Category: टीकाकरण (vaccination)

शिशु टीकाकरण चार्ट - 2023-24 Updated

By: Salan Khalkho | 29 min read

भारत सरकार टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मुख्या और अनिवार्य टीकाकरण सूची / newborn baby vaccination chart 2023-24 - कौन सा टीका क्‍यों, कब और कितनी बार बच्‍चे को लगवाना चाहिए - पूरी जानकारी। टीकाकरण न केवल आप के बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाता है वरन बिमारियों को दूसरे बच्चों में फ़ैलाने से भी रोकते हैं।

यहां दी गयी राष्‍ट्रीय टीकाकरण सूची 2023-2024 में शिशु का टीकाकरण का संपूर्ण विवरण दिया गया है। यह है आपके बच्‍चे का vaccine chart। इसके अनुपान से अब कोई टीका छूटेगा नहीं और आप का बच्चा रहेगा सुरक्षित। शिशु टीकाकरण चार्ट 2023 का चयन इस तरह किया गया है ताकि कई जान ईवा संक्रमण से बचा रहे शिशु। मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बच्चों का सही समय पर टीकाकरण बहुत जरूरी है।

टीकाकरण चार्ट 2023 - 2024 (INDIA - टीकाकरण सारणी)

गर्भधारण करने से पहले का टिका - गर्भधारण करने वाली महिला के लिए
TT-1 गर्भधारण करने से पहले
TT-2 TT-1 के चार सप्तहा बाद
TT-Booster डोज़


3 साल के भीतर, TT-1 के 2 डोज़ लगने के बाद


नवजात शिशु का टिका
BCG जन्म के तुरंत बाद, या जितनी जल्दी हो सके यह टिका शिशु को लगवाएं
Hepatitis-B जन्म होते ही शिशु के जन्म के 24 घंटे के भीतर Hepatitis-B का तयीका शिशु को लगवाएं
OPV-0 शिशु के जन्म के 15 दिनों के भीतर OPV-0 का टिका नवजात शिशु को लगवाएं
OPV 1,2,3 नवजात शिशु जब 6 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 10 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 14 सप्ताह का होता है OPV का टिका आप अपने शिशु को अगले 5 साल के भीतर कभी भी दिलवा सकते हैं।
Pentavalent 1,2,3 नवजात शिशु जब 6 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 10 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 14 सप्ताह का होता है Pentavalent का टिका आप अपने शिशु को अगले 1 साल के भीतर कभी भी दिलवा सकते हैं।
Rotavirus# नवजात शिशु जब 6 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 10 सप्ताह का होता है नवजात शिशु जब 14 सप्ताह का होता है Rotavirus का टिका आप अपने शिशु को अगले 1 साल के भीतर कभी भी दिलवा सकते हैं।
IPV IPV का टिका दो टुकड़ों में - जब शिशु 6 सप्ताह का और 14 सप्ताह का होता है
Measles/MR 1st Dose शिशु के 9 महीने पूर्ण करने पर, तथा 12 महीने से पहले। इसे शिशु को 5 साल तक की उम्र तक कभी भी दिलवा सकते हैं
JE-1 शिशु के 9 महीने पूर्ण करने पर, तथा 12 महीने से पहले।
Vitamin A (1st Dose)


शिशु के 9 महीने पूर्ण करने पर, Measles-रूबेला के ठीके के साथ।


बच्चों का टिका
DPT Booster-1 16-24 महीने पूर्ण होने पे
Measles/MR2nd dose 16-24 महीने पूर्ण होने पे
OPV Booster 16-24 महीने पूर्ण होने पे
JE-2 16-24 महीने पूर्ण होने पे
Vitamin A (2nd-to-9th dose) 16-18 महीने पूर्ण होने पे - इसके बाद 1 डोज़ हर 6 महीने पर - जब तक शिशु 5 साल का न हो जाये
DPT Booster-2 5-6 साल की उम्र में
TT शिशु के 10 साल पूर्णहोने पे तथा शिशु जब 16 साल का होता है



बच्चों का टीकाकरण चार्ट 2017

टीकाकरण क्या है

भारत में हर साल करीब 17,00,000 बच्चे विभिन प्रकार के बीमारियों के कारण मर जाते हैं। बच्चों का टीकाकरण ( टीकाकरण चार्ट 2023-24) एक सरल उपाय है बच्चों को बहुत सी खतरनाक बीमारियों से बचाने का। सभी बच्चों को अच्छी सेहत का अधिकार है। आप अपने बच्चों को अच्छी सेहत दे सकती हैं टीकाकरण चार्ट 2023 - 2024 (Immunization schedule in India 2023 - 2024) को पढ़ कर और उनके अनुसार बच्चों को टिक लगा कर। शिशु टीकाकरण चार्ट जानना सभी माता-पिता के लिए जरूरी है।

