Category: टीकाकरण (vaccination)
By: Vandana Srivastava | ☺7 min read
अगर बच्चे को किसी कुत्ते ने काट लिया है तो 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए। डॉक्टरों के कथनानुसार यदि 72 घंटे के अंदर में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो, वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है।
अगर बच्चे को किसी कुत्ते ने काट लिया है तो 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए।
इस संसार मैं हम मनुष्य अकेले नहीं हैं हमारे साथ पशु भी रहते हैं। कभी कभार जब इन्हे हम मनुष्यों से खतरा महसूस होता है तो यह अपने बचाव में हम पर आक्रमण कर देते हैं।
या फिर जब ये मानसिक रूप से बीमार होते हैं तो भी हम पर आक्रमण कर सकते हैं। इनके आक्रमण करने पर बड़े और बुजुर्ग तो अपना बचाव कर लेते हैं, लकिन छोटे बच्चों को नहीं पता होता की उनके किन कामों से पशु आक्रमण कर सकते हैं।
कई बार तो बच्चे पशु के पास खेलने तक चले जाते हैं। ऐसे मैं अगर वे पशु पक्षियां पालतू नहीं हुए तो वे खतरा भांप कर बच्चों को चोट भी पहुंचा सकते हैं।
पशु के काटने पर हमे विशेष धयान देने की आवश्यकता है क्यूंकि वे गन्दगी में रहते हैं और विभिन प्रकार के संक्रमण के शिकार भी होते हैं। इनके काटने पे बच्चों का शरीर कई प्रकार के जानलेवा वायरस और बैक्टीरिया से संक्रमति हो जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चे के बचाव के लिए उसको कुछ दावा और वैक्सीन देना पड़ता हैं।
कुत्ता चाहे पालतू हो या फिर जंगली, अगर काट ले तो 72 घंटे के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए, नहीं तो डॉक्टरों के कथनानुसार यदि 72 घंटे के अंदर में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो, वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है।
ऐसा होने के बाद रेबीज का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं हैं। साथ जंगली जानवर के काटे जाने के बाद मरीज को चाहिए कि अगर घाव अधिक गहरा नहीं हो, तो उसको साबुन से कम से कम पंद्रह मिनट तक अवश्य धोएं।इसके बाद बीटाडीन से उसकी ठीक तरह से सफाई करे व घाव को कभी भी ढके नहीं।
अगर घाव अधिक गहरा हो तो तुरंत ही चिकित्सक की सलाह ले और उसकी साफ - सफाई का धयान दे।
घरों में पले हुए कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका अवश्य ही लगवाया जाए। अगर किसी घाव पर गलती से कुत्ते की लार गिर जाती है तो उससे भी रेबीज हो जाता है।यदि एक बार मरीज रेबीज की चपेट में आ गया तो उसका कोई ईलाज नहीं हैं। हालांकि उपचार के माध्यम से मरीज को कुछ राहत प्रदान कि जा सकती है। रेबीज रोग 19 वर्षो तक रोगी को अपनी गिरफ्त ले सकता है। अगर आप के घर में छोटे बच्चे हैं तब तो नितांत आवश्यक हो जाता है की आप अपने पालतू जानवरों को एंटी रेबीज़ का इंजेक्शन लगवाएं।
कुछ जानवर जैसे कुत्ता, बंदर, सुअर, चमगादड़ आदि के काटने से जो लार व्यक्ति के खून में मिल जाती है, उससे रेबीज नामक बीमारी होने का खतरा रहता है। रेबीज रोग सीधे रोगी के मानसिक संतुलन को खराब कर देता है। जिससे रोगी का अपने दिमाग पर कोई संतुलन नहीं होता है, किसी भी चीज को देख कर भड़क सकता है।
इस दवा का प्रयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान दवाओं,एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों, और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में जानकारी प्रदान करें। कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के दुष्प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकती हैं। अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करें या उत्पाद पर प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। खुराक आपकी स्थिति पर आधारित होती है। यदि आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या यदि आपकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
कुत्ते के काटने पर उपचार मे तीन या पांच इंजेक्शन लगाए जाते है। उपचार मे एंटी रेबीज वैक्सीन एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी रेबीज सीरम दिया जाता है। डॉक्टर घाव की ग्रेडिंग करने के बाद मरीज का डोज तीन या पांच इंजेक्शन तय करता है और इस आधार पर इस रोग का उपचार किया जाता है। लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इस रोग का ठोस उपचार नहीं है बस वायरस के असर को कम करने के लिए कुछ वैक्सीनेशन बने हुए है
यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या उत्पादों का सेवन करते हैं तो एंटी रेबीज वैक्सीन का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है। यह दुष्प्रभावों के प्रति आपके बच्चो के प्रति खतरे को बढ़ा सकता है या इसकी वजह से शायद आपकी दवा अच्छी तरह से काम ना करे। उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट के बारे में अपने डॉक्टर को बताएं जिनका आप प्रयोग कर रहे हैं, ताकि आपके डॉक्टर दवा के परस्पर प्रभावों से बचने में आपकी सहायता कर सकें।
यदि आप एंटी रेबीज वैक्सीन के प्रति सेंसटिव हैं तो एंटी रेबीज वैक्सीन आप के लिए निषेध हो सकता हैं। इसके अतिरिक्त, यदि आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं तो एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लिया जाना चाहिए।
निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो उन दवाओ से हो सकते हैं जिनमें एंटी रेबीज वैक्सीन शामिल होता है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव असामान्य और गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, और यदि ये कम नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
यदि आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है तो के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आप अपने स्थानीय खाद्य और दवा प्रबंधन अधिकारी को भी दुष्प्रभावों की सूचना दे सकते हैं।
यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक को पूरा करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
बताई गई खुराक से ज्यादा का सेवन ना करें। ज्यादा दवा के इस्तेमाल से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे नुकसान या गंभीर प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने एंटी रेबीज वैक्सीन की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के इमरजेंसी विभाग में जाएँ। आवश्यक जानकारी पाने में डॉक्टर की सहायता करने के लिए अपने साथ मेडिसिन बॉक्स, कंटेनर या लेबल ले जाएँ।
यदि आपको पता है कि किसी व्यक्ति की स्थिति आपके समान है या यदि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बीमारी आपके जैसी है तो भी कभी अपनी दवाएं दूसरे लोगों को ना दें। इसकी वजह से दवा की अधिमात्रा हो सकती है।
ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या मेडिसिन सेलर या प्रोडक्ट पैकेज से सलाह लें।
दवाओं को कमरे के सामान्य तापमान पर रखें। दवाओं को फ्रीज़ में ना रखें जब तक कि अंदर दिए गए पैकेज के अनुसार या बताया नही गया हैं। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
दवाओं को टॉयलेट में ना बहाएं जब तक कि ऐसा करने के लिए बताया नहीं गया है। इस प्रकार से फेंकी गयी दवाएं एन्वॉयरमेंट को नुकसान पहुंचा सकती हैं। एंटी रेबीज वैक्सीन को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने मेडिसिन सेलर या डॉक्टर से सलाह लें।
एक्स्पायर्ड एंटी रेबीज वैक्सीन का प्रयोग न करे।