Category: बच्चों का पोषण

10 Signs: बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण

By: Admin | 9 min read

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों को हर दिन सही मात्र में पोषण ना मिले तो उन्हें कुपोषण तक हो सकता है। अक्सर माँ-बाप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की क्या उनके बच्चे को सही मात्र में सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल पा रहे हैं या नहीं। इस लेख में आप जानेंगी 10 लक्षणों के बारे मे जो आप को बताएँगे बच्चों में होने वाले पोषक तत्वों की कमी के बारे में।

10 Signs - बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण

एक मां बाप की हैसियत से हम सभी अपने बच्चों के लिए वह सब करना चाहते हैं जिससे उन्हें उनके शारीरिक  और मानसिक विकास के लिए एक उचित माहौल मिल सके। 

लेकिन,

तमाम कोशिशों के बाद भी कई बार बच्चों में पोषण की कमी (nutritional deficiencies) हो जाती है। 

ऐसा इसलिए नहीं कि बच्चों को उचित मात्रा में आहार नहीं मिला, बल्कि अधिकांश मामलों में यह इसलिए होता है क्योंकि मां बाप को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चों के लिए आहारों का चयन किस प्रकार करें जो उनकी शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दें, उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए,  और उनके शरीर को स्वस्थ रहने में मदद करें। 

खुशी की बात यह है कि आपको अपने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए या उनके शरीर को पोषक तत्वों की कमी से दूर रखने के लिए आपको बहुत ज्यादा ना तो मेहनत करने की जरूरत है और ना ही बहुत ज्यादा  अध्यन करने की जरूरत है। 

केवल, कुछ सरल बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चों को वह सभी पोषक तत्व प्रदान कर सकती हैं जो उनके शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। 

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने बच्चों में पोषक तत्वों की कमी की पहचान कर सकते हैं। 

 इस लेख में: 

  1. बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण
  2. अवसाद, बेचैनी, घबराहट
  3. अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity)
  4. देर से बोलने की समस्या (Delayed speech)
  5. सूखी त्वचा रूखे बाल
  6. टेढ़े मेढ़े दांत (Crowding of Teeth)
  7. दांतो की सड़न और कैविटीज़
  8. बार बार सर्दी और जुकाम का होना
  9. बच्चों का जिद्दी, मूड़ी और रोने वाले स्वभाव का होना
  10. कपाल हड्डियों की बीमारी (cranial bones disease)
  11. मोटापा और अत्यधिक वजन की समस्या


बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण

 बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण

नीचे ऐसे 10 लक्षणों के बारे में हम आपको बताएंगे जिन्हें अगर आप अपने बच्चों में देखें,  तो आप आसानी से समझ सकेंगी कि वह कौन से पोषक तत्व है जो आपके शिशु को उसके आहारों से नहीं प्राप्त हो रहे हैं। 

इस लेख में आप यह भी जानेंगे कि आप अपने शिशु के डाइट में कौन-कौन से आहारों को सम्मिलित कर सकती हैं जिनसे उनके अंदर हो रहे पोषक तत्व की कमी को पूरा किया जा सके। 

आमतौर पर शिशु के डाइट में थोड़ा मोड़ा फेरबदल करके आप उसके आहार को पोशाक और रुचिकर बना सकती है। सोच समझ कर बनाई गई शिशु के लिए डाइट रणनीति उसे वह सभी पोषक तत्वों को प्रदान करेगी जो शिशु के बढ़ते हुए शरीर के लिए जरूरी है। 

1. अवसाद, बेचैनी, घबराहट

अगर आप ध्यान दें तो यह तीनो - अवसाद, बेचैनी, और घबराहट, मानसिक स्थितियां हैं।  लेकिन ताजुब की बात यह है कि इनकी वजह शिशु में पोषक तत्वों की कमी (nutritional deficiencies) भी हो सकती है। 

उदाहरण के लिए, प्रोटीन में अमीनो एसिड होता है। यह अमीनो एसिड शरीर में मांस पेशियों के निर्माण में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं। 

अवसाद, बेचैनी, घबराहट

लेकिन शुद्ध शाकाहारी आहारों से शरीर को वह सारे अमीनो एसिड नहीं मिल पाते हैं जिनसे शरीर की मांसपेशियों का निर्माण हो सके। 

