Category: स्वस्थ शरीर

बच्चों की त्वचा को गोरा करने का घरेलू तरीका

By: Salan Khalkho | 8 min read

बच्चों को गोरा करने के कुछ तरीके हैं (rang gora karne ka tarika) जिनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चे को जीवन भर के लिए साफ और गोरी त्वचा दे सकतें हैं। हर माँ आपने बच्चों को लेके बहुत सी चीज़ों के लिए चिंतित रहती है। उनमें से एक है बच्चे की त्वचा। अक्सर मायें चाहती हैं की उनके बच्चे की त्वचा मे कोई दाग न हो।

बच्चे की त्वचा को गोरा और दाग रहित बनाने के लिए बहुत से घरूले नुश्खे हैं। लेकिन चूँकि बच्चे की त्वचा कोमल और नाजुक होती है। सभी नुश्खे बच्चो के संवेदनशील त्वचा के लिए ठीक भी नहीं होते है। इसीलिए इस लेख में उन उपायों के बारे में जिक्र किया गया है जिनसे बचे की त्वचा सुरक्षित रहती है

माँ बनना किसी भी स्त्री के लिए काफी प्रसन करने वाला पल होता है और यह काफी  गौरव की बात भी होती है। मगर जब आप एक बार माँ बन जाती है तो फिर जीवन में सबकुछ बदल जाता है। जैसे की आप के जीवन का उद्देश्य, आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। आप के जीवन में, आप के बच्चे से महत्वपूर्ण कुछ नहीं रहता। 

हर माँ आपने बच्चों को ले के बहुत सी चीज़ों के लिए चिंतित रहती है। उनमें से एक है बच्चे की त्वचा। अक्सर मायें चाहती हैं की उनके बच्चे की त्वचा मे कोई दाग न हो। 

कुछ तरीके हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चे को जीवन भर के लिए चमकदार और निष्पक्ष त्वचा दे सकतें हैं।

Comment: सांवले शिशु को कैसे बनाएं गोरा, Baby Skin Fairness Tips, Shishu Ki Rangat Nikhare, Newborn Child

यहां पर 10 तरीके हैं बच्चो की त्वचा को गोरा, साफ और निखरा बनाने के लिए।

1. गरम तेल से मालिश

यह लगभग सभी माताएं जानती हैं की गरम तेल से मालिश करने से बच्चो को (विशेषकर नवजात बच्चों को) बड़ा फायदा होता है। जब बच्चे का जन्म होता है तो घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर बहुत से राय देते हैं उनमें से एक राय जो आपकी दादी ने आप को दिया होंगे वो है - की आपको अपने बच्चे की मालिश दिन मैं कई बार गर्म तेल से करनी चाहिए। गरम तेल की मॉलिश से बच्चों की नाजुक हड्डियां मजबूत बनती हैं और नरम-मुलायम मांसपेशियों को बल मिलता है। बच्चे की त्वचा को दैनिक आधार पर इस तरह के मालिश की और देखभाल की आवश्यकता होती है। गर्म तेल की मालिश बच्चे की संवेदनशील त्वचा पे नमी (moisture) की परत  को बनाये रखता है। साथ ही साथ त्वचा में तेलों के उचित मात्रा को  सुनिश्चित करता है। नियमित रूप से गर्म तेल की मालिश से आपके बच्चे की त्वचा खिल जाएगी। कुछ समय के बाद उसकी त्वचा हल्के गुलाबी रंग का रंग लेने लगेगी। बच्चों की त्वचा सूखी होने से उनमें रैश (rash) व छिलने का डर बना रहता है। इसी लिए कोशिश करें की आप के बच्चे को हर दिन गरम तेल का मालिश मिल सके। 

