Category: स्वस्थ शरीर
By: Salan Khalkho | ☺8 min read
यहां दिए गए नवजात शिशु का Infant Growth Percentile कैलकुलेटर की मदद से आप शिशु का परसेंटाइल आसानी से calculate कर सकती हैं।
जब हम छोटे बच्चों को डॉक्टर के पास ले के जाते हैं तो डॉक्टर बच्चे का इलाज करने से पहले उसका वजन और लम्बाई नापता है।
शिशु के वजन और लम्बाई के आधार पे शिशु के percentile की गणना की जाती है। इस percentile की तुलना देश के सरकारी औसत से तुलना (comparison to national averages) की जाती है।
शिशु का BMI जानने के लिए यहाँ click करें।
सांख्यकी में Percentile का मतलब होता है की शिशु की स्थिति देश के बाकि बच्चों की स्थिति में किस स्थान पे है।
उदहारण के लिए अगर बच्चे का Infant Growth Percentile है 20th परसेंटाइल है तो इसका मतलब देश के 20 प्रतिशत बच्चों की तुलना में उसकी स्थिति बेहतर है।
Infant Growth Percentile भी BMI की ही तरह का एक गणना करने की तकनिकी है जो शिशु के विकास के स्तर को दर्शाता है।
नवजात शिशु का Infant Growth Percentile यह बताता है की देश के बाकि बच्चों के वजन की तुलना में आप के बच्चे का वजन कैसा है।
नवजात शिशु के Infant Growth Percentile की गणना से शिशु के विकास का हिसाब रखना आसान हो जाता है।
यह शिशु के विकास का बेहतर दृश्य भी प्रस्तुत करता है क्योँकि अगर मान लीजिये की आप के बच्चे का उम्र 3 साल है तो Growth Percentile उसकी उम्र के बाकि बच्चों से उसके वजन और लम्बाई का तुलनात्मक दृश्य प्रस्तुत करता है।
नवजात शिशु का Infant Growth Percentile से आप घर पे ही इस बात का आकलन कर सकती हैं की आप के शिशु का विकास सामान्य (सुचारु) रूप से हो रहा है या नहीं।
परसेंटाइल चार्ट की मदद से माँ-बाप इस बात का अच्छा अनुमान लगा सकते हैं की उनके बच्चे का शारीरक विकास, उसी के उम्र के देश के दुसरे बच्चों, की तुलना में किस तरह हो रहा है।
क्या आप को पता है की आप के शिशु का आदर्श वजन कितना होना चाहिए ? - जानिए इस लेख में।
Infant Growth Percentile से यह निष्कर्ष नहीं नकालना चाहिए की शिशु का वजन ज्यादा या कम (overweight or underweight) है।
Infant Growth Percentile को अच्छी तरह से समझने के लिए आप को एक डॉक्टर की सहायता आवशयक रूप से लेनी चाहिए। केवल एक शिशु विशेषज्ञ ही शिशु के Infant Growth Percentile को सही तरीके से विश्लेषित कर सकता है।
शिशु के जन्म के समय उसके शरीर का mass उसका Birth mass कहलाता है। शिशु का Birth mass उसके जन्म के महीने पे भी निर्भर करता है।
जिन बच्चों का जन्म नौ महीने पुरे कर के होता है उनका Birth mass आठ महीने पे जन्मे बच्चों से ज्यादा होता है।
जिन बच्चों का Birth mass उनके जन्म लेने वाले महीने के अनुसार सामान्य रेंज (range) में हो उन बच्चों को "appropriate for gestational age (AGA)" से परिभाषित करते हैं।
लेकिन जिन बच्चों का वजन उनके जन्म लेने वाले महीने के सामान्य रेंज (range) से ज्यादा या कम हो तो ऐसे बच्चों का विकास सामान्य नहीं मन जाता है।
शिशु का गर्भ में इस तरह का विकास इस बात को दर्शाता है की pregnancy में किसी प्रकार का complication है और यह शिशु को या उसके माँ को प्रभावित कर सकता है।
इस कैलकुलेटर की मदद से आप अपने शिशु के वजन का Percentile उसके उम्र के अनुसार पता कर सकते हैं। निचे दिए कैलकुलेटर में अपने शिशु का वजन, और उसकी लम्बाई डालिये।
अगर आप के शिशु का Growth Percentile 45% आता है तो इसका मतलब है की 100 बच्चों के sample में आप के शिशु का वजन 45 बच्चों से ज्यादा है मगर 55 बच्चों से कम है।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।