मांसाहारी आहारों से शरीर को वह सारे अमीनो एसिड मिल जाते हैं जिनसे शरीर बड़ी सरलता से मांसपेशियों का निर्माण कर लेता है। तथा यह अमीनो एसिड शरीर बहुत सहजता से अवशोषित भी कर लेता है। 

प्रोटीन (एमिनो एसिड्स) सिर्फ शरीर में मांसपेशियों के निर्माण के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है,  बल्कि यह मस्तिष्क से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण काम भी करते हैं।  

हमारा मस्तिष्क अमीनो एसिड का इस्तेमाल करता है न्यूरोट्रांसमीटर्स (neurotransmitters) को बनाने के लिए। आपने Serotonin, Endorphins, Catecholemines, और GABA के बारे में तो सुना ही होगा। 

यह सभी न्यूरोट्रांसमीटर्स है। इन्हीं न्यूरोट्रांसमीटर की वजह से हम अनेक प्रकार के मनोभावों से गुजरते हैं। 

इनमें से कुछ न्यूरोट्रांसमीटर हमें खुश और शांत रखते हैं। अगर इन न्यूरोट्रांसमीटर्स का निर्माण ना हो पाए तो हमारा मस्तिष्क उदासीन और बेचैन हो जाएगा, तथा अवसाद से ग्रसित हो जाएगा। 

शिशु के बढती हुई उम्र में (growing years) ये न्यूरोट्रांसमीटर, उसे क्रियाशील रहने में मदद करते हैं जिससे शिशु नई नई बातें सीखता है और जिंदगी के विभिन्न पहलुओं में तालमेल बनाना सीखता है। 

अगर आप अपने बच्चे को लगातार कुछ दिनों तक उदास और अवसाद से ग्रसित देखें तो समझ लीजिएगा कि आपके शिशु को निश्चित तौर पर प्रोटीन की समुचित मात्रा नहीं मिल पा रही है जितना कि उसके शरीर को इस समय आवश्यकता है। 

शिशु के शरीर में अमीनो एसिड की कमी को पूरा करने के लिए आप उसे दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे कि पनीर, दही, मक्खन इत्यादि दे सकते हैं। 

अगर आप अपने बच्चे को मांसाहारी भोजन देते हैं तो आप उसके आहार में मीट, चिकन, अंडा भी सम्मिलित कर सकते हैं। अगर इससे आप के शिशु को आराम ना मिले तो आप अपने शिशु के डॉक्टर से राय लें।  प्रोटीन की कमी को सप्लीमेंट के द्वारा पूरा किया जा सकता है। 

2. अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity)

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो कभी शांत नहीं बैठते हैं।  इनका मस्तिष्क बहुत क्रियाशील होता है।  आप इन्हें हर समय दौड़ते और कूदते हुए देख सकते हैं।  

हालांकि यह स्थिति बहुत हद तक आनुवंशिकी होता है, लेकिन फिर भी आहारों के द्वारा आप शिशु को नियंत्रित कर सकती हैं।  

अध्ययन में पाया गया है कि जो बच्चे अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity) से पीड़ित होते हैं उनके पेट में अच्छे बैक्टीरिया की कमी (poor bacterial flora) होती है। 

अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity)

इस वजह से उनका पाचन तंत्र भी कमजोर होता है। पाचन तंत्र के कमजोर होने की वजह से उनका शरीर आहार में से सभी पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाता है। 

कुछ शिशु विशेषज्ञ और डॉक्टर इस बात की राय देते हैं कि अगर बच्चा अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity) की समस्या से पीड़ित है तो उसे processed food जैसे कि आलू का चिप्स,  समोसे,  कचोरी, केक, पेस्ट्री, पेटीस, इत्यादि से दूर रखा जाए। 

बच्चों पर हुए शोध में यह पाया गया है कि जब अत्यधिक क्रियाशीलता (Hyperactivity) की समस्या से पीड़ित बच्चों के आहार से सब processed food  निकाल दिया जाता है तो उनके स्वभाव में बहुत परिवर्तन आता है। 

अगर आपका शिशु अत्यधिक क्रियाशीलता की समस्या से पीड़ित है तो आप  उसके आहार में दही को सम्मिलित करें। दही probiotics  होता है और यह पेट की पाचन से संबंधित समस्या को दूर करता है। 