2. उचित तापमान के पानी से बच्चे का नियमित स्नान

ठीक उसी तरह जैसे की वयस्कों के लिए जरूरी है कि उनकी त्वचा को अत्यधिक गर्म या ठंडे पानी से न नहलाया जाये, छोटे बच्चे की त्वचा के लिए ये और भी जरुरी है। छोटे बच्चे की त्वचा नाजुक होती है और पूरी तरह से विकसित नहीं होती है की वो स्वतः ही बाहरी त्वचा के नमी को नियंत्रित कर सके। सुखी त्वचा आप के बच्चे के निखार को कम कर सकता है और उसे सांवला बना सकता है। बच्चों को हमेशा गुनगुने पानी से नहलाएं। 

3. बेबी स्क्रब (baby scrub)

जब मैं बच्चे की स्क्रबिंग कहता हूँ तो इसका मतलब यह नहीं की बड़ों की तरह बच्चो की स्क्रबिंग की जाये। बच्चो की त्वचा नाजुक होती है और स्क्रबिंग नुकसान पहुंचा सकती है। शिशुओं के चेहरे और पीठ सहित उनके शरीर पर बाल होते हैं इन बालों के जड़ कमजोर होते हैं और ये अप्राकृतिक भी लगते हैं। इन बालों की जरुरत थी जब आपका बच्चे गर्भ में था। जनम के बाद आपके बच्चे को इसकी कोई जरुरत नहीं। ये खुद बा खुद ख़तम हो जाएंगे। लकिन इसमें वक्त लगेग। स्क्रबिंग एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को उसके इन बालों  से छुटकारा दिला सकते हैं। बेसन, पानी, दूध और बेबी तेल (baby oil) को सामान रूप से मिलाएं। इस मिश्रण को बच्चे की त्वचा पे लगाने से सभी अशुद्धियों और अनचाहे बाल हैट जाते है। यह मिश्रण त्वचा के चमक को भी बढ़ाता है और रक्त परिसंचरण को इस तरह बेहतर बनता है की बच्चे की त्वचा का रंग सुधारता है। 

4. हल्के शारीरिक पैक (light body pack)

बड़ों की त्वचा की तुलना में बच्चों की त्वचा दस गुना अधिक संवेदनशील होती है। गर्भ में नौ महीने रहने के बाद नवजात बच्चे के लिए पर्यावरणीय कारक (external environment) पूरी तरह से नए होते हैं। इनके साथ बच्चों की त्वचा को सामंजस्य स्थापित करने में समय लगता है। हफ्ते में एक बार हल्के-शरीर-के-पैक का इस्तेमाल करने से बच्चे के बेहद नरम त्वचा को पोषण मिलता है साथ ही साथ बच्चे की त्वचा में एक शानदार चमक आती है और समान रूप से निष्पक्ष त्वचा बनती है। बच्चे के लिए हल्का शरीर-का-पैक बनाना आसान है। इसे बनाने के लिए चंदन, हल्दी, केसर और दूध का पेस्ट बनाएं और इसे अपने बच्चे के शरीर पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बच्चे को नेहला के साफ करें। इसका इस्तिमाल आपके बच्चे की त्वचा को बेहतर बना देगा और आपके बच्चे को त्वचा संक्रमण के खिलाफ लड़ने में भी मदद करेगा। 

5. मॉइस्चराइजेशन (moisturization)

यह शिशु की त्वचा की देखभाल में एक अनिवार्य कदम है बच्चे को किसी भी प्रकार की जलन से बचने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों का ही का उपयोग करें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए हर 4 घंटे पे अपने बच्चे की त्वचा में मॉइस्चराइजर लगाए। यह बच्चे के रंग को बरकरार रखेगा साथ ही सूखेपन को भी दूर करेगा।

6. बच्चे पे साबुन का इस्तेमाल न करें 

अपने बच्चे की त्वचा पर कभी भी साबुन का उपयोग न करें। साबुन त्वचा की बाहरी नमी की परत को हटा देता है।  जिसकी वजह से त्वचा सुस्त, शुष्क, और सावंली बन जाती है। साबुन के इस्तेमाल की बजाये बच्चे को दूध और गुलाब जल से साफ करें। इसके आलावा आप ग्लिसरीन और क्रीम (milk cream) से बने baby वाश का भी इस्तेमाल कर सकते है।  

7. कभी कभार अपने बच्चे को धुप में खुला छोड़ें 

यह आपके बच्चे के लिए जरूरी है कि उसे थोड़ी देर धुप में छोड़ें। लेकिन कभी कभार ही अपने बच्चे को धुप में खुला छोड़ें। जब आप अपने बच्चे को धुप में खुला छोड़ते हैं तो ध्यान रहे की सूरज में बहुत लंबे समय तक अपने छोटे से बच्चे को छोड़ने पर उसकी त्वचा का रंग दब सकता है। अपने बच्चे को सूर्य के प्रकाश से बचाने के लिए आप प्राम (pram) का उपयोग भी कर सकती हैं।

8. जादुई नुष्का

वाकई एक जादुई नुष्का है जो आप के बच्चे की साफ त्वचा के लिए वरदान ही है। यह जादुई नुष्का है पानी (water)।  अपने बच्चे को हमेशा निर्जलीकृत (dehydrate) होने से बचाएं। पानी सिर्फ आपके बच्चे को अच्छी सेहत ही नहीं प्रदान करता है बल्कि साफ निखरी त्वचा भी प्रदान करता है। शरीर के साथ साथ त्वचा का भी हाइड्रेट (hydrate) रहना जरुरी है। 

9. फलों का रस

यह 6 महीने से अधिक के बच्चों के लिए एक जादू मंत्र है। अंगूर के रस के साथ अपने बच्चे को दूध पिलाने से एपिडर्मिस की चमक बढ़ जाएगी। सेब और नारंगी जैसे अन्य फल भी बच्चे की त्वचा के स्वास्थ्य को अंदर से सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। 

10. बेबी वाइप का इस्तेमाल करें 

अंत में, बच्चे को हर समय ब्रश और स्क्रबिंग के इस्तिमाल से त्वचा पे रैश (rash) और सूखापन हो सकता है। ग्लिसरीन और दूध क्रीम (milk cream) से बने बेबी वाइप (baby wipe) का उपयोग करने की हमेशा सलाह दी जाती है बच्चे के चहरे की सफाई के लिए भी ऐसे वाइप का प्रयोग करना एक बेहतर विकल्प है

Video: बच्चों की त्वचा को गोरा करने का घरेलू तरीका

 

मसाज से शिशु का रंग गोरा - कितना सही - कितना गलत

अक्सर माताएं ये सोचती हैं की की अगर बच्चों की नियमित रूप से मालिश की जाये तो उनके रंग में निखार आएगा और उनकी त्वचा गोरी हो जाएगी। शिशु विशेषज्ञों की मने तो यह पूर्ण रूप से गलत है। उनके अनुसार बच्चों की त्वचा पे बाहरी रूप से कुछ लगाने से गोरी नहीं होती। बच्चों की त्वचा का रंग उनपे मौजूद pigment जिसे melanin कहते हैं, के द्वारा निर्धारित होती है। बच्चे की त्वचा पे Milanin Pigment अगर अधिक है तो उसकी त्वचा का रंग दबा हुआ होगा। शिशु की त्वचा का रंग गोरा या सांवला आनुवांशिक कारणों से होता है। नियमित रूप से मालिश करने से बच्चे की त्वचा पे उपस्थित Milanin Pigment की मात्रा को कम नहीं किया जा सकता। 

कई बार ऐसा देखा जाता है की बच्चे की त्वचा जन्म के समय गोरी थी फिर दब गयी। या फिर त्वचा की रंगत दबी हुई थी मगर जैसे जैसे बच्चा बड़ा हुआ उसकी त्वचा के रंग में निखार आ गया। अंत में जो बच्चो की रंगत होती है वो ही उसकी असली रंगत होती है। बच्चे को नैचुरल स्किन टोन में आने में कुछ वक्त लगता है। यह सब कई कारणों से होता है। एक वजह यह है की जब बच्चा पैदा होता है तो उसकी त्वचा थोड़ी पारदर्शी होती है इस वजह से उसकी त्वचा का रंग लाली लिए होता है और रंग दबा हुआ लगता है। जन्म के समय शिशु की त्वचा गुलाबी दिखती है क्यूंकि शिशु की पतली बारीक त्वचा में से उसके लाल रक्त वाहिकाएं (red blood vessels) दिखती है। ये बच्चे का असली रंग नहीं होता। कुछ दिनों/महीनों के बाद जब त्वचा की पारदर्शिता खत्म हो जाती है और तब बच्चे की असली रंग दिखती है। बच्चे को उसके असली त्वचा के रंग में आने मैं महीना भर लग जाता है। मगर सही मायने में यह प्रक्रिया साल भर चलती रहती है। 

कुछ बच्चों की त्वचा पे जन्म के समय  बालों की एक बारीक परत होती है। बालों की इस बारीक परत का काम होता है की वो बच्चे की त्वचा को ऐम्निऑटिक फ्लूड से बचाये। जिस बच्चे का जन्म सही समय पे होता है उसकी त्वचा पे बालों की यह परत कम होती है। बालों की यह परत हलके भूरे या फिर सफ़ेद रंग का होता है। इसकी अधिकता के कारण भी कुछ बच्चे गोर दीखते हैं। मगर समय के साथ जैसे जैसे बालों की यह परत कम या ख़त्म होती है बच्चा अपने स्वाभाविक रंग में आ जाता है। 

कभी कभी बच्चों के रंग में अंतर उनके अत्यधिक वजन कम होने या बुखार के कारण भी होता है। 

ध्यान देने योग्य बातें - अगर आप के नवजात बच्चे के शरीर पे लाल या नीले रंग के चकत्ते धिकाई दें तो समझ लीजिये की उसे या तो कोई त्वचा रोग (skin disease) हो रहा है या आप के बच्चे को साँस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे कोई भी निशानी (symptom) दिखने पे आप तुरंत शिशु विशेषज्ञ (child specialist doctor) से संपर्क करें। साँस की दिक्क्तों के कारण आप के बच्चे की जान तक जा सकती है। 

मालिश (baby massage) से भले ही आपकी आँखों-का-तारा गोरा न हो पर उसे मालिश से बहुतेरे लाभ जरूर मिलते हैं। तेल की मालिश बच्चे के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) को बढ़ाता है मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनता है। शरीर को गरम रखता है। गर्मी के मौसम में शरीर को आराम पहुंचाता है।  

सांवले शिशु को कैसे बनाएं गोरा

सांवले शिशु को आप गोरा ता नहीं बना सकते, मगर कुछ घरेलू उपाय कर के आप उसके रंगत में निखार जरूर ला सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों की मदद से बच्‍चे की त्‍वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकते हैं। और इनसे बच्चे की नाजुक त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा। फिर भी हम यहां इस बात पे जोर जरूर देंगे की आप कोई भी शिशु को गोरा करने वाला घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ (child specialist) से जरूर परामर्श कर लें। हर बच्चे की त्वचा भिन भिन होती है। कई बच्चों की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है। आप को अपने बच्चे के मामले में हर वक्त विवेकपूर्ण कदम लेने की आवश्यकता पड़ेगी। 

चलिए देखते हैं टिप्स बच्चे की त्वचा को नरम, मुलायम और गोरा कैसे बनाया जाये।

गुनगुने तेल से मालिश - इससे बच्चे की त्वचा गोरी तो नहीं होती मगर उसकी त्वचा को पोषण जरूर मिलता है। त्वचा की सेहत जैसे जैसे सवारती है, बच्चे की त्वचा में निखार भी आने लगता है। बच्चे की मालिश नरम हातों से करें और मालिश से पहले जाँच लें की तेल कहीं ज्यादा गरम तो नहीं ही। 

