Category: स्वस्थ शरीर

नवजात बच्चे के लिए कपडे खरीदते वक्त रखें इन बत्तों का ख्याल

By: Salan Khalkho | 3 min read

अक्सर नवजात बच्चे के माँ- बाप जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में अपने बच्चे के लिए ढेरों कपडे खरीद लेते हैं। यह भी प्यार और दुलार जाहिर करने का एक तरीका है। मगर माँ-बाप अगर कपडे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान न रखे तो कुछ कपड़ों से बच्चे को स्किन रैशेज (skin rash) भी हो सकता है।

क्या आप को पता है 

की आप के शिशु की त्वचा बेहद नाजुक है? 

 नवजात बच्चों की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। इसीलिए अगर ध्यान ना दिया जाये तो उन्हें कुछ कपड़ों से स्किन रैशेज (skin rash) होने का खतरा बना रहता है। 

 अगर आप चाहती हैं की आप के बच्चे की त्वचा पे स्किन रैशेज (skin rash) ना पड़े तो आप को अपने शिशु के लिए कपड़ों का चुनाव करते वक्त बहुत सावधानी और समझदारी बरतनी पड़ेगी। 

कुछ बातों का अगर आप ख्याल रखें तो यह काम इतना मुश्किल भी नहीं है जितना की यह लगता है। 

हम आप को यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहें हैं जिनकी सहायता से आप अपने आखों के तारे के लिए मौसम के अनुसार आरामदायक और त्वचा के लिए सुरक्षित कपड़ों का चुनाव कर सकेंगी। 

