Category: शिशु रोग

7 प्राकृतिक औषधि से शिशु की सर्दी का इलाज - Sardi Ka ilaj

By: Salan Khalkho | 10 min read

बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार, और इसके चाहे जो भी लक्षण हो, जुकाम के घरेलू नुस्खे बच्चों को तुरंत राहत पहुंचाएंगे। सबसे अच्छी बात यह ही की सर्दी बुखार की दवा की तरह इनके कोई side effects नहीं हैं। क्योँकि जुकाम के ये घरेलू नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं।

ठंडी का मौसम - यानी की सर्दी और जुकाम का मौसम अब आ गया है। 

कितनी भी कोशिश - कितनी भी जतन आप क्योँ न कर लें, बच्चों को सर्दी और जुकाम का संक्रमण लग ही जायेगा। दो साल तक की उम्र तक बच्चे कम-से-कम आठ से नौ बार बीमार पड़ते हैं। 

जब हम बच्चों के सर्दी और जुकाम का इलाज करते हैं तो हर माँ-बाप की यही कोशिश होती है की बच्चे  जल्द-से-जल्द ठीक हो जाएँ। 

लेकिन साथ ही  माँ-बाप यह भी चाहते हैं की उनके बच्चों की तकलीफ जितनी कम हो सके उतना अच्छा है। सर्दी और जुकाम के आम लक्षण बच्चों को बहुत तकलीफ पहुंचते हैं जैसे की नाक बंद, बुखार आदि। 

7 सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू नुस्खे

बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार, और इसके चाहे जो भी लक्षण हो, जुकाम के घरेलू नुस्खे बच्चों को तुरंत राहत पहुंचाएंगे। सबसे अच्छी बात यह ही की सर्दी बुखार की दवा की तरह इनके कोई side effects नहीं हैं। क्योँकि जुकाम के ये घरेलू नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। 

कुछ सुझाव तो ऐसे हैं की बस कुछ सावधानियां बरतने की बात भर है। ये सर्दी जुकाम की टेबलेट से कहीं बेहतर, सुरक्षित और प्रभावी हैं। अगर आप सर्दी की आयुर्वेदिक दवा के बारे में विचार कर रही हैं तो भी यहां दिए सुझाव आप के काम आएंगे। 

इस लेख में:

  1. बचाव यानी की रोकथाम सबसे बेहतर इलाज है
  2. रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाइये
  3. सर्दी और जुकाम के संक्रमण को फैलने से रोकें
  4. गले के खराश को दूर करें
  5. बच्चों को भरपूर मात्रा में तरल दें
  6. बच्चे को आराम करने के लिए प्रोत्साहित करें
  7. वेपोरब

1.  बचाव यानी की रोकथाम सबसे बेहतर इलाज है (Prevention is better than cure)

अपने बच्चों को सर्दी और जुकाम के आम बीमारियोँ से बचने के लिए आप अपने स्तर पे बहुत कुछ कर सकती हैं। 

इससे पहले की सर्दी और जुकाम के विषाणु (virus) का संक्रमण आप के बच्चे को लगे आप अपने बच्चे के शरीर के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को त्यार कर सकती हैं की आप के बच्चे का शरीर खुद ही संक्रमण से लड़ने में सक्षम हो सके। 

बचाव यानी की रोकथाम सबसे बेहतर इलाज है (Prevention is better than cure)

स्वस्थ से सम्बंधित कुछ अच्छी आदतों का पालन करना अगर आप अपने बच्चे को सिखाएंगी तो आप के बच्चे स्वस्थ रहेंगे और बदलते मौसम से सम्बंधित आम बीमारियां आप के बच्चे से दूर रहेंगी। 

वैसे तो स्वस्थ से सम्बंधित बहुत सारी अच्छी आदतें हैं - मगर मौसम के मद्देनजर निचे दिए चार अच्छी आदतें सबसे महत्वपूर्ण है जो आप ने बच्चे को सर्दी और जुकाम के संक्रमण से बचा के रखेंगी। 