ताजे फलों का जूस - अपने बच्चे को हर दिन थोड़ा-थोड़ा संतरे का रस (orange juice), सेब का रस (apple juice) और अंगूर का रस (grape juice) पिलाएं। मगर अपने बच्चे को तभी फलों का जूस दें जब वो 6 महीने से ऊपर का हो जाये। फलों का जूस हमेशा तजा तैयार कर के दें। 

घर का बना स्क्रब - गुलाबजल, दूध और बेसन को मिला कर इससे बच्चे की त्वचा को स्क्रब करें। कुछ महीनों के इस्तेमाल से ही बच्चे की त्वचा में ग्लो आ जायेगा। 

बच्चे को धुप दिखाएँ - बच्चे को कुछ मिनटों के लिए हर दिन धुप धिकाएँ। इससे बच्‍चे के शरीर को विटामिन डी मिलता है। बहुत देर तक बच्चे को धुप में न छोड़ें। इससे बच्चे को सनबर्न हो सकता है और उसकी त्वचा का रंग दब भी सकता है। 

दूध और गुलाब जल का स्नान - बच्चे को दूध और गुलाब जल से नहलाएं। या फिर बच्चे को दूध और गुलाब जल से बने बेबी सोप से नहलाएं। 

चंदन पाउडर से साफ करें - एक चम्‍मच चंदन पाउडर में दूध मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से बच्चे के शरीर को साफ करें। ऐसा करने से बच्चे के शरीर पे होने वाले दाग खत्म हो जायेंगे और बच्चे की त्वचा भी साफ होगी। 

गरम पानी से स्नान न कराएं - गरम पानी से बच्चे को न नहलाएं। गरम पानी से नहलाने से बच्चे की त्वचा नमी खो देती है और सूखी और कठोर हो जाती है। बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। 

कैसे स्वाभाविक रूप से बच्चे की त्वचा को गोरा बनायें 

अक्सर जन्म के समय बच्चों का रंग दबा हुआ होता है। किन कारणों से यह होता है, ये हम पढ़ चुकें हैं। यहां हम जिक्र करेंगे की बच्चे की रंगत निखारने का अनोखा तरीका। यहां जितने भी उचार के तरीके बताये गएँ हैं उनसे शिशु की त्वचा साफ़ ही नहीं होती बल्कि और भी बहुत सारे शरीक लाभ होता है और बच्चा कई प्रकार के इन्फेक्शन से भी दूर रहता है। 

बच्चे की त्वचा का रंग उसके आनुवंशिक गुणों पर निर्भर करता है। शिशु की त्वचा में मेलानिन नामक पदार्थ का निर्माण होता हैं केलामोसाइटिस नामक कोशिकाओं द्वारा मेलानिन का निर्माण होता है। सही उपचार के द्वारा इन कोशिशकाओं पर बाहरी प्रभाव पडने से प्राय: बदलाव आता है एंड और बच्चे की त्वचा में निखार आता है। केलामोसाइटिस नामक कोशिकाओं पर धुप का असर होता है। बच्चों को धुप में रखने से केलामोसाइटिस कोशिकाओं की सक्रियता बढ जाती है और वे जरुरत से ज्यादा मेलानिन का निर्माण करना प्रारम्भ कर देते हैं। 

सांवला रंग कुरूपता या ईश्वर का अभिशाप नहीं है। किसी इंसान की पहचान उसके रूप से नहीं, गुणों द्वारा होती है। कई ऐसे फ़िल्मी दुनिया के किरदार हैं जो सांवल होने के बावजूद सुंदर, आकर्षक और काफी लोकप्रिय हैं। तो अगर आप का बच्चा सांवल हो तो मन में हिन् भावना न लाएं। बच्चे की अच्छी देखभाल करें और उसके शारीरिक स्वास्थ्य एवं सुडौलता पर भी ध्यान दें।

बच्चे के गोरे और साफ त्वचा के लिए घरेलू उपचार

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-में-सर्दी
एंटी-रेबीज-वैक्सीन
चिकन-पाक्स-का-टिका
टाइफाइड-वैक्सीन
शिशु-का-वजन-बढ़ाने-का-आहार
दिमागी-बुखार
येलो-फीवर-yellow-fever
हेपेटाइटिस-बी
हैजा-का-टीकाकरण---Cholera-Vaccination
गर्मियों-से-बचें
बच्चों-का-मालिश
बच्चों-का-मालिश
बच्चों-की-लम्बाई
उल्टी-में-देखभाल
ठोस-आहार
शहद-के-फायदे
बच्चो-में-कुपोषण
हाइपोथर्मिया-hypothermia
बच्चे-क्यों-रोते
टीके-की-बूस्टर-खुराक
टीकाकरण-का-महत्व
बिस्तर-पर-पेशाब-करना
अंगूठा-चूसना-
नकसीर-फूटना
बच्चों-में-अच्छी-आदतें
बच्चों-में-पेट-दर्द
बच्चों-के-ड्राई-फ्रूट्स
ड्राई-फ्रूट-चिक्की
विटामिन-C

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

10 टिप्स - नवजात शिशुओं में कब्ज की समस्या का तुरंत समाधान
शिशुओं-में-कब्ज-की-समस्या 10 ऐसे आसान तरीके जिनकी सहायता से आप अपने नवजात शिशु में कब्ज की समस्या का तुरंत समाधान कर पाएंगी। शिशु के जन्म के शुरुआती दिनों में कब्ज की समस्या का होना बहुत ही आम बात है। अपने बच्चे को कब्ज की समस्या से होने वाले तकलीफ से गुजरते हुए देखना किसी भी मां-बाप के लिए आसान नहीं होता है। जो बच्चे सिर्फ स्तनपान पर निर्भर रहते हैं उन्हें हर दिन मल त्याग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मां के दूध में उपलब्ध सभी पोषक तत्व शिशु का शरीर ग्रहण कर लेता है। यह बहुत ही आम बात है। प्रायर यह भी देखा गया है कि जो बच्चे पूरी तरह से स्तनपान पर निर्भर रहते हैं उनमें कब्ज की समस्या भी बहुत कम होती है या नहीं के बराबर होती है। जो बच्चे फार्मूला दूध पर निर्भर रहते हैं उन्हें प्रायः देखा गया है कि वे दिन में तीन से चार बार मल त्याग करते हैं - या फिर कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें अगर फार्मूला दूध दिया जाए तो वह हर कुछ कुछ दिन रुक कर मल त्याग करते हैं।
Read More...

बच्चे सोते हुए अपने दातों को क्योँ पिसते हैं? - कारण और इलाज
बच्चे-सोते-हुए-अपने-दातों-को-क्योँ-पिसते-हैं---इलाज डर, क्रोध, शरारत या यौन शोषण इसका कारण हो सकते हैं। रात में सोते समय अगर आप का बच्चा अपने दांतों को पिसता है तो इसका मतलब है की वह कोई बुरा सपना देख रहा है। बच्चों पे हुए शोध में यह पता चला है की जो बच्चे तनाव की स्थिति से गुजर रहे होते हैं (उदहारण के लिए उन्हें स्कूल या घर पे डांट पड़ रही हो या ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं जो उन्हें पसंद नहीं है) तो रात में सोते वक्त उनमें दांत पिसने की सम्भावना ज्यादा रहती है। यहाँ बताई गयी बैटन का ख्याल रख आप अपने बच्चे की इस समस्या का सफल इलाज कर सकती हैं।
Read More...