इस लेख में आप सीखेंगे - You will read in this article

  1. आवश्यक टीके
  2. राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत लगने वाले टीके
  3. नोट: बच्चों का टीकाकरण में सावधानियां
  4. टीकाकरण के बाद बुखार
  5. टिके की आवशकता
  6. टीकाकरण का महत्व
  7. टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव 
  8. टीकाकरण के पुरे कोर्स का महत्व
  9. टीकाकरण का इतिहास
  10. टीकाकरण चार्ट 2022 - 2021
  11. बच्चे के जन्म के समय दिए जाने वाला टीका
  12. 6 सप्ताह और डेढ़ माह की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  13. 10 सप्ताह और ढाई माह की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  14. 14 सप्ताह की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  15. 6 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  16. 9 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  17. 10-12 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  18. 1 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  19. 15-18 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  20. 2 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका
  21. Video: बच्चों को कौन कौन से ठीके देना महत्वपूर्ण हैं
  22. भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना mission इंद्रधनुष 

आवश्यक टीके

जन्म के समय बच्चे कमजोर होते हैं। उनमे रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक छमता नहीं होती है। इसीलिए बच्चों का टीकाकरण जरुरी होता है। टीकाकरण से बच्चों के शारीर में antibodies बनते हैं जो बच्चे के शारीर को बिमारियौं से लड़ने के लिए तयार करते हैं। देखें - टीकाकरण चार्ट 2023।

हर माँ-बाप अपने बच्चे की अच्छी देखभाल मैं कोई कसार नहीं छोड़ते हैं।  मगर अच्छी देखभाल करने के लिए जानकारी भी तो होना जरुरी है। इसीलिए माँ-बाप को बच्चों से सम्बंधित हर जानकारी से वाकिफ होना चाहिए। Kidhealthcenter.com मैं हमारी यही कोशिश रहती है की हम माँ-बाप को बच्चों से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करा सकें जिससे की वे अपने बच्चों का अच्छा ख्याल रख सकें। जानकारी होने पे बच्चे की बीमारी में माँ-बाप सही देख-रेख करने मैं सक्षम होते हैं।  

जब बच्चे का जन्म होता है तो बहुत से antibodies (बीमारियोँ से लड़ने की शक्ति) बच्चे को उसकी माँ से विरासत में मिलती है। यह एंटीबाडी बच्चे के शरीर में umbilical cord के द्वारा पहुँचती है। कुछ antibodies बच्चे को माँ से स्तनपान के जरिये मिलती रहती है। मगर यह antibodies बच्चे मैं बहुत देर तक infection से नहीं लड़ सकती है।

Infection से लड़ने के लिए बच्चे के शरीर को खुद सक्षम बनना होगा। विभिन प्रकार के टिके जो बच्चे को लगाए जाते हैं उन्ही के द्वारा बच्चे का शरीर अनेक प्रकार के बीमारियोँ से लड़ने में और उन बीमारियोँ  से बच्चे को बचने में माहिर बनता है। इन टीकों के मदद से बच्चे का शरीर जिंदगी भर बीमारियोँ से लड़ने में सक्षम बनता है। यूँ कहें की ये टिके ही बच्चे को सारी उम्र बीमारी से बचाते हैं। 

टिके बच्चों के लिए जीवन रक्षक हैं मगर माँ-बाप को बच्चों के टिके के बारे मैं सही जानकारी होना अतिआवश्यक है। भारत (India) मैं पिछले कुछ दशक में कई प्रकार के जानलेवा बीमारियोँ का उन्मूलन किया जा चूका है। यह सिर्फ सरकार की दूरदर्शिता और लोगों के बीच जागरूकता के कारण हो सका है। इस लेख में आप जानेंगे कुछ बेहद जरुरी टिके (new born baby vaccination) के बारे में। 

बीसीजी का टीका (B.C.G. vaccination) 
यह टीका बच्चे को पैदा होते ही लगाया जाता है और यह टीका अंतर्त्वचीय इंजेक्शन के रूप में लगाया जाता है। बीसीजी का टीका बच्चे को टीबी से बचाता है। 

डीपीटी का टीका (D.P.T. vaccination)
डीपीटी का टीका बच्चे को डिफ्थीरिया, परट्यूसिस और टिटनेस जैसे गंभीर जानलेवा बीमारियोँ से बचाता है। डिफ्थीरिया एक ऐसे बीमारी है जिसकी शुरुआत तो गले के खराश से होती है मगर समय के साथ ये आगे चलकर जीवन के कई जटिलताओं को बढ़ा देता है। परट्यूसिस को आम भाषा मैं काली खासी। यह फेपड़ों के infection से सम्बंधित बीमारी है। टिटनेस की वजह से घाव जल्दी नहीं भरते। डीपीटी का टीका इन सभी बीमारियोँ से बचाता है और इसे भी अंतर्त्वचीय इंजेक्शन की तरह लगाया जाता है। डीपीटी का टीका (D.P.T. vaccination) के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

खसरे का टीका
खसरे का टिके एक प्रकार के संक्रामक वायरल से बचाता है। इस बीमारी मैं शिशु को शरीर पे छोटे दाने निकल आते हैं और बुखार भी चढ़ जाता है। जब बच्चा 9 months का हो जाता है तब बच्चे को खसरे का टीका दिया जाता है।  खसरे का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

हेपेटाइटिस बी का टीका
हेपेटाइटिस बी एक बेहद भयंकर बीमारी है जो की jaundice की बीमारी से भी खतरनाक है। हेपेटाइटिस बी का टीका बच्चों की जॉन्डिस और हेपेटाइटिस बी की बीमारी से रक्षा करता है। हेपेटाइटिस एक प्रकार का संक्रामक वायरल है जो लिवर को बुरी तारक छतीग्रस्त कर देता  है। हेपेटाइटिस बी का टीका शिशु को अलग अलग समय पर तीन शॉट्स की series में दिया जाता है। हेपेटाइटिस बी का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

चिकनपॉक्स का टीका (chickenpox vaccination) 
यह टीका बच्चों को चिकनपॉक्स के वायरल संक्रमण से बचाता है। इस टिके को शिशु को दो dose में दिया जाता है। पहला dose बच्चे को 12-से-15 महीने के दौरान दिया जाता है। और दूसरा dose बच्चे को 4-से-5 साल के बीच दिया जाता है। चिकनपॉक्स का टीका (chickenpox vaccination) के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

ऍमऍमआर का टीका (MMR vaccination)
ऍमऍमआर का टीका शिशु को खसरा, टोंसिल्स और रूबेला से बचाने के लिए दिया जाता है। ऍमऍमआर का टीका (MMR vaccination) के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

इन्फ्लुएंजा का टीका
इन्फ्लुएंजा साँस की बीमारी है जो श्वसन प्रणाली को छति पहुँचता हैं। इस बीमारी मैं बच्चे को साँस लेने मैं काफी तकलीफ होती है। यह टीका जब बच्चा 6 महीना का होता है तब उसे दिया जाता है। इन्फ्लुएंजा का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें। इन्फ्लुएंजा का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

रोटा वायरस का टीका
रोटा वारस की वजह से शिशु को  आंत्रशोथ और दस्त हो सकता है। यह टीका शिशु को आंत्रशोथ और दस्त से बचाता है।  रोटा वायरस का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

HIB का टीका - हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) वैक्सीन
मस्तिष्कावरण शोथ की वजह से शिशु के brain और spinal cord को नुकसान पहुँचता है। हिब का टीका बच्चे को मस्तिष्कावरण शोथ से बचाता है। इस टिके की dose बच्चे को चार श्रृंखला में दी जाती है। पहले दो टिके, पहले दो महीने मैं और दूसरे दो टिके 12 month पे दिए जाते हैं। HIB का टीका के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

ऊपर दी गयी सारी बीमारी बहुत खतरनाक है। अगर बच्चों को ये महत्वपूर्ण टीके समय पे लगाए गए तो बच्चों को इन जानलेवा बीमारियोँ से बचाया जा सकता है और बच्चों को जिंदगी भर इन बीमारियोँ से दूर रखा जा सकता है। बच्चो को समय पे टीके लगवाने के लिए अपने बच्चे के डॉक्टर से संपर्क करें और उससे टीके के schedule को प्राप्त करें। 

टीकाकरण कार्यक्रम - राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत लगने वाले टीके

जब माता पिता टीकाकरण का महत्व जानते हैं और टीकाकरण अभियान का लाभ उठा कर आपने बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण चार्ट 2023 (Vaccination chart and scheduler for Indian babies) के अनुसार आपने बच्चों को टीका लगवाते हैं तो बच्चे तंदरुस्त होते हैं और नानां प्रकार के बीमारियों से बचे रहते हैं।

नोट: बच्चों का टीकाकरण में सावधानियां (Caring for Your Child Before and After Immunization)

टीकाकरण के बाद अगर आप निचे दिए गए लक्षण आपने बच्चों में देखें तो बिना समय गवांयें तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें। If you are wondering what precautions to take after baby is vaccinated, here is what you need to keep in your mind.

टीकाकरण के बाद बुखार

टीका लगाने के बाद बच्चे में हल्के-फुल्के लक्षण जैसे: हल्का बुखार, दर्द, सूजन इत्यादि नज़र आ सकते हैं। यह आम बात है और चिंता की कोई बात नहीं। परंतु अगर बच्चे का रोना न रुके। बच्चा लगातार रोये और काफी देर बाद तक भी आराम न मिले तो डॉक्टर को संपर्क करें। अगर भुखार तेज़ हो, दर्द और सूजन बहूत ज्यादा नजर आये तो डॉक्टर को तुरंत संपर्क करें।

डीपीटी के टीके दर्द और सूजन दे सकते हैं

डीपीटी का इंजेक्शन (डी पी टी का टीका) के बाद बच्चों में इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन और लाली हियो सकती है। उस जगह पर गांठ भी बन सकता है जो कुछ सप्ताह बाद अपने आप ही ख़तम हो जायेगा। इसमें कोई चिंता की बात नहीं। दर्द और भुखार कम करने के लिए डॉक्टर पैरासेटेमोल पिलाने के लिए दे सकते हैं। जरुरत पड़ने पर डॉक्टर 4 से 6 घंटे के बाद शिशु को फिर से इंजेक्शन लगा सकते हैं।

एमएमआर के टिके के लगभग 4 से 10 दिनों के बाद, बच्चे को बुखार हो सकते है। यह आम बात है और चिंता की कोई बात नहीं।

टीका बच्चों में बीमारी होने की सम्भावना को कम करता है। परंतु यह जरुरी नहीं की टीकाकरण के बाद बच्चा बीमार ही न पड़े।

टिके की आवशकता

टीकाकरण चार्ट 2023 - 2024 (टीकाकरण सूची / newborn baby vaccination chart) आपको यह बताएगा की कौन सा टीका क्‍यों, कब, कहां और कितनी बार आप को अप्पने बच्‍चे को लगवाना चाहिए। टीकाकरण न केवल आप के बच्चों को गंभीर बीमारी से बचत है वरन बिमारियों को दूसरे बच्चों में फ़ैलाने से भी रोकते हैं। टीके बच्चे के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मज़बूत बनाते हैं और उन्हें तरह तरह के जीवाणु तथा विषाणुओं से लड़ने की छमता प्रदान करता हैं WHO recommendations for routine immunization of your child.

टीकाकरण का महत्व

आपको यह भी जानने की जरुरत है कि बीमार बच्‍चे या अक्षम या कुपोषण से पीड़ित बच्चों को भी टीका लगवाना सुरक्षित होता है। टीकाकरण का महत्व बहूत है और इसे सभी माँ बाप को जाने की जरुरत है। सिर्फ बच्चों का टीकाकरण ही नहीं जरुरी है, बल्कि एक गर्भवती महिला को भी अपने शिशु को टिटनेस से बचाने के लिए टीका लगवाने की जरूरत होती है। 

टीकाकरण का महत्व - Importance of vaccine for the baby

बच्चों के सुरुआति पहले वर्षों में लगातार ठीके लगवाने की जरुरत पड़ती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बच्चों में 50 प्रतिशत मौतें कुकर खांसी से, 30 प्रतिशत मौतें पोलियो से और करीब 20 प्रतिशत मौतें खसरे से होते हैं।

टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव

टीकाकरण अभियान इस लिए महत्वपूर्ण है (importance of infant and toddler vaccine schedule) क्योँकी यह कई प्रकार की बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करती है। जिन बच्चों की टीकाकरण नहीं हुआ है वे बच्चे अत्यधिक बीमार या फिर आगे चल के कमजोर हो सकते हैं। ऐसा इस लिए क्योँकि उन में बहूत से आम परंतु खतरनाक बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक छमता विकसित नहीं हुई है। ऐसे बच्चे स्‍थायी रूप से अक्षम या कुपोषित सकते है। बहूत से बच्चे मर भी सकते हैं।

टिके की आवशकता

टीकाकरण तालिका 2023 - 2024 अनुपालन कर आप अपने बच्चे को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। टीका बहूत से ऐसे बीमारियों से बच्चों को बचत है जिन से ग्रसित होने पर बच्चे कमजोर हो जाते हैं और वे अच्‍छी तरह डेवेलप नहीं कर पाते या स्‍थायी रूप से अक्षम हो जाते हैं।

टीकाकरण के पुरे कोर्स का महत्व

बच्चों को हमेशा किसी भी ठीके का पुरे कोर्स दे। उसे बीच में बंद न करें। ऐसा करने से टीका काम करना बांड कर देता है। बाद में टीका देने का भी कोई असर नहीं होता है क्योँकि बीमारी के कीटाणु टीका के प्रति प्रतिरोध डेवेलप कर लेते हैं, जोकि काफी नुक्सान देह और हानिकारक है।

अगर पहले वर्ष में किसी कारण से बच्चे को कोई टीका नहीं मिला है तो जितनी जल्द से जल्द हो सके उसे टीका लगवाने का इंतेजाम करना चाहिए। राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवसों और टीकाकरण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा कर टीकाकरण करवाएं।

कुछ बिमारियों के लिए पूरक टीके की खुराक जिसे 'बुस्‍टर शॉट्स' कहते हैं उपलब्ध है। यह साधारण ठीके से ज्यादा कारगर है और अधिक प्रभावी भी होती है। 

टीकाकरण का इतिहास

टीकाकरण आधुनिक समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं। पिछले ५० वर्षों में टीकाकरण ने जितनी जाने बचायी हैं उतनी शायद ही किसी दवा ने बचायी है। टीकाकरण का इतिहास बड़ा ही रोचक रहा है। 

  1. 429 BC में Thucydides नामक विचारक ने गौर किया की जिन लोगों को एक बार smallpox हो जाता है, उन्हें फिर दुबारा जिंदिगी में smallpox नहीं होता है।  
  2. 900 AD में चीन में ठीके का एक प्राचीनतम रूप की खोज हुई थी जिसे variolation नाम से जाना गया। इसका काफी बड़े पैमाने पे 14th और 17th centuries में इस्तेमाल हुआ। चीन से variolation की पद्ति पुरे विश्व में फैली। 
  3. साल 1796 में Edward Jenner नाम के एक अंग्रेज ने आधुनिक टीकाकरण के तरीके की खोज की। उसने अपने स्तर पे scientific community के समक्ष ये साबित किया की टीकाकरण एक कारगर तरीका है संक्रमण से बचने का। 
  4. एडवर्ड जेनर के कार्यों से टीकाकरण का महत्व और जागरूकता लोगों में बढ़ रहा था। साल 1803 में एडवर्ड जेनर को सरकारी funding प्राप्त हुआ। इस सरकारी मदद की वजह से टीकाकरण यूरोप और अमेरिका में  काफी प्रसिद्ध हुआ। 
  5. 1880 में Louis Pasteur ने टिके में सुधार कर rabies का टिका तैयार किया। सन 1920 तक टीकाकरण पुरे विश्व में काफी प्रसिद्ध हो गया। 

टीकाकरण चार्ट 2023 (टीकाकरण सूची / immunization schedule chart 2023)

List of vaccines for children by age with their diseases description

बच्चे के जन्म के समय दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at Birth)

  1. B.C.G.
  2. हेपेटाइटिस बी का टीका- पहली खुराक
  3. पोलियो वैक्सीन - पहली खुराक

6 सप्ताह और डेढ़ माह की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 6 weeks)

  1. D.P.T. - पहली खुराक
  2. पोलियो का टिका- पहली खुराक (IPV1)
  3. हेपेटाइटिस बी का टीका - दूसरी खुराक
  4. हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) - पहली खुराक
  5. रोटावायरस- पहली खुराक
  6. न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन- पहली खुराक

10 सप्ताह और ढाई माह की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 10 week)

  1. D.P.T. - दूसरी खुराक
  2. पोलियो का टिका- दूसरी खुराक (IPV2)
  3. न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन- दूसरी खुराक
  4. हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) - दूसरी खुराक
  5. रोटावायरस- दूसरी खुराक

14 सप्ताह की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 14 weeks)

  1. D.P.T. - तीसरी खुराक
  2. पोलियो का टिका- तीसरी खुराक (IPV3)
  3. मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन- दूसरी खुराक
  4. हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) - तीसरी खुराक
  5. न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन- तीसरी खुराक
  6. रोटावायरस- तीसरी खुराक

6 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 6 month)

  1. मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन - तीसरी खुराक OPV
  2. हेपेटाइटिस बी का टीका - तीसरी खुराक
  3. इन्फ्लुएंजा I
  4. इन्फ्लुएंजा II
  5. इन्फ्लुएंजा III

9 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 9 month)

  1. खसरे का टीका
  2. मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन - चौथी खुराक

10-12 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 10 to 12 month)

  1. टाइफाइड कन्जुगेटेड वैक्सीन (TCV 1) - पहली खुराक
  2. हेपेटाइटिस A - पहली खुराक
  3. थोड़े समय बाद हेपेटाइटिस A - दूसरी खुराक

1 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given once child completes 1 year)

  1. कॉलरा
  2. जापानीज इन्सेफेलाइटिस - पहली खुराक
  3. जापानीज इन्सेफेलाइटिस - दूसरी खुराक
  4. जापानीज इन्सेफेलाइटिस - तीसरी खुराक
  5. वेरिसेला- पहली खुराक

15-18 महीने की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at 15 to 18 months)

  1. एम एम आर (मम्प्स, खसरा, रूबेला) - पहली खुराक
  2. वेरिसेला- दूसरी खुराक
  3. D.P.T.- पहला बूस्टर डोज़
  4. हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) - बूस्टर डोज़
  5. न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन- बूस्टर डोज़
  6. मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन- पांचवा खुराक
  7. टाइफाइड कन्जुगेटेड वैक्सीन (TCV 2) - दूसरी खुराक
  8. टाइफाइड I
  9. टाइफाइड II

2 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at the completion of 2 years)

  1. मेनिंगोकोकल

5 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at the age of 5)

  1. एम एम आर (मम्प्स, खसरा, रूबेला) - दूसरी खुराक
  2. D.P.T.- दूसरा बूस्टर डोज़
  3. मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन- छठा खुराक

10 वर्ष की उम्र में दिए जाने वाला टीका (List of vaccines to be given at the age of 10 years)

  1. टीडी (टेटनस, डिप्थीरिया)

Video: बच्चों को कौन कौन से ठीके देना महत्वपूर्ण हैं - Important vaccination for kids

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार अथक परिश्रम कर रही है की देश में प्रतियेक बच्चा हो मुख्या बीमारियोँ के प्रति सुरक्षित। लेकिन आपको सुन कर ताजुब होगा की हल ही मैं National Health Mission (NHM) द्वारा जारी रिपोर्ट में पाया गया की हरयाणा के ६ ऐसे जिले हैं जहाँ immunization की दर ५१% से भी कम है।

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना mission इंद्रधनुष

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना mission इंद्रधनुष के अंतर्गत 90%  immunization का लक्ष्य रखा गया है। श्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस कोशिश में है की इस लक्ष्य को December 2023 तक पूर्ण कर लिया जाये। यह निर्णय 2023 में होने वाले election के मध्य नजर लिया गया है ताकि सरकार Pro-Active Governance And Timely Implementation का उदहारण दे सके। 

भारत सरकार ने अभी तक तीन चरण पूर्ण कर लिए हैं। Mission Indradhanush के अंतर्गत 2.1 करोड़ बच्चों के के मुफ्त टीकाकरण का लक्ष्य है। इस टीकाकरण के जरिये बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियोँ से बचाया जा सकेगा। 

भारत में बच्चों का मृत्यु दर दूसरे देशों से ज्यादा है क्यूंकि यहां कई जानलेवा बीमारियां हैं जैसे की diphtheria, pertusis, tetanus, poliomyelitis, tuberculosis, measles, hepatitis B, meningitis and निमोनिया.  

Common terms:  टीकाकरण चार्ट 2023,  bacho ka tikakaran chart, shishu tikakaran chart, bachchon ka tikakaran, baccho ka tikakaran,  बीसीजी का टीका, डी पी टी का टीका, डीपीटी का टीका, एमएमआर टीके, penta टीका, टिटनेस का टीका, baby tikakaran, vaccination chart for indian babies, newborn baby care in hindi, vaccination chart with price, vaccination in hindi, immunization in hindi, vaccination chart with price in india, baby tika chart in hindi, immunization meaning in hindi, diphtheria in hindi, vaccination chart in hindi,  टीकाकरण, mission indradhanush in hindi, tikakaran, टीकाकरण तालिका, bcg ka tika, टीकाकरण चार्ट, bcg vaccine in hindi, bcg full form in hindi

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

बच्चों-मे-सीलिएक
बच्चों-में-स्किन-रैश-शीतपित्त
बच्चे-को-दूध-से-एलर्जी
बच्चों-में-अण्डे-एलर्जी
दस्त-में-शिशु-आहार

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2023
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

आहार जो माइग्रेन के दर्द को बढ़ाते हैं
आहार-जो-माइग्रेन-के-दर्द-को-बढ़ाते-हैं ये आहार माइग्रेन के दर्द को बढ़ाते करते हैं। अगर माइग्रेन है तो इन आहारों को न खाएं और न ही किसी ऐसे व्यक्ति को इन आहारों को खाने के लिए दें जिसे माइग्रेन हैं। इस लेख में हम आप को जिन आहारों को माइग्रेन के दौरान खाने से बचने की सलाह दे रहे हैं - आप ने अनुभव किया होगा की जब भी आप इन आहारों को कहते हैं तो 20 से 25 minutes के अंदर सर दर्द का अनुभव होने लगता है। पढ़िए इस लेख में विस्तार से और माइग्रेन के दर्द के दर्द से पाइये छुटकारा।
Read More...

प्रेगनेंसी में बालों को डाई (hair Dye) करते वक्त बरतें ये सावधानियां
प्रेगनेंसी-में-हेयर-डाई गर्भावस्था के दौरान बालों पे हेयर डाई लगाने का आप के गर्भ में पल रहे शिशु के विकास पे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही इसका बुरा प्रभाव आप के शारीर पे भी पड़ता है जिसे आप एलर्जी के रूप में देख सकती हैं। लेकिन आप कुछ सावधानियां बरत के इन दुष्प्रभावों से बच सकती हैं।
Read More...

7 वजह आप को अपने शिशु को देशी घी खिलाना चाहिए
शिशु-को-देशी-घी गाए के दूध से मिले देशी घी का इस्तेमाल भारत में सदियौं से होता आ रहा है। स्वस्थ वर्धक गुणों के साथ-साथ इसमें औषधीय गुण भी हैं। यह बच्चों के लिए विशेष लाभकारी है। अगर आप के बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है, तो देशी घी शिशु का वजन बढ़ाने की अचूक दावा भी है। इस लेख में हम चर्चा करेंगे शिशु को देशी घी खिलने के 7 फाएदों के बारे में।
Read More...

शिशु का वजन बढ़ाने के लिए उसके उम्र के अनुसार उसे देशी घी दें
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी औसतन एक शिशु को दिन भर में 1000 से 1200 कैलोरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु का वजन बढ़ने के लिए उसे दैनिक आवश्यकता से ज्यादा कैलोरी देनी पड़ेगी और इसमें शुद्ध देशी घी बहुत प्रभावी है। लेकिन शिशु की उम्र के अनुसार उसे कितना देशी घी दिन-भर में देना चाहिए, यह देखिये इस तलिके/chart में।
Read More...

शिशु को 14 सप्ताह की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
14-सप्ताह-पे-टीका शिशु को 14 सप्ताह की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को पोलियो, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी, रोटावायरस, डिफ्थीरिया, कालीखांसी और टिटनस (Tetanus) से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

शिशु के लिए आवश्यक टीके - 2018
vaccination-2018 भारत सरकार के टीकाकरण चार्ट 2018 के अनुसार अपने शिशु को आवश्यक टीके लगवाने से आप का शिशु कई घम्भीर बिमारियौं से बचा रहेगा। टिके शिशु को चिन्हित बीमारियोँ के प्रति सुरक्षा प्रदान करते हैं। भरता में इस टीकाकरण चार्ट 2018 का उद्देश्य है की इसमें अंकित बीमारियोँ का जड़ से खत्म किया जा सके। कई देशों में ऐसा हो भी चूका है और कुछ वर्षों में भारत भी अपने इस लक्ष्य को हासिल कर पायेगा।
Read More...

Indian Baby Sleep Chart
Indian-Baby-Sleep-Chart Indian baby sleep chart से इस बात का पता लगाया जा सकता है की भारतीय बच्चे को कितना सोने की आवश्यकता है।। बच्चों का sleeping pattern, बहुत ही अलग होता है बड़ों के sleeping pattern की तुलना मैं। सोते समय नींद की एक अवस्था होती है जिसे rapid-eye-movement (REM) sleep कहा जाता है। यह अवस्था बच्चे के शारीरिक और दिमागी विकास के लहजे से बहुत महत्वपूर्ण है।
Read More...

बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा - कारण और उपचार
बच्चे-का-वजन अगर किसी भी कारणवश बच्चे के वजन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो यह एक गंभीर मसला है। वजन न बढने के बहुत से कारण हो सकते हैं। सही कारण का पता चल चलने पे सही दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
Read More...

ठण्ड में ऐसे करें बच्चों की देखभाल तो नहीं पड़ेंगे बीमार
winter-season बच्चों की मन जितना चंचल होता है, उनकी शरारतें उतनी ही मन को मंत्रमुग्ध करने वाली होती हैं। अगर बच्चों की शरारतों का ध्यान ना रखा जाये तो उनकी ये शरारतें उनके लिए बीमारी का कारण भी बन सकती हैं।
Read More...

टॉप स्कूल जहाँ पढते हैं फ़िल्मी सितारों के बच्चे
film-star-school अगर आप यह जानना चाहते हैं की आप के चहेते फ़िल्मी सितारों के बच्चे कौन से स्कूल में पढते हैं - तो चलिए हम आप को इसकी एक झलक दिखलाते हैं| हम आप को बताएँगे की शाह रुख खान और अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक के बच्चे कौन कौन से स्कूल से पढें|
Read More...

ब्लू व्हेल - बच्चों के मौत का खेल
ब्लू-व्हेल इस गेम को खेलने के बाद बच्चे कर लेते हैं आत्महत्या|सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे खेले जाने वाला गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' अब तक पूरी दुनिया में 300 से ज्यादा बच्चों का जान ले चूका है| भारत में इस गेम की वजह से छह किशोर खुदखुशी कर चुके हैं| अगर पेरेंट्स समय रहते नहीं सतर्क हुए तो बहुत से पेरेंट्स के बच्चे इंटरनेट पे खेले जाने वाले गेम्स के चक्कर में घातक कदम उठा सकते हैं|
Read More...

शिशु में कैल्शियम के कम होने का लक्षण और उपचार
शिशु-में-कैल्शियम-की-कमी बचपन में शिशु का शारीर बहुत तीव्र गति से विकसित होता है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में कैल्शियम एहम भूमिका निभाता है। बच्चों के active growth years में अगर उन्हें उनके आहार से कैल्शियम न मिले तो बच्चों का विकास प्रभावित हो सकता है।
Read More...

10 आसान तरीके बच्चों को अच्छे संस्कार देने के
बच्चों-को-दें-अच्छे-संस्कार- अपने बच्चे के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए आपको उसकी शिक्षा – दीक्षा , अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ - साथ इन संस्कारो को बचपन से ही उनके अंदर डालना चाहिए , तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा और अपने देश का एक अच्छा नागरिक।
Read More...

नवजात बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाएँ
बच्चे-के-पुरे-शरीर-पे-बाल अधिकांश बच्चे जो पैदा होते हैं उनका पूरा शरीर बाल से ढका होता है। नवजात बच्चे के इस त्वचा को lanugo कहते हैं। बच्चे के पुरे शरीर पे बाल कोई चिंता का विषय नहीं है। ये बाल कुछ समय बाद स्वतः ही चले जायेंगे।
Read More...

BCG वैक्सीन Guide (dose, side effects, precautions)
BCG-वैक्सीन बीसीजी का टिका (BCG वैक्सीन) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे की dose, side effects, टीका लगवाने की विधि।The BCG Vaccine is currently uses in India against TB. Find its side effects, dose, precautions and any helpful information in detail.
Read More...

पढाई में तेज़ शिशु चाहिए तो खिलाएं रंग-बिरंगे फल और सब्जियां
सतरंगी-सब्जियों-के-गुण हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में तेज निकले। लेकिन शिशु की बौद्धिक क्षमता कई बातों पर निर्भर करती है जिस में से एक है शिशु का पोषण।अगर एक शोध की मानें तो फल और सब्जियां प्राकृतिक रूप से जितनी रंगीन होती हैं वे उतना ही ज्यादा स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। रंग बिरंगी फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में बीटा-कैरोटीन, वीटामिन-बी, विटामिन-सी के साथ साथ और भी कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं।
Read More...

6 से 12 माह के बच्चे को क्या खिलाएं
baby-food शिशु जब 6 month का होता है तो उसके जीवन में ठोस आहार की शुरुआत होती है। ऐसे में इस बात की चिंता होती है की अपने बच्चे को ठोस आहार में क्या खाने को दें। जानिए 6 से 12 माह के बच्चे को क्या खिलाएं
Read More...

ड्राई फ्रूट चिक्की बनाने की विधि
ड्राई-फ्रूट-चिक्की हर प्रकार के मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर, बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स बहुत पौष्टिक हैं| ये विविध प्रकार के नुट्रिशन बच्चों को प्रदान करते हैं| साथ ही साथ यह स्वादिष्ट इतने हैं की बच्चे आप से इसे इसे मांग मांग कर खयेंगे|
Read More...

बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना कैसे रोकें (bed wetting)
बिस्तर-पर-पेशाब-करना अगर 6 वर्ष से बड़ा बच्चा बिस्तर गिला करे तो यह एक गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति मैं आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। समय पर डॉक्टरी सलाह ना ली गयी तो बीमारी बढ़ भी सकती है।
Read More...

बच्चे और एंटी रेबीज वैक्सीन - कारण व बचाव
एंटी-रेबीज-वैक्सीन अगर बच्चे को किसी कुत्ते ने काट लिया है तो 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए। डॉक्टरों के कथनानुसार यदि 72 घंटे के अंदर में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो, वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com