  1. हरी साग सब्जियां - समय - समय पे हुए अनेक शोध में यह बात तो साफ़ तौर पे साबित हो चुकी है की हरी साग सब्जियां शरीर को संक्रमण से लड़ने में सहायता करती हैं और शरीर के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को सुदृण बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठती हैं। हाँ - सर्दी-खांसी-जुकाम और उनका इलाज हरी साग सब्जियां से संभव है। 

    शिशु हरी साग सब्जियां green vegetables strengthens kids immune system
  2. विटामिन D - बच्चों को हर दिन विटामिन D की निश्चित खुराक मिलना बहुत जरुरी है। बच्चों का शरीर सूरज की रौशनी में अपनी आवशकता के हिसाब से विटामिन D का निर्माण खुद ही कर लेता है। शिशु के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाये रखने में विटामिन D की भूमिका बहुत एहम है। जब बचे बहार धुप में खलते हैं तो उनका शरीर विटामिन D की निर्माण करता है। ठण्ड के दिनों में बच्चे जब बहुत दिन तक घर के अंदर रहते हैं तो उनके शरीर में विटामिन D की कमी हो जाती है। इस वजह से उनके शरीर की रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) भी कमजोर पड़ जाती है। इसीलिए बहुत जरुरी है की ठण्ड के दिनों में कम-से-कम थोड़े समय के लिए बच्चों को धुप दिखाया जाये। आप ठण्ड के दिनों में कमरे एक अंदर बच्चे को इस तरह से गोदी में लेके शीशे की खिड़की के पास बैठ जाएँ - की खिड़की से कमरे में आने वाली सूरज की रौशनी बच्चे पे पड़े। 

    बच्चों का शरीर सूरज की रौशनी में विटामिन डी बनाता body prepares vitamin D in sun
  3. शारीरिक व्यायाम - कोशिश करें की आप का बच्चा खूब खेले कूदे। खेलने कूदने से आप के बच्चे का शरीर तंदरुस्त रहता है और हर वक्त संक्रमण से लड़ने को त्यार भी। अगर आप का बच्चा दिन भर TV  से सामने बैठा रहता है या मोबाइल पे गेम खेलता रहता है तो आप को कुछ करने की आवशकता है की आप बच्चा दिन में कुछ समय खेल-कूद दौड़-भाग कर सके। इस प्रकार की एक्टिविटीज न केवल बच्चे को सर्दी और जुकाम से बचाएंगी बल्कि उसके शरीर को तंदरुस्त और स्वस्थ भी रखेंगी। बच्चों को जुकाम की टेबलेट देने से कहीं बेहतर है की उन्हें एक्टिव रहने के लिए प्रोत्साहित करें। 

    physical activities improves immune system
  4. बीमार बच्चों से दूर रखें - अपने बच्चों को जितना हो सके बीमार बच्चों से दूर रखें। सर्दी और जुकाम के संक्रमण एक बच्चे से दुसरे बच्चों को बहुत तेज़ी से फैलता है। अगर आप के रिश्तेदारों या दोस्तों में किसी का बच्चा बीमार है तो जब तक की उनका बच्चा पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाता है आप अपने बच्चे को उनके घर लेके न जाएँ। साथ हो अगर आप का बच्चा भी बीमार पड़ जाते तो आप उसे स्कूल या day care ना भेजें। इससे आप के बच्चे से दुसरे बच्चों को संक्रमण नहीं फैलेगा। 

    अपने शिशु को दुसरे बीमार बच्चों से दूर रखें keep your child away from other sick children

2. रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाइये

एक बार आप के बच्चे को संक्रमण लग जाये तो आप उसके शरीर को वो सारी सहायता मुहैया कराइये जिससे की उसका शरीर संक्रमण से अच्छी तरह लड़ सके। 

रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाइये

हालाँकि बहुत से शोध में यह बात साफ़ तौर पे साबित नहीं हो सकी है की इस प्रकार के प्रयास संक्रमण में शिशु की मदद करते हैं, लेकिन बहुत सी घटनाएं दर्ज की गई हैं जिनसे की इस बात की तरफ इशारा मिलता है की ये संक्रमण से लड़ने में शिशु के शरीर की सहायता करते हैं। 

