Category: प्रेगनेंसी
By: Salan Khalkho | ☺16 min read
4 से 6 सप्ताह के अंदर अंदर आपके पीरियड फिर से शुरू हो सकते हैं अगर आप अपने शिशु को स्तनपान नहीं कराती हैं तो। लेकिन अगर आप अपने शिशु को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं तो इस स्थिति में आप का महावारी चक्र फिर से शुरू होने में 6 महीने तक का समय लग सकता है। यह भी हो सकता है कि जब तक आप शिशु को स्तनपान कराना जारी रखें तब तक आप पर महावारी चक्र फिर से शुरू ना हो।
शिशु के जन्म की बात अक्सर माताओं के मन में यह सवाल आता है कि उनकी महावारी कब से शुरू होगा। महिलाओं में मासिक धर्म चक्र की वापसी कई कारणों से प्रभावित होती है - उदाहरण के लिए यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने शिशु को स्तनपान करा रहे हैं या नहीं।
अगर स्तनपान कराती है तो कितनी मात्रा में। लेकिन अधिकांश मामलों में प्रसव के बाद चार सप्ताह से लेकर 6 महीने के बीच में कभी भी फिर से मानसिक धर्म चक्र शुरू हो सकता है।
इस लेख में हम आपको देंगे महावारी यानी पीरियड से संबंधित आपकी हर सवालों के जवाब।
डिलीवरी के बाद फिर से पीरियड शुरू होना इस बात पर निर्भर करता है कि क्या आप अपने शिशु को स्तनपान करा रही है या नहीं। अगर आप अपने शिशु को स्तनपान करा रही हैं तो प्रोलैक्टिन (Prolactin) हार्मोन जो आपके शरीर में दूध उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं यह आपके शरीर में ओव्यूलेशन (Ovulation) रुकता है जिससे फिर से मासिक धर्म शुरू होने में समय लगता है।
जो महिलाएं शिशु के जन्म के बाद स्तनपान नहीं कराती हैं उनमें फिर से महावारी धर्म चक्र शुरू होने में चार हफ्तों से लेकर 8 हफ्तों तक का समय लगता है। यानी जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं उनमें फिर से मानसिक धर्म शुरू होने में ज्यादा समय लगता है।
अगर आपकी शिशु की डिलीवरी के बाद 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी मानसिक धर्म की शुरुआत नहीं हुई है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। ऐसा भी देखा गया है कि कई महिलाएं जब तक स्तनपान कराती रहती है तब तक उनकी पीरियड शुरू नहीं होते हैं।
कुछ महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि शिशु के जन्म के बाद फिर से दोबारा पीरियड शुरू होने से पहले क्या वे गर्भवती हो सकती है? शिशु के जन्म के बाद जब महिलाओं में लंबे समय तक मानसिक धर्म शुरू नहीं होता है तो वे इस दुविधा में पड़ जाती हैं कि कहीं भी फिर से गर्भवती तो नहीं हो गई है।
लेकिन हम आपको यह बताना चाहेंगे कि ऐसा होने की पूरी संभावना रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका शरीर पहले ओव्यूलेट (Ovulate- अण्डोत्सर्ग) करता है और फिर उसके बाद मानसिक धर्म होता है।
लेकिन ऐसी परिस्थिति में जब आपका शरीर ओव्यूलेट (Ovulate- अण्डोत्सर्ग) किया है और आपने मानसिक धर्म से पहले ही संसर्ग करती है तो आपके द्वारा गर्भवती होने की पूरी संभावना है। यानी कि आप डिलीवरी के बाद फिर से पीरियड शुरू होने से पहले ही गर्भवती हो सकती है।
कई महिलाएं स्तनपान को गर्भ निरोधक की तरह मानती है। वे यह मानते हैं कि जब तक वे अपने बच्चों को स्तनपान करा रही हैं तब तक वो फिर से दोबारा गर्भवती नहीं होगी।
लेकिन यह मात्र एक मिथक धारणा है। अगर आप पहले शिशु के बाद तुरंत दूसरा शिशु नहीं चाहती है तो गर्भनिरोधक (जन्म नियंत्रण) के दूसरे तरीकों को अपनाएं जिनसे फिर से गर्भधारण को विश्वसनीय तरीके से नियंत्रित किया जा सके।
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेना उचित नहीं है। गर्भनिरोधक गोलियां दूध बनने की प्रक्रिया में रुकावट डाल सकती है और इसका शिशु के भी कुछ प्रभाव पड़ सकता है। इसीलिए गर्भ निरोधक से संबंधित उचित उपाय के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
मानसिक धर्म या आपकी पीरियड में प्रसव के बाद कुछ परिवर्तन आ सकते हैं या यह भी हो सकता है कि पहले और बाद के मासिक चक्र में आपको कोई बदलाव देखने को ना मिले।
आपका मानसिक धर्म अधिक या कम हो सकता है यहां तक कि आपका मानसिक चक्र भी लंबा या छोटा हो सकता है। मानसिक धर्म के दौरान होने वाले तकलीफ और ऐठन का अनुभव भी ज्यादा और कम हो सकता है।
प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद के मानसिक धर्म में दर्द की भी मात्रा अधिक या कम हो सकती है। इसलिए होता है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आपका गर्भाशय वह चुका होता है।
जब बच्चे की डिलीवरी हो जाती है तब गर्भाशय फिर से सिकुड़ता है लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से अपनी पहली वाली स्थिति में नहीं पहुंचता है और आकार में थोड़ा बड़ा होता है।
साथ ही एक और गौर करने वाली बात है कि एंडोमेट्रियल अस्तर (Endometrial lining) जोकि पीरियड्स के दौरान खून के रूप में बाहर आता है उसे फिर से अपने आप को तैयार करने में समय लगता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान या कई प्रकार के परिवर्तनों से गुजरता है - और एक बार जब शिशु का जन्म हो जाता है तब यह फिर से कुछ बदलावों से गुजरता है ताकि थोड़ा बहुत पहले जैसी स्थिति में पहुंच सके।
इसीलिए यह संभव है कि हर स्त्री शिशु के प्रसव के बाद अपने मानसिक धर्म में कुछ परिवर्तन महसूस करें। इसके साथ ही अगर आप गर्भ धारण करने से पहले हार्मोनल गर्भ निरोधक (आईयूडी या गोलियों) का इस्तेमाल कर रही थी तो शिशु के जन्म के बाद आपकी मानसिक धर्म में रक्तस्राव की मात्रा अधिक हो सकती है।
यह इस वजह से होता है क्योंकि हार्मोन अल गर्भनिरोधक एंडोमेट्रियल अस्तर (Endometrial lining) कि स्तर को पतला कर देता है।
डिलीवरी के बाद यानी शिशु के जन्म के बाद आप अपने मानसिक धर्म में अनियमितताएं अनुभव कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि प्रसव के बाद अनियमित अवधि तक पीरियड नहीं आते हैं।
यह बिल्कुल भी सामान्य सी बात है और चिंता का विषय नहीं है क्योंकि डिलीवरी के बाद आपके शरीर में हार्मोन को फिर से सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है, विशेषकर अगर आप अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं।
उदाहरण के लिए हो सकता है गर्भावस्था के बाद आपका पहला महावारी चक्र 24 दिन का हो, इसके बाद अगला 28 दिन का हो और फिर उसके बाद 35 दिनों का हो।
एक बार जब आप अपनी शिशु को स्तनपान कराना बंद कर देती हैं तो कुछ महीनों में आप का महावारी चक्र फिर से स्थिर हो जाता है।
डिलीवरी के बाद मासिक धर्म में विलंब होना एक सामान्य बात है। लेकिन कई दुर्लभ घटनाओं में मानसिक धर्म का तरीका आप में किसी गंभीर परिस्थिति के लक्षण भी हो सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप में शुरुआती महावारी में सामान्य से कहीं अधिक और ज्यादा ऐठन हो रहा है तथा रक्तस्राव भी सामान्य से ज्यादा हो रहा है तो यह चिंता का विषय हो सकता है।
अगर आपको हर घंटे टैम्पोन या पैड बदलने की आवश्यकता पड़ रही है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से इस विषय में परामर्श करना चाहिए।
यह किसी संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं या गर्भाशय फाइब्रॉएड की ओर भी इशारा करते हैं। ऐसी परिस्थिति में आप डॉक्टर से एनीमिया या थाइरोइडरूल के लिए परामर्श कर सकती हैं।
प्रसव के बाद केवल शिशु को ही देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती है वरन शिशु की माता की भी बहुत देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर शिशु के जन्म के बाद आपको मानसिक धर्म में निम्न लक्षण दिखाई दें तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि अगर आप में मानसिक धर्म अभी शुरू नहीं हुआ है तो इस भ्रम में मत रहिएगा कि आप गर्भवती नहीं हो सकती हैं।
इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपका शरीर शिशु के जन्म के बाद अपना पहला डिम्ब महावारी से पहले ही जारी कर देता है। इसका पता तब चलता है जब महावारी शुरू होती है।
यानी कि आपके शरीर के डिम्ब जारी करने [ओव्यूलेट (Ovulate- अण्डोत्सर्ग)] के बाद और महावारी की शुरुआत से पहले आप संभोग करती हैं तो आपके दोबारा गर्भधारण की संभावना पूरी तरह तय हो जाती है।
इसीलिए अगर शिशु के जन्म के बाद आप संभोग करती हैं और फिर 6 महीने से पहले महावारी के शुरू होने से पहले गर्भ धारण कर लेती हैं तो आश्चर्यचकित होने की आवश्यकता नहीं है।
स्तनपान कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप की महावारी दोबारा देर से शुरू होगी। इस दौरान आपके शरीर को पूरी तरह स्वस्थ होने का भी मौका मिल जाता है। अगर आप अपने शिशु को दिन रात स्तनपान करा रही हैं, और आपका शिशु अपने आहार के लिए पूरी तरह स्तनपान पर निर्भर है तो पूरी संभावना है कि 1 साल तक आपको कोई महावारी दर्द महसूस ही ना हो।
लेकिन अगर आप का शिशु रात को 8 घंटे पूरा सोने लगे और आपको अपने शिशु को रात के दौरान उसे स्तनपान कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती है तब इन परिस्थितियों में आपकी महावारी फिर से जल्द ही शुरू हो सकती है। इसमें आमतौर पर 3 से 8 महीने का समय लग सकता है।
इसके अलावा अगर आप अपने शिशु को स्तनपान के साथ साथ फॉर्मूला मिल्क (डिब्बाबंद दूध) भी दे रही हैं, तो इस परिस्थिति में भी आपका मासिक चक्र जल्दी शुरू हो सकता है।
यूं समझ लीजिए कि आप का शिशु जितना अधिक समय के लिए स्तनपान करेगा आपके लिए महावारी को दोबारा शुरू होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।