3. देर से बोलने की समस्या (Delayed speech)

बच्चों में देर से बोलने की समस्या की मुख्य वजह है विटामिन B12 की कमी। बच्चों को विटामिन B12  की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट देना उचित नहीं है।  

देर से बोलने की समस्या

सप्लीमेंट देने से पहले यह जरूरी है कि बच्चों का समुचित जांच किया जाए इस बात को निर्धारित करने के लिए कि शिशु को वाकई विटामिन B12 की कमी है। 

सबसे बेहतर यह होगा कि आप शिशु के भोजन में ऐसे आहरों को सम्मिलित करें जिन में प्रचुर मात्रा विटामिन B12 में पाया जाता है। आहार जिसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन B12 पाया  जाता है वह है अंडा,  मीट, मछली, दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे कि पनीर, छास, दही, इत्यादि। शाकाहारी आहारों में विटामिन B12 नहीं पाया जाता है। 

4. सूखी त्वचा रूखे बाल

सूखी त्वचा और रूखे बालों की एक वजह यह भी है कि शिशु के शरीर में वसा विलय विटामिन (fat soluble vitamins) की कमी हो रही है उदाहरण के लिए Vitamin A, D, E, and K2  इत्यादि। 

सूखी त्वचा रूखे बाल

कई बार ऐसा होता है कि मां-बाप के तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चों की त्वचा बहुत रूखी सूखी रहती है बाल भी बहुत रूखे से रहते हैं।  

अगर आपका बच्चा इस स्थिति से गुजर रहा है तो हो सकता है उसके अंदर fat soluble vitamins की कमी हो रही है।  

आप अपने शिशु के डॉक्टर से या किसी शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें और उसके परामर्श के आधार पर अपने बच्चों को कुछ सप्लीमेंट दें उदाहरण के लिए Fermented Cod Liver oil, जिससे उनके अंदर fat soluble vitamins की कमी को पूरा किया जा सके। 

5. टेढ़े मेढ़े दांत (Crowding of Teeth) 

सुनने में थोड़ा अटपटा सा लगे लेकिन सच बात यह है कि अगर आपका शिशु अत्यधिक घने दांत (Crowding of Teeth)  की समस्या से पीड़ित है तो हो सकता है उसके अंदर कुछ पोषक तत्वों की कमी (nutritional deficiencies) है। 

टेढ़े मेढ़े दांत (Crowding of Teeth)

यह बात बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर हुए अनेक शोध में प्रमाणित हो चुका है। शोध में पाया गया है कि जो बच्चे processed foods खाते हैं, या जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान processed foods का सेवन करती हैं, उनके बच्चों के दांतो की संरचना खराब विकसित होती है। 

जो गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य वसायुक्त पारंपरिक आहार का सेवन करती हैं उनके बच्चों के दांतो की संरचना बेहद खूबसूरत होती है। 

6. दांतो की सड़न और कैविटीज़

यह एक आम धारणा है कि दांतो की सड़न और कैविटीज़ की मुख्य वजह है अत्यधिक मात्रा में चीनी का सेवन, बच्चों का दिन भर चॉकलेट खाना, और दांतो को साफ ना रखना।  

दांतो की सड़न और कैविटीज़

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के दांतो की सड़न और कैविटीज़ की एक मुख्य वजह उनके अंदर पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है। 

बच्चों पर हुए एक शोध में यह पता लगा की पोषक तत्वों की कमी, विशेषकर वसा विलेय विटामिन (fat soluble vitamins) की कमी  कि वजह से भी  बच्चों को दांतों की सड़न और कैविटी का सामना करना पड़ता है। 

अगर बच्चे को उसके आहार से समुचित मात्रा में फास्फोरस और वसा विलेय विटामिन (fat soluble vitamins) की अच्छी खुराक मिले तो उसके दांत कैविटीज़ और सड़न से सुरक्षित रखते हैं। 

7. बार बार सर्दी और जुकाम का होना

अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जो साल भर जुखाम की समस्या से पीड़ित रहता है तो हो सकता है उसके आहार से उसे वह सभी पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हैं जो उसके शरीर को स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है।  

बार बार सर्दी और जुकाम का होना

पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और शरीर को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाते हैं।  