  1. प्रोबायोटिक फूड (Probiotics) - सुनने में थोड़ा अटपटा लगे लेकिन सच बात ये है की जो चीज़ें शरीर की रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को चुनौती देती हैं, वही उसे और मजबूत बनती हैं। शिशु के शरीर की रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) जितनी ज्यादा चौनौतियोँ का सामना करता है वो उतना ही ज्यादा संक्रमण से लड़ने में सक्षम बनता है। शिशु की रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाने में प्रोबायोटिक फूड (Probiotics) जैसे की दही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रोबायोटिक फूड (Probiotics) में ऐसे जीवाणु होते हैं जो शरीर को हानी नहीं करते हैं, बल्कि शरीर से हानिकारक जीवाणुओं को खदेड़ने में मदद करते हैं। इसीलिए प्रोबायोटिक फूड (Probiotics) में पाए जाने वाले जीवाणुओं को friendly bacteria कहते हैं और ये शरीर की रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाने में मदद करता है। 

    प्रोबायोटिक फूड (Probiotics) improves immune system in children
  2. Vitamin C - साल भर इस बात का धयान रखिये की आप के शिशु को Vitamin C की भरपूर मात्रा मिल सके। लेकिन सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान आप को जाड़े में रखने की आवशकता है। क्योँकि बच्चे के शरीर को इसकी सबसे ज्यादा आवशकता ठंडी के मौसम में पड़ती है। अगर आप केवल ये सुनिश्चित कर लें की आप के बच्चे को साल भर balanced diet मिले तो अलग से आप को Vitamin C की चिंता करने की आवशकता नहीं है - क्योँकि आप के बच्चे को balanced diet मिलने की स्थिति में उसे अलग से Vitamin C की supplement देने की कोई आवशकता नहीं है। लेकिन अगर आप का बच्चा बीमारी की वजह से ठीक से खाना नहीं खा पा रहा है तो आप के बच्चे को शायद Vitamin C का supplement अलग से देने की आवशकता पड़ सकती है। लेकिन अपने बच्चे को अलग से Vitamin C का supplement देने से पहले अपने बच्चे के डॉक्टर की सलाह जरूर ले लीजियेगा। 

    Vitamin C improves child immune system
  3. Zinc - शिशु के शरीर को स्वस्थ रहने के लिए इसकी बहुत थोड़ी सी मात्रा की ही आवशकता पड़ती है - इसीलिए इसे trace element कहा जाता है। लेकिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए और शरीर के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को मजबूत बनाये रखने के लिए यह बहुत जरुरी है। अगर आप अपने बच्चे को balanced diet दे रही हैं तो आप को इसके बारे में चिंता करने की कोई भी आवशकता नहीं है। बिना डॉक्टरी सलाह के Zinc से सम्बंधित supplement अपने बच्चे को कभी भी न दें। Zinc की बहुत कम मात्रा (trace) शरीर के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) के बेहतर काम करने के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन इसकी अधिक मात्रा शिशु के रोग-प्रतिरोधक तंत्र (immune system) को नुक्सान भी पहुंचा सकती है। 

    zinc improves child immune system

3. सर्दी और जुकाम के संक्रमण को फैलने से रोकें

हमारी इस लेख में इस पॉइंट को पहला स्थान मिलना चाहिए था - क्योँकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है। क्योँकि सरदू और जुकाम के विषाणु (virus) संक्रमण से फैलते हैं, अगर संक्रमण को फैलने से रोक दिया जाये तो बहुतों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। 

how to prevent cold infection from spreading

देखा गया है की अगर परिवार के किसी एक सदस्य को सर्दी और जुकाम का संक्रमण लग जाये तो धीरे धीरे घर से बाकि लोगों तक भी संक्रमण फैल सकता है। लेकिन अगर घर पे सभी कुछ छोटी-मोटी सावधानियों का ख्याल रखें तो सर्दी और जुकाम के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। 