  •  गर्मी के मौसम मैं अपने बच्चे के लिए ऐसे कपडे खरीदें जो उसकी त्वचा को ठण्ड रखे। गर्मियों में सूती के कपडे नवजात शिशु के लिए सबसे उपयुक्त हैं। बच्चे को सिंथेटिक के कपडे ना पहनाएं। सिंथेटिक के कपडे गर्माहट को अंदर ही रोके रखते हैं। इससे बच्चे को दो तरह से नुकसान पहुँचता है। पहला यह की सिंथेटिक कपडे के अंदर गर्मी बढ़ती ही जाती है क्यूंकि गर्मी अंदर ही कैद हो के रह जाती है। दूसरा यह की नन्हे शिशु का शरीर अभी इतना विकसित नहीं हुआ है की वह बड़े लोगों की तरह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित कर सके। गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी होने के कारण शरीर से अत्यधिक पसीना बहता है। गर्मियों के दिनों मैं बच्चों में घमौरियों का होना एक आम बात है। बच्चों को सूती कपडे पहना कर उन्हें घमोरियों से बचाया जा सकता है। सबसे ज्यादा बच्चे गर्मियों के मौसम में बीमार पड़ते हैं और जल्दी ठीक भी नहीं होते।
  •  जब भी आप अपने बच्चे को दिन के समय कहीं बहार ले के जाएँ, उसे अवश्य टोपी पहना के ले जाएं। बच्चों के लिए टोपी चौड़े रिम वाले खरीदें ताकि वह बच्चे के सर पे आराम से बैठ (fit) जाए और बच्चे के सर और चहरे को धुप से पूरी तरह बचा दे। छोटे बच्चों के बाजार में इलास्टिक पट्टी के सपोर्ट वाली हैट भी उपलब्ध है। छोटे बच्चों को इन्हे ना पहनाये। पहली बात तो यह की इस प्रकार की टोपियां बहुत तंग होती हैं और दूसरी बात यह की इनसे बच्चे के परिसंचारण पर दबाव पड़ सकता है। 
  •  डिस्पोजेबल (इस्तेमाल किया और फेंक दिया) वाले शिशु नैपियों से माँ-बाप को काफी सहूलियत होती है। इससे बच्चे का ध्यान रखना भी आसान हो जाता है। मगर कोशिश करें की दिन के समय बच्चे को कपड़े की नैपियां ही पहनाएं। डिस्पोजेबल diapers से शिशु को नैपी रैश का खतरा रहता है। चाहे आप बच्चे को डिस्पोजेबल diapers पहनाएं या फिर कपड़े की नैपियां, दोनों ही स्थितियों में समय-समय पे जाचंते रहें की कहीं नैपियां गीली तो नहीं हो गई हैं। बहुत देर तक गीली नैपि पहनने से बच्चे को स्किन रैशेज (skin rash) होने का खतरा रहता है। 
  •  ठण्ड के दिनों में अपने शिशु के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो गरम, नरम और आरामदेह हों। बच्चे के लिए ऐसे कपडे ना लें जिसमें ज़िप या टैग लगा हो क्यूंकि ज़िप से वायु अंदर घुसने का खतरा रहता है। कुछ कपड़ों की बनावट इस तरह होती है की ज़िप के ऊपर एक फ्लैप जैसी बनावट होती है जो वायु को अंदर घुसने से रोकती है। इस प्रकार के कपडे भी शिशु के लिए ठीक हैं। ठण्ड के दिनों में शिशु को गरम रखने के लिए उसे दस्ताने और मोजे पहना के रखें। बच्चे के सर को हमेशा ऊन के टोपी से ढक के रखें। ठण्ड से बचाव के लिए अगर बच्चे को गरम कपडे ना पहनाये गए तो बच्चे को हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है। हाइपोथर्मिया होने पर बच्चे के शरीर का तापमान, अत्यधिक कम हो जाता है। हाईपोथर्मिया से पीड़ित वे बच्चे होते हैं, जो अत्यधिक कमज़ोर होते हैं। बच्चा यदि छोटा हैं तो उससे अपने गोद में लेकर ,कम्बल आदि में लपेटकर उससे गर्मी देने की कोशिश करें।
  •  छोटे बच्चों को और नवजात बच्चे को ऊनी कपड़ों से एलेर्जी हो सकता है। इससे बच्चे के शरीर पे स्किन रैशेज (skin rash) भी पड़ सकते हैं। बच्चे की त्वचा को स्किन रैशेज से बचाने के लिए उसे पहले आरामदायक सूती कपडे पहनाएं और उसके उप्पर ऊनी कपडे पहनाएं। इससे ऊनी कपडे शिशु के त्वचा के सीधे संपर्क में नहीं आते और उनसे बच्चे को स्किन रैशेज होने की सम्भावना ख़त्म हो जाती है। 
  •  अपने बच्चे को अच्छी गुडवत्ता के कपडे पहनाये। बच्चे के लिए कपडे सही नाप के खरीदें। बच्चों के कपडे जल्दी-जल्दी छोटे हो जाते हैं। इसीलिए बच्चे के लिए एक बार में ढेर सारा कपडा ना ख़रीदे बल्कि थोड़ा-थोड़ा कपडा हर कुछ दिनों पे खरीदते रहें। इससे आप के पास हमेशा बच्चे के लिए सही नाप के कुछ ना कुछ कपडे रहेंगे। - बच्चों के कपडे धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इससे बच्चे के कपडे की गुडवत्ता बरक़रार रहेगी।
  • बच्चे को फैंसी कपड़े न पहनाएं, क्योंकि एेसे कपड़ों से बच्चे को चुभन हो सकती है। इतना ही नहीं, ज्यादा काम और वर्क वाले कपड़ों से शिशु को एलर्जी और रेशेस की समस्या हो सकती है। ऐसे में, बेहतर है कि आप बच्चे को कॉटन के कपड़े पहनाएं। 



Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

अंगूर-के-फायेदे
india-Indian-Independence-Day-15-August
पारिवारिक-माहौल
baby-sleep
बच्चा-बात
नवजात-बच्चे-का-दिमागी-विकास
हड्डियाँ-ज्यादा-मजबूत
बच्चे-बुद्धिमान
बच्चों-की-मजेदार-एक्टिविटीज-
बच्चों-के-उग्र-स्वाभाव
गर्भ-में-सीखना
शिशु-आहार
स्मार्ट-फ़ोन
homemade-baby-food
बच्चों-के-पेट-के-कीड़े
Vitamin-C-benefits
शिशु-में-कैल्शियम-की-कमी
पेट-में-कीड़े
abandoned-newborn
बच्चों-के-साथ-यात्रा
बच्चे-ट्यूशन
best-school-2018
बच्चे-के-पीठ-दर्द
पढ़ाई-का-माहौल
board-exam
India-expensive-school
ब्लू-व्हेल
डिस्टे्रक्टर
film-star-school
शिशु-के-लिए-नींद

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

Vitamin D - गर्भावस्था में इस्तेमाल और सावधानियां
गर्भावस्था-में-Vitamin-D विटामिन डी (Vitamin D) एक ऐसा विटामिन है जिसके लिए डॉक्टर की परामर्श की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसे कोई भी आसानी से बिना मेडिकल प्रिसक्रिप्शन के दवा की दुकान से खरीद सकता है। विटामिन डी शरीर के कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से कार्य करने में कई तरह से मदद करता है। उदाहरण के लिए यह शरीर को कैल्शियम को अवशोषित करने में सहायता करता है। मजबूत और सेहतमंद हड्डियों के निर्माण में सहायता करता है। तथा यह विटामिन शरीर को कई प्रकार के संक्रमण से भी सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन अगर आप गर्भवती हैं या फिर गर्भ धारण करने का प्रयास कर रही है तो विटामिन डी (Vitamin D) के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श कर ले।
Read More...

बच्चों में सब्जियां के प्रति रूचि इस तरह जगाएं
बच्चों-में-सब्जियां-के-प्रति-रूचि-इस-तरह-जगाएं अधिकांश मां बाप को इस बात के लिए परेशान देखा गया है कि उनके बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि भारत में आज बड़ी तादाद में बच्चे कुपोषित हैं। पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां शिशु के शरीर में कई प्रकार के पोषण की आवश्यकता को पूरा करते हैं और शिशु के शारीरिक और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्व अगर शिशु को ना मिले तो शिशु का शारीरिक विकास रुक सकता है और उसकी बौद्धिक क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। हो सकता है शिशु शारीरिक रूप से अपनी उचित लंबाई भी ना प्राप्त कर सके। मां बाप के लिए बच्चों को सब्जियां खिलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। अक्षर मां बाप यह पूछते हैं कि जब बच्चे सब्जियां नहीं खाते तो किस तरह खिलाएं?
Read More...

क्या UHT Milk को उबालने की आवश्यकता है?
क्या-UHT-Milk-को-उबालने-की-आवश्यकता-है UHT Milk एक विशेष प्रकार का दूध है जिसमें किसी प्रकार के जीवाणु या विषाणु नहीं पाए जाते हैं - इसी वजह से इन्हें इस्तेमाल करने से पहले उबालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। दूध में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले दूध के सभी पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं। यानी कि UHT Milk दूध पीने से आपको उतना ही फायदा प्राप्त होता है जितना कि गाय के ताजे दूध को पीने से। यह दूध जिस डब्बे में पैक करके आता है - आप इसे सीधा उस डब्बे से ही पी सकते हैं।
Read More...

10 Signs: बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों को हर दिन सही मात्र में पोषण ना मिले तो उन्हें कुपोषण तक हो सकता है। अक्सर माँ-बाप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की क्या उनके बच्चे को सही मात्र में सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल पा रहे हैं या नहीं। इस लेख में आप जानेंगी 10 लक्षणों के बारे मे जो आप को बताएँगे बच्चों में होने वाले पोषक तत्वों की कमी के बारे में।
Read More...

बढ़ते बच्चों के लिए शीर्ष 10 Superfoods
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-शीर्ष-10-Superfoods सुपरफूड हम उन आहारों को बोलते हैं जिनके अंदर प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। सुपर फ़ूड शिशु के अच्छी शारीरिक और मानसिक विकास में बहुत पूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बच्चों को वो सभी पोषक तत्व प्रदान करते हैं जो शिशु के शारीर को अच्छी विकास के लिए जरुरी होता है।
Read More...

बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाएं
बच्चों-को-कुपोषण-से-कैसे-बचाएं अन्य बच्चों की तुलना में कुपोषण से ग्रसित बच्चे वजन और ऊंचाई दोनों ही स्तर पर अपनी आयु के हिसाब से कम होते हैं। स्वभाव में यह बच्चे सुस्त और चढ़े होते हैं। इनमें दिमाग का विकास ठीक से नहीं होता है, ध्यान केंद्रित करने में इन्हें समस्या आती है। यह बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं। कुछ बच्चों में दांत निकलने में भी काफी समय लगता है। बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि शिशु के भोजन में हर प्रकार के आहार को सम्मिलित किया जाएं।
Read More...

कपडे जो गर्मियौं में बच्चों को ठंडा व आरामदायक रखें
कपडे-जो-गर्मियौं-में-बच्चों-को-ठंडा-व-आरामदायक-रखें- गर्मियों में बच्चों के लिए कपड़े खरीदते वक्त रखें इन बातों का विशेष ध्यान। बच्चों का शरीर बड़ों (व्यस्क) की तरह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं होता है। यही वजह है कि बच्चों को ठंड के मौसम में ज्यादा ठंड और गर्मियों के मौसम में ज्यादा गर्म लगता है। इसीलिए गर्मियों के मौसम में आपको बच्चों के कपड़ों से संबंधित बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
Read More...

नार्मल डिलीवरी के बाद बार-बार यूरिन पास की समस्या
नार्मल-डिलीवरी-के-बाद-बार-बार-यूरिन-पास-की-समस्या मां बनने के बाद महिलाओं के शरीर में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं। यह अधिकांश बदलाव शरीर में हो रहे हार्मोनअल (hormonal) परिवर्तन की वजह से होते हैं। और अगले कुछ दिनों में जब फिर से शरीर में हार्मोन का स्तर सामान्य हो जाता है तो यह समस्याएं भी खत्म होनी शुरू हो जाती है। इनमें से कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो एक मां को अक्सर बहुत परेशान कर देती है। इन्हीं में से एक बदलाव है बार बार यूरिन होना। अगर आपने कुछ दिनों पहले अपने शिशु को जन्म दिया है तो हो सकता है आप भी बार-बार पेशाब आने की समस्या से पीड़ित हो।
Read More...

शिशु के कान से जमी हुई मैल साफ करें इस तरह
शिशु-कान शिशु के कान में मेल का जमना आम बात है। मगर कान साफ़ करते वक्त अगर कुछ महत्वपूर्ण सावधानी नहीं बरती गयी तो इससे शिशु के कान में इन्फेक्शन हो सकता है या उसके कान के अन्दर की त्वचा पे खरोंच भी लग सकता है। जाने शिशु के कान को साफ़ करने का सही तरीका।
Read More...

फ्राइड राइस बनाने की विधि - शिशु आहार
fried-rice घर पे करें तयार झट से शिशु आहार - इसे बनाना है आसन और शिशु खाए चाव से। फ्राइड राइस में मौसम के अनुसार ढेरों सब्जियां पड़ती हैं। सब्जियौं में कैलोरी तो भले कम हो, पौष्टिक तत्त्व बहुत ज्यादा होते हैं। शिशु के मानसिक और शारीरक विकास में पौष्टिक तत्वों का बहुत बड़ा यौग्दन है।
Read More...

बच्चे के पीठ दर्द को नजर-अंदाज न करें
बच्चे-के-पीठ-दर्द पीट दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए| आज के दौर में सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चों को भी पीठ दर्द का सामना करना पद रहा है| नाजुक सी नन्ही उम्र से ही बच्चों को अपने वजन से ज्यादा भारी बैग उठा के स्कूल जाना पड़ता है|
Read More...

बच्चों के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
बच्चों-के-पेट-के-कीड़े घरेलु नुस्खे जिनकी सहायता से आप अपने बच्चे के पेट में पल रहे परजीवी (parasite) बिना किसी दवा के ही समाप्त कर सकेंगे। पेट के कीड़ों का इलाज का घरेलु उपाए (stomach worm home remedies in hindi). शिशु के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
Read More...

माँ के गर्भ में ही सीखने लगते हैं बच्चे
गर्भ-में-सीखना गर्भवती महिलाएं जो भी प्रेगनेंसी के दौरान खाती है, उसकी आदत बच्चों को भी पड़ जाती है| भारत में तो सदियोँ से ही गर्भवती महिलायों को यह नसीहत दी जाती है की वे चिंता मुक्त रहें, धार्मिक पुस्तकें पढ़ें क्योँकि इसका असर बच्चे पे पड़ता है| ऐसा नहीं करने पे बच्चे पे बुरा असर पड़ता है|
Read More...

6 महीने से पहले बच्चे को पानी पिलाना है खतरनाक
6-महीने-से-पहले-बच्चे-को-पानी-पिलाना-है-खतरनाक नवजात बच्चे से सम्बंधित बहुत सी जानकारी ऐसी है जो कुछ पेरेंट्स नहीं जानते। उन्ही जानकारियोँ में से एक है की बच्चों को 6 month से पहले पानी नहीं पिलाना चाहिए। इस लेख में आप पढेंगे की बच्चों को किस उम्र से पानी पिलाना तीख रहता है। क्या मैं अपनी ५ महीने की बच्ची को वाटर पानी दे सकती हु?
Read More...

शिशु में डायपर रैशेस से छुटकारा पाने का तुरंत उपाय
शिशु-में-डायपर-रैशेस बहुत लम्बे समय तक जब बच्चा गिला डायपर पहने रहता है तो डायपर वाली जगह पर रैशेस पैदा हो जाते हैं। डायपर रैशेस के लक्षण अगर दिखें तो डायपर रैशेस वाली जगह को तुरंत साफ कर मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम लगा दें। डायपर रैशेज होता है बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से और मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम में एंटी बैक्टीरियल तत्त्व होते हैं जो नैपी रैशिज को ठीक करते हैं।
Read More...

गर्मी में बच्चों में होने वाली 5 आम बीमारियां और उनका इलाज
गर्मियों-की-बीमारी माता- पिता अपने बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रखने के लिए तरह- तरह के तरीके अपनाते तो हैं , पर फिर भी बच्चे इस मौसम में कुछ बिमारियों के शिकार हो ही जाते हैं। जानिए गर्मियों में होने वाले 5 आम बीमारी और उनसे अपने बच्चों को कैसे बचाएं।
Read More...

गर्मियों में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के आसान तरीके
गर्मियों-में-डिहाइड्रेशन आपका बच्चा जितना तरल पदार्थ लेता हैं। उससे कही अधिक बच्चे के शरीर से पसीने, दस्त, उल्टी और मूत्र के जरिये पानी बाहर निकल जाता है। इसी स्तिथि को डिहाइड्रेशन कहते हैं। गर्मियों में बच्चे को डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बचने के लिए, उसे थोड़े-थोड़े समय पर, पुरे दिन तरल पदार्थ या पानी देते रहना पड़ेगा।
Read More...

सेब और सूजी का खीर 6 to 9 month बच्चों के लिए
सेब-बेबी-फ़ूड सेब और सूजी का खीर बड़े बड़ों सबको पसंद आता है। मगर आप इसे छोटे बच्चों को भी शिशु-आहार के रूप में खिला सकते हैं। सूजी से शिशु को प्रोटीन और कार्बोहायड्रेट मिलता है और सेब से विटामिन, मिनरल्स और ढेरों पोषक तत्त्व मिलते हैं।
Read More...

कैसे करें बच्चों के दाँतों की सुरक्षा
दाँतों-की-सुरक्षा बच्चों को दातों की सफाई था उचित देख रेख के बारे में बताना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के दातों की सफाई का उचित ख्याल नहीं रखा गया तो दातों से दुर्गन्ध, दातों की सडन या फिर मसूड़ों से सम्बंधित कई बिमारियों का सामना आप के बच्चे को करना पड़ सकता है।
Read More...

बच्चों के नाक से खून बहने का घरेलु इलाज (नकसीर)
नकसीर-फूटना नाक से खून बहने (nose bleeding in children) जिसे नकसीर फूटना भी कहते हैं, का मुख्या कारण है सुखी हवा (dry air)। चाहे वो गरम सूखे मौसम के कारण हो या फिर कमरे में ठण्ड के दिनों में गरम ब्लोअर के इस्तेमाल से। ये नाक में इरिटेशन (nose irritation) पैदा करता है, नाक के अंदुरुनी त्वचा (nasal membrane) में पपड़ी बनता है, खुजली पैदा करता है और फिर नकसीर फुट निकलता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com