Category: शिशु रोग
By: Admin | ☺3 min read
जलशीर्ष यानी Hydrocephalus एक गंभीर बीमारी है जो शिशु के विकास को प्रभावित कर सकती है और उसके मस्तिष्क को हमेशा के लिए नुक्सान पहुंचा सकती है। गर्भावस्था के दौरान कुछ सावधानियां बारत कर आप अपने शिशु को जलशीर्ष (Hydrocephalus) से बचा सकती हैं।
जलशीर्ष यानी Hydrocephalus, एक प्रकार की स्थिति है जिसमें मस्तिष्क में मस्तिष्कमेरु द्रव (cerebrospinal fluid) अत्यधिक मात्रा में जमा होने लगता है।
हमारे मस्तिष्क के लिए मस्तिष्कमेरु द्रव (cerebrospinal fluid) बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह हमारे मस्तिष्क को चोट लगने से बचाता है।
लेकिन अत्यधिक मात्रा में इसकी मौजूदगी हमारे मस्तिष्क पर दबाव बना सकती है। इस दबाव की वजह से मस्तिष्क को चोट लग सकता है।
हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्तियों में हो सकती है लेकिन कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है।
मस्तिष्क में मस्तिष्कमेरु द्रव (cerebrospinal fluid) के इकट्ठा होने से सिर में सूजन भी हो सकती है। क्योंकि छोटे बच्चों की खोपड़ी की हड्डियों अभी तक ठीक से जुड़ी नहीं होती हैं और उनके सामने का करोटी अन्तराल खुला रहता है इसलिए अगर समय पर ऑपरेशन ना किया जाए तो शिशु के मस्तिष्क पर घातक चोट पहुंच सकती है।
जन्म के समय शिशु का सर अगर सामान्य से बहुत ज्यादा बढ़ा है तो यह जलशीर्ष यानी Hydrocephalus की निशानी हो सकता है।
ऐसी स्थिति में शिशु को तुरंत ऑपरेशन के लिए भेजना चाहिए। शिशु को जलशीर्ष यानी Hydrocephalus जन्म के बाद भी हो सकता है। यह कई कारणों से हो सकता है जैसे कि संक्रमण ट्यूमर यह मस्तिष्क में अत्यधिक मात्रा में रक्त स्राव।
कई बार जलशीर्ष (Hydrocephalus) कि कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देते हैं लेकिन फिर भी इससे शिशु पीड़ित हो सकता है।
अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह शिशु के मस्तिष्क को स्थाई रूप से नुकसान पहुंचा सकता है और शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित कर सकता है।
इलाज ना होने की स्थिति में यह जानने बात नहीं है। लेकिन समय पर उचित इलाज मिलने पर शिशु साधारण जीवन जीने लायक हो जाता है हलाकि इससे हुआ नुकसान पूरी तरह से ठीक नहीं होता है।
इसका चिकित्सीय इलाज के दौरान प्लास्टिक की एक ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है जिससे मस्तिष्कमेरु द्रव (cerebrospinal fluid) को मस्तिष्क से हटाकर शरीर के दूसरे हिस्से में स्थानांतरित कर दिया जाता है जहां यह सरलता से शरीर में अवशोषित हो जाता है।
कुछ सावधानियां बरत कर आप अपने बच्चे को जलशीर्ष (Hydrocephalus) की संभावना से बचा सकते हैं। आपको नींद सावधानियां बरतनी चाहिए:
जलशीर्ष (Hydrocephalus) कई कारणों से हो सकता है। लेकिन कुछ मुख्य कारण इस तरह से हैं: