Category: टीकाकरण (vaccination)
By: Vandana Srivastava | ☺5 min read
टीकाकरण बच्चो को संक्रामक रोगों से बचाने का सबसे प्रभावशाली तरीका है।अपने बच्चे को टीकाकरण चार्ट के अनुसार टीके लगवाना काफी महत्वपूर्ण है। टीकाकरण के जरिये आपके बच्चे के शरीर का सामना इन्फेक्शन (संक्रमण) से कराया जाता है, ताकि शरीर उसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सके।
बच्चे भारत के भविष्य हैं। इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व हैं। एक माँ होने के नाते आप की जिम्मेदारी बनती हैं की आप का बच्चा सभी रोगों से मुक्त रहे।
रोगों से छुटकारा पाने के लिए टीका करण ही सबसे सुरक्षित अस्त्र हैं।यह आप के बच्चे के चारो तरफ एक सुरक्षा कवच बना देता हैं।
SMS के जरिये टीके की जानकारी - Upcoming vaccination schedule info through SMS
बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने और उनको गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए, स्वास्थ्यविभाग अब नवजात से लेकर हर बच्चे की सेहत को लेकर गंभीर है।
टीकाकरण को लेकर नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत यह जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी कि अब आपके बच्चे को कौन सा टीका कब लगेगा।
भारतीय शिशु अकादमी ने अप्रैल से टीकाकरण के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की है। इसके लिए लोगों को एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसके बाद बच्चे के टीकाकरण के लिए अकादमी या फिर राजस्थान हेल्थ विभाग की ओर से एसएमएस मिलते रहेंगे। इससे यह फायदा होगा कि बच्चे के टीकाकरण का समय तिथि नहीं भूल पाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस प्रक्रिया को बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण पहल बताई गई है क्योकि माता-पिता भी इसके प्रति सजग होंगे तो बच्चों को गंभीर बीमारियों, कुपोषण से बचाया जा सकता है।
टीकाकरण बच्चो को संक्रामक रोगों से बचाने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। प्रत्येक देश की अपनी टीकाकरण नीति होती है जो कि उसके पूरे स्वाबस्य्ली कार्यक्रम का हिस्सा होती है।
भारत में राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य सभी शिशुओं को छः जानलेवा बीमारियों तपेदिक, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस और खसरे से सुरक्षा प्रदान करता है।
बच्चे को खसरे के टीके के साथ विटामिन ए ड्रॉप्सा भी ली जाती है। 2002-2003 से देश के कुछ चुने हुए शहरों में हैपेटाइटिस बी के टीके को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है।
इस कार्यक्रम के अन्तटर्गत एक वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को छः जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये उनका टीकाकरण किया जाता है।
अपने बच्चे को टीकाकरण चार्ट के अनुसार टीके लगवाना काफी महत्वपूर्ण है। इससे यह भरोसा होता है कि आपका शिशु बहुत सी बीमारियों के प्रति यथासंभव सुरक्षित है।
अगर, आपका बच्चा थोड़ा बीमार है, तो भी ज्यादातर डॉक्टर मानते हैं कि इसकी वजह से जरुरी टीका लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए।
आप के बच्चे के शरीर में इन्फेक्शन (संक्रमण) से बचने के लिए नेचुरल सुरक्षा होती है। इसे प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) कहा जाता है।
जब आप के बच्चे के अंदर कोई इन्फेक्शन (संक्रमण) होता है, तो इससे लड़ने के लिए उसके शरीर मे रसायनों का उत्पादन होता है, जिन्हें एंटीबॉडीज कहा जाता है।