शिशु की तिरछी आँख का घरेलु उपचार
शिशु-की-तिरछी-आँख-का-घरेलु-उपचार शिशु की तिरछी आंखों (Squint eyes) को एक सीध में किस तरह लाया जाये और बच्चे को भैंगापन से बचने के तरीकों के बारे में जाने इस लेख में। अधिकांश मामलों में भेंगेपन को ठीक करने के लिए किसी विशेष इलाज की जरूरत नहीं पड़ती है। समय के साथ यह स्वतः ही ठीक हो जाता है - लेकिन शिशु के तीन से चार महीने होने के बाद भी अगर यह ठीक ना हो तो तुरंत शिशु नेत्र विशेषज्ञ की राय लें।
Read More...

वायरल फीवर से बचाव - बच्चों के लिए घरेलु नुस्खे
शिशु-में-वायरल-फीवर बच्चों का शारीर कमजोर होता है इस वजह से उन्हें संक्रमण आसानी से लग जाता है। यही कारण है की बच्चे आसानी से वायरल बुखार की चपेट पद जाते हैं। कुछ आसन घरेलु नुस्खों के दुवारा आप अपने बच्चों का वायरल फीवर का इलाज घर पर ही कर सकती हैं।
Read More...

सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी - दोनों में क्या बेहतर है?
सिजेरियन-या-नार्मल-डिलीवरी अक्सर गर्भवती महिलाएं इस सोच में रहती है की उनके शिशु के जन्म के लिए सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी में से क्या बेहतर है। इस लेख में हम आप को दोनों के फायेदे और नुक्सान के बारे में बताएँगे ताकि दोनों में से बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें जो आप के लिए और आप के शिशु के स्वस्थ के लिए सुरक्षित हो।
Read More...

बच्चों को कहानियां सुनाने के 5 वैज्ञानिक फायेदे
benefits-of-story-telling-to-kids कहानियां सुनने से बच्चों में प्रखर बुद्धि का विकास होता है। लेकिन यह जानना जरुरी है की बच्चों को कौन सी कहानियां सुनाई जाये और कहानियौं को किस तरह से सुनाई जाये की बच्चों के बुद्धि का विकास अच्छी तरह से हो। इस लेख में आप पढ़ेंगी कहानियौं को सुनने से बच्चों को होने वाले सभी फायेदों के बारे में।
Read More...

शिशु को 2 वर्ष की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
2-वर्ष-पे-टीका शिशु को 2 वर्ष की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को मेनिंगोकोकल के खतरनाक बीमारी से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

शिशु के कान से जमी हुई मैल साफ करें इस तरह
शिशु-कान शिशु के कान में मेल का जमना आम बात है। मगर कान साफ़ करते वक्त अगर कुछ महत्वपूर्ण सावधानी नहीं बरती गयी तो इससे शिशु के कान में इन्फेक्शन हो सकता है या उसके कान के अन्दर की त्वचा पे खरोंच भी लग सकता है। जाने शिशु के कान को साफ़ करने का सही तरीका।
Read More...

Indian Baby Sleep Chart
Indian-Baby-Sleep-Chart Indian baby sleep chart से इस बात का पता लगाया जा सकता है की भारतीय बच्चे को कितना सोने की आवश्यकता है।। बच्चों का sleeping pattern, बहुत ही अलग होता है बड़ों के sleeping pattern की तुलना मैं। सोते समय नींद की एक अवस्था होती है जिसे rapid-eye-movement (REM) sleep कहा जाता है। यह अवस्था बच्चे के शारीरिक और दिमागी विकास के लहजे से बहुत महत्वपूर्ण है।
Read More...

पारिवारिक परिवेश बच्चों के विकास को प्रभावित करता है
पारिवारिक-माहौल शिशु के जन्म के पहले वर्ष में पारिवारिक परिवेश बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चे के पहले साल में ही घर के माहौल से इस बात का निर्धारण हो जाता है की बच्चा किस तरह भावनात्मक रूप से विकसित होगा। शिशु के सकारात्मक मानसिक विकास में पारिवारिक माहौल का महत्वपूर्ण योगदान है।
Read More...