  1. हाथों को धो के साफ़ रखिये - सर्दी और जुकाम के विषाणु (virus) कई घंटों तक हाथों के सतह पे जीवित रह सकती हैं। इसीलिए खाने से पहले, खाने के बाद और बच्चों को छूने या उन्हें गोदी उठाने से पहले अपने हाथों को साबुन से धो लें या hand sanitizer का इस्तेमाल करें।  

    हाथों को धो के साफ़ रखिये clean hands to prevent cold infection
  2. घर को साफ़ सुथरा रखें - घर को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए इसे साफ़ रखें। दरवाजों के कुण्डी/knob को और दुसरे सतहों को साफ़ रखें जहाँ अक्सर लोगों के और बच्चों के हाथ पहुँचते हैं। इन्हे साफ़ रखने के लिया आप sanitizer का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    keep house clean to prevent infection
  3. बिस्तर के चादर को साफ़ रखें - सर्दी और जुकाम क वायरस चादर पे और तकिये की गिलाफ पे जीवित रह सकते हैं। इसीलिए बिस्तर के चादर और तकिये के गिलाफ को बदलते रहें। 

    बिस्तर के चादर को साफ़ रखें keep bedsheet clean to prevent cold and cough infection

4. गले के खराश को दूर करें

बहुत देर तक खांसने की वजह से बच्चे के गले में सूजन और दर्द बढ़ सकता है। बच्चे के गले को खराश और सूजन से आराम पहुँचाने के लिए आप अपने शिशु को एक कप गुनगुने गरम पानी में आधा चम्मच शहद मिला के दे सकती हैं। 

tips to sooth painfull throat infection cough

इससे बच्चे को गले की तकलीफ से रहत मिलेगा। बच्चे के गले के खराश को दूर करने के लिए आप अपने बच्चे को गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिला के भी दे सकती हैं जिससे की वो गारगल कर सके। इससे भी बच्चे के गले को बहुत आराम मिलेगा। सर्दी में  गुनगुने गरम पानी से गारगल करना बहुत ही आम जुकाम के घरेलू नुस्खे हैं। 

warm water gargel in sore throat and cough गरम पानी का गार्गल दे खांसी में राहत

5. बच्चों को भरपूर मात्रा में तरल दें

बच्चों को खूब पानी पिलाने से या तरल आहार देने से उनके सर्दी और जुकाम के लक्षण से रहत मिलती है। लेकिन तरल आहार देने से शिशु के शरीर को संक्रमण से छुटकारा पाने में मदद मिलेगा। गरम तरल आहार कई तरह से शिशु को सर्दी और जुकाम से लड़ने में मदद करता है। 

बच्चों को भरपूर मात्रा में तरल दें give children plenty of liquid

गरम पानी और सूप पिने से शिशु के गले की सेकई हो जाती है जिससे की गले के खराश और गले के सूजन में आराम मिलता है। भरपूर मात्रा में तरल लेने पे छाती और नाक के जमा बलगम (mucus) ढीला हो जाता है और शरीर से बहार आने में इसे मदद मिलता है। तरल आहार को सर्दी बुखार की दवा ही समझिये। यह इतना महत्वपूर्ण है सर्दी और जुकाम मैं। 

6. बच्चे को आराम करने के लिए प्रोत्साहित करें

शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार आराम करने से सर्दी और जुकाम मैं शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। जब बच्चा आराम करता है तो बच्चे के शरीर की ऊर्जा का इस्तेमाल शरीर संक्रमण से लड़ने में करता है।  

allow child to take plenty of rest in cold and cough

7. वेपोरब 

वेपोरब की तीक्षण महक भले ही आप को पसंद न हो मगर यह अपना काम करता है। सर्दी, जुकाम और बंद नाक की स्थिति में वेपोरब का इस्तेमाल सदियोँ से किया जा रहा है। बंद नाक को खोलने में यह बहुत प्रभावी है। वेपोरब  में नीलगिरि का तेल होता है जो नाक और छाती में फसे बलगम को ढीला कर देता है यह सरलता से बहार आ जाता है। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

