Category: बच्चों की परवरिश
By: Vandana Srivastava | ☺2 min read
युवा वर्ग की असीमित बिखरी शक्ति को संगठित कर उसे उचित मार्गदर्शन की जितनी आवश्यकता आज हैं , उतनी कभी नहीं थी। आज युवा वर्ग समाज की महत्वकांशा के तले इतना दब गया हैं , की दिग - भ्रमित हो गया हैं।
सबसे युवा देश भारत का युवा वर्ग हो आगे ,
उसके भीतर छिपी शक्ति , नवसृजन हेतु अब जागे
सारा गगन नाप लेने की हो उमंग पाखो में
इससे कम न उन्हें जीवन में कोई लक्ष्य सुहाये।
किसी भी राष्ट्र में क्रांति का सूतपात युवावर्ग ही करते हैं। यह क्रांति सामाजिक , राजनीतिक या व्यावसायिक किसी भी श्रेत्र में हो सकती हैं।
युवा वर्ग की असीमित बिखरी शक्ति को संगठित कर उसे उचित मार्गदर्शन की जितनी आवश्यकता आज हैं , उतनी कभी नहीं थी। आज युवा वर्ग समाज की महत्वकांशा के तले इतना दब गया हैं , की दिग - भ्रमित हो गया हैं।
हर किसी को ऊँची उड़ान भरना हैं , परन्तु यह उड़ान जमीन से होगी और जमीन पर ही रहकर होगी , यह बात हमारे बच्चे भूल गये हैं। हमें इस वर्ग को इस बात के लिए प्रेरित करना हैं की वे अपनी संस्कृति से जुड़े रहे , क्योंकिहमारी संस्कृति एक वट वृक्ष की तरह हैं , जिसकी जड़े बहुत दूर तक और गहराई तक फैली हैं। जिस तरह एक वृक्ष पुष्पित और पल्लवित होता हैं , वैसे ही हमारा युवा वर्ग भी अपनी सुगंध से चारों दिशाओं को सुगन्धित करे। प्राचीन संस्कृति और नई तकनीक ( टेक्नॉलॉजी ) से समाज को नई दिशा दे।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।