Category: Baby food Recipes
By: Salan Khalkho | ☺5 min read
Porridge made of pulses and vegetables for children is deliciously tasty which children will love eating and is also nutritionally rich for their developing body. पौष्टिक दाल और सब्जी वाली बच्चों की खिचड़ी बच्चों को बहुत पसंद आएगी और उनके बढ़ते शरीर के लिए भी अच्छी है
एक माँ जिस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा परेशान रहती है वो है बच्चे का आहार। बच्चे अगर ठीक से खाना खाने लगे तो माँ-बाप की आधी समस्या ही समाप्त हो जाये।
मगर बच्चे जिस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा नखड़ा करते हैं वो है खाना खाने के लिए। Children are picky eaters.
रोटी, चावल और दाल तो फिर भी बच्चे खा लेते हैं मगर सबजीयोँ (vegetables) से ऐसे कतराते हैं की मनो कोई बहुत बड़ी बाला हो।
सबजीयोँ से बच्चों को तरह-तरह के पोषक तत्त्व मिलते हैं Vegetables provide variety of nutrients. जो बढ़ते बच्चों के लिए बेहद जरुरी है।
ऐसे में माँ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है की बच्चे को कैसे पौष्टिक आहार प्रदान करें। या यूँ कह लें की उन्हें कैसे सब्जियां खाने के लिए प्रेरित करें। The biggest challenge for parents is to feed children vegetables.
पौष्टिक दाल और सब्जी वाली बच्चों की खिचड़ी एक ऐसे recipe है जो छोटे बच्चों (के साथ-साथ बड़ों को भी) को बहुत पसंद आएगी।
क्योँकि,
इस खिचड़ी में सब्जी भी है तो बच्चों को सब्जियों के पोषक तत्त्व भी मिल जायेंगे। Porridge made of pulses and vegetables for children is one such recipe which children will love eating and is also nutritionally rich for their developing body. 6 माह के बच्चे को खिलने के लिए आप इस खिचड़ी को पीस के भी खिला सकते हैं।
आज कल के बच्चे बहुत choosy हो गए हैं। आप उन्हें हमेशा भोजन के वक्त कहते सुनेंगे की 'यह नहीं खाएंगे, वो खाएंगे' इतियादी। आप को बहुत समझदारी से काम लेना पड़ेगा। You will have to be a tactful mother in feeding children vegetables. खाने को इस तरह बनाना पड़ेगा की बच्चे उसे बड़े चाव से खा लें और उनके बढ़ते शरीर को वो सब मिल जाये जो जरुरी है।
अगर आप परेशान हैं की आपका बच्चा कुछ भी नहीं खाता तो खिचड़ी की यह रेसिपी आप की चिंता को दूर करने के लिए काफी है। कुछ बच्चों को सब्जियां खाना बिलकुल पसंद नहीं होता। ऐसे में ये सब्जियों वाली खिचड़ी आप का लाडला चाव से खायेगा। रंग बिरंगी सब्जियों से बनी इस खिचड़ी को देख कर आपके बच्चे का मन डोल जायेगा। If you are worried that your child doesn't eat, this recipe is best to introduce to picky eaters.
बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह खिचड़ी बहुत पसंद आएगी।