Category: शिशु रोग
By: Salan Khalkho | ☺6 min read
आसन घरेलु उपचार दुवारा अपने बच्चे के शारीर से चेचक, चिकन पॉक्स और छोटी माता, बड़ी माता के दाग - धब्बों को आसानी से दूर करें। चेचक में शिशु के शारीर पे लाल रंग के दाने निकल, लेकिन अफ़सोस की जब शिशु पूरितः से ठीक हो जाता है तब भी पीछे चेचक - चिकन पॉक्स के दाग रह जाते हैं। चेचक के दाग के निशान चेहरे और गर्दन पर हो तो वो चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते है। लेकिन इन दाग धब्बों को कई तरह से हटाया जा सकता है - जैसे की - चिकन पॉक्स के दाग हटाने के लिए दवा और क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं और घरेलु प्राकृतिक उपचार भी कर सकती हैं। हम आप को इस लेख में सभी तरह के इलाज के बारे में बताने जा रहें हैं।
जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनका शरीर इतना सक्षम नहीं होता है कि वह तमाम प्रकार की बीमारियों से लड़ सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी विकसित नहीं होती है जितना कि बड़ों के शरीर की। यही वजह है कि बच्चे जन्म के पहले कुछ सालों में कुछ ज्यादा बीमार पड़ते हैं, लेकिन बच्चे जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, बीमारियों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता उनके अंदर मजबूत होती जाती है।
बचपन में बच्चों को अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है, उनमें से एक चेचक यानी चिकन पॉक्स भी है। लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि चेचक यानी चिकन पॉक्स के ठीक हो जाने के बाद भी शिशु के शरीर पर, यह अपना दाग पीछे छोड़ जाता है।
चेचक यानी चिकन पॉक्स की वजह से शिशु के शरीर पर पड़े यह दाग दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं और साथ ही बच्चों के मनोबल को भी कम करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपके शिशु के शरीर में चेचक के दाग हो तो आप उन्हें किस प्रकार से घरेलू उपचार के माध्यम से ठीक कर सकती हैं।
आज से 20 साल पहले भारत में चेचक यानी चिकन पॉक्स की बीमारी एक आम बात थी। लगभग सभी बच्चों (99 percent children) को एक उम्र पर इसका सामना करना पड़ता था। लेकिन पिछले 30 सालों से भारत सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही अनेक टीकाकरण योजनाओं का नतीजा है कि आज महज 10% बच्चे ही चेचक यानी चिकन पॉक्स के शिकार होते हैं।
आने वाले दिनों में उम्मीद है कि भारत से चेचक (chickenpox) का पूर्ण रूप से उन्मूलन हो सकेगा। जिन लोगों ने बचपन में चेचक (chickenpox) का सामना किया है, आज भी उनकी शरीर पर चेचक (chickenpox) के दाग धब्बों को देखा जा सकता है। समय के साथ जैसे जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनके शरीर से दाग धब्बे हल्के हो जाते हैं, लेकिन यह पूरी तरह समाप्त नहीं होते हैं। अगर बचपन में ही कुछ बातों का ध्यान दिया जाए तो बहुत हद तक बच्चों के शरीर पर से चेचक (chickenpox) के दागों को मिटाया जा सकता है।
टमाटर और नींबू के रस में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो त्वचा पर पड़े दाग धब्बों को कम करते हैं। रुई की सहायता से टमाटर और नींबू के रस को धब्बों पर कुछ समय तक लगाते रहने से यह दाग धब्बे पूरी तरह खत्म हो जाते हैं। लेकिन इस घरेलू उपचार को इस्तेमाल करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गांव पूरी तरह भर चुका हो। अगर बच्चे का गांव पूरी तरह भरा नहीं है तो, टमाटर और नींबू के रस से शिशु के गांव में काफी पीड़ा होगी और फायदा कुछ नहीं होगा लेकिन सिर्फ नुकसान ही होगा। इसीलिए जब आपके बच्चे का चेचक का घाव पूरी तरह से भर जाए, त्वचा ठीक हो जाए, शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं, तब आप टमाटर और नींबू के रस का प्रयोग उसके दाग धब्बों पर करें।
