Category: स्वस्थ शरीर
By: Salan Khalkho | ☺4 min read
कौन नहीं चाहता की उनका शिशु गोरा हो! अगर आप भी यही चाहते हैं तो कुछ घरेलु नुस्खे हैं जिनकी सहायता से आप के शिशु की त्वचा गोरी और निखरी बन सकती है। जानिए की आप सांवले बच्चे को कैसे बनाएं गोरा
इसमें कोई ताजूब नहीं!
की अगर आप भी यही चाहती हैं की -
आप के शिशु की त्वचा साफ़ रंग की हो।
हमारे देश में अधिकतर लोग गोरे रंग के इतने दीवाने हैं की ज्योँ ही आप उन्हें अपने माँ बनने की खबर देंगे - वो आप को तरह तरह के नुस्खे बताने लगेंगे की क्या करें की बच्चा गोर पैदा हों।
हालाँकि शरीर की रंगत से कोई फरक नहीं पड़ता है। मगर फिर भी अगर आप यह चाहत रखती हैं की आप की शिशु का रंग गोरा हो तो हम आप को बताएँगे की आप क्या कर सकती हैं की आप के शिशु का रंग गोरा और साफ़ हो।
बेसन का लपे
आप अपने शिशु के लिए घर पे ही skin pack त्यार कर सकती है। इसके लिए आप को चाहिए दूध, हल्दी, ताज़ा cream, और बेसन। साडी सामग्री को आपस में मिला के लेप त्यार कर लें। इस लेप को शिशु के त्वचा पे लगा दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट के बाद एक गीले कपडे से शिशु की त्वचा से लेप को पोंछ के साफ़ कर दें। लेप में मौजूद कच्चा दूध शरीर पे मौजूद diarrhea फ़ैलाने वालेजीवाणुओं को मरने की छमता रखता है।
फलों का रस
शिशु की त्वचा के रंगत को निखारने का दूसरा तरीका है की आप बच्चे को अंगूर का रस पिलायें। अगर आप का शिशु 6 month से ज्यादा हो गया है तो आप उसे अंगूर का रस दे सकती हैं। छह महीने से कम उम्र के बच्चे को माँ के दूध के आलावा कुछ भी न दें। माँ का दूध बच्चे के शरीर में रोग प्रतरोधक छमता पैदा करता है जो उसे संक्रमण से बचता है। प्राकृतिक फलों का रस शिशु के त्वचा मुलायम और गोरा बनाता है।
हलके गरम तेल की मालिश
सदियोँ से हमारे भारत देश में बच्चों की तेल मालिश करने का रिवाज है। हलके गरम तेल की मालिश से शिशु की त्वचा nourished, और smooth बनती है। तेल मालिश से शिशु की त्वचा पे नमी की एक दूसरी परत चढ़ जाती है जो शिशु की त्वचा को शुष्क होने से बचाती है और तो और त्वचा पे सही मात्रा की नमी और तेल को नियंत्रित भी करती है।
हल्दी और चन्दन का लेप (Mild Body Pack)
शिशु की त्वचा वयस्कों की त्वचा से दस गुना ज्यादा मुलायम और नाजुक होती है। शिशु के शरीर पे हल्दी और चन्दन का लेप (Mild Body Pack) करने से उसके नाजुक त्वचा को आराम मिलता है और त्वचा की रंगत भी निखरती है। हल्दी और चन्दन का लेप (Mild Body Pack) को घर में टायर करने के लिए आप को चाहिए हल्दी पाउडर, चन्दन पाउडर और
केसर। इन सबको आपस में थोड़े पानी के साथ मिला के लेप त्यार कर लें। इस लेप को रुई या हाथों से ही शिशु की त्वचा पे लगा दें। इसे १० से १५ मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस रुई के पोहे से या भीगे कपडे से आहिस्ता आहिस्ता पोंछ के साफ़ कर दें।
शिशु को सही तापमान में रखें
शिशु को सही तापमान में रखें क्यूंकि उनमे अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की छमता नहीं होती है। जब बच्चे को नहलाएं तो पानी न तो ज्यादा गरम हो और न ही ज्यादा ठंडा। अत्यधि गरम या ठण्ड तापमान में आप के शिशु की त्वचा का रंग दब जायेगा। शिशु को नहलाने से पहले आप पानी को अपनी त्वचा पे छिड़क के देख लें की पानी का तापमान शिशु को नहलाने के लायक है या नहीं।
साबुन का इस्तेमाल न करें
अपने शिशु को नहलाने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें। साबुन से शिशु की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है। शिशु को नहलाने के लिए आप घर पे की homemade bath pack त्यार कर सकती हैं। इसे त्यार करने के लिए आप थोड़े से दूध में गुलाब जब मिलाके इसे त्यार कर सकती हैं। शिशु को नहलाने के लिए विशेष तौर पे त्यार baby soap भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सोडियम की बेहद कम मात्रा होती है जिस वजह से यह शिशु के नाजुक त्वचा को कोई हानि नहीं पहुंचता है।