Category: बच्चों का पोषण
By: Vandana Srivastava | ☺13 min read
बच्चों को उनके उम्र और वजन के अनुसार हर दिन 700-1000 मिग्रा कैल्शियम की आवश्यकता पड़ती है जिसे संतुलित आहार के माध्यम से आसानी से पूरा किया जा सकता है। एक साल से कम उम्र के बच्चों को 250-300 मिग्रा कैल्शियम की जरुरत पड़ती है। किशोर अवस्था के बच्चों को हर दिन 1300 मिग्रा, तथा व्यस्क और बुजुर्गों को 1000-1300 मिग्रा कैल्शियम आहारों के माध्यम से लेने की आवश्यकता पड़ती है।
बच्चों का विकास शुरुआती कुछ सालों में बहुत तीव्र गति से होता है। इस दौरान उनके शरीर को बहुत कैल्शियम की जरूरत पड़ती है। लेकिन मुश्किल तब खड़ी होती है जब बहुत से बच्चे दूध से नफरत करते हैं और दूध पीना नहीं चाहते हैं।
इसीलिए, इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे आहारों के बारे में जो खाने में बच्चों को बहुत पसंद आएगा और साथ ही यह आहार बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उनके शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करेगा। कैल्शियम की दवा से बेहतर आहार हैं। आहार प्राकृतिक रूप से शिशु के शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।
बच्चों का शरीर युवा अवस्था तक पहुंचने से पहले आहार का मात्र 60% कैल्शियम ही अवशोषित कर पाता है। एक बार जब बच्चे युवा अवस्था में पहुंच जाते हैं तब उस दौरान उनका शरीर आहार से 75 से 80% तक कैल्शियम अवशोषित करता है।
बच्चों के शरीर को अनेक प्रकार के कैल्शियम की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कैल्शियम की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है दांतों और हड्डियों के निर्माण में तथा उन को मजबूती प्रदान करने में। इसके अलावा कैल्शियम रक्तचाप को भी नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाता है कथा शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी जरूरी है।
बुजुर्ग लोगों में जोड़ों का दर्द और कमजोर हड्डियों की वजह उनके शरीर में कैल्शियम की कमी की वजह से होता है। बच्चों के साथ साथ व्यस्क तथा बुजुर्ग हर किसी को आहारों के माध्यम से कैल्शियम की पूर्ति करने की आवश्यकता है। अगर शरीर को कैल्शियम ना मिले आहारों के माध्यम से तो अनेक प्रकार की जटिलताएं पैदा हो सकती हैं।
बच्चों को उनके आहार के माध्यम से हर दिन 700-1000 मिग्रा कैल्शियम प्राप्त करने की आवश्यकता है। 1 साल से कम उम्र के बच्चों को हर दिन कम से कम 250-300 मिग्रा कैल्शियम की जरूरत पड़ती है।
बच्चे जब किशोरावस्था में पहुंचते हैं तब उनके शरीर को हर दिन 1300 मिग्रा कैल्शियम की आवश्यकता पड़ती है।
व्यस्तता बुजुर्ग लोगों को प्रतिदिन 1000-1300 मिग्रा कैल्शियम की आवश्यकता पड़ती है जिसे आसानी से संतुलित आहार के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
दूध कैल्शियम का सबसे बेहतर स्रोत है। 1 साल से कम उम्र के शिशु को गाय के दूध के बदले मां का दूध ही देना चाहिए। अगर मां का दूध पर्याप्त ना हो तो शिशु को साथ में फार्मूला दूध दिया जा सकता है।
जब शिशु 1 साल से बड़ा हो जाता है तब उसे गाय का दूध भी दिया जा सकता है। बच्चों में 6 महीने की उम्र से ठोस आहार शुरू किया जा सकता है।
दूध के साथ-साथ संतुलित आहार के माध्यम से भी बच्चों के शरीर में कैल्शियम की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है।
संतुलित आहार से शिशु को वह सारे पोषक तत्व मिलते हैं जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है जैसे प्रोटीन कैल्शियम विटामिन आयरन इत्यादि।
आप का बच्चा यदि दूध पीना पसंद नहीं करता हैं , तो यह आप की बहुत बड़ी समस्या हैं क्योंकि वह भोजन से वे सारे तत्व नहीं प्राप्त कर सकता हैं , जो उसे एक गिलास दूध पीकर मिलता हैं।
इसकी वजह से उसके अंदर कैल्शियम की कमी हो जाती हैं। कैल्शियम की कमी से हड्डियों से सम्बंधित कई बीमारियां हो जाती हैं , क्योंकि बच्चे के अंदर उसके दॉंतो का निकलना तथा हड्डियों के लचीलेपन को मजबूती प्रदान करना कैल्शियम का ही कार्य हैं। इसलिए किसी न किसी प्रकार से बच्चे को कैल्शियम की खुराक देना आवश्यक हैं।
बच्चों को कैल्शियम प्रदान करने के लिए दूध सबसे प्रमुख आहार है। लेकिन कुछ दुर्लभ घटनाओं में ऐसे बच्चे भी होते हैं जिन्हें दूध से एलर्जी होती है।
इन बच्चों के मां-बाप के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि अपने बच्चे के शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरी किस तरह करें।
जिन बच्चों को दूध से एलर्जी है उन बच्चों को सोया मिल्क दिया जा सकता है। इसमें इतना कैल्शियम तो नहीं होता है जितना कि दूध में पाया जाता है मगर एक गिलास सोया मिल्क से शिशु को 300 मिग्रा कैल्शियम प्राप्त होता है।
कैल्शियम एक ऐसा खनिज है जो शिशु के शरीर को स्वस्थ रखता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है। यह हड्डियों तथा मांस पेशियों के विकास के लिए भी जरूरी है।
अगर कभी किसी कारण से शिशु के शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो उसे अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उदाहरण के लिए दांतों और हड्डियों में 95% से ज्यादा कैल्शियम होता है।
अगर इसमें कमी हो जाए तो दांत और हड्डियां कमजोर पड़ जाएंगी और आसानी से टूट सकती है। महिलाओं के लिए भी कैल्शियम बहुत आवश्यक है।
30 साल की उम्र के बाद अगर महिलाओं के शरीर में कैल्शियम कम होने लगे तो उनकी हड्डियां खुलने लगती हैं इसलिए आवश्यक है कि शरीर में कैल्शियम की कमी को ना होने दिया जाए। संतुलित आहार के माध्यम से शरीर में होने वाले कैल्शियम की कमी को रोका जा सकता है।
कैल्शियम की कमी को रोकने के लिए सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप अपने डाइट में ऐसे आहारों को सम्मिलित करें जिनमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है।
कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने और रक्त कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। कई माताएं अपने बच्चों के शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें दूध चीज बटर पनीर और अन्य प्रकार के डेरी प्रोडक्ट खिलाती हैं।
यह शिशु के शरीर में कैल्शियम की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए एक बेहतर तरीका है। लेकिन कुछ बच्चे दूध तथा दूध से बनने वाले प्रोडक्ट को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं ऐसे में उन्हें आप निम्न आहार दे सकती हैं जिन्हें वह बड़े चाव से खाएंगे और अपनी कैल्शियम की आवश्यकता को भी पूरी कर सकते हैं।
आप अपने बच्चे को इन में से कोई भी चीज़ रुचिकर रूप से बना कर खिला सकती हैं। और उसकी पसंद का ध्यान देते हुए उसके शरीर को स्वस्थ बना सकती हैं।
दूध न पसंद होते हुए भी उसको समझा कर दूध में उसके पसंद का कोई भी पाउडर , केला या सेब आदि मिला कर उससे पिलाने की कोशिश कर सकती हैं।
क्योंकि आपके बच्चे के लिए दूध अत्यंत आवश्यक है , जो उसके शरीर का समुचित विकास करेगा। परन्तु आप उसके साथ कठोरता से न पेश आएं। ज़रुरत समझे तो किसी चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।