शरीर के दाग धब्बों को कम करने के लिए औली वेरा का इस्तेमाल पिछले कई सदियों से किया जा रहा है। चिकन पॉक्स की वजह से शरीर पर पड़े काले धब्बों को हटाने में औली वेरा बहुत कारीगर है। ओली वेरा शिशु की त्वचा को पोषण प्रदान करता है और नई त्वचा को उभरने में सहायता करता है। जब शिशु चिकन पॉक्स से पूरी तरह स्वस्थ हो जाए तब आप उसके शरीर पर पड़े चेचक के दाग धब्बों पर एलिविरा का इस्तेमाल लगातार कुछ दिनों तक कर सकती है।
पानी शरीर की त्वचा को सबसे ज्यादा पोषण प्रदान करता है। अगर शरीर में नमी की मात्रा पर्याप्त रूप में बनी रहती है तो त्वचा भी स्वस्थ बनी रहती है। अपनी शिशु को पर्याप्त रूप से पानी पीने के लिए प्रेरित करें। इससे शिशु की त्वचा सुचारू रूप से काम करेगी, और चेचक के दाग धब्बों को हटाने में मदद करेगी। आपको सुनकर यह ताजुब लगेगा लेकिन, चेचक के ताजे दाग धब्बे, मात्र पानी पीने से भी ठीक हो सकते हैं।
विटामिन ई का इस्तेमाल कई प्रकार की दाग धब्बों को हटाने वाली दवाओं को निर्माण करने के लिए किया जाता है। एक बार जब आप का शिशु चेचक की बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाए तब आप उसे ऐसे फल सब्जी और आहार दें जिनमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई हो। विटामिन ई की एक खूबी होती है कि यह शरीर में नई उत्तक को यानी त्वचा को पैदा करने में सहायता करता है। आप अपने शिशु को डॉक्टर की राय से विटामिन ई की सप्लीमेंट भी हर दिन दे सकती हैं। इससे भी उसके शरीर पर पड़े चेचक के दाग धब्बे कम होने में सहायता मिलेगी।
अगर आपकी बच्ची के शरीर पर पड़े चेचक के दाग प्राकृतिक इलाज यानी घरेलू उपचार द्वारा ठीक नहीं हो रहे हैं तो आप उन्हें दवाओं के माध्यम से भी ठीक कर सकती हैं। यह दवाइयां किसी भी मेडिकल शॉप पर आपको मिल जाएगा। लेकिन इन दवाओं के इस्तेमाल से पहले शिशु के डॉक्टर से अवश्य इस बारे में बात कर ले। क्योंकि आपके बच्चे का डॉक्टर, आपके बच्चे की हार्दिक स्थिति के बारे में पूर्ण रूप से अवगत होगा, वह सही राय दे पाएगा। हम इन दवाइयों के बारे में जानकारी आपको महज इसलिए दे रहे हैं ताकि आप सभी प्रकार की जानकारियों से अवगत रहे। लेकिन इनका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करें।
रेटिनोल क्रीम को विटामिन ए की सहायता से बनाया जाता है। शरीर और चेहरे के दाग धब्बों को हटाने का यह एक बेहतरीन क्रीम है। यह त्वचा पे collagen के निर्माण की भी वृद्धि करता है। त्वचा में अच्छी मात्रा में collagen मौजूद रहने से त्वचा भरी-भरी और सुंदर दिखती है। Collagen के निर्माण से चेहरों पर बने चेचक की वजह से गड्ढे भरने लगते हैं। क्रीम का इस्तेमाल शिशु के शरीर और चेहरे के दाग धब्बों पर रात में सोते समय करें। अगर स्क्रीन से शिशु को तकलीफ हो - जैसे की खुजली - तो इसका इस्तेमाल हर दूसरे दिन करें, या ना करें।
एक्सफोलिएट (Exfoliants) चेहरे पर कथा शरीर पर से पुरानी त्वचा को हटाता है, जिससे नई त्वचा को सामने आने का मौका मिलता है। इसके इस्तेमाल से भी चेहरे व शरीर पर बने हुए दाग धब्बे हल्की पड़ने लगते हैं और अधिकांश मामलों में पूरी तरह खत्म भी हो जाते हैं। यह आपको बाजार से लोशन के रूप में मिल सकता है। जब आप इसका इस्तेमाल करें तो इसके डब्बे पर लिखे निर्देश का पालन करें।
ऊपर जो मैंने जो दवाइयां बताएं हैं, उनके अलावा मेडिकल शॉप पर आपको और भी कई तरह की चेहरे के दाग धब्बों को हटाने वाले क्रीम मिल जाएंगे। इनको निर्माण करने के लिए अनेक प्रकार की विटामिन का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। आप अपनी नजदीकी मेडिकल शॉप से इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। लेकिन, जैसा कि मैंने बताया, किसी भी दवाइयों के इस्तेमाल से पहले, अपने बच्चे के डॉक्टर से राय अवश्य ले ले।