जो बच्चे केवल एक ही तरह का आहार ग्रहण करने की बजाये तमाम तरह के आहारों को ग्रहण करते हैं उनका शरीर अंदर से बहुत मजबूत होता है, और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत होती है।  

यह बच्चे जब दूसरे बच्चों के साथ खेलते हैं जो बीमार हैं यह संक्रमित है तो भी बीमार नहीं पड़ते हैं। क्योंकि इनका शरीर सभी प्रकार के संक्रमण से लड़ने में सक्षम है।  शरीर को यह क्षमता प्राप्त होती है शिशु के आहार से प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों से। 

8. बच्चों का जिद्दी, मूड़ी और रोने वाले स्वभाव का होना

शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार स्वस्थ वसा और Omega 3s, शिशु को अच्छे स्वभाव में रखते हैं। अगर शिशु के शरीर को इसकी पर्याप्त मात्रा मिले तो शिशु का मूड बेहतर रहता है। 

बच्चों का जिद्दी, मूड़ी और रोने वाले स्वभाव का होना

समुद्री मछलियां जैसे कि wild salmon, sardines, herring, anchovies, और mackerel, Omega 3s  के अच्छे स्रोत हैं। 

मक्खन और नारियल के तेल से भी शिशु के शरीर को Omega 3s मिलता। गाजर शरीर में मौजूद extra estrogen को अवशोषित कर लेता है। 

यह एक प्रकार का हार्मोन है जो शिशु के स्वभाव को irritable and moody बनाता है। गाजर प्राकृतिक तरीके से शिशु के शरीर में हारमोंस के संतुलन को बनाने में मदद करता है। 

9. कपाल हड्डियों की बीमारी (cranial bones disease)

शिशु में कपाल हड्डियों की बीमारी (cranial bones disease) को भी पोषक तत्वों की कमी से जोड़ कर कुछ अध्ययन में देखा गया है। 

10. कपाल हड्डियों की बीमारी (cranial bones disease)

यह अध्ययन गर्भवती महिलाओं पर आधारित था। इस अध्ययन में पाया गया कि जो गर्भवती महिलाएं अपने आहार में  मांसाहारी आहारों से प्राप्त saturated fats का सेवन करती हैं उनके बच्चों में कपाल हड्डियों की बीमारी (cranial bones disease) नहीं पाई गयी। 

गर्भवती महिलाएं अपने आहारों में फल, साग-सब्जियों को सम्मिलित करके भी अपने होने वाले बच्चों को इस बीमारी से बचा सकती हैं। 

10. मोटापा और अत्यधिक वजन की समस्या

अगर आप यह सोच रही है कि पोषक तत्वों की कमी से केवल कुपोषण हो सकता है जिसमें बच्चे दुबले पतले होते हैं तो आपको मैं यह बात बता दूं कि पोषण की कमी से मोटापा और अत्यधिक वजन की समस्या भी हो सकती है। 

11.मोटापा और अत्यधिक वजन की समस्या

सच बात तो यह है कि मोटापा और अत्यधिक वजन की समस्या कुपोषण से ही संबंधित है।  जब शिशु के आहार में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व नहीं होते हैं तो आहार ग्रहण करने के बाद भी शिशु का शरीर भूखा रह जाता है।  

इस वजह से शिशु को हर समय भूख लगी रहती है। हर समय भूख लगी रहने की वजह से शिशु आहार तो खूब ग्रहण करता है लेकिन उसके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते हैं। 

जब शिशु को अत्यधिक मात्रा में highly processed foods खाने के लिए मिलता है तभी  उसके शरीर को इस समस्या से जूझना पड़ता है। 

आप अपने शिशु को ऐसे आहार दें जिसमें पोषक तत्वों की भरमार हो तो आपका शिशु स्वस्थ रहेगा, उसका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होगा,  और उसके शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बनी रहेगी। कोशिश करें कि अपने शिशु को हर प्रकार का आहार दें जैसे कि  मौसम के अनुसार हर प्रकार के फल, हर प्रकार की सब्जियां, तरह-तरह के दलहन और अनाज। शिशु को highly processed foods से भी दूर रखें। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

बच्चे-में-अच्छा-व्यहार-(Good-Behavior)
शिशु-के-गले-के-टॉन्सिल-इन्फेक्शन
बच्चों-का-गुस्सा
गर्भावस्था-में-बालों-का-झड़ना
क्या-गर्भावस्था-के-दौरान-Vitamins-लेना-सुरक्षित-है
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
बालों-का-झाड़ना
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-देखभाल-के-10-तरीके
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-खान-पान-(Diet-Chart)
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-मालिश
बच्चे-के-दातों-के-दर्द
नार्मल-डिलीवरी-के-बाद-बार-बार-यूरिन-पास-की-समस्या
डिलीवरी-के-बाद-पीरियड
कपडे-जो-गर्मियौं-में-बच्चों-को-ठंडा-व-आरामदायक-रखें-
शिशु-में-फ़ूड-पोइजन-(Food-Poison)-का-घरेलु-इलाज
बच्चों-को-कुपोषण-से-कैसे-बचाएं
बच्चों-में-विटामिन-और-मिनिरल-की-कमी
विटामिन-डी-remedy
शिशु-में-चीनी-का-प्रभाव
विटामिन-बच्चों-की-लम्बाई-के-लिए
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-पोष्टिक-आहार
विटामिन-डी-की-कमी
विटामिन-ई-बनाये-बच्चों-को-पढाई-में-तेज़
कीवी-के-फायदे
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-शीर्ष-10-Superfoods
शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार
प्रेगनेंसी-में-वरदान-है-नारियल-पानी
किवी-फल-के-फायदे-और-गुण-बच्चों-के-लिए
शिशु-में-वायरल-फीवर

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

भरपेट आहार के बाद भी कहीं कुपोषित तो नहीं आपका का शिशु
शिशु-कुपोषण हर मां बाप अपनी तरफ से भरसक प्रयास करते हैं कि अपने बच्चों को वह सभी आहार प्रदान करें जिससे उनके बच्चे के शारीरिक आवश्यकता के अनुसार सभी पोषक तत्व मिल सके। पोषण से भरपूर आहार शिशु को सेहतमंद रखते हैं। लेकिन राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़ों को देखें तो यह पता चलता है कि भारत में शिशु के भरपेट आहार करने के बावजूद भी वे पोषित रह जाते हैं। इसीलिए अगर आप अपने शिशु को भरपेट भोजन कराते हैं तो भी पता लगाने की आवश्यकता है कि आपके बच्चे को उसके आहार से सभी पोषक तत्व मिल पा रहे हैं या नहीं। अगर इस बात का पता चल जाए तो मुझे विश्वास है कि आप अपने शिशु को पोषक तत्वों से युक्त आहार देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Read More...

बच्चों में सब्जियां के प्रति रूचि इस तरह जगाएं
बच्चों-में-सब्जियां-के-प्रति-रूचि-इस-तरह-जगाएं अधिकांश मां बाप को इस बात के लिए परेशान देखा गया है कि उनके बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि भारत में आज बड़ी तादाद में बच्चे कुपोषित हैं। पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां शिशु के शरीर में कई प्रकार के पोषण की आवश्यकता को पूरा करते हैं और शिशु के शारीरिक और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्व अगर शिशु को ना मिले तो शिशु का शारीरिक विकास रुक सकता है और उसकी बौद्धिक क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। हो सकता है शिशु शारीरिक रूप से अपनी उचित लंबाई भी ना प्राप्त कर सके। मां बाप के लिए बच्चों को सब्जियां खिलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। अक्षर मां बाप यह पूछते हैं कि जब बच्चे सब्जियां नहीं खाते तो किस तरह खिलाएं?
Read More...

कहीं आपका शिशु भी बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित तो नहीं
शिशु-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर हर 100 में से एक शिशु बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) विकार से प्रभावित होता है। बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से पीड़ित शिशु में आप दो प्रकार का व्यवहार पाएंगे एक अत्यधिक आत्मविश्वासी वाला और दूसरा अत्यधिक हताश की स्थिति वाला।
Read More...

बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के शिकार बच्चे - लक्षण और इलाज
क्या-बच्चे-बाइपोलर-डिसऑर्डर-(Bipolar-Disorder)- केवल बड़े ही नहीं वरन बच्चों को भी बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के शिकार हो सकते हैं। इस मानसिक अवस्था का जितनी देरी इस इलाज होगा, शिशु को उतना ज्यादा मानसिक रूप से नुक्सान पहुंचेगा। शिशु के प्रारंभिक जीवन काल में उचित इलाज के दुवारा उसे बहुत हद तक पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरुरी है की समय रहते शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के लक्षणों की पहचान की जा सके।
Read More...