7 तरीके बच्चों को यौन शोषण से बचाने के
बाल-यौन-शोषण अगर आप अपने बच्चे को यौन शोषण की घटनाओं से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने बच्चों के साथ समय बिताना शुरू करना पड़ेगा| जब बच्चा comfortable feel करना शुरू करेगा तो वो उन हरकतों को भी शेयर करेगा जो उन्हें पसंद नहीं|
Read More...

कैसे करे अपने शिशु के गर्भनाल की सही देखभाल
गर्भनाल-की-देखभाल जन्म के बाद गर्भनाल की उचित देखभाल बहुत जरुरी है। अगर शिशु के गर्भनाल की उचित देखभाल नहीं की गयी तो इससे शिशु को संक्रमण भी हो सकता है। नवजात शिशु में संक्रमण से लड़ने की छमता नहीं होती है। इसीलिए थोड़ी सी भी असावधानी बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
Read More...

गर्मियों में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के आसान तरीके
गर्मियों-में-डिहाइड्रेशन आपका बच्चा जितना तरल पदार्थ लेता हैं। उससे कही अधिक बच्चे के शरीर से पसीने, दस्त, उल्टी और मूत्र के जरिये पानी बाहर निकल जाता है। इसी स्तिथि को डिहाइड्रेशन कहते हैं। गर्मियों में बच्चे को डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बचने के लिए, उसे थोड़े-थोड़े समय पर, पुरे दिन तरल पदार्थ या पानी देते रहना पड़ेगा।
Read More...

हेपेटाइटिस A वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हेपेटाइटिस-A-वैक्सीन हेपेटाइटिस A वैक्सीन (Hepatitis A Vaccine Pediatric in Hindi) - हिंदी, - हेपेटाइटिस A का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हेमोफिलस-इन्फ्लुएंजा-बी-(HIB)- हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) वैक्सीन (Hib Vaccination। Haemophilus Influenzae Type b in Hindi) - हिंदी, - हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 - प्रभाव और टीकाकरण
पोलियो-वैक्सीन पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 वैक्सीन (Polio vaccine IPV in Hindi) - हिंदी, - पोलियो का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

गर्मियों में नवजात बच्चे की देख रेख
गर्मियों-में-नवजात गर्मियों में नाजुक सी जान का ख्याल रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मगर थोड़ी से समझ बुझ से काम लें तो आप अपने नवजात शिशु को गर्मियों के मौसम में स्वस्थ और खुशमिजाज रख पाएंगी।
Read More...

सेब और सूजी का खीर 6 to 9 month बच्चों के लिए
सेब-बेबी-फ़ूड सेब और सूजी का खीर बड़े बड़ों सबको पसंद आता है। मगर आप इसे छोटे बच्चों को भी शिशु-आहार के रूप में खिला सकते हैं। सूजी से शिशु को प्रोटीन और कार्बोहायड्रेट मिलता है और सेब से विटामिन, मिनरल्स और ढेरों पोषक तत्त्व मिलते हैं।
Read More...

ठोस आहार की शुरुआत
ठोस-आहार ठोस आहार के शुरुवाती दिनों में बच्चे को एक बार में एक ही नई चीज़ दें। नया कोई भी भोजन पांचवे दिन ही बच्चे को दें। इस तरह से, अगर किसी भी भोजन से बच्चे को एलर्जी हो जाये तो उसका आसानी से पता लगाया जा सकता है।
Read More...

हैजा (कॉलरा) वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हैजा-का-टीकाकरण---Cholera-Vaccination हैजा (कॉलरा) वैक्सीन के द्वारा आप अपने बच्चे को पूरी तरह हैजा/कॉलरा (Cholera) से बचा सकते हैं। हैजा एक संक्रमक (infectious) रोग हैं जो आँतों (gut) को प्रभावित करती हैं। जिसमें बच्चे को पतला दस्त (lose motion) होने लगता हैं, जिससे उसके शरीर में पानी की कमी (dehydration) हो जाती हैं जो जानलेवा (fatal) भी साबित होती हैं।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com