब्द Latin word lana से लिए गया है जीका मतलब होता है wool।
बैरहाल, अगर आप अपने लाडले के पुरे शरीर पे बालों को देख कर चिंतित हैं, तो आराम से बैठिए, एक गरमा गरम चाय या ठंडा जूस पीजिये, और आराम की साँस लीजिये क्योँकि ये कोई चिंता की बात नहीं। कुछ समय बाद आपके बच्चे के बाल अपने आप समाप्त हो जायेंगे।
बच्चे के शरीर पे ये बाल अच्छे तो नहीं लगते पैर यह हैं बड़े काम के।
हालाँकि बच्चे के शरीर पे यह बाल, तीन-चार महीने में स्वतः ही ख़तम हो जायेंगे, कुछ चीज़ें हैं जिन्हे आप कर सकती हैं ताकि ये बाल (जिनका काम अब समाप्त हो चूका है) जल्द से जल्द आपके बच्चे के कोमल शरीर से हैट जाएँ।
मालिश से बच्चे के शरीर से सिर्फ बाल ही नहीं निकलते बल्कि माँ और बच्चे में घनिष्ठता भी स्थापित होती है। बस ध्यान रहे की मालिश बहुत नरम हातों से करें।
कई बार नवजात शिशु के शरीर पे ये बाल चिंता का विषय भी हो सकते हैं। ये तब होता है जब बच्चे के शरीर से ये बाल जिन्हे lanugo कहते हैं, पूरी तरह न झड़े या फिर और भी घने हो जाएँ।
कुछ महीने बाद बाल स्वतः ही चले जाते हैं। अगर आपके बच्चे के शरीर से बाल 6 month बाद भी न ख़तम हो तो यह चिंता का विषय हो सकता है। आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
आप अपने experience को हमारे साथ बाँट सकते हैं। हम जानना चाहेंगे की अपने अपने बच्चे के शरीर के बाल के लिए क्या किया। अगर आपके पास कोई मजेदार टिप्स है तो वो भी आप हमारे साथ बाँट सकते हैं।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।