Category: स्वस्थ शरीर

10 टिप्स - नवजात शिशुओं में कब्ज की समस्या का तुरंत समाधान

By: Admin | 1 min read

नवजात शिशु में कब्ज की समस्या होना एक आम बात है। लेकिन कुछ घरेलु टिप्स के जरिये आप अपने शिशु के कब्ज की समस्या को पल भर में दूर कर सकेंगी। जरुरी नहीं की शिशु के कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए दावा का सहारा लिया जाये। नवजात शिशु के साथ-साथ इस लेख में आप यह भी जानेंगी की किस तरह से आप बड़े बच्चों में भी कब्ज की समस्या को दूर कर सकती हैं।

10 टिप्स - नवजात शिशुओं में कब्ज की समस्या का तुरंत समाधान

नवजात शिशु जन्म के 24 घंटे के अंदर पहली बार  मल त्याग करता है। यह मल दिखने में काले रंग का होता है। जो शिशु कब्ज की समस्या से ग्रसित होते हैं उन्हें पहली बार मल त्याग करने में थोड़ी तकलीफ होती है। 

इसकी वजह यह है कि या तो उनका मल जरूरत से ज्यादा सूखा गया है जिसकी वजह से वे उसे आसानी से नहीं निकाल पा रहे हैं या या फिर कोई और वजह भी हो सकती है जिसकी वजह से बच्चे मल त्याग नहीं कर पा रहा है। 

इस दशा को कोलिक कहते हैं। शिशु के लिए यह एक बहुत ही पीड़ादायक अवस्था होता होती है। हालांकि यह एक आस्थाई दशा (temporary situation) है लेकिन फिर भी शिशु के लिए यह एक गंभीर कब्ज की समस्या है। 

कब्ज की समस्या से पीड़ित नवजात शिशु को पहली बार अपना मल त्याग करने में बहुत ताकत लगानी पड़ती है।  शिशु के पैरों को उनके पेट की तरफ ले जाने से उन्हें मल त्याग करने में थोड़ा आराम मिलता है।

लेकिन इस दौरान आप पाएंगे कि शिशु का चेहरा जोर लगाने की वजह से लाल पड़ जाता है।  ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान शिशु अत्यंत पीड़ा की अवस्था से गुजर रहा होता है। कई बार मल के सख्त हो जाने के कारण शिशु के मलाशय की दीवार भी फट सकती है जिसकी वजह से मल के साथ खून भी निकल सकता है। 

शिशुओं में कब्ज (कॉन्स्टिपेशन)

शिशु की यह दशा देखकर अभिभावकों का चिंतित होना स्वाभाविक है। अगर आपका भी नवजात शिशु कब्ज की समस्या से जूझ रहा है तो हम आपको 10 आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। 

  1. शिशु के जन्म के तुरंत बाद जो मल वह त्याग करता है वह गाढ़ा हरे रंग का या काले रंग का होता है जिसे मिकोनियम कहते हैं। आने वाली 3 दिन के अंदर  शिशु का पॉटी सामान्य रूप से चालू हो जाना चाहिए।  लेकिन अगर 3 दिन के बाद भी शिशु समान रूप से मल त्याग करना शुरू नहीं करता है और अभी भी उसके मल त्याग के दौरान मिकोनियम निकलता है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शिशु को पर्याप्त रूप से आहार नहीं मिल पा रहा है। 
  2. इस स्थिति में आपको शिशु के डॉक्टर से मिलना चाहिए।  इसकी वजह यह हो सकती है कि मां के स्तनों से शिशु के लिए पर्याप्त दूध नहीं आ रहा है और शिशु को अलग से कृत्रिम दूध देने की आवश्यकता है। शिशु को जब भरपेट मां का दूध नहीं मिलता है तब भी शिशु को कब्ज की समस्या होती है। इसीलिए शिशु को कब्ज की समस्या से बचाने के लिए यह जरूरी है कि स्तनपान के जरिए उसका पेट पूरी तरह भर जाये। 
  3. अगर शिशु को ऊपरी दूध दिया जा रहा है यानी कि डब्बा बंद पाउडर दूध।  तो इस वजह से भी शिशु को कब्ज की समस्या हो सकती है।  ऐसे में आप शिशु को दिया जाने वाला दूध का ब्रांड बदल कर देखिए।  हो सकता है शिशु को जिस ब्रांड का दूध दिया जा रहा है वह उसके पाचन तंत्र के लिए सही नहीं है। संभावना है कि शिशु को दूसरे ब्रांड के दूध आसानी से पच सके। ऐसी स्थिति में दूसरे ब्रांड का दूध शिशु के लिए एक बेहतर दूध  का विकल्प होगा।
  4. शिशु के कब्ज की समस्या को अधिकांश मामलों में उसके खानपान में बदलाव के जरिए ठीक किया जा सकता है।  अगर आप शिशु को फॉर्मूला दूध दे रहे हैं तो कोशिश करे की शिशु को दिन-भर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में फॉर्मूला दूध देते रहें। ताकि दिनभर शिशु का पेट भरा रहे।
  5. जो बच्चे पूर्ण रूप से फार्मूला दूध पर निर्भर होते हैं उन्हें सामान्य से ज्यादा आहार प्राप्त करने की जरूरत पड़ती है।  इसीलिए अपनी तरफ से आप कोशिश करें कि आपके शिशु को फार्मूला मिल्क की एक अतिरिक्त बोतल दिन भर में मिल सके। इससे आपके शिशु को कब्ज में आराम मिलेगी क्योंकि उसे फार्मूला मिल्क के जरिए पानी की अतिरिक्त मात्रा मिल रही है। 
  6. शिशु को टब या सिंक में नहलाने से भी उसे कब्ज की समस्या से आराम मिलता है। लेकिन टब या सिंक में पानी बच्ची के पेट के स्तर से ऊपर तक भरना चाहिए। 
  7. थोड़ी गुनगुने पानी से शिशु को नहलाते वक्त अगर उसके पेट की मालिश की जाए तो भी बच्चे की आंत उत्तेजित हो जाती है और उसे मल त्यागने में आसानी होती है जिससे बच्चे को कब्ज से राहत मिलता है।
  8. कई बार शिशु को फार्मूला मिल्क में मौजूद आयरन की वजह से भी कब्ज की समस्या हो सकती है। ऐसी अवस्था में अपने शिशु को किसी बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।  आप शिशु के फार्मूला मिल्क को बदल कर भी देख सकते हैं जिसमें आयरन की मात्रा कम हो।  लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शिशु के  मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आयरन बहुत ज्यादा जरूरी है।  कम आयरन वाले फार्मूला मिल्क शिशु के विकास को बाधित कर सकते हैं।  इसीलिए कम आयरन वाले फार्मूला मिल्क ज्यादा समय तक शिशु को ना दें।  इसकी बजाये जैसे ही शिशु का कब्ज की समस्या समाप्त होती है उसे  फिर से साधारण फार्मूला मिल्क देना शुरू कर दीजिए जिसमें  उचित अनुपात में आयरन की मात्रा मौजूद हो। 
  9. अब जो टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं यह नवजात शिशु के लिए नहीं बल्कि थोड़े बड़े बच्चों के लिए है जिन्होंने ठोस आहार ग्रहण करना शुरू कर दिया है।  6 माह से बड़े बच्चे जो कब्ज की समस्या से परेशान हैं - आप उन्हें आहार में सेब और नाशपाती खाने को दे सकती हैं।  फलों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो शिशु को कब्ज की समस्या से राहत पहुंचाता है। 
  10. 6 महीने से बड़े बच्चों को कब्ज की समस्या से बचाने के लिए आपने चावल की जगह बाजरे का बना आहार भी दे सकती है।  बाजरा कब्ज को कम करने के लिए जाना जाता है। 

ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों के द्वारा शिशु का कब्ज ठीक नहीं हो रहा है तो आपको किसी बाल रोग विशेषज्ञ की राय अवश्य लेनी चाहिए जिससे कब्ज की समस्या का उचित समाधान निकल सके और शिशु के कब्ज की समस्या को ठीक किया जा सके। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

कीवी-के-फायदे
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-शीर्ष-10-Superfoods
शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार
प्रेगनेंसी-में-वरदान-है-नारियल-पानी
किवी-फल-के-फायदे-और-गुण-बच्चों-के-लिए
शिशु-में-वायरल-फीवर
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण
चेचक-का-दाग
बच्चों-के-मसूड़ों-के-दर्द-को-ठीक-करने-का-तरीका
शिशु-में-Food-Poisoning-का-इलाज---घरेलु-नुस्खे
टेढ़े-मेढ़े-दांत-बिना-तार-के-सीधा
बच्चों-की-त्वचा-पे-एक्जीमा-का-घरेलु-इलाज
शिशु-के-पुरे-शारीर-पे-एक्जीमा
छोटे-बच्चों-में-अस्थमा-का-इलाज
जलशीर्ष-Hydrocephalus
बच्चे-के-दाँत-निकलते
बच्चों-में-दमा-का-घरेलु-उपाय,-बचाव,-इलाज-और-लक्षण
शिशु-के-दांतों-में-संक्रमण-के-7-लक्षण
बच्चों-में-माईग्रेन-के-लक्षण-और-घरेलु-उपचार
बच्चों-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर-
बच्चा-बिस्तर-से-गिर
बाइपोलर-डिसऑर्डर-(bipolar-disorder)
क्या-बच्चे-बाइपोलर-डिसऑर्डर-(Bipolar-Disorder)-
शिशु-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर
गर्भधारण-कारण,-लक्षण-और-इलाज
त्वचा-की-झुर्रियां-कम-करें-घरेलु-नुस्खे
गर्भावस्था-की-खुजली
शिशु-में-कब्ज-की-समस्या-का-घरेलु-उपचार-
आहार-जो-माइग्रेन-के-दर्द-को-बढ़ाते-हैं
शिशु-की-तिरछी-आँख-का-घरेलु-उपचार

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

जानलेवा हो सकता है गर्भावस्था में Vitamin B12 का ना लेना
जानलेवा-हो-सकता-है-गर्भावस्था-में-Vitamin-B12-का-ना-लेना पूरी गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के लिए यह बहुत आवश्यक है की वह ऐसे पोषक तत्वों को अपने आहार में सम्मिलित करें जो गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए जरूरी है। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में कई प्रकार के परिवर्तन होते हैं तथा गर्भ में पल रहे शिशु का विकास भी बहुत तेजी से होता है और इस वजह से शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है। पोषक तत्वों की कमी शिशु और माँ दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसी तरह का एक बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है Vitamin B12.
Read More...

बच्चों के टेड़े मेढे दांत इस तरह ठीक करें - (crooked teeth remedy)
बच्चों-के-टेड़े-मेढे-दांत-crooked-teeth-remedy बच्चो में दांत सम्बंधी समस्या को लेकर अधिकांश माँ बाप परेशान रहते हैं। थोड़ी से सावधानी बारात कर आप अपने बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत को घर पे ही ठीक कर सकती हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दांतों का बहुत ही महत्व होता है। इसीलिए अगर बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत हों तो माँ बाप का परेशान होना स्वाभाविक है। बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत उनके चेहरे की खूबसूरती को ख़राब कर सकते हैं। इस लेख में हम आप को बताएँगे कुछ तरीके जिन्हें अगर आप करें तो आप के बच्चों के दांत नहीं आयेंगे टेढ़े-मेढ़े। इस लेख में हम आप को बताएँगे Safe Teething Remedies For Babies In Hindi.
Read More...

शिशु के पुरे शारीर पे एक्जीमा - कारण व उपचार
शिशु-के-पुरे-शारीर-पे-एक्जीमा एक्जिमा एक प्रकार का त्वचा विकार है जिसमें बच्चे के पुरे शारीर पे लाल चकते पड़ जाते हैं और उनमें खुजली बहुत हती है। एक्जिमा बड़ों में भी पाया जाता है, लेकिन यह बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है। एक्जिमा की वजह से इतनी तीव्र खुजली होती है की बच्चे खुजलाते-खुजलाते वहां से खून निकल देते हैं लेकिन फिर भी आराम नहीं मिलता। हम आप को यहाँ जो जानकारी बताने जा रहे हैं उससे आप अपने शिशु के शारीर पे निकले एक्जिमा का उपचार आसानी से कर सकेंगे।
Read More...

ADHD शिशु के व्यहार को नियंत्रित किस तरह करें
ADHD-शिशु ADHD शिशु के पेरेंट्स के लिए बच्चे को अनुशाशन सिखाना, सही-गलत में भेद करना सिखाना बहुत चौनातिपूर्ण कार्य है। अधिकांश ADHD बच्चे अपने माँ-बाप की बातों को अनसुना कर देते हैं। जब आप का मन इनपे चिल्लाने को या डांटने को करे तो बस इस बात को सोचियेगा की ये बच्चे अंदर से बहुत नाजुक, कोमल और भावुक हैं। आप के डांटने से ये नहीं सीखेंगे। क्यूंकि यह स्वाभाव इनके नियंत्रण से बहार है। तो क्या आप अपने बच्चे को उसके उस सवभाव के लिए डांटना चाहती हैं जो उसके नियंत्रण में ही नहीं है।
Read More...

बाल दिवस पर विशेष लेख - children's day celebration
childrens-day बच्चे राष्ट्र के निर्माता होते हैं ,जिस देश के बच्चे जितने शक्तिशाली होंगे , वह देश उतना ही मजबूत होगा। बालदिवस के दिन देश के नागरिको का कर्त्तव्य है की वे बच्चों के अधिकारों का हनन न करें , बल्कि उनके अधिकारों की याद दिलाएं।देश के प्रत्येक बच्चे का मुख्य अधिकार शिक्षा ग्रहण कर अपना सम्पूर्ण विकास करना है , यह उनका मौलिक अधिकार है। - children's day essay in hindi
Read More...

आराम करने ठीक होता है शिशु का सर्दी जुकाम - Khasi Ke Upay
Khasi-Ke-Upay मौसम तेज़ी से बदल रहा है। ऐसे में अगर आप का बच्चा बीमार पड़ जाये तो उसे जितना ज्यादा हो सके उसे आराम करने के लिए प्रोत्साहित करें। जब शरीर को पूरा आराम मिलता है तो वो संक्रमण से लड़ने में ना केवल बेहतर स्थिति में होता है बल्कि शरीर को संक्रमण लगने से भी बचाता भी है। इसका मतलब जब आप का शिशु बीमार है तो शरीर को आराम देना बहुत महत्वपूर्ण है, मगर जब शिशु स्वस्थ है तो भी उसके शरीर को पूरा आराम मिलना बहुत जरुरी है।
Read More...

सर्दी जुकाम की दवा - तुरंत राहत के लिए उपचार
सर्दी-जुकाम-की-दवा कुछ साधारण से उपाय जो दूर करें आप के बच्चे की खांसी और जुकाम को पल में - सर्दी जुकाम की दवा - तुरंत राहत के लिए उपचार। बच्चों की तकलीफ को दूर करने के लिए बहुत से आयुर्वेदिक घरेलु उपाय ऐसे हैं जो आप के किचिन (रसोई) में पहले से मौजूद है। बस आप को ये जानना है की आप उनका इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं अपने शिशु के खांसी को दूर करने के लिए।
Read More...

7 प्राकृतिक औषधि से शिशु की सर्दी का इलाज - Sardi Ka ilaj
sardi-ka-ilaj बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार, और इसके चाहे जो भी लक्षण हो, जुकाम के घरेलू नुस्खे बच्चों को तुरंत राहत पहुंचाएंगे। सबसे अच्छी बात यह ही की सर्दी बुखार की दवा की तरह इनके कोई side effects नहीं हैं। क्योँकि जुकाम के ये घरेलू नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं।
Read More...

शिशु के लिए आवश्यक टीके - 2018
vaccination-2018 भारत सरकार के टीकाकरण चार्ट 2018 के अनुसार अपने शिशु को आवश्यक टीके लगवाने से आप का शिशु कई घम्भीर बिमारियौं से बचा रहेगा। टिके शिशु को चिन्हित बीमारियोँ के प्रति सुरक्षा प्रदान करते हैं। भरता में इस टीकाकरण चार्ट 2018 का उद्देश्य है की इसमें अंकित बीमारियोँ का जड़ से खत्म किया जा सके। कई देशों में ऐसा हो भी चूका है और कुछ वर्षों में भारत भी अपने इस लक्ष्य को हासिल कर पायेगा।
Read More...

नवजात शिशु के बैठना सिखाने के आसन तरीके
बच्चे-बैठना नवजात बच्चे चार से पांच महीने में ही बिना किसी सहारे के बैठने लायक हो जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने बच्चे को थोड़ी सी एक्सरसाइज कराएँ तो वे कुछ दिनों पहले ही बैठने लायक हो जाते हैं और उनकी मस्पेशियाँ भी सुदृण बनती हैं। इस तरह अगर आप अपने शिशु की सहायता करें तो वो समय से पहले ही बिना सहारे के बैठना और चलना सिख लेगा।
Read More...

बच्चे बुद्धिमान बनते हैं जब आप हर दिन उनसे बात करते हैं|
बच्चे-बुद्धिमान आज के बदलते परिवेश में जो माँ-बाप समय निकल कर अपने बच्चों के साथ बातचीत करते हैं, उसका बेहद अच्छा और सकारात्मक प्रभाव उनके बच्चों पे पड़ रहा है। बच्चों की अच्छी परवरिश करने के लिए सिर्फ पैसों की ही नहीं वरन समय की भी जरुरत पड़ती है। बच्चे माँ-बाप के साथ जो क्वालिटी समय बिताते हैं, वो आप खरीद नहीं सकते हैं। बच्चों को जितनी अच्छे से उनके माँ-बाप समझ सकते हैं, कोई और नहीं।
Read More...

अवोकाडो का प्यूरी - शिशु आहार - बनाने की विधि
अवोकाडो-का-प्यूरी अवोकेडो में प्रचुर मात्रा में बुद्धि को बढ़ाने वाला omega-3s पाया जाता है| इसके साथ है इसका स्वाद बहुत हल्का होता है जीस वजह से शिशु आहार के लिए अवोकेडो एकदम perfect है| जानिए step-by-step तरीके से अवोकेडो से शिशु आहार त्यार करने की विधि|
Read More...

6 माह से पहले ठोस आहार है बच्चे के लिए हानिकारक
6-माह-से-पहले-ठोस-आहार समय से पहले बच्चों में ठोस आहार की शुरुआत करने के फायदे तो कुछ नहीं हैं मगर नुकसान बहुत हैं| बच्चों के एलर्जी सम्बन्धी अधिकांश समस्याओं के पीछे यही वजह हैं| 6 महीने से पहले बच्चे की पाचन तंत्र पूरी तरह विकसित नहीं होती है|
Read More...

पढाई में तेज़ शिशु चाहिए तो खिलाएं रंग-बिरंगे फल और सब्जियां
सतरंगी-सब्जियों-के-गुण हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में तेज निकले। लेकिन शिशु की बौद्धिक क्षमता कई बातों पर निर्भर करती है जिस में से एक है शिशु का पोषण।अगर एक शोध की मानें तो फल और सब्जियां प्राकृतिक रूप से जितनी रंगीन होती हैं वे उतना ही ज्यादा स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। रंग बिरंगी फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में बीटा-कैरोटीन, वीटामिन-बी, विटामिन-सी के साथ साथ और भी कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं।
Read More...

कैसे करें बच्चों के दाँतों की सुरक्षा
दाँतों-की-सुरक्षा बच्चों को दातों की सफाई था उचित देख रेख के बारे में बताना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के दातों की सफाई का उचित ख्याल नहीं रखा गया तो दातों से दुर्गन्ध, दातों की सडन या फिर मसूड़ों से सम्बंधित कई बिमारियों का सामना आप के बच्चे को करना पड़ सकता है।
Read More...

हैजा (कॉलरा) वैक्सीन - Schedule और Side Effects
हैजा-का-टीकाकरण---Cholera-Vaccination हैजा (कॉलरा) वैक्सीन के द्वारा आप अपने बच्चे को पूरी तरह हैजा/कॉलरा (Cholera) से बचा सकते हैं। हैजा एक संक्रमक (infectious) रोग हैं जो आँतों (gut) को प्रभावित करती हैं। जिसमें बच्चे को पतला दस्त (lose motion) होने लगता हैं, जिससे उसके शरीर में पानी की कमी (dehydration) हो जाती हैं जो जानलेवा (fatal) भी साबित होती हैं।
Read More...

येल्लो फीवर वैक्सीन
येलो-फीवर-yellow-fever येलो फीवर मछर के एक विशेष प्रजाति द्वारा अपना संक्रमण फैलता है| भारत से जब आप विदेश जाते हैं तो कुछ ऐसे देश हैं जैसे की अफ्रीका और साउथ अमेरिका, जहाँ जाने से पहले आपको इसका वैक्सीन लगवाना जरुरी है क्योँकि ऐसे देशों में येलो फीवर का काफी प्रकोप है और वहां यत्र करते वक्त आपको संक्रमण लग सकता है|
Read More...

बच्चों में खाने से एलर्जी
बच्चों-में-खाने-से-एलर्जी विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2050 तक दुनिया के लगभग आधे बच्चों को किसी न किसी प्रकार की एलर्जी होगा। जन्म के समय जिन बच्चों का भार कम होता है, उन बच्चों में इस रोग की संभावना अधिक होती है क्यों कि ये बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें सबसे आम दमा, एक्जिमा, पित्ती (त्वचा पर चकत्ते) और भोजन से संबंधित हैं।
Read More...

दस्त के दौरान बच्चों और शिशुओं के आहार
दस्त-में-शिशु-आहार दस्त के दौरान बच्चा ठीक तरह से भोजन पचा नहीं पाता है और कमज़ोर होता जाता है। दस्त बैक्टीरियल संक्रमण बीमारी है। इस बीमारी के दौरान उसको दिया गया ८०% आहार दस्त की वजह से समाप्त हो जाता है। इसी बैलेंस को बनाये रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण आहार हैं जिससे दस्त के दौरान आपके बच्चे का पेट भरा रहेगा।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com