Category: प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी के बाद बालों का झाड़ना कैसे रोकें

By: Editorial Team | 9 min read

शिशु के जन्म के बाद यानी डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या देखी गई है। हालांकि बाजार में बाल झड़ने को रोकने के लिए बहुत तरह की दवाइयां उपलब्ध है लेकिन जब तक महिलाएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा रही हैं तब तक यह सलाह दी जाती है कि जितना कि जितना ज्यादा हो सके दवाइयों का सेवन कम से कम करें। स्तनपान कराने के दौरान दवाइयों के सेवन से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

प्रेगनेंसी के बाद बालों का झाड़ना कैसे रोकें

इसीलिए इस लेख में हम आपको डिलीवरी के उपरांत झड़ते बालों की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।  यह घरेलू उपाय बहुत ही आसान है और इन्हें आजमाने के लिए लगभग सभी सामग्री आपको अपने किचन में उपलब्ध मिलेगी। 

साथ ही यह घरेलू नुस्खे झड़ते बालों को रोकने में बहुत कारगर भी है और सदियों से भारत में महिलाएं इनका इस्तेमाल कर रही है प्रेगनेंसी के बाद अपने बालों को गिरने से रोकने के लिए। 

इस लेख मे :

  1. डिलीवरी के बाद क्यों जाते हैं बात
  2. गिरते बालों को रोकने के लिए  सरल उपाय
  3. बालों को स्वस्थ बनाए पौष्टिक आहार और फोलिक एसिड
  4. चिंता और मानसिक रूप से बचें
  5. मजबूत बालों के लिए सप्लीमेंट
  6. बालों को केमिकल के संपर्क से बचाएं
  7. अपने बालों को जरूरत से ज्यादा ब्रश ना करें
  8. बालों को छोटा कटवाने

डिलीवरी के बाद क्यों जाते हैं बात

डिलीवरी के बाद क्यों जाते हैं बात

शिशु के जन्म के तुरंत बाद महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन कतर अचानक से गिर जाता है।  इस वजह से बाल के जड़  ठीक से काम नहीं कर पाते हैं और बालों पर थोड़ा भी जोर पड़ते ही बाल उखड़ जाते हैं। डिलीवरी के बाद बालों की जड़ की समस्या से निपटने के लिए कुछ सरल उपाय और घरेलू नुस्खों के बारे में चर्चा करते हैं। 

गिरते बालों को रोकने के लिए  सरल उपाय

आप अपने बालों को बनाते वक्त ऐसे स्टाइल को अपनाएं जिन से आपके बाल पर ज्यादा जोर ना पड़े।  कस के बाल बनाने पर बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।  शरीर में हो रहे हार्मोन अल बदलाव की वजह से बाल इसमें थोड़े कमजोर होते हैं। गिरते बालों को रोकने के लिए सरल उपाय

जब तक आप शिशु को स्तनपान करा रही हैं तब तक यह स्थिति बरकरार रह सकती है।  एक बार जब आप शिशु को स्तनपान कराना बंद कर देती हैं तो आपके शरीर में हार्मोन का स्तर फिर से स्थिर होने लगता है। आपकी बात दोबारा से मजबूत होने लगते हैं।

 इसीलिए यीशु के जन्म के बाद जब तक आप बच्चे को स्तनपान करा रही हैं किसी भी  ऐसे हेयर स्टाइल से बचें जिन टूटने का खतरा ज्यादा हो।  बालों में जरूर से ज्यादा हेयर पिन का इस्तेमाल ना करें,  उतनी ही रबड़ बैंड का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है,  जुड़ा पिन, क्लचर आदि का इस्तेमाल करें। 

प्रेगनेंसी के बाद फिर से अपने बालों की मजबूती को वापस पाने के लिए आपको अपनी डाइट में सुधार करने की आवश्यकता पड़ेगी।  अपने भोजन में ऐसे आहार ओं को सम्मिलित करें जिसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व हो जैसे कि दूध, अंडे, फल और सब्जियां। अगर आप अपने आहार में रोटी और चावल की मात्रा कम करेंगे और फल और सब्जियों की मात्रा को बढ़ा देंगी तो आपको अपने वजन को कम करने में भी मदद मिलेगी और आपके बालों को भी मजबूती मिलेगी। 

अगर आप पहले से ही अपनी डाइट में ऐसे आहार ओं को सम्मिलित की है जो पोषक तत्वों से भरपूर है तो आपको कोई दवाई की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही आपके शरीर में वह सारे पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाएगी जो फिर से आपको पहले जैसी तंदुरुस्ती और बालों को मजबूती देगी।  

स्तनपान के दौरान बिना डॉक्टर की राय की कोई दवा ना ले।  अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए भी बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ना ले।  इन दवाओं का आपके शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

मजबूत बाल और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए यह आवश्यक है कि आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन मिनरल और दूसरे पोषक तत्व मिले।  प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में अनेक प्रकार के परिवर्तन देखने को मिलते हैं।  शिशु के जन्म के बाद शरीर को पहले वाली स्थिति में फिर से लौटने में विटामिन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  विटामिन शरीर में मौजूद हार्मोन के स्तर को संतुलित करते हैं और नॉर्मल स्तर तक लेकर आते हैं। 

प्रेगनेंसी के दौरान और शिशु के जन्म की कुछ महीनों बाद तक बाल बहुत कमजोर होते हैं इसीलिए  उन्हें धोते वक्त ऐसे शैंपू का चुनाव करें जो उच्च गुणवत्ता के हो।  अपने शरीर की त्वचा को मोर जरा इस करने के लिए और सर की त्वचा के स्कैल्प को मजबूती देने के लिए अच्छे शैंपू का चयन करें।

 कई बार बालों के टूटने का प्रमुख कारण गलत कंघी का इस्तेमाल भी है।  इस दौरान जब आपके बाल कमजोर है तो ऐसे कंघी का इस्तेमाल करें जिसके दांत मोटे हो और मजबूत हो।  बाल को झाड़ते समय बहुत ही हल्के हाथ से मोटे दांतों वाली कंगी से बाल को समझाने का कोशिश करें।  जब आपके बाल गीले हो तब उन्हें कंघी करने से बचें।   गीले बाल और ज्यादा कमजोर हो जाते हैं जिससे उनके टूटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 

 अगर आप अपने बालों में डाई का इस्तेमाल करती हैं या बालों को कलर करवाती हैं तो आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।  अपने बालों पर  कॉस्मेटिक कलर का इस्तेमाल करने की बजाय सबसे बेहतर यही होगा कि आप मेहंदी का प्रयोग करें। 

बालों को स्वस्थ बनाए पौष्टिक आहार और फोलिक एसिड

बालों को स्वस्थ बनाए पौष्टिक आहार और फोलिक एसिड

गर्भावस्था के दौरान तथा शिशु के जन्म के बाद अगर आप अपने बालों को चमकदार बनाए रखना चाहती हैं और चाहती हैं कि लोग आपके बालों की प्रशंसा करें तो आपको सबसे पहले अपने आहार को स्वस्थ बनाना पड़ेगा और अपने भोजन में ऐसे आहार ओं को भी सम्मिलित करना पड़ेगा जिसमें पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड मौजूद रहता है। 

अधिकांश मामलों में डिलीवरी के 2 से 3 महीने बाद तक महिलाएं बाल झड़ने की समस्या को अनुभव करती हैं लेकिन कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि शिशु के जन्म के 5 से 6 महीने बात तब भी बाल झड़ने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर स्त्री का शरीर कई मायनों में भिन्न होता है और इस वजह से शिशु के जन्म के बाद हार्मोन के स्तर को फिर से नॉर्मल होने में किसी को ज्यादा और किसी को कम समय लग सकता है। 

चिंता और मानसिक रूप से बचें

चिंता और मानसिक रूप से बचें

डिलीवरी की वजह से बालों के झड़ने की समस्या को चिकित्सीय भाषा में टेलोजन एफ्फ्लूवियम कहां जाता है। डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञों के अनुसार यह एक सामान्य घटना है और इस दौरान बाल पूरी तरह से नहीं निकलते हैं।  

उनके अनुसार सामान्य लोग भी जब अत्यधिक तनाव में होते हैं तो उनके बाल झड़ते हैं।  उनके अनुसार बालों के झड़ने की वजह शरीर में हो  रहा तनाव और बदलाव भी है।  इसीलिए अगर आप अपने बालों को प्रसव बाद उसे बचाना चाहती हैं तो जितना ज्यादा हो सके चिंता से बचें। 

मजबूत बालों के लिए सप्लीमेंट

मजबूत बालों के लिए सप्लीमेंट

ऐसा होता है जो हम लेते हैं वह हमारे शरीर की जरूरत के अनुसार सभी आवश्यक विटामिन और मिनरल प्रदान नहीं कर पाते हैं। इसीलिए डॉक्टर और विशेषज्ञ कई बार सप्लीमेंट के रूप में प्रसव बाद महिलाओं को विटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, जिंक, विटामिन ई और सी और बायोटिन सप्‍लीमेंट लेने की सलाह देते हैं।  यह सप्लीमेंट बालों की विकास को बढ़ावा देते हैं,  बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं और इस तरह से उन्हें बहुत हद तक रोकने में सहायता करते हैं। 

बालों को केमिकल के संपर्क से बचाएं

अगर आपको यह लगता है कि आपके बाल हानिकारक केमिकल के संपर्क में नहीं आते हैं तो यह आपकी गलतफहमी है।  हो सकता है की यह खतरनाक केमिकल जो बालों को खराब करते हैं यह आपके शैंपू में ही छुपे हो।

बालों को केमिकल के संपर्क से बचाएं

  यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन सा शैंपू हानिकारक केमिकल रहित है और किस शैंपू में बालों को खराब करने वाले केमिकल मौजूद हैं।  इसीलिए सबसे बेहतर यही है कि आप बाजार में उपलब्ध शैंपू की जगह प्राकृतिक या हर्बल हेयर क्लींजर का इस्तेमाल करें।  

केमिकल युक्त शैंपू आपके बालों को मुलायम बनाने के लिए उनकी परत को कमजोर कर देते हैं और बालों की प्रकृति को भंगुर कर देते हैं।  अगर अपने बालों को सीधा करने के लिए हीट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं तो इन्हें भी आप को रुकना पड़ेगा क्योंकि इनसे निकलने वाली अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आकर आपके बाल भंगुर हो जाते हैं और आसानी से फिर यह टूट सकते हैं। 

अपने बालों को जरूरत से ज्यादा ब्रश ना करें

 बालों में बार-बार कंघी करने से या ब्रश करने से बालों को नुकसान पहुंचता है।  और अगर आपके बाल पहले से  कमजोर है तो उनके टूटने की पूरी संभावना है।  

अपने बालों को जरूरत से ज्यादा ब्रश ना करें

जब जरूरत पड़े तभी आप अपने बालों को ब्रश करें और केवल उतना ही ब्रश करें जितना कि आवश्यक है। पहले से कमजोर बालों को और ज्यादा कंघी कर कर के कमजोर ना बनाएं। बालों को दिन में कई बार कंघी ना करने की वजह से यह आपस में उलझ सकते हैं। इन्हें सुलझाने के लिए चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। 

  बालों को छोटा कटवाने

 प्रसव के तुरंत बाद बाद बाल जरूरत से ज्यादा कमजोर हो जाते हैं।  यह शरीर में हो रहे हार्मोन की उतार और चढ़ाव की वजह से होता है।  लेकिन आने वाले कुछ महीने में आपके शरीर में हार्मोन का स्तर स्थिर हो जाएगा। तब आप के बाल फिर से पहले की तरह मजबूत हो जाएंगे। 

बालों को छोटा कटवाने

इस दौरान जब आपके बाल कमजोर हैं, आप चाहें तो अपने बालों को छोटा भी कटवा सकती हैं।  बालों को छोटा कटवा लेने पर उन्हें झाड़ते समय उन पर दबाव कम बनेगा,  तथा आपको अपने बालों को संभालने में भी उतना ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा।  बालों को भी आप आसानी से धो पाएंगे और यह जल्दी सूख भी जाएंगे।  फिर जब आपके बाल पहले की तरह दोबारा मजबूत होंगे तब तक आपके यह बाल पहले जैसे बड़े भी हो जाएंगे। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

benefits-of-story-telling-to-kids
बच्चों-पे-चिल्लाना
जिद्दी-बच्चे
सुभाष-चंद्र-बोस
ADHD-शिशु
ADHD-में-शिशु
गणतंत्र-दिवस-essay
लर्निंग-डिसेबिलिटी-Learning-Disabilities
बोर्ड-एग्जाम
-देर-से-बोलते-हैं-कुछ-बच्चे
गर्भावस्था-में-उलटी
बच्चों-में-तुतलाने
प्रेग्नेंसी-में-उल्टी-और-मतली
यूटीआई-UTI-Infection
सिजेरियन-या-नार्मल-डिलीवरी
गर्भपात
डिलीवरी-के-बाद-पेट-कम
डिलीवरी-के-बाद-आहार
होली-सिखाये-बच्चों
स्तनपान-आहार
स्तनपान-में-आहार
प्रेगनेंसी-के-दौरान-गैस
बालों-का-झाड़ना
प्रेगनेंसी-में-हेयर-डाई
अपच-Indigestion-or-dyspepsia
गर्भावस्था-(प्रेगनेंसी)-में-ब्लड-प्रेशर-का-घरेलु-उपचार
गर्भधारण-का-उपयुक्त-समय-
बच्चे-में-अच्छा-व्यहार-(Good-Behavior)
शिशु-के-गले-के-टॉन्सिल-इन्फेक्शन
बच्चों-का-गुस्सा

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

बच्चा बिस्तर से गिर पड़े तो क्या करें - संकेत और लक्षण
बच्चा-बिस्तर-से-गिर अगर बच्चा बिस्तर से गिर पड़े तो आप को कौन से बातों का ख्याल रखना चाहिए? कौन से लक्षण और संकेत ऐसे हैं जो शिशु के अंदरूनी चोट के बारे में बताते हैं। शिशु को चोट से तुरंत रहत पहुँचाने के लिए आप को क्या करना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख में पढ़ेंगी।
Read More...

शिशु के टेढ़े मेढ़े दांत बिना तार के सीधा और अन्दर करें
टेढ़े-मेढ़े-दांत-बिना-तार-के-सीधा विज्ञान और तकनिकी विकास के साथ साथ बच्चों के थेड़े-मेढे दातों (crooked teeth) को ठीक करना अब बिना तार के संभव हो गया है। मुस्कुराहट चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है। लेकिन अगर दांत थेड़े-मेढे (crooked teeth) तो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। केवल इतना ही नहीं, थेड़े-मेढे दातों (crooked teeth) आपके बच्चे के आत्मविश्वास को भी कम करते हैं। इसीलिए यह जरूरी है कि अगर आपके बच्चे के दांत थेड़े-मेढे (crooked teeth) हो तो उनका समय पर उपचार किया जाए ताकि आपके शिशु में आत्मविश्वास की कमी ना हो। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने बच्चे के थेड़े-मेढे दातों (crooked teeth) को बिना तार या ब्रेसेस के मदद के ठीक कर सकते हैं।
Read More...

10 Signs: बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों को हर दिन सही मात्र में पोषण ना मिले तो उन्हें कुपोषण तक हो सकता है। अक्सर माँ-बाप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की क्या उनके बच्चे को सही मात्र में सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल पा रहे हैं या नहीं। इस लेख में आप जानेंगी 10 लक्षणों के बारे मे जो आप को बताएँगे बच्चों में होने वाले पोषक तत्वों की कमी के बारे में।
Read More...

किवी फल के फायदे और गुण बच्चों के लिए
किवी-फल-के-फायदे-और-गुण-बच्चों-के-लिए हैरत में पड़ जायेंगे जब आप जानेंगे किवी फल के फायेदे बच्चों के लिए। यह शिशु के रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ता है, त्वचा को सुन्दर और लचीला बनता है, पेट से सम्बंधित तमाम तरह की समस्याओं को ख़तम करता है, अच्छी नींद सोने में मदद करता है, सर्दी और जुखाम से बचाता है, अस्थमा में लाभ पहुंचता है, आँखों की रौशनी बढ़ता है।
Read More...

39 TIPS - बोर्ड एग्जाम की तयारी में बच्चों की मदद इस तरह करें
बोर्ड-एग्जाम कुछ बातों का ख्याल रख आप अपने बच्चों की बोर्ड एग्जाम की तयारी में सहायता कर सकती हैं। बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चों पे पढाई का अतिरिक्त बोझ होता है और वे तनाव से भी गुजर रहे होते हैं। ऐसे में आप का support उन्हें आत्मविश्वास और उर्जा प्रदान करेगा। साथ ही घर पे उपयुक्त माहौल तयार कर आप अपने बच्चों की सफलता सुनिश्चित कर सकती हैं।
Read More...

बच्चों में Learning Disabilities का कारण और समाधान
लर्निंग-डिसेबिलिटी-Learning-Disabilities लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disabilities) एक आम बात है जिस बहुत से बच्चे प्रभावित देखे जा सकते हैं। इसका समाधान किया जा सकता है। माँ-बाप और अध्यापकों के प्रयास से बच्चे स्कूल में दुसरे बच्चों के सामान पढाई में अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं। लेकिन जरुरी है की उनके अन्दर छुपी प्रतिभा को पहचाना जाये और उचित मार्गदर्शन के दुवारा उन्हें तराशा जाये। इस लेख में आप जानेंगे की लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disabilities) क्या है और आप अपने बच्चे का इलाज किस तरह से कर सकती हैं।
Read More...

विटामिन डी है सर्दी जुकाम की दवा - sardi ki dawa
sardi-ki-dawa शिशु के शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र विटामिन डी का इस्तेमाल सूक्ष्मजीवीरोधी शक्ति (antibody) बनाने के लिए करता है। ये एंटीबाडी शिशु को संक्रमण से बचते हैं। जब शिशु के शरीर पे विषाणु और जीवाणु का आक्रमण होता है तो शिशु के शरीर में मौजूद एंटीबाडी विषाणु और जीवाणु से लड़ते हैं और उनके संक्रमण को रोकते हैं।
Read More...

शिशु को 6 महीने की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
6-महीने-पे-टीका शिशु को 6 महीने की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को पोलियो, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लुएंजा से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

शिशु को 5 वर्ष की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
5-वर्ष-पे-टीका- शिशु को 5 वर्ष की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को मम्प्स, खसरा, रूबेला, डिफ्थीरिया, कालीखांसी और टिटनस (Tetanus) से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

ब्लू व्हेल - बच्चों के मौत का खेल
ब्लू-व्हेल इस गेम को खेलने के बाद बच्चे कर लेते हैं आत्महत्या|सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे खेले जाने वाला गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' अब तक पूरी दुनिया में 300 से ज्यादा बच्चों का जान ले चूका है| भारत में इस गेम की वजह से छह किशोर खुदखुशी कर चुके हैं| अगर पेरेंट्स समय रहते नहीं सतर्क हुए तो बहुत से पेरेंट्स के बच्चे इंटरनेट पे खेले जाने वाले गेम्स के चक्कर में घातक कदम उठा सकते हैं|
Read More...

किस उम्र में दे बच्चों को स्मार्ट फ़ोन
स्मार्ट-फ़ोन स्मार्ट फ़ोन के जरिये माँ-बाप अपने बच्चे के संपर्क में २४ घंटे रह सकते हैं| बच्चे अगर स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से करे तो वो इसका इस्तेमाल अपने पढ़ाई में भी कर सकते हैं| मगर अधिकांश घटनाओं में बच्चे स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से नहीं करते हैं और तमाम समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है|
Read More...

5 नुस्खे नवजात बच्चे के दिमागी विकास के लिए
नवजात-बच्चे-का-दिमागी-विकास बच्चे को छूने और उसे निहारने से उसके दिमाग के विकास को गति मिलती है। आप पाएंगे की आप का बच्चा प्रतिक्रिया करता है जिसे Babinski reflex कहते हैं। नवजात बच्चे के विकास में रंगों का महत्व, बच्चे से बातें करना उसे छाती से लगाना (cuddle) से बच्चे के brain development मैं सहायता मिलती है।
Read More...

शिशु के लिए हानिकारक आहार
हानिकारक-आहार सावधान - जानिए की वो कौन से आहार हैं जो आप के बच्चों के लिए हानिकारक हैं। बढते बच्चों का शारीर बहुत तीव्र गति से विकसित होता है। ऐसे में बच्चों को वो आहार देना चाहिए जिससे बच्चे का विकास हो न की विकास बाधित हो।
Read More...

बेबी फ़ूड खरीदते वक्त बरतें यह सावधानियां
बेबी-फ़ूड-खरीदते-वक्त-बरतें-सावधानियां आज के दौर की तेज़ भाग दौड़ वाली जिंदगी मैं हर माँ के लिए यह संभव नहीं की अपने शिशु के लिए घर पे खाना त्यार कर सके| ऐसे मैं बेबी फ़ूड खरीदते वक्त बरतें यह सावधानियां|
Read More...

बच्चों के मजबूत हड्डियों के लिए उत्तम आहार
मजबूत-हड्डियों-के-लिए-आहार बचपन के समय का खान - पान और पोषण तथा व्यायाम आगे चल कर हड्डियों की सेहत निर्धारित करते हैं। आइये अब हम आपको कुछ ऐसे आहार से परिचित कराते है , जिससे आपके बच्चे को कैल्शियम और आयरन से भरपूर पोषक तत्व मिले।
Read More...

बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा
प्राथमिक-चिकित्सा अपने बच्चे को किसी भी प्रकार की चोट लगने पर बिना घबराए, पहले यह देखे की उसे किस प्रकार की चोट लगी हैं यह समझते हुए उसका प्राथमिक ईलाज करे और अपने बच्चे को राहत दिलाये। उनका यदि तुरंत ही नहीं ईलाज किया गया तो ये चोट गंभीर घाव का रूप ले लेते हैं और आगे चलकर परेशानी का कारण बन जाति हैं। बच्चे ज्यादातर खेलते - कूदते समय चोट लगा लेते हैं।
Read More...

पत्तों द्वारा कलाकारी - Leaf Art
कागज-से-बनायें-पत्तों-का-collage अगर आप आपने कल्पनाओं के पंखों को थोड़ा उड़ने दें तो बहुत से रोचक कलाकारी पत्तों द्वारा की जा सकती है| शुरुआत के लिए यह रहे कुछ उदहारण, उम्मीद है इन से कुछ सहायता मिलेगी आपको|
Read More...

बच्चे का दांत निकलते समय उलटी और दस्त कैसे रोकें
उलटी-और-दस्त दांत का निकलना एक बच्चे के जिंदगी का एहम पड़ाव है जो बेहद मुश्किलों भरा होता है। इस दौरान तकलीफ की वजह से बच्चे काफी परेशान करते हैं, रोते हैं, दूध नहीं पीते। कुछ बच्चों को तो उलटी, दस्त और बुखार जैसे गंभीर लक्षण भी देखने पड़ते हैं। आइये जाने कैसे करें इस मुश्किल दौर का सामना।
Read More...

रोटावायरस वैक्सीन (RV) - Schedule और Side Effects
रोटावायरस रोटावायरस वैक्सीन (RV) (Rotavirus Vaccine in Hindi) - हिंदी, - रोटावायरस वैक्सीन का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

ड्राई फ्रूट चिक्की बनाने की विधि
ड्राई-फ्रूट-चिक्की हर प्रकार के मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर, बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स बहुत पौष्टिक हैं| ये विविध प्रकार के नुट्रिशन बच्चों को प्रदान करते हैं| साथ ही साथ यह स्वादिष्ट इतने हैं की बच्चे आप से इसे इसे मांग मांग कर खयेंगे|
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com