7 लक्षण - शिशु के दांतों में संक्रमण के 7 लक्षण
शिशु-के-दांतों-में-संक्रमण-के-7-लक्षण इस असान तरीके से बच्चों के दांतों के संक्रमण को समय रहते पहचाने ताकि बच्चों को दांतों के दर्द से बचाया जा सके। सभी जानते हैं की दांतों का दर्द कितना कितना कष्टकारी होता है। बच्चे दिन भर कुछ ना कुछ खाते ही रहते हैं इस वजह से उनके दांतों में संक्रमण की सम्भावना बनी रहती है। बच्चों के दांतों में संक्रमण को पहचानने के 7 तरीके।
Read More...

बहुत गुस्सा करने वाले बच्चे को Self Control सिखाने के आसन तरीके
बच्चों-का-गुस्सा बच्चे या तो रो कर या गुस्से के रूप में अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन बच्चे अगर हर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे तो आगे चलकर यह बड़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मां बाप के लिए आवश्यक है कि वह समय रहते बच्चे के गुस्से को पहचाने और उसका उपाय करें।
Read More...

गर्भावस्था में उल्टी और मतली आना (मॉर्निंग सिकनेस) - घरेलु नुस्खे
मॉर्निंग-सिकनेस गर्भावस्था के दौरान स्त्रियौं को सुबह के वक्त मिचली और उल्टी क्योँ आती है, ये कितने दिनो तक आएगी और इसपर काबू कैसे पाया जा सकता है और इसका घरेलु उपचार। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के शारीर में ईस्ट्रोजेन हॉर्मोन का स्तर बहुत बढ़ जाता है जिस वजह से उन्हें मिचली और उल्टी आती है।
Read More...

शिशु का वजन बढ़ाने के लिए उसके उम्र के अनुसार उसे देशी घी दें
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी औसतन एक शिशु को दिन भर में 1000 से 1200 कैलोरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु का वजन बढ़ने के लिए उसे दैनिक आवश्यकता से ज्यादा कैलोरी देनी पड़ेगी और इसमें शुद्ध देशी घी बहुत प्रभावी है। लेकिन शिशु की उम्र के अनुसार उसे कितना देशी घी दिन-भर में देना चाहिए, यह देखिये इस तलिके/chart में।
Read More...

भाप है जुकाम की दवा और झट से खोले बंद नाक - jukam ki dawa
jukam-ki-dawa सांस के जरिये भाप अंदर लेने से शिशु की बंद नाक खुलने में मदद मिलती है। गर्मा-गर्म भाप सांस के जरिये अंदर लेने से शिशु की नाक में जमा बलगम ढीला हो जाता है। इससे बलगम (कफ - mucus) के दुवारा अवरुद्ध वायुमार्ग खुल जाता है और शिशु बिना किसी तकलीफ के साँस ले पाता है।
Read More...

आराम करने ठीक होता है शिशु का सर्दी जुकाम - Khasi Ke Upay
Khasi-Ke-Upay मौसम तेज़ी से बदल रहा है। ऐसे में अगर आप का बच्चा बीमार पड़ जाये तो उसे जितना ज्यादा हो सके उसे आराम करने के लिए प्रोत्साहित करें। जब शरीर को पूरा आराम मिलता है तो वो संक्रमण से लड़ने में ना केवल बेहतर स्थिति में होता है बल्कि शरीर को संक्रमण लगने से भी बचाता भी है। इसका मतलब जब आप का शिशु बीमार है तो शरीर को आराम देना बहुत महत्वपूर्ण है, मगर जब शिशु स्वस्थ है तो भी उसके शरीर को पूरा आराम मिलना बहुत जरुरी है।
Read More...

बच्चों का भाप (स्‍टीम) के दुवारा कफ निकालने के उपाय
कफ-निकालने-के-उपाय बच्चों का भाप (स्‍टीम) के दुवारा कफ निकालने के उपाय करने के दौरान भाप (स्‍टीम) जब शिशु साँस दुवारा अंदर लेता है तो उसके छाती में जमे कफ (mucus) के कारण जो जकड़न है वो ढीला पड़ जाता है। भाप (स्‍टीम) एक बहुत ही प्राकृतिक तरीका शिशु को सर्दी और जुकाम (colds, chest congestion and sinusitus) में रहत पहुँचाने का। बच्चों का भाप (स्‍टीम) के दुवारा कफ निकालने के उपाय
Read More...

