Category: बच्चों की परवरिश
By: Admin Team | ☺4 min read
स्कूल शुरू हो गया है। अपको अपने बच्चे को पिछले साल से और अच्छा करने के लए प्रेरित करना है। आदतें ही हमें बनाती या बिगाडती हैं। अच्छी आदतें हमें बढ़िया अनुशासन और सफलता की ओर ले जातीं हैं। बच्चे बड़े होकर भी अच्छा कर सकें, इसलिए उन्हें बचपन से ही सही गुणों से अनुकूलित होना ज़रूरी है
ये हैं कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप अपने बच्चों में नई और बेहतर स्टडी हैबिट्स का विकास कर सकेंगी:
ज़्यादा बच्चे तभी पढने बैठते हैं जब बिलकुल ज़रूरी हो जाता है। नहीं तो किताब भी न छुयें। तो पहला काम है पढ़ने का समय तय करना। इस तय समय पर बच्चा किताब लेकर नोट्स बनाये, भले ही एग्जाम पास न हो। इससे बच्चे में पढ़ने का चाव जागेगा जैसे होमवर्क अच्छे से पूरा करना और समय पर सब्मिट करना, एग्जाम का समय निकट आने से पहले ही तैयारी करना और जम कर मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करना।
बच्चों के पास प्रोजेक्ट्स ज़्यादा होंते है तो वो भूलने लगते हैं कि कब क्या जमा करना है, उनकी सबमिशन डेट्स मिक्स होने लगते हैं। इसलिए उन्हें बड़ा सा कैलेंडर शीट दें जो वो टेबल के पास या जल्दी नज़र पड़ने वाली जगह पर लगा सकें। इससे उनकी प्लानिंग भी मज़बूत होती है।
बच्चों को नोट्स बनाना सिखायें, इससे उन्हें समझ में भी ज़्यादा आयेगा कि ऐसा आगे दोहराने में भी उनके लिए ही आसानी होगी। नोट्स बनाने से एग्जाम्स की भी तैयारी आराम से हो जाएगी।
बच्चों के लिए पढ़ाई का सही माहौल बनाना ज़रूरी है और माता-पिता में से एक को साथ लगना पड़ेगा। आप खुद डाइनिंग टेबल के पास बैठकर अपने लैपटॉप पर काम करें, कोई किताब पढ़ें और बगल में बच्चों को पढ़ने बिठायें। टीवी बंद रखें और सभी मन लगाकर अपना काम करतें रहें। यकीन मानें- बच्चों का पढ़ाई पर फोकस बढ़ जायेगा।
जितना ही आप पढ़ाई के समय बच्चों से जुड़े रहेंगे, बच्चा उतना ही अच्छा करेगा। चाहे आप कितने भी ट्यूशन लगवा लो, कोचिंग में भेजो, अच्छा स्टडी रूम बनवा दो, ये सब उतना काम नहीं आयेगा जितना आपका लगन के साथ बच्चे से जुड़ना। आप साथ समय बितायें, बच्चे से पढ़ाई की प्रोग्रेस पता करते रहें, और उनकी प्राब्लम में उनकी मदद करने किए हमेशा पास रहें और उन्हें सही रास्ता दिखातें रहें। ये बच्चे का फोकस बनाने के लिए पर्याप्त होगा।
कोई भी काम 1 महीने लगातार करने पर आदत बन जाती है। आप पढ़ाई की आदत धीरे-धीरे लगायें। एक नयी आदत लगा कर सुधार देंखे फिर बच्चे को आगे सलाह दें। यही अच्छी आदतें मिलकर ज़िंदगी में आगे सफलता दिलाने में कामयाब होगी।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।