जब शिशु के शरीर पर चेचक होता है, तो पूरे शरीर पर दानेदार फफोले निकल आते हैं। इन फफोलों के अंदर पानी भरा होता है जो शिशु के शरीर पर बहुत खुजली पैदा करता है। इस वजह से बच्चे उन्हें खुजलाने से अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। लेकिन अफसोस इस बात का है की, चेचक (chickenpox) के फफोलों को जितना कुछ लाया जाए यह इतने गहरे दाग शरीर पर छोड़ जाते हैं। इसीलिए अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो अपने शिशु के शरीर पर चेचक (chickenpox) के दाग धब्बों को बनने से रोक सकती हैं।
Related Search:
शारीर से चेचक का दाग, अगर चाहते हैं चेचक के दाग को दूर करना, शरीर के दाग धब्बे हटाने के लिए, चिकनपॉक्स के बाद भी रह गए हैं दाग तो अपनाएं ये उपाय, चिकन पॉक्स के दाग खूबसूरती को कर रहे हैं फीका तो, चेचक के लक्षण और दाग हटाने के लिए घरेलू, चेचक के दाग से कैसे मुक्ति पाऊं, चेचक के दाग और गड्ढों को दूर करने के तरीके, चेचक के दाग हटाने के उपाय और इलाज, चिकन पॉक्स यानी चेचक के दागों को हल्का करने के, चेचक के दाग हटाने के लिए अपनाये ये अचूक घरेलू उपाय, चेहरे और स्किन पर रह गए हैं चिकनपॉक्स के दाग, चेचक के दाग मिटाने के घरेलू उपाय, चेचक के निशान हटाने के घरेलु उपाय, कॉस्मेटिक सर्जरी बढ़ाए खूबसूरती, चेचक से दाग धब्बे ख़त्म करने के आसान घरेलू उपाय, चिकनपॉक्स के बाद भी रह गए हैं दाग तो अपनाएं ये उपाय, 5 दिन में चेचक के दाग और झाइयों से छुटकारा, माता के निशान मिटाने के घरेलु नुशखे, अगर चाहते हैं चेचक के दाग को दूर करना, तो घर में बनाए, गाल के गहरे गड्ढे को इन देसी और आसान उपाय से भरे, चेचक के दाग हटाने की क्रीम, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग मिटाने का उपाय, माता के दाग हटाने के उपाय, चिकन पॉक्स के दाग कैसे मिटाए, चेचक के उपाय, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चेचक के निशान, माता के दाग हटाने के उपाय, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग मिटाने का उपाय, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चिकन पॉक्स के दाग कैसे मिटाए, चेहरे के दाग के लिए बेस्ट क्रीम, चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम, चेचक के गड्ढे भरने के उपाय, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग मिटाने का उपाय, चेचक के दाग हटाने की क्रीम, चेचक के दाग हटाने के उपाय, चेचक के निशान, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चेचक के गड्ढे भरने के उपाय, चेचक के उपाय, चेहरे से धब्बों को दूर करने के लिए कैसे, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग हटाने की क्रीम, चेचक के दाग हटाने के उपाय, माता के दाग हटाने के उपाय, चेचक के निशान, चेचक के गड्ढे भरने के उपाय, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चेचक के उपाय, चेचक के दाग हटाने की क्रीम, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग मिटाने का उपाय, चेचक के दाग हटाने के उपाय, चेचक के गड्ढे भरने के उपाय, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चेचक के निशान, चेहरे से धब्बों को दूर करने के लिए कैसे, चिकन पॉक्स के दाग कैसे मिटाए, चेचक के दाग हटाने की क्रीम, माता के दाग हटाने के उपाय, चेचक के दाग का उपाय, चेचक के दाग मिटाने का उपाय, चेचक के गड्ढे कैसे भरे, चिकन पॉक्स के निशान, चेहरे से धब्बों को दूर करने के लिए कैसे, चेचक के निशान, चेचक के गड्ढे भरने के उपाय, चेहरे के गड्ढे भरने वाली क्रीम, चेहरे के गड्ढे मिटाने की क्रीम, चेहरे के गड्ढे भरने की दवा, चेहरे के गड्ढे का इलाज, चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम, गाल के गड्ढे भरने के उपाय, चेहरे के गड्ढे हटाने की क्रीम
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।