शिशु को 10 सप्ताह (ढाई माह) की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
ढाई-माह-टीका- शिशु को 10 सप्ताह (ढाई माह) की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को कई प्रकार के खतरनाक बिमारिओं से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

गाजर का प्यूरी - शिशु आहार - बनाने की विधि
गाजर-का-प्यूरी Beta carotene से भरपूर गाजर छोटे शिशु के लिए बहुत पौष्टिक है। बच्चे में ठोस आहार शुरू करते वक्त, गाजर का प्यूरी भी एक व्यंजन है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़िए आसान step-by-step निर्देश जिनके मदद से आप घर पे बना सकते हैं बच्चों के लिए गाजर की प्यूरी - शिशु आहार। For Babies Between 4-6 Months
Read More...

दूध वाली सेवई 6 से 12 महीने के बच्चे के लिए
सेवई-baby-food दूध वाली सेवई की इस recipe को 6 से 12 महीने के बच्चों को ध्यान मे रख कर बनाया गया है| सेवई की यह recipe है छोटे बच्चों के लिए सेहत से भरपूर| अब नहीं सोचना की 6 से 12 महीने के बच्चों को खाने मे क्या दें|
Read More...

10 आसान तरीके बच्चों को अच्छे संस्कार देने के
बच्चों-को-दें-अच्छे-संस्कार- अपने बच्चे के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए आपको उसकी शिक्षा – दीक्षा , अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ - साथ इन संस्कारो को बचपन से ही उनके अंदर डालना चाहिए , तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा और अपने देश का एक अच्छा नागरिक।
Read More...

हेपेटाइटिस A वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हेपेटाइटिस-A-वैक्सीन हेपेटाइटिस A वैक्सीन (Hepatitis A Vaccine Pediatric in Hindi) - हिंदी, - हेपेटाइटिस A का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 - प्रभाव और टीकाकरण
पोलियो-वैक्सीन पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 वैक्सीन (Polio vaccine IPV in Hindi) - हिंदी, - पोलियो का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

रोते बच्चों को शांत करने के उपाए
रोते-बच्चों-को-शांत-करने-के-उपाए बच्चों के रोने के कई वजह हो सकते हैं जैसे की भूख की वजह से, थकन की वजह से, पेट के दर्द या गैस की समस्या की वजह से। जब आप का शिशु रोये तो सबसे पहले आप उसे अपनी गोद में ले लें। शांत ना होने पे आप उसे स्तनपान कराएँ और उसके डायपर को जांचे की कहीं वह गिला तो नहीं है। अगर शिशु फिर भी ना शांत हो तो उसे चुसनी या पैसिफायर से शांत कराने की कोशिश करें, फिर भी ना शांत हो तो उसे सुलाने की कोशिश करने, यह भी देखें की कहीं शिशु को ज्यादा गर्मी या ठण्ड तो नहीं लग रहा है या उसे कहीं मछरों ने तो नहीं कटा है। इन सब के बावजूद अगर आप का शिशु रोये तो आप उसे तुरंत डोक्टर के पास लेके जाएँ।
Read More...

6 से 12 वर्ष के शिशु को क्या खिलाएं - Indian Baby food diet chart
6-से-12-वर्ष-के-शिशु-को-क्या-खिलाएं आपके बच्चे के लिए किसी भी नए खाद्य पदार्थ को देने से पहले (before introducing new food) अपने बच्चे के भोजन योजना (diet plan) के बारे में चर्चा। भोजन अपने बच्चे को 5 से 6 महीने पूरा होने के बाद ही देना शुरू करें। इतने छोटे बच्चे का पाचन तंत्र (children's digestive system) पूरी तरह विकसित नहीं होता है
Read More...

बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना कैसे रोकें (bed wetting)
बिस्तर-पर-पेशाब-करना अगर 6 वर्ष से बड़ा बच्चा बिस्तर गिला करे तो यह एक गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति मैं आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। समय पर डॉक्टरी सलाह ना ली गयी तो बीमारी बढ़ भी सकती है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com