शिशु-को-आइस-क्रीम
शिशु-गुस्सा
चिकनगुनिया
टीकाकरण-2018
दाई-babysitter
शिशु-एक्जिमा-(eczema)
ब्‍लू-व्‍हेल-गेम
बच्चों-को-डेंगू
शिशु-कान
D.P.T.
vaccination-2018
टाइफाइड-कन्जुगेटेड-वैक्सीन
OPV
वेरिसेला-वैक्सीन
कॉलरा
टीकाकरण-Guide
six-week-vaccine
जन्म-के-समय-टीके
-9-महीने-पे-टीका
ढाई-माह-टीका-
2-वर्ष-पे-टीका
5-वर्ष-पे-टीका-
14-सप्ताह-पे-टीका
6-महीने-पे-टीका
10-12-महीने-पे-टीका
शिशु-के-1-वर्ष-पे-टीका
15-18-महीने-पे-टीका
शिशु-सवाल
बंद-नाक
बच्चे-बीमार

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

गर्भावस्था में विटामिन C शिशु के लिए घातक हो सकता है
गर्भावस्था-में-विटामिन-C-शिशु-के-लिए-घातक-हो-सकता-है गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक मात्रा में विटामिन सी लेना, गर्भ में पल रहे शिशु के लिए घातक हो सकता है। कुछ शोध में इस प्रकार के संभावनाओं का पता लगा है कि गर्भावस्था के दौरान सप्लीमेंट के रूप में विटामिन सी का आवश्यकता से ज्यादा सेवन समय पूर्व प्रसव (preterm birth) को बढ़ावा दे सकता है।
Read More...

गर्भावस्था में Vitamin E ना लेना खतरनाक हो सकता है
गर्भावस्था-में-Vitamin-E-ना-लेना-खतरनाक-हो-सकता-है- Vitamin E शरीर में कोशिकाओं को सुरक्षित रखने का काम करता है यही वजह है कि अगर आप गर्भवती हैं तो आपको अपने भोजन में ऐसे आहार को सम्मिलित करने पड़ेंगे जिनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन इ (Vitamin E ) होता है। इस तरह से आपको गर्भावस्था के दौरान अलग से विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Read More...

शिशु की आंखों में काजल या सुरमा हो सकता है खतरनाक
शिशु-की-आंखों-में-काजल-या-सुरमा-हो-सकता-है-खतरनाक- बच्चों की आंखों में काजल लगाने से उनकी खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है। लेकिन शिशु की आंखों में काजल लगाने के बहुत से नुकसान भी है। इस लेख में आप शिशु की आँखों में काजल लगाने के सभी नुकसानों के बारे में भी जानेंगी।
Read More...

शिशु में Food Poisoning का इलाज - घरेलु नुस्खे
शिशु-में-Food-Poisoning-का-इलाज---घरेलु-नुस्खे फूड पाइजनिंग (food poisining) के लक्षण, कारण, और घरेलू उपचार। बड़ों की तुलना में बच्चों का पाचन तंत्र कमज़ोर होता है। यही वजह है की बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं। बच्चों में फूड पाइजनिंग (food poisoning) एक आम बात है। इस लेख में हम आपको फूड पाइजनिंग यानि विषाक्त भोजन के लक्षण, कारण, उपचार इलाज के बारे में बताएंगे। बच्चों में फूड पाइजनिंग (food poisoning) का घरेलु इलाज पढ़ें इस लेख में:
Read More...

डिलीवरी के बाद पेट कम करने का घरेलु नुस्खा
डिलीवरी-के-बाद-पेट-कम डिलीवरी के बाद लटके हुए पेट को कम करने का सही तरीका जानिए। क्यूंकि आप को बच्चे को स्तनपान करना है, इसीलिए ना तो आप अपने आहार में कटौती कर सकती हैं और ना ही उपवास रख सकती हैं। आप exercise भी नहीं कर सकती हैं क्यूंकि इससे आप के ऑपरेशन के टांकों के खुलने का डर है। तो फिर किस तरह से आप अपने बढे हुए पेट को प्रेगनेंसी के बाद कम कर सकती हैं? यही हम आप को बताएँगे इस लेख मैं।
Read More...