इन्फेक्शन (संक्रमण) के ठीक होने के बाद भी ये एंटीबॉडीज हमारे शरीर में ही रहते हैं। ये हमें इन्फेक्शन (संक्रमण) पैदा करने वाले उस जीव के प्रति प्रतिरक्षित बना देते हैं।
यह प्रतिरक्षण क्षमता थोड़े समय के लिए या फिर जिंदगी भर भी हमारे साथ बनी रह सकती है।
टीकाकरण के जरिये आपके बच्चे के शरीर का सामना इन्फेक्शन (संक्रमण) से कराया जाता है, ताकि शरीर उसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सके। कुछ टीके मौखिक रूप से दिए जाते हैं, वहीं कुछ अन्य इंजेक्शन के जरिये दिए जाते हैं।
टीके का फायदा यह है कि इन्फेक्शन ( संक्रमण) के प्रति प्रतिरक्षित होने के लिए हमें पूरी तरह बीमार होने की जरुरत नहीं है।
हल्का संक्रमण होने से भी टीकाकरण के जरिये हम उसके खिलाफ प्रतिरोधक हो सकते हैं। इसी वजह से हम लोग उसके बीमार होने से पहले ही उसके प्रति अलर्ट हो जाते हैं।
बाल्यावस्था में टीकाकरण करवाने से शिशु अपनी जिंदगी के आरम्भ से ही संभवतया गंभीर बीमारियों से प्रतिरोधित हो जाता है।
टीकाकरण निम्नांकित तीन प्रकार का होता है:
स्पेशलिस्ट का मानना है कि टीकाकरण आपके बच्चो के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। लगाने की मंजूरी देने से पहले टीकों की अच्छी तरह से जांच की जाती है। इन पर निंरतर निगाह रखी जाती है, ताकि यह निश्चित किया जा सके कि बीमारियों से बच्चों की रक्षा करने के लिए ये पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित हैं।
टीकाकरण के बाद करीब 10 मिनट तक आपको चिकित्सक की देख- रेख में ही रहने के लिए कहा जा सकता है। यह इसलिए ताकि अगर बच्चे को इंजेक्शन के प्रति कोई रिएक्शन होता है, तो डॉक्टर तुरंत उसकी जांच कर सकें।
इंजेक्शन के जरिये दिए जाने वाले टीकों से शिशुओं और बच्चों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इससे वे चिड़चिड़े और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। इंजेक्शन लगाई गई जगह अक्सर लाल और सूजी हुई हो जाती है। आपके बच्चे को हल्का बुखार भी आ सकता है।
अगर, बच्चे को काफी तेज बुखार हो ,तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं।
कुछ विशेष टीके, जैसे कि एम.एम.आर. आदि लगने के सात से 10 दिन बाद भी बुखार या चकत्ते उभर सकते हैं। कुछ बच्चे टीके लगने के एक या दो दिन तक हल्के बीमार रह सकते।
इनमें से कई रोगों के मामलों में बचाव ही सबसे बेहतर उपचार है। इन रोगों के प्रति बच्चे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीके लगवाना ही सबसे बढ़िया उपाय है।
यही कारण है,
कि भारतीय सरकार भी बचपन में होने वाली कुछ सबसे आम और गंभीर रोगों के खिलाफ सभी बच्चों को टीके लगवाने की सलाह देती है।
आपके बच्चे को हरेक बीमारी के खिलाफ महत्त्वपूर्ण सुरक्षा के लिए एक ही टीके की कई खुराकें लेने की जरुरत हो सकती है। इसलिए यह बहुत जरुरी है कि बच्चे को टीकाकरण चार्ट के अनुसार टीके लगवाए जाएं।
समय -समय में नियमित रुप पर नए टीके आते रहते हैं और ये अक्सर उन्हीं पुराने रोग के लिए ही होते हैं।
आपको एक रोग के लिए दो अलग टीकों में से किसी एक का चुनाव करने या फिर दोनों टीके मिलाकर लगवाने के लिए कहा जा सकता है।
उदाहरण के तौर पर आपके बच्चे को ओरल पोलियो ड्रॉप्स और इंजेक्शन के जरिये पोलियो का टीका दोनों ही दिए जा सकते हैं। यह सब आपको काफी कंफ्यूज कर सकता है।
इसलिए, आप अपने अनुसार कोई भी टीका लगवाएं, आपके बच्चे को उस बीमारी के प्रति सुरक्षा अवश्य मिलेगी।
चुनाव के बारे में डॉक्टर से चर्चा करें और उसके बाद अपने परिवार की जरुरतों और परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लें।