7 वजह आप को अपने शिशु को देशी घी खिलाना चाहिए
शिशु-को-देशी-घी गाए के दूध से मिले देशी घी का इस्तेमाल भारत में सदियौं से होता आ रहा है। स्वस्थ वर्धक गुणों के साथ-साथ इसमें औषधीय गुण भी हैं। यह बच्चों के लिए विशेष लाभकारी है। अगर आप के बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है, तो देशी घी शिशु का वजन बढ़ाने की अचूक दावा भी है। इस लेख में हम चर्चा करेंगे शिशु को देशी घी खिलने के 7 फाएदों के बारे में।
Read More...

शिशु को 15-18 महीने की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
15-18-महीने-पे-टीका शिशु को 15-18 महीने की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को मम्प्स, खसरा, रूबेला से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

बच्चे को हिचकी से छुटकारा दिलाएं 2 मिनट में
बच्चों-के-हिचकी बच्चों के हिचकी का कारण और निवारण - स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के बाद आप के बच्चे को हिचकी आ सकती है। यह होता है एसिड रिफ्लक्स (acid reflux) की वजह से। नवजात बच्चे का पेट तो छोटा सा होता है। अत्यधिक भूख लगने के कारण शिशु इतना दूध पी लेते है की उसका छोटा सा पेट तन (फ़ैल) जाता है और उसे हिचकी आने लगती है।
Read More...

शिशु में हिचकी क्या साधारण बात है?
शिशु-में-हिचकी शिशु में हिचकी आना कितना आम बात है तो - सच तो यह है की एक साल से कम उम्र के बच्चों में हिचकी का आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हिचकी आने पे डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हिचकी को हटाने के बहुत से घरेलू नुस्खे हैं। अगर हिचकी आने पे कुछ भी न किया जाये तो भी यह कुछ समय बाद अपने आप ही चली जाती है।
Read More...

नवजात बच्चे में हिचकी - कारण और निवारण
बच्चे-में-हिचकी छोटे बच्चों में और नवजात बच्चे में हिचकी आना एक आम बात है। जानिए की किन-किन वजहों से छोटे बच्चों को हिचकी आ सकती है और आप कैसे उनका सफल निवारण कर सकती हैं। नवजात बच्चे में हिचकी मुख्यता 7 कारणों से होता है। शिशु के हिचकी को ख़त्म करने के घरेलु नुस्खे।
Read More...

ठण्ड में ऐसे करें बच्चों की देखभाल तो नहीं पड़ेंगे बीमार
winter-season बच्चों की मन जितना चंचल होता है, उनकी शरारतें उतनी ही मन को मंत्रमुग्ध करने वाली होती हैं। अगर बच्चों की शरारतों का ध्यान ना रखा जाये तो उनकी ये शरारतें उनके लिए बीमारी का कारण भी बन सकती हैं।
Read More...

5 नुस्खे नवजात बच्चे के दिमागी विकास के लिए
नवजात-बच्चे-का-दिमागी-विकास बच्चे को छूने और उसे निहारने से उसके दिमाग के विकास को गति मिलती है। आप पाएंगे की आप का बच्चा प्रतिक्रिया करता है जिसे Babinski reflex कहते हैं। नवजात बच्चे के विकास में रंगों का महत्व, बच्चे से बातें करना उसे छाती से लगाना (cuddle) से बच्चे के brain development मैं सहायता मिलती है।
Read More...

पारिवारिक परिवेश बच्चों के विकास को प्रभावित करता है
पारिवारिक-माहौल शिशु के जन्म के पहले वर्ष में पारिवारिक परिवेश बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चे के पहले साल में ही घर के माहौल से इस बात का निर्धारण हो जाता है की बच्चा किस तरह भावनात्मक रूप से विकसित होगा। शिशु के सकारात्मक मानसिक विकास में पारिवारिक माहौल का महत्वपूर्ण योगदान है।
Read More...

इडली दाल बनाने की विधि - शिशु आहार
इडली-दाल इडली बच्चों के स्वस्थ के लिए बहुत गुण कारी है| इससे शिशु को प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट और प्रोटीन मिलता है| कार्बोहायड्रेट बच्चे को दिन भर के लिए ताकत देता है और प्रोटीन बच्चे के मांसपेशियोँ के विकास में सहयोग देता है| शिशु आहार baby food
Read More...

मुंग का दाल बनाने की विधि - शिशु आहार
मुंग-का-दाल मुंग के दाल में प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। शिशु में ठोस आहार की शुरुआत करते वक्त उन्हें आप मुंग दाल का पानी दे सकते हैं। चूँकि मुंग का दाल हल्का होता है - ये 6 माह के बच्चे के लिए perfect आहार है।
Read More...

बारिश में शिशुओं और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के नुस्खे
बारिश-में-शिशुओं-का-स्वस्थ्य बच्चे बरसात के मौसम का आनंद खूब उठाते हैं। वे जानबूझकर पानी में खेलना और कूदना चाहते हैं। Barsat के ऐसे मौसम में आप की जिम्मेदारी अपने बच्चों के प्रति काफी बढ़ जाती हैं क्योकि बच्चा इस barish में भीगने का परिणाम नहीं जानता। इस स्थिति में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Read More...

भूलकर भी बच्चों को ना खिलाएं ये आहार नहीं तो खतरनाक परिणाम हो सकते हैं
फूड-प्वाइजनिंग हर प्रकार के आहार शिशु के स्वस्थ और उनके विकास के लिए ठीक नहीं होता हैं। जिस तरह कुछ आहार शिशु के स्वस्थ के लिए सही तो उसी तरह कुछ आहार शिशु के स्वस्थ के लिए बुरे भी होते हैं। बच्चों के आहार को ले कर हर माँ-बाप परेशान रहते हैं।क्योंकि बच्चे खाना खाने में बहुत नखड़ा करते हैं। ऐसे मैं अगर बच्चे किसी आहार में विशेष रुचि लेते हैं तो माँ-बाप अपने बच्चे को उसे खाने देते हैं, फिर चाहे वो आहार शिशु के स्वस्थ के लिए भले ही अच्छा ना हो। उनका तर्क ये रहता है की कम से कम बच्चा कुछ तो खा रहा है। लेकिन सावधान, इस लेख को पढने के बाद आप अपने शिशु को कुछ भी खिलने से पहले दो बार जरूर सोचेंगी। और यही इस लेख का उद्देश्य है।
Read More...

शिशु को टीके की बूस्टर खुराक दिलवाना क्यों जरुरी है?
टीके-की-बूस्टर-खुराक बच्चे के जन्म के समय लगने वाले टीके के प्रभाव को बढ़ाने के लिए बूस्टर खुराकें दी जाती हैं। समय बीतने के पश्चात, एंटीबॉडीज का असर भी कम होने लगता है। फल स्वरूप बच्चे के शरीर में बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। बूस्टर खुराक बच्चे के शरीर में एंटीबॉडीज का जरुरी लेवल बनाए रखती है।बूस्टर खुराकें आपके बच्चे को रोगों से सुरक्षित व संरक्षित रखती हैं।
Read More...

बच्चों में अंजनहारी - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
बच्चों-में-अंजनहारी अंजनहारी को आम तौर पर गुहेरी या बिलनी भी कहते हैं। यह रोग अक्सर बच्चो की आँखों के ऊपरी या निचली परत पर लाल रंग के दाने के रूप में उभर कर सामने आते हैं। अंजनहारी जैसे रोग संक्रमण की वजह से फैलते हैं
Read More...

मेरे बच्चे को दूध से एलर्जी है - मुझे क्या करना चाहिए
बच्चे-को-दूध-से-एलर्जी दूध से होने वाली एलर्जी को ग्लाक्टोसेमिया या अतिदुग्धशर्करा कहा जाता है। कभी-कभी आप का बच्चा उस दूध में मौजूद लैक्टोज़ शुगर को पचा नहीं पाता है और लैक्टोज़ इंटॉलेन्स का शिकार हो जाता है जिसकी वजह से उसे उलटी , दस्त व गैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ बच्चों में दूध में मौजूद दूध से एलर्जी होती है जिसे हम और आप पहचान नहीं पाते हैं और त्वचा में इसके रिएक्